जगत सिंह तोमर
सिरमौर जिला के पुलिस थाना पांवटा साहिब की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान बाताचौक पर एक व्यक्ति से नशीले कैप्सूल बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है नासीर मोहम्मद पुत्र जफरुदीन निवासी गांव मिश्रवाला, तहसील पावंटा साहिब, जिला सिरमौर, हि0प्र0, अपनी मोटर साईकिल पर हथनीकुण्ड की तरफ से नशीले कैप्सूल लेकर आ रहा हैं। जिस सूचना पर पुलिस ने बहराल में नाकाबन्दी की और समय करीब 6:30 बजे शाम उक्त व्यक्ति अपने मोटर साईकिल नम्बर HP2020-T/R-8689B पर बहराल पहुंचा। जिसकी तलाशी के दौरान मोटर साईकिल के हैण्ड़ल पर लटकाए थैले के अन्दर से 1800 नशीले कैप्सूल वरामद करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। उक्त व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में एन डी पी एस एक्ट के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के गिरफ्तार किया गया है और मामले में आगामी अन्बेषण किया जा रहा हैं।




0 comments: