कोविड 19 से प्रभावित मजदूरों के रोजगार हेतु प्रशिक्षण शिविर
कुचायकोट प्रखंड करें तिवारी मटिहनिया पंचायत सरकार भवन पर कोविड-19 में बाहर से आए मजदूर भाइयों का कृषि विभाग आत्मा के सौजन्य से कृषि के क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु सब्जी उत्पादन तकनीक पर एक बैठक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित किया गया। जिसमें सब्जी उत्पादन की तकनीक के बारे में विस्तृत चर्चा की गई चर्चा में एटीम पवन कुमार तिवारी के द्वारा आत्मा के अंतर्गत सब्जी उत्पादन तकनीक बताया गया। कृषि समन्वयक पवन शर्मा द्वारा जैविक खेती के द्वारा सब्जी उत्पादन तकनीक चर्चा की गई। कार्यक्रम में ऐटीम शैलेश निषाद ने भी प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में चन्दन तिवारी, सुबाष तिवारी गौतम निषाद समसुद्दीन अंसारी सतीश तिवारी महेश चौहान दिलीप यादव राजेंद्र महतो नरेन्द्र मांझी खिरोधन बैठा समेत कई किसान मौजूद रहे।







0 comments: