thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*भाजपा के विवेक ठाकुर लिए  राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ*
धीरज गुप्ता
पटना राज्य सभा सांसद के रूप में शपथ लेने के बाद विवेक ठाकुर ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष  जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, शीर्ष व प्रदेश नेतृत्व, विधायक एवं जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है विवेक ठाकुर ने कहा जनता की सेवा करना ही मेरा लक्ष्य है। बिहार से संबंधित मुद्दों को निरंतर मैं राज्यसभा में उठाता रहूंगा। सांसद ने जनता की सभी समस्यायों को संसद में सदैव उठाने की बात कही है,सांसद विवेक ठाकुर ने जनता की सारी उम्मीदें पर  खरा उतरने का भी भरोसा दिलाया।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कुचायकोट
 में एनएच 28बथना कुट्टी  मैं जलजमाव की निकासी को लेकर मुख्य पथ जाम कर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
...मुख्य पथ जाम होने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही
...बारिश की पानी घर में घुसा, मुख्य पथ के ऊपर से बह रहा धारा
...मौके पर पहुंचे सीओ, थानाध्यक्ष व मुखिया ने ग्रामीणों से बात कर निकाला हल





संवाददाता,कुचायकोट दीपक दुबे कि रिपोट

कुचायकोट  थाने के स्थानीय किसान हफुआ बलिराम रमायना  गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने गाँव में जलजमाव की निकासी के लिए  बृहस्पतिवार के अहले सुबह  मुख्य पथ को जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने स्थानीय पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया. मुख्य पथ जाम हो जाने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही. राहगीर काफी परेशान नजर आए. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि गांव में जलजमाव कि समस्या उत्पन्न हो गई है. जिसको लेकर कई बार पदाधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक जल निकासी के लिए गुहार लगाई जा चुकी है. लेकिन किसी ने कोई कारगर कदम नहीं उठाया. जिसका खामियाजा हम ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि   बृहस्पतिवार तथा  की रात्रि की तेज गति से हुई बारिश के पानी पूरे गांव को अपने चपेट में ले लिया है. बारिश की पानी घर में घुस गया है. जिसके चलते कीड़ा, मकोड़ा, जहरीले सर्प के अलावे बदबूदार गंदे पानी घर में घुसने से संक्रमण फैलने का भय सत्ता रहा है. प्रदर्शकारियों ने आरोप लगाया कि गांव से पानी निकलने के लिए बनाए गए पुल को अतिक्रमण कर मिट्टी से बंद कर दिया गया है. जिसके चलते पानी मुख्य पथ के ऊपर से बह रहा है. मुख्य पथ जाम की सुचना मिलते ही  कुचायकोट अंचलाधिकारी अश्विनी कुमार चौबे  थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी तथा   अनिल सिंह ने पुलिस बल के साथ पहुंचे. जहां सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण जलजमाव की निकासी पर अड़े रहे. जिसके बाद प्रशासन ने पंचायत के मुखिया   को बुलाकर आपसी सहमति से बंद पर पुल के पास से खुदाई कर जलजमाव निकासी का हल खोजा. जिसके बाद जलजमाव की निकासी होने लगा. सहित सैकड़ों ग्रामीण प्रदर्शन में मौजूद रहे।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*एक माह के आधे वेतन के बराबर की राशि प्रोत्साहन के रूप में कर्मियों को दी जाएगी: डिप्टी मेयर*
*वार्ड नंबर 18,19 और 20 में किया गया सेनेटाइज बांटे गए मास्क साबुन*
धीरज गुप्ता
गया में वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से शहर को बचाने के लिए मेयर  और डिप्टी मेयर धुप व बारिश में भी लगातार प्रयासरत हैं। कि कोरोनावायरस से जंग जीतने के लिए डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव की इस जज्बे को शहरवासी सलाम ठोक रहे हैं। इसके लिए उन्होंने नगर सरकार आपके द्वार अभियान प्रतिदिन चला रखी है इसी कड़ी में मेयर गणेश पासवान डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव नगर निगम के वार्ड पार्षद अशोक कुमार बूटी,वार्ड पार्षद मुन्नी देवी वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज कुमार वार्ड पार्षद धर्मेंद्र कुमार सहित नगर निगम के उप नगर आयुक्त अजय कुमार,नगर प्रबंधक त्रिपूरारी शरण, सहायक अभियंता शैलेंद्र कुमार सिन्हा, सहायक अभियंता मनोज कुमार शर्मा, कनीय अभियंता दिनकर प्रसाद,जय प्रकाश सिंह, सफाई प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद,मार्केट प्रभारी रामकृष्ण पिंटू व सफाई कर्मी वार्ड 18 19 20 में जागरूकता अभियान चलाया गया है इस अभियान की शुरुआत 18 से एक नंबर गुमटी व स्वराजपुरी रोड से शुरू की गई है। इसके बाद वार्ड नंबर 19 में स्थानीय पार्षद मुन्नी देवी वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया है। इस क्षेत्र में लोगों के बीच मास्क और साबुन वितरण किया गया है इस अभियान के दौरान डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पब्लिक जिस दिन जागरूक हो जाएगी कोविड-19 पर हम सभी विजय प्राप्त कर सकेंगे कोरोनावायरस के अलावे अन्य कीटाणुओं को मारने के लिए छोटी मशीन को पीठ पर लगाकर शहर में स्प्रे मशीन के द्वारा फागिंग भी कराई जा रही है। इसके साथ ही पूरे शहर को चुना ब्लीचिंग का छिड़काव किया जा रहा है।सैनिटाइजिंग के लिए लगभग 16-17  छोटी बड़ी वाहन लगाए गए हैं 1 दिन बाद 2 दिन के अंतराल में एक बड़े सैनिटाइजिंग व फागिंग मशीन चलाया जाएगा और उन्होंने कहा कि कल से चार फॉगिंग माउंटेन मशीन संध्या में चलाया जाएगा। जहां कहीं भी कोरोना संक्रमण प्रभावित क्षेत्र है उस घर व मोहल्ले को सैनिटाइजिंग के लिए विशेष टीम बनाई गई है।इस अभियान में सफाई कर्मियों का मनोबल भी बढ़ाया जा रहा है उनका बकाया वेतन दो दिन के अंदर दे दी जाएगी साथ ही एक माह के आधे वेतन के बराबर की राशि प्रोत्साहन के रूप में कर्मियों को दिया जाएगा यह कहना है उप मेयर का।इस पूरे इलाके के मकान, दुकान व गली नाला को स्वयं अपने हाथों से सेनेटाइज किया गया है। इसपर लोगों कोरोना वायरस से निजात दिलाने व बचाव के लिए चारों तरफ सेनेटाइज किया गया है। वार्ड 20 के अंतर्गत आने वाली सबसे ज्यादा भीड़ भाड़ वाली गोदाम के अंदर दोनों तरफ की सभी दुकानों गली नालें को सेनेटाइज किया गया है।इस अभियान के दौरान बरसात को देखते हुए निगम के अधिकारियों व सफाई कर्मियों को रेनकोट व छाता सौंपा ताकि अभियान में बरसात व धूप बाधा नहीं बन सके‌।



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*भारत में वेब पोर्टल, वेब पत्रकारिता और वेब जर्नलिस्ट्स एसोशिएशन ऑफ इंडियाअमित रंजनराष्ट्रीय महासचिव,वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया*
धीरज गुप्ता

गया सूचना क्रांति के इस दौर में पिछले छः- सात सालों में भारत समेत पूरे विश्व को जिस चीज़ ने अपनी अपरिमित पहुँच जन्य विशाल शक्ति से अचंभित किया है वो है वेब पोर्टलों के माध्यम से की जा रही वेब पत्रकारिता, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देश और राज्य को डिजिटल बनाने की मुहीम ने ज्यादा सशक्त बनाया है। यही वजह है आज  कि न केवल बड़े- बड़े मीडिया घरानों के बड़े- बड़े बैनरों को खुद का वेब फार्मेट भी लाना पड़ा है बल्कि देश भर में विशुद्ध वेब पत्रकारिता भी अपने पूरे शबाब पर है।
एक दुखद पहलू है कि सुप्रीम कोर्ट के टाईम बांड निर्देश के बावजूद अभी तक भारत सरकार द्वारा वेब पत्रकारिता के लिए न तो कोई मानक बनाया जा सका है  न अभी तक कोई नियामक संस्था ही स्थापित की जा सकी है।
फलतः बार- बार साजिशी तौर पर फर्जी रिपोर्टों के जरिये वेब पत्रकारिता को कटघरे में ला कर सोशल साईटों पर प्रतिष्ठा धूमिल कर वेब पत्रकारों का मनोबल तोड़ने की लगातार असफल- कुत्सित कोशिशें की जाती रही हैं।
ऐसी परिस्थितियों में लंबे विमर्श के बाद राष्ट्रीय स्तर पर वेब पत्रकारों के मान- सम्मान, स्वनियमन, हक़ और अधिकारों के लिए संघर्ष के उद्देश्य से 22 फरवरी 2019 को बिहार के छपरा में वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की बुनियाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी के गठन के साथ पड़ी। संगठन ने वेब पत्रकारों के लिए खुद का स्वनियमन तैयार किया जो इसके संविधान का हिस्सा है जिसे संगठन की आधिकारिक वेबसाईट- wjai.in पर देखा जा सकता है। वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया विशुद्ध रुप से देश भर के वेब पत्रकारों का एकमात्र निबंधित संगठन है-   S000108/ 2019- 20, दिनांक  28/ 08/ 2019, सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 21, 1860। संगठन के साथ न  सिर्फ देश भर से वेब पत्रकारों और वेब पोर्टलों का बड़ा समुदाय जुड़ा है बल्कि  देश के कोने- कोने से वेब पत्रकारों और वेब पोर्टल्स  के जुड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। बिहार के पटना में डाकबंगला चौराह में निबंधित कार्यालय के साथ ही संगठन के प्रादेशिक/ क्षेत्रीय कार्यालय नई दिल्ली और एनसीआर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड और दक्षिण भारत प्रक्षेत्र (तमिलनाडु) में कार्यरत हैं, अभी हाल फिल्हाल में पूर्वी भारत के उड़ीसा को भी जोड़ा गया और दूसरे प्रदेशों को भी जोड़ने की दिशा में काम किया जा रहा है।
डब्ल्यूजेएआई वेब पत्रकारों और वेब पोर्टलों की अधिमान्यता की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। इस दिशा में संगठन ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आमंत्रित  प्रस्तावित आरपीपी बिल 2019 के लिए विस्तृत सुझाव/ प्रस्ताव दिसम्बर 2019 में दिया।  दिसम्बर 2019 में ही डब्ल्यूजेएआई के प्रतिनिधि मंडल ने बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार से मुलाकात कर अधिमान्यता और अनुमान्य सुविधाओं की माँगों का एक माँगपत्र सौंपा जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मंत्री महोदय द्वारा विभाग को इस संबंध में कार्रवाई का निर्देश दिया गया।डब्ल्यूजेएआई के लगातार संघर्षों के सकारात्मक परिणाम के फलस्वरूप राज्य में  'बिहार वेब मीडिया नीति 2020' की तैयारी की जा रही है। इस नीति के लिए भी डब्ल्यूजेएआई ने विस्तृत सुझाव/ प्रस्ताव काफी पहले समर्पित कर दिया है।आज भले ही लिखित आदेश के स्वरुप में कोई नियम, अधिनियम, परिपत्र अभी तक जारी नहीं किया गया हो पर बिहार में सरकार द्वारा मानसिक तौर पर ही सही वेब पत्रकारों और वेब पोर्टलों को मौन स्वीकृति, सम्मान और महत्व दिया जा रहा है।अगर देश महामारी से न जूझ रहा होता तो इस वक्त तक वेब पत्रकारिता और वेब पोर्टल संबंधी नियमन/ नियामक संगठन आ चुका होता। ख़ैर 'मैन प्रपोज्ड गॉड डिस्पोज्ड' प्रकृति का शाश्वत नियम है।डब्ल्यूजेएआई अपने उद्देश्यों की पूर्ति की दिशा में देश की राजधानी दिल्ली, आर्थिक राजधानी मुंबई, उत्तर दक्षिण पूरब क्षेत्रों सहित बिहार में संघर्षरत है, वेब पत्रकार धैर्य और शांति धारण कर उच्चादर्शों के साथ जनसरोकारी पत्रकारिता करते रहें और संगठन से जुड़ कर अपने हक़ हकूक की लड़ाई को सबल बनाएँ। गर्व से कहें हम वेब पत्रकार हैं।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*गया के धीरज गुप्ता को इनके गृह मंत्री और नगर विकास मंत्री के कार्यकाल में रहने का मोक मिला*
धीरज गुप्ता गया
गया  गया के धीरज गुप्ता को मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के साथ रहने का मोका 1990,92,98 के भाजपा के उत्तर प्रदेश के शासन काल ये मिडिया सह का काम और मार्गदर्शन मिला था जिससे बहुत दुखी है धीरज,इनके जाने से एक महान व्यकितत्व को खोया हमने, ऐसे मिलनसार और दिल के धनी व्यक्ति बहुत कम ही मिलते हैं इस कलयुग मे जो अनाथ और गरिब कार्यकर्ताओं को हर समय मदद करने के लिए तैयार रहते हैं बिहार के राज्यपाल बनने के बाद भी धीरज गुप्ता को मिलने का मोक मिला था उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री के साथ मिलने का आखिर मोका मिला था धीरज गुप्ता ने बताया कि मध्य प्रदेश राज्यपाल लालजी टंडन
लालजी टंडन का मंगलवार सुबह निधन हो गयाUP की सियासत के दिग्गज नेता थे लालजी टंडन
मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का मंगलवार सुबह निधन हो गया. 85 वर्षीय लालजी टंडन काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. राजनीति में सभासद से संसद और राजभवन तक सफर तय करने वाले लालजी टंडन के जीवन पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का काफी असर रहा. बसपा सुप्रीमो मायावती उन्हें अपना भाई मानती थीं और उन्हें राखी बांधती रही हैं.लालजी टंडन खुद कहा करते थे कि अटल बिहारी वाजपेयी ने राजनीति में उनके साथी, भाई और पिता तीनों की भूमिका अदा की है. अटल के साथ उनका करीब 5 दशकों का साथ रहा. इतना लंबा साथ अटल का शायद ही किसी और राजनेता के साथ रहा हो. यही वजह रही कि अटल बिहारी वाजपेयी के बाद उनकी राजनीतिक विरासत को लखनऊ में टंडन ने ही संभाला था और सांसद चुने गए थे.
*बचपन से ही संघ के साये में*
लालजी टंडन का जन्म 12 अप्रैल 1935 में हुआ था. अपने शुरुआती जीवन में ही लालजी टंडन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ गए थे. उन्होंने स्नातक तक पढ़ाई की. इसके बाद 1958 में लालजी का कृष्णा टंडन के साथ विवाह हुआ. उनके बेटे गोपाल जी टंडन इस समय उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री हैं. संघ से जुड़ने के दौरान ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से उनकी मुलाकात हुई. लालजी शुरू से ही अटल बिहारी वाजपेयी के काफी करीब रहे.
*जेपी आंदोलन में हुए शामिल*
लालजी टंडन का राजनीतिक सफर साल 1960 में शुरू हुआ. उन्होंने इंदिरा गांधी की सरकार के खिलाफ जेपी आंदोलन में भी बढ़-चढकर हिस्सा लिया था. इसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. टंडन दो बार पार्षद चुने गए और दो बार विधान परिषद के सदस्य रहे. 1978 से 1984 तक और 1990 से 1996 तक लालजी टंडन दो बार उत्तर प्रदेश विधानपरिषद के सदस्य रहे. इस दौरान 1991-92 की उत्तर प्रदेश की कल्याण सिंह सरकार में मंत्री बने.
*यूपी की राजनीति में*
लालजी टंडन को उत्तर प्रदेश की राजनीति में कई अहम प्रयोगों के लिए भी जाना जाता है. 90 के दशक में प्रदेश में बीजेपी और बसपा की गठबंधन सरकार बनाने में भी उनका अहम योगदान माना जाता है. इसके बाद लालजी 1996 से 2009 तक लगातार तीन बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. बसपा सुप्रीमो मायावती उन्हें अपने बड़े भाई की तरह मानती थीं और राखी भी बांधा करती थीं. 1997 में वह प्रदेश के नगर विकास मंत्री रहे.
*संभाली अटल की विरासत*
साल 2009 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के राजनीति से दूर होने के बाद लखनऊ लोकसभा सीट खाली हो गई. इसके बाद भाजपा ने लालजी टंडन को ही यह सीट सौंपी. लोकसभा चुनाव में लालजी टंडन ने लखनऊ लोकसभा सीट से आसानी से जीत हासिल की और संसद पहुंचे. लालजी टंडन को साल 2018 में बिहार के राज्यपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई थी और फिर कुछ दिनों के बाद मध्यप्रेदश का राज्यपाल बनाया गया था.
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

उत्तरप्रदेश
सिद्धार्थनगर


 सोहरतगढ़ तहसील अंतर्गत  हॉट स्पॉट ग्राम परिगवा पहुंचे तहसीलदार सोहरतगढ़ अपनी राजस्व टीम वरिष्ठ केखपाल रामकुमार तिवारी के साथ मौके पर ड्यूटी कर रहे सोहरतगढ़ थाने के सिपाही अशोक यादव व कृष्णकांत मिश्रा ने बताया कि पूरे ग्राम में सोशल डिस्टनसिंग व मास्क का प्रयोग कराया जा रहा है तथा ,ग्राम को सेनिटाइज भी कराया गया है,तहसीलदार राजेशग्रवाल ने उपस्थित ग्रामीण रामवृक्ष व भैया को बताया कि यह ग्राम दिनांक 3/7/20 को एक कोरोना मरीज पाये जाने पर सील किया गया था, अभी तक कोई अन्य संक्रमण नहीं पाया गया है,अतः 21 दिन के बाद दिनांक25को मुक्त कर दिया जाएगा।सभी लोगों लोगों को covid19 अधिनियम का पालन करना होगा कोरोना वॉयरस बहुत तेजी से फैलने के कारण ,इस लिए हर व्यक्ति को अपने  जीवन की रक्षा करने के लिए स्वयं जागरूक होना पड़ेगा।



रिपोर्ट
सुमित शर्मा।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गोपालगंज  से दीपक दुबे की रिपोर्ट
कोविड 19 से प्रभावित मजदूरों के रोजगार हेतु प्रशिक्षण शिविर
कुचायकोट प्रखंड करें तिवारी मटिहनिया पंचायत सरकार भवन पर कोविड-19 में बाहर से आए मजदूर भाइयों का  कृषि विभाग आत्मा के सौजन्य से कृषि के क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु सब्जी उत्पादन तकनीक पर एक बैठक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए  आयोजित किया गया। जिसमें सब्जी उत्पादन की तकनीक के बारे में विस्तृत चर्चा की गई  चर्चा में  एटीम पवन कुमार तिवारी के द्वारा आत्मा के अंतर्गत सब्जी उत्पादन तकनीक बताया गया। कृषि समन्वयक पवन शर्मा द्वारा जैविक खेती के द्वारा सब्जी उत्पादन तकनीक चर्चा की गई। कार्यक्रम में  ऐटीम शैलेश निषाद ने भी प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में चन्दन तिवारी, सुबाष तिवारी गौतम निषाद समसुद्दीन अंसारी सतीश तिवारी महेश चौहान दिलीप यादव राजेंद्र महतो नरेन्द्र मांझी खिरोधन बैठा समेत कई किसान मौजूद रहे।





Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप को  हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष मनोनीत किया है यह तैनाती डॉ राजीव बिंदल के इस्तीफे के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा की गई है 
बताते चले कि सुरेश कश्यप  वर्ष 2005 में पच्छाद बीडीसी सदस्य रहे वर्ष 2006 में भाजपा एस सी मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने तथा वर्ष 2009 में भाजपा एस सी मोर्चा के महासचिव बने  सुरेश कश्यप ने पहला विधान सभा चुनाव वर्ष 2007 में भाजपा के टिकट पर लड़ा लेकिन वह पहला चुनाव हार गए थे वर्ष 2012 में दूसरी बार भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ा ओर कांग्रेस के दिग्गज नेता व सात बार चुनाव जीत चुके गंगू राम मुसाफिर को पराजित कर  जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचे
सुरेश कश्यप को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चुने जाने पर सिरमौर की जनता ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व पार्टी के शीर्ष नेताओं का आभार प्रकट कर खुशी मनाई डॉ राजीव बिंदल भी सिरमौर जिला नाहन से ही इससे पूर्व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

सिरमौर जिला के 43 दैनिक भोगी  जलवाहक नियमित होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है
14 वर्ष के बाद शिलाई क्षेत्र के दैनिक वेतन भोगी जलवाहक नियमित हुए है,अब यह जलवाहक स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं देगें जानकारी के अनुसार 14 वर्ष के लंबे बनवास को पूर्ण कर चुके क्षेत्र के 43 दैनिक बेतन भोगी जलवाहक के नियमितिकरण की सूची स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कर दी है जिसमें शिलाई प्राथमिक शिक्षा खंड के 14 और शिक्षा खण्ड बकरास के 08 शिक्षा खंड कफोटा के 02 दैनिक भोगी को जलवाहक बनाया गया है यह वह जलवाहक है जो पिछले लंबे अरसे से शिक्षा विभाग में कार्य कर रहे है जिन्हें नियमित करने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं देनी है राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा हि0प्र0 के राज्य प्रमुख सलाहकार व अध्यक्ष गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ इकाई शिलाई अशोक राणा  ने बताया कि नियमितीकरण के लिए गैर शिक्षक कर्मचारी संगठन के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष आकाश विशनोई का अपनी कार्यकारणी की और से आभार प्रकट किया तथा कहा कि इनके अथक प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है ।शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीयों के नियमित पद रिक्त न होने के कारण इन दैनिकभोगी जलवाहकों को अन्य विभागों में नियमितीकरण के लिए आकाश विशनोई ने जो संघर्ष किया  वह सराहनीय है और प्रशंसनीय है ।अशोक राणा ने आकाश विशनोई से अपनी कार्यकारिणी की और  से आग्रह किया है कि शिक्षा विभाग और अन्य विभाग में दैनिक भोगियों की नियमितीकरण की प्रक्रिया को जल्दी ही आरम्भ कर राहत प्रदान की जाए ,ताकि बाकी बचे हुए जलवाहकों को भी राहत मिल सके राणा ने सभी दैनिक वेतन भोगियों को जलवाहक बनने पर शिलाई कार्यकारिणी की और से ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं भी दी
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

सिरमौर जिला के पुलिस थाना पांवटा साहिब की पुलिस टीम ने  गश्त के दौरान बाताचौक पर एक व्यक्ति से नशीले कैप्सूल बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है  नासीर मोहम्मद पुत्र जफरुदीन निवासी गांव मिश्रवाला, तहसील पावंटा साहिब, जिला सिरमौर, हि0प्र0, अपनी मोटर साईकिल पर हथनीकुण्ड की तरफ से नशीले कैप्सूल लेकर आ रहा हैं। जिस सूचना  पर पुलिस ने बहराल में नाकाबन्दी की और समय करीब 6:30 बजे शाम उक्त व्यक्ति अपने मोटर साईकिल नम्बर HP2020-T/R-8689B पर बहराल पहुंचा। जिसकी तलाशी के दौरान मोटर साईकिल के हैण्ड़ल पर लटकाए थैले के अन्दर से 1800 नशीले कैप्सूल वरामद करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। उक्त व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में एन डी पी एस एक्ट के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के गिरफ्तार किया गया है और मामले में आगामी अन्बेषण किया जा रहा हैं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

हिमाचल प्रदेश में बस किराया बढ़ोतरी को लेकर सिरमौर जिला के पावँटा,के युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार  के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने उपमंडलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर बस किराया वृद्धि को वापिस लेने की मांग की गई वहीं पच्छाद युवा कांग्रेस ने भी बस किया बढ़ोतरी पर धरना प्रदर्शन किया व एस डी एम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा
केबिनेट फैसले के बाद बस किराया वृद्धि को लेकर भाजपा सरकार की किरकिरी हो रही है
सिरमौर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्य योजना बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर ने एक व्यान में कहा कि कोरोना संकटकाल में प्रदेश सरकार लोगो को महंगाई की सौगात दी रही है एक ओर वैश्विक स्तर पर कच्चे माल की कीमतें कम होने के उपरांत भी डीजल व परट्रोल की बेतहाशा कीमतों में इजाफा किया है अब सरकार ने बस किराए में बृद्धि कर पहले से ही बेरोजगारी,मंहगाई से झुलस रही जनता को ओर झुलसा दिया है सरकार ने पहले पेट्रोल,डीजल,गैस के दाम बढ़ाए फिर सस्ते राशन के दाम बढ़ाकर जनता की जेब लूटी अब बिजली व बस किराया वृद्धि ने भाजपा को वोट देने का मतलब समझा दिया है कोरोना महामारी के इस आर्थिक संकट में लोगो पर लगातार बोझ डालना तर्कसंगत नही है यह जनता से दिखा ही नही सरासर अन्याय भी है
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

दरभंगा में मौजूदा समय में गंगा के जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है जिस से दरभंगा जिला के तमाम परिवार का जीवन यापन करने में काफी कठिनाई हो रही है बाढ़ पीड़ितों की समस्या को देखते हुए बिहार के नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव एवं बिहार के पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्धकी जी दरभंगा के उन तमाम बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन एवं राहत सामग्री देने का काम कर रहे हैं


कटिहार से पवन आर्यन की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कैंट से गढ़ा और  जाने वाली खस्ताहाल सड़क दे रही है  हादसों को निमत्रण

जालंधर कैंट से (विशाल )

जालंधर कैंट से गढ़ा  को जाने वाली  खस्ताहाल सड़क  बरसात के दिनों में हादसों को निमंतरण दे  रही हैं और प्रशासन है कि इस ओर ध्यान देने की बजाय गहरी नींद सो रहा है। लंबे समय से इस टूटी सड़क को बनाया नहीं गया है। राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। सड़क इतनी बदहाल बनी हुई है जहां से पैदल गुजरना भी लोगों के लिए चुनौती पूर्ण बना हुआ है।
जिस कारण यह सड़क दिन प्रतिदिन टूटती ही गई और अब नौबत यह आ गई कि पूरी सड़क गड्ढों में बदल गई और अब गड्ढों में सड़क रह गई। इन गड्ढों को लोग खुद मलबे से भरते हैं, लेकिन बरसात के मौसम में गड्ढों में भरा मलबा भी हादसों को बुलावा देता है। इस को बनाने की जिम्मेवारी न तो कैंट बोर्ड प्रशासन लेता है और न ही निगम। लोगों का कहना है कि यह कभी लिंक रोड था जो नूरमहल के से जालंधर को आता था। जिस कारण अब न तो निगम और न ही कैंट बोर्ड इस रोड को बनाने की जिम्मेवारी लेता है। आपको बता दे कि सबसे अधिक व्यस्त रोड माना जाता है और अधिकतर कैंट से जालंधर को जाने वाले लोग इसी रोड से गुजरते हैं। लोगों ने प्रशासन से पुरजोर अपील की है कि वह इस रोड को जल्द बनाये ताकि लोगों को आने वाली परेशानी को दूर किया जा सके
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top