सिद्धार्थनगर
सोहरतगढ़ तहसील अंतर्गत हॉट स्पॉट ग्राम परिगवा पहुंचे तहसीलदार सोहरतगढ़ अपनी राजस्व टीम वरिष्ठ केखपाल रामकुमार तिवारी के साथ मौके पर ड्यूटी कर रहे सोहरतगढ़ थाने के सिपाही अशोक यादव व कृष्णकांत मिश्रा ने बताया कि पूरे ग्राम में सोशल डिस्टनसिंग व मास्क का प्रयोग कराया जा रहा है तथा ,ग्राम को सेनिटाइज भी कराया गया है,तहसीलदार राजेशग्रवाल ने उपस्थित ग्रामीण रामवृक्ष व भैया को बताया कि यह ग्राम दिनांक 3/7/20 को एक कोरोना मरीज पाये जाने पर सील किया गया था, अभी तक कोई अन्य संक्रमण नहीं पाया गया है,अतः 21 दिन के बाद दिनांक25को मुक्त कर दिया जाएगा।सभी लोगों लोगों को covid19 अधिनियम का पालन करना होगा कोरोना वॉयरस बहुत तेजी से फैलने के कारण ,इस लिए हर व्यक्ति को अपने जीवन की रक्षा करने के लिए स्वयं जागरूक होना पड़ेगा।
रिपोर्ट
सुमित शर्मा।


0 comments: