thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कॉलोनियों में घुसा बस्ती पीर दाद रोड सीवरेज का पानी,

जालंधर से ( विशाल )

बस्ती पीर दाद रोड पर बसी कॉलोनियों में सीवरेज का पानी ओवरफ्लो कर रहा है। बस्ती पीर दाद रोड से लेदर कांप्लेक्स रोड तक पुली के पास पहले सीवरेज के कारण काफी मुश्किल थी। इसे ठीक करने के लिए तकनीकी रूप से पानी डायवर्ट किया गया है। मेन रोड पर तो हालात पहले से सुधरे हैं लेकिन इसका असर अब कॉलोनियों में नजर आना शुरू हो गया है। कॉलोनियों में सीवरेज का पानी बैक मार रहा है जिससे घरों के बाहर पानी जमा हो गया है।समस्या को लेकर भाजपा नेता अनूप सरीन ने कहा कि घरों में रहना मुश्किल हो रहा है और बीमारियां बढ़ने का खतरा हो गया है। अनूप ने कहा कि बस्ती पीर दाद इलाके में नगर निगम के मिसमैनेजमेंट से मुश्किल बढ़ गई है। नगर निगम निगम ने इसे जल्द ठीक ना किया तो इलाके के लोगों को लेकर नगर निगम का घेराव किया जाएगा। हम सड़कों पर उतर कर संघर्ष करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

उत्तरप्रदेश
सिद्धार्थनगर//


 कोविड-19 महामारी तथा संचारी रोगों की रोकथाम हेतु प्रदेश में प्रत्येक शुक्रवार की रात्रि 10:00 बजे से सोमवार प्रातः 05:00 बजे तक प्रदेश में प्रतिबन्धों को लागू किया गया है, जिसका प्रभावी क्रियान्वयन में  विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक  के नेतृत्व में जनपद पुलिस बल द्वारा करवाया जा रहा है । पुलिस के वाहनों पर लगे लॉउडस्पीकर/पी0ए0 सिस्टम का प्रचार-प्रसार हेतु बखूबी से उपयोग किया जा रहा है ।इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे का प्रभावी रूप से उपयोग करते हुए कैन्टोनमेंट जोन एवं अन्य इलाको में आसमान से नजर रखी जा रही है ।

रिपोर्ट
सुमित शर्मा
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

ब्रेकिंग
उत्तरप्रदेश
सिद्धार्थनगर /19जुलाई
कोरोना अपडेट

आज आई रिपोर्ट में फिर मिले 41कोरोना पॉजिटिव मरीज।

जिले में अभी तक मिल चुके है 408कोरोना पॉजिटिव मरीज ।.

130मरीजो का चल रहा है उपचार.

आज 5 कोरोना मरीज इलाज होकर जा चुके है अपने घर

268मरीज उपचार के बाद हुए ठीक ।

अब तक 10 संक्रमितो की हो चुकी है मौत ।

रिपोर्ट
सुमित शर्मा
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*ज़िलाधिकारी ने कोविड 19 से संबंधित समीक्षा बैठक*
*गया ज़िला में जितने भी कन्टेनमेंट जोन बनाये गए है सभी जगहों का बैरिकेटिंग ठीक करने का निदेश*
*गया ज़िला अंतर्गत 8 स्वास्थ्य केंद्रों पर रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ प्रारंभ*

गया कोविड 19 कोरोना से बचाव व सुरक्षा के मद्देनजर ज़िला पदाधिकारी, गया अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक की गई है।इस बैठक में सिविल सर्जन  वीके सिंह ने बताया कि गया जिला में कुल 832 पॉजिटिव मामले हैं। जिनमें आज 63 नए मामले मिले हैं। उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर द्वारा 20 मामले, ट्रू नेट द्वारा 10 मामले, रैपिड एंटीजन किट द्वारा 33 कोरोना के पॉजिटिव मामले मिले हैं। उन्होंने बताया कि आज कुल 21 कोरोना के मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।अब तक कुल 403 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब तक गया जिले में कुल 429 मामले एक्टिव है।उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में कोरोना के मरीज मिले हैं संबंधित क्षेत्रों को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर टाइमली बैरिकेडिंग कराना सुनिश्चित करेंगे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गोपालगंज से दीपक दुबे की रिपोर्ट
गोपालगंज-भारी बारिश और नदियों के बढते जलस्तर के कारण नदी नाले पोखर पर डीएम ने पूरे जिले के जलाशयों पर लगाया धारा 144 नहाने गए तो होगी कार्यवाई डीएम अरशद अजीज ने जारी किया निर्देश.सभी थानाध्यक्ष, सीओ और बीडीओ को आदेश अनुपालन कराने का आदेश



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

प्रेस विज्ञप्ति
*आयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की तिथि की घोषणा होने पर माननीय मंत्री, डा॰ प्रेम कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं को दिया बधाई*
*रामजन्मभूमि में गये कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज करती सरकार और गया जिला कमेटी*
धीरज गुप्ता
गया बिहार सरकार के कृषि, पशु एवं मत्स्य संसाधन, मंत्री -सह- गया नगर विधायक डाँ प्रेम कुमार ने गया नगर विधानसभा के चारों मंडलों के सदस्यों के साथ विडिओ संवाद के जरिये वैश्विक कोरोना महामारी के जंग को जीतने के लिये मंत्र दिया और कहा कि इस महामारी से लड़ने के लिये सरकार के दिषा-निर्देषों का पालन करना, बहुत आवष्यक होने पर ही घरों से निकलना, घर से निकलने पर एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर बातें करना, हमेषा मास्क से मुॅह एवं नाक को ढ़क कर रखना, समय-समय पर हाथों को साबुन एवं सैनिटाईजर से साफ करते रहना जैसी बातों से खुद को सुरक्षित रखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त इम्यूनिटी बढ़ाने के लिये काढ़ा, गरम पानी एवं हल्दी वाला दूध पीने से बिमार होने से बचा जा सकता है।डाँ प्रेम कुमार ने 05 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण भूमि पूजन की तिथि घोषित होने पर अपनी ओर से देष के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी, माननीय गृह मंत्री  अमित शाह एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ को बधाई दिया हैं। विडियो संवाद से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं ने मंत्री डाँ प्रेम कुमार को राम मंदिर निर्माण के तारीख घोषित होने पर बधाई दिया है।
डाँ कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा की पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सबका दायित्व है इसलिये सभी कार्यकर्ता जन सहभागिता से अपने घरों के आस-पास खाली स्थानों पर एक वृक्ष जरूर लगाएं और दूसरे को भी प्रेरित करें। वृक्ष लगाने के दो से तीन वर्षो तक उसकी पुत्र के समान सेवा करने से वह वृक्ष लगाने वाले की सेवा जीवन भर करेगा।
 मंत्री डाँ प्रेम कुमार ने कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान भाजपा के वैसे सभी कार्यकर्ता जिन्होंने अपना गरीबों के बीच जाकर उनको अनाज, मास्क, साबुन आदि वितरित किया, प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के बाद उनके लिये सभी प्रकार की सेवा जैसे राशन कार्ड बनवाने में मदद, सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना, रोजगार केन्द्रों से जोड़ना आदि में अपना बहुमूल्य समय दिया है उन सभी कोरोना योद्धाओ को महामारी से जंग जीतने के बाद सम्मानित करने का काम करेंगे। मंत्री ने पिछले दिनों गया शहर के वरिष्ठ भाजपा नेता स्व॰ राजू प्रसाद, स्व॰ डाँ नंद कुलीयार, काॅम्फेड के एम॰डी॰ स्व॰ अवधेश कुमार कर्ण एवं व्यवसायी स्व॰ बालकृष्ण भदानी एवं अन्य व्यक्तियों के कोरोना से आकस्मिक निधन पर सभी कार्यकर्ताओं के साथ दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया है।
 विडियों संवाद के इस मौके पर प्रदेश संयोजक किसान रचनात्मक प्रकोष्ठ श्री प्रेम सागर, भाजपा के वरिष्ठ नेता अधीवक्ता श्री मुकेश शर्मा, कार्यसमिति सदस्य राजनन्दन गांधी, श्री अशोक अधीवक्ता,भाजयुमो कार्यसमिति  आकाश गिरी, जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद,कंचन सिन्हा, महिला नेत्री सीमा जैन, श्रीमती स्मीता सिन्हा,पुष्पा सिंह, भाजपा आईटी सेल सह संयोजक  रंजीत सिंह, बबलू चंद्रवंशी, अक्षय यादव, विक्की कुमार, कमल बारीक, संतोष बारीक, राहुल चंद्रवंशी, ओबीसी उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, चारों मण्डल के अध्यक्ष सम्भू यादव, द्वारिकाधिश, बंटी वर्मा, ऋषि लोहानी, हरी यादव, श्री मनोज चंद्रवंशी, श्री विनय जैन, धर्मेन्द यादव, रामपुकार सिंह, विनय सिंह सहित अन्य भाजपा नेता विडिओ संवाद से जुड़कर मंत्री की बातों को सुना।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*केडीए ग्रींस में होंगी एल-1 की व्यवस्थाएं, कैबिनेट मंत्री बोले संसाधन करें तैयार*

*कानपुर नगर अनुज तिवारी*

कानपुर में कोरोना के बढ़ते केस की वजह से हर कोई परेशान है. इस ​स्थिति को देखते हुए रविवार को कमिश्नर कैंप कार्यालय में बैठक हुई, तो उसमें औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना भी मौजूद रहे. कैबिनेट मंत्री सतीश महाना संसाधनों को तैयार करने के लिए कोविड मरीजों की मृत्यु में कमी लाने को कहा. इसके साथ ही एल-1, एल-2 व एल-3 के अतिरिक्त चिकित्सालयों की व्यवस्था कराये जाने को कहा.
कमिश्नर कैंप कार्यालय में हुई बैठक में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने कहा कि कोविड मरीजों के साथ बुजुर्ग और गंभीर मरीजोे के इलाज और जांच में किसी प्रकार की देरी न हो. कोरोना के बढ़ते केस देखते हुए केडीए ग्रींस में एल-1 स्तर की व्यवस्थाएं करने को कहा गया. इसके लिए कमिश्नर डॉ. सुधीर एम बोबडे ने सीएमओ डॉ. एके मिश्र को यहां पर साफ-सफाई नर्स, पेैरामेडिकल, भोजन की व्यवस्था आदि की व्यवस्था करने के साथ मौके पर निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा. उन्होंने कोविड एल-1, एल-2 एवं एल-3 स्तर के चिकित्सालओं की संख्या में वृद्धि करने के लिए सरकारी तथा गैर सरकारी अस्पतालों को चिन्हित करने के साथ आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये,जिससे कि आवश्यक्ता पडने पर अधिकाधिक कोविड धनात्मक मरीजों को इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके.
इसके अलावा जिन मरीजों का एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है, उनमें जिस मरीज की रिपोर्ट पॉजीटिव आए, उनके रोग की स्थिति को देखते हुए संबंधित अस्पताल में भर्ती कराया जाए. कोविड जांच को अधिक समय तक लंबित न रखने को कहा गया. सर्विलांस और ट्रैकिंग टीमों को और सक्रिय किया जाएगा. इसके अलावा निजी अस्पतालों में भी कोविड मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज करने की व्यवस्था करने को कहा गया.
इसके अलावा एंबुलेंस की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा. कोविड के आवश्यक कार्यों में चिकित्साधिकारियों के साथ अब मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी लगाई जाएगी. शासन के नोडल अधिकारी अनिल गर्ग ने कहा कि कोविड 19 के इस दौर में सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में एंबुलेंस और वेंटीलेटर आदि की समुचित व्यवस्था आपसी समन्वय से की जाए.



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


कानपुर के सरसैया घाट में लोगों को नही है कोरोना का भय , लोग मना रहे है पिकनिक*

*कानपुर नगर अनुज तिवारी*


कानपुर में कोरोना बहुत तेजी फैल रहा है  कानपुर का  ऐसा कोई  क्षेत्र नही जहां कोरोना न फैला हो शनिवार व रविवार को  सम्पूर्ण लॉक डाउन का आदेश  होने के बावजूद  प्रशासन की लापरवाही से सड़कों पर हजारो लोग नजर आ  है यह नजारा है थाना  कोतवाली  अन्तर्गत सरसैया घाट पुलिस की नाकामी होने  कारण हजारो लोग सरसैया घाट  घूमने फिरने व गंगा नहाने आ रहे है  जब कि पूरे कानपुर, में मंदिर ,मस्जिद,गुरद्वरा ,चर्ज, सभी बंद है तो गंगा में नहाने वालो को छूट क्यों दी  जा रही  यहाँ रोजाना सैकड़ो बाहरी लोगों का आना जाना रहता है  ,कानपुर  में सरसैया घाट  ही कोरोना से बचा हुआ  हैं ,भगवान भरोसे से है  न तो यह  चार महीनों में  कोई मेडिकल टीम आई  न यहाँ पर  किसी की कोरोना  जाँच हुई ,  जब कि सरसैया  घाट में सैकड़ों लोग फल व  सब्जी बेच कर अपना घर चलाते यह लोग पूरे कानपुर घूम कर आते है ,
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

राज्य के 07 जिलों में वज्रपात से 10 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की*

धीरज गुप्ता गया से

पटना  वज्रपात से पूर्णिया में 3, बेगूसराय में 2, पटना में 1, सहरसा में 1, पूर्वी चम्पारण में 1, मधेपुरा में 1 तथा दरभंगा में 1 व्यक्ति की माैत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शाेक संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवाराें के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनाें काे चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री ने लोगाें से अपील किया है कि सभी लाेग खराब माैसम में पूरी सतर्कता बरतें।खराब माैसम हाेने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावाें का अनुपालन करें। इस खराब माैसम में घराें में रहें और सुरक्षित रहें!
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

सिरमौर जिला के  पुलिस थाना पच्छाद की पुलिस टीम गश्त के दौरान डगांलगा घाट मौजुद थी तो विश्वसनीय सूत्रो से सूचना मिली कि जय प्रकाश पुत्र श्री हिरदा राम गांव भैल, डाकघर गागल शिकोर, तहसील पच्छाद, जिला सिरमौर, (हि0प्र0), अपने रिहायशी मकान में अवैध तौर पर शराब बेचने का धन्धा करता है । जिस सूचना पर उक्त व्यक्ति के मकान की तलाशी ली गई तो मकान के अन्दर से पुलिस को 12 लीटर लाहन वरामद हुई। जिस पर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थाना पच्छाद में HP EXCISE ACT के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के आगामी अन्वेषण किया जा रहा हैं।  पुलिस थाना पांवटा साहिब की पुलिस टीम गश्त के दौरान पांवटा बाजार में मौजूद थी तो विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि सरदार रन्धावा सिहं पुत्र जरनैल सिंह निवासी मकान संख्या 186/6, चूंगी न0 6, पांवटा साहिब, जिला सिरमौर अवैध तौर पर शराब बेचने का धन्धा करता हैं।  जिस सूचना पर पुलिस टीम चूंगी न0 06 पर पंहुची तो एक उक्त व्यक्ति काली स्कूटी पर आया तथा पुलिस को देखकर गली में स्कूटी लेकर भागने लगा, जिसे पुलिस द्वारा स्कूटी सहित काबू किया तो स्कूटी के पायदान पर दो गत्ता पेटियों के अन्दर से पुलिस को 24 बोतलें शराब देसी  फार सेल इन हरियाणा वरामद हुई। जिस पर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में हिमाचल प्रदेश एक्साइज एक्ट  के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के आगामी अन्वेषण किया जा रहा हैं।
पुलिस थाना पुरुवाला में मारपिटाई का मामला दर्ज हुआ है 19.07.2020 को नदीम पुत्र स्व0 जिन्दा हसन निवासी शक्ति कलोनी, वार्ड न0 10 देवीनगर, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, हि0प्र0, ने पुलिस थान पुरूवाला में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 18.07.2020 को यह अपने मोटर साईकिल पर रामपुर घाट निजी काम से जा रहा था और जब यह समय करीब 9.30 बजे रात नजद बंगाला बस्ती पहुंचा तो सामने से एक कार नम्बर HP17C-2466 आईं और कार चालक ने कार से इसका रास्ता रोक लिया ।  उक्त कार से सुरेन्द्र सिहं विक्की सैणी, निवासी बरोटीवाला नीचे उतरा तथा इसके साथ मारपीट व लडाई झगडा किया। उक्त व्यक्ति की मारपीट से इसे चोटें लगी हैं। उक्त व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थाना पुरूवाला में मामला दर्ज कर के आगामी अन्वेषण किया जा रहा हैं।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

शिलाई उपमंडल की ग्राम पंचायत झकण्डो के मोजा धारवा को अलग पंचायत बनाने की मांग

शिलाई उपमंडल की ग्राम पंचायत झकांडो की जनता ने पंचायत के विभाजन कर राजस्व मोजा धारवा को अलग पंचायत बनाने की मांग की है ग्राम पंचायत झकांडो का क्षेत्रफल 20 किलोमीटर है पंचायत में 9 वार्ड है जिसमे 3200 मतदाता है क्षेत्रफल ज्यादा होने के कारण ग्राम सभा बैठके पूर्ण नही होती है राजस्व विभाग के विलेज रेवन्यू ऑफिसर सब-तहसील रोनहाट के राजस्व प्रमाणपत्र के अनुसार पंचायत झकांडो के गाँव देवनल से पंचायत मुख्यालय की दूरी 15 किलोमीटर तथा उप गाँव बड़ा लाणी से 9 किलोमीटर दूरी पर पड़ता है अन्य गाँव भी कई किलोमीटर दूर होने के कारण पंचायत घर तक पहुचने के लिए घण्टो का सफर करना पड़ता है  नवयुवक मंडल भगनाड़ी, नवयुवक मंडल झकांडो, महिला मंडलो,ग्राम पंचायत व ग्रामसभा द्वारा इस सम्बंध में प्रस्ताव पारित किए गए है तथा सरकार व पंचायती राज विभाग से पंचायत का विभाजन करके धारवा पंचायत अलग बनाने की मांग की झकांडो पंचायत के सचिव नेत्र सिंह ने बताया कि 4 दिसम्बर को प्रधान उमा देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न ग्राम सभा बैठक में पंचायत के विभाजन की मांग को लेकर सर्वसहमति से प्रस्ताव पारित किया गया है तथा बताया कि ग्राम पंचायत झकांडो की जनसंख्या पंचायत रिकार्ड परिवार रजिस्टर प्रारूप-19 गोशवारा मुताबिक 3480 है ग्रामीण जोगेंद्र सिंह,चमेल सिंह,कंवर ठाकुर,सन्तराम,सतपाल सिंह,सुरेश चौहान,जोगेंद्र शर्मा,अनिल कुमार,जालम सिंघव अन्यो ने बताया कि धारवा पंचायत पृथक बनने से इसमें गाँव बुद्धयान-कांडो,कुफोटी,बागनल,डबराह,कितेश, जामली,बड़धार, तिलेनु, बड़ालानी व निचला-धारवा शामिल होंगे मुख्यमंत्री को भेजे ग्रामसभा प्रस्ताव के साथ खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर का पत्र भी सलंग्न है जिसमे धारवा मोजा को अलग पंचायत बनाने की सिफारिश की गई है


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

जलरक्षक संघ हिमाचल प्रदेश ने सरकार ओर विभाग पर अनदेखी का आरोप लगाया व जल रक्षकों की एकता तोड़ने को तोड़ने पर घोर निंदा की।संघ ने जल शक्ति विभाग में हो रही पार्ट टाइम भर्ती का पुरजोर विरोध किया क्योंकि इस से पहले कई बार संघ ने विभाग व सरकार मांग कर चुके है की पार्ट टाइम व क्लास फोर की भर्ती से पहले जल रक्षकों को के बारे में सोचा जाए व विभाग में सम्मेलित किया जाए जो 15 साल से विभाग का काम पहाड़ी व दुर्गम क्षेत्रों में सुचारू रूप से चला रहे है व भर्ती से पहले जल रक्षकों के भविष्य के बारे में सोचा जाए।समान कार्य समान मजदूरी अधिनियम 1976 के तहत जल रक्षकों को भी मल्टीपर्पज वर्कर की तरह जल शक्ति विभाग में लेकर 10 में रेगुलर करने का प्रावधान किया जाए। जल रक्षकों की भर्ती वर्ष 2006-7 में शुरू हुई जिसमें हमको मात्र 650 रुपए दिए जाते थे ओर आज 15 साल में भी मात्र 3300 दिए जा रहे है।जबकि पैरा पॉलिसी के तहत कर्मचारीयों को 3 से 4 हजार रूपए वेतन शुरू में ही दिए जाने है व 10 साल में रेगुलर करने का प्रावधान भी।सरकार ने एक हांडी में दो पेट बनाने का जुल्म जल रक्षकों पर किया है एक ही विभाग में समान कार्य होते हुए भी ऐसा हो रहा है ऐसी स्थिति में संघ अब चुप नहीं रहगा अब जल रक्षकों ने निर्णय लिया है कि जल रक्षक भर्ती पदोनित नियम 2006 के अनुसार जल रक्षक ड्यूटी सिर्फ 2 से 3 घंटे की है ओर टैंक की साफ सफाई के साथ गेटवाल तक सीमित रहगा अब जल रक्षक इससे ऊपर व इससे अलग कोई भी कार्य नहीं करेगा। अगर सरकार व विभाग का यही रवैया रहा तो जलरक्षक संघ विभाग का काम बंद करने का निर्णय लेने पर मजबुर हो जाएंगे क्योंकि पैरा पॉलिसी के तहत लगे कर्मचारी में विभाग का अहम रोल रहा है जबकि जल रक्षकों का पक्ष सरकार के पास नहीं रखा।प्रदेश अध्यक्ष रवि ठाकुर व समस्त कार्यकारिणी ने सरकार से मांग की जल रक्षकों के आर०एंड०पी० रूल में संशोधन किया जाए दूसरे पार्ट टाइम कर्मचारियों के तरह 5 साल वाले जल रक्षकों को अनुबंध पर लिया जाए व 8 पूरे करने वाले जल रक्षकों को सीधा रेगुलर किया जाए व अन्य सभी जल रक्षकों को जल शक्ति विभाग का कर्मचारी बनाया जाए।योग्यता पूरी करने वाले जल रक्षकों को पंप अटेंडेंट के न्युक्ति के ऑर्डर 10 दिनों के भीतर दिए जाए। यदि 10 दिनों में कोई भी मांग पूरी नहीं होती तो जल रक्षक मिलकर बड़ा फैसला ले सकते है जिसमें सारी जीमेदरी सरकार व विभाग की होगी।*
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बिहार से दिल्ली जा रही बस आगरा-लखनऊ एक्प्रेस-वे पर भीषण टक्कर, 5 लोगों की मौत 18 जख्मी


भारत में संपूर्ण लॉकडाउन के क्रम में कई प्रवासी मजदूर अपने घर आ गए थे लॉकडाउन खत्म होते ही वे पुनः अपने काम पर लौट रहे थे इसी बीच एक बड़ी खबर आगरा-लखनऊ एक्प्रेस-वे से आ रही है जहाँ रविवार की सुबह भीषण हादसा हो गया है. आगरा-लखनऊ एक्प्रेस-वे पर सौरिख के पास एक बस कार से टकरा कर पलट गयी है. न्यूज एजेन्सी ANI के मुताबिक इस हादसे में बस चालक समेत सवार पांच लोगों की मौत हो गयी और दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल बाताये जा रहे हैं. फिलहाल घायलों को सौरिख और सैफई के अस्पताल भेजा गया है. घटनास्थल पर फिलहाल पुलिस फोर्स पहुंच गयी है.।
सिटी  रिपोर्टर।
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top