जगत सिंह तोमर
शिलाई उपमंडल की ग्राम पंचायत झकण्डो के मोजा धारवा को अलग पंचायत बनाने की मांग
शिलाई उपमंडल की ग्राम पंचायत झकांडो की जनता ने पंचायत के विभाजन कर राजस्व मोजा धारवा को अलग पंचायत बनाने की मांग की है ग्राम पंचायत झकांडो का क्षेत्रफल 20 किलोमीटर है पंचायत में 9 वार्ड है जिसमे 3200 मतदाता है क्षेत्रफल ज्यादा होने के कारण ग्राम सभा बैठके पूर्ण नही होती है राजस्व विभाग के विलेज रेवन्यू ऑफिसर सब-तहसील रोनहाट के राजस्व प्रमाणपत्र के अनुसार पंचायत झकांडो के गाँव देवनल से पंचायत मुख्यालय की दूरी 15 किलोमीटर तथा उप गाँव बड़ा लाणी से 9 किलोमीटर दूरी पर पड़ता है अन्य गाँव भी कई किलोमीटर दूर होने के कारण पंचायत घर तक पहुचने के लिए घण्टो का सफर करना पड़ता है नवयुवक मंडल भगनाड़ी, नवयुवक मंडल झकांडो, महिला मंडलो,ग्राम पंचायत व ग्रामसभा द्वारा इस सम्बंध में प्रस्ताव पारित किए गए है तथा सरकार व पंचायती राज विभाग से पंचायत का विभाजन करके धारवा पंचायत अलग बनाने की मांग की झकांडो पंचायत के सचिव नेत्र सिंह ने बताया कि 4 दिसम्बर को प्रधान उमा देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न ग्राम सभा बैठक में पंचायत के विभाजन की मांग को लेकर सर्वसहमति से प्रस्ताव पारित किया गया है तथा बताया कि ग्राम पंचायत झकांडो की जनसंख्या पंचायत रिकार्ड परिवार रजिस्टर प्रारूप-19 गोशवारा मुताबिक 3480 है ग्रामीण जोगेंद्र सिंह,चमेल सिंह,कंवर ठाकुर,सन्तराम,सतपाल सिंह,सुरेश चौहान,जोगेंद्र शर्मा,अनिल कुमार,जालम सिंघव अन्यो ने बताया कि धारवा पंचायत पृथक बनने से इसमें गाँव बुद्धयान-कांडो,कुफोटी,बागनल,डबराह,कितेश, जामली,बड़धार, तिलेनु, बड़ालानी व निचला-धारवा शामिल होंगे मुख्यमंत्री को भेजे ग्रामसभा प्रस्ताव के साथ खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर का पत्र भी सलंग्न है जिसमे धारवा मोजा को अलग पंचायत बनाने की सिफारिश की गई है




0 comments: