*आयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की तिथि की घोषणा होने पर माननीय मंत्री, डा॰ प्रेम कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं को दिया बधाई*
*रामजन्मभूमि में गये कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज करती सरकार और गया जिला कमेटी*
धीरज गुप्ता
गया बिहार सरकार के कृषि, पशु एवं मत्स्य संसाधन, मंत्री -सह- गया नगर विधायक डाँ प्रेम कुमार ने गया नगर विधानसभा के चारों मंडलों के सदस्यों के साथ विडिओ संवाद के जरिये वैश्विक कोरोना महामारी के जंग को जीतने के लिये मंत्र दिया और कहा कि इस महामारी से लड़ने के लिये सरकार के दिषा-निर्देषों का पालन करना, बहुत आवष्यक होने पर ही घरों से निकलना, घर से निकलने पर एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर बातें करना, हमेषा मास्क से मुॅह एवं नाक को ढ़क कर रखना, समय-समय पर हाथों को साबुन एवं सैनिटाईजर से साफ करते रहना जैसी बातों से खुद को सुरक्षित रखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त इम्यूनिटी बढ़ाने के लिये काढ़ा, गरम पानी एवं हल्दी वाला दूध पीने से बिमार होने से बचा जा सकता है।डाँ प्रेम कुमार ने 05 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण भूमि पूजन की तिथि घोषित होने पर अपनी ओर से देष के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, माननीय गृह मंत्री अमित शाह एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ को बधाई दिया हैं। विडियो संवाद से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं ने मंत्री डाँ प्रेम कुमार को राम मंदिर निर्माण के तारीख घोषित होने पर बधाई दिया है।
डाँ कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा की पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सबका दायित्व है इसलिये सभी कार्यकर्ता जन सहभागिता से अपने घरों के आस-पास खाली स्थानों पर एक वृक्ष जरूर लगाएं और दूसरे को भी प्रेरित करें। वृक्ष लगाने के दो से तीन वर्षो तक उसकी पुत्र के समान सेवा करने से वह वृक्ष लगाने वाले की सेवा जीवन भर करेगा।
मंत्री डाँ प्रेम कुमार ने कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान भाजपा के वैसे सभी कार्यकर्ता जिन्होंने अपना गरीबों के बीच जाकर उनको अनाज, मास्क, साबुन आदि वितरित किया, प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के बाद उनके लिये सभी प्रकार की सेवा जैसे राशन कार्ड बनवाने में मदद, सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना, रोजगार केन्द्रों से जोड़ना आदि में अपना बहुमूल्य समय दिया है उन सभी कोरोना योद्धाओ को महामारी से जंग जीतने के बाद सम्मानित करने का काम करेंगे। मंत्री ने पिछले दिनों गया शहर के वरिष्ठ भाजपा नेता स्व॰ राजू प्रसाद, स्व॰ डाँ नंद कुलीयार, काॅम्फेड के एम॰डी॰ स्व॰ अवधेश कुमार कर्ण एवं व्यवसायी स्व॰ बालकृष्ण भदानी एवं अन्य व्यक्तियों के कोरोना से आकस्मिक निधन पर सभी कार्यकर्ताओं के साथ दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया है।
विडियों संवाद के इस मौके पर प्रदेश संयोजक किसान रचनात्मक प्रकोष्ठ श्री प्रेम सागर, भाजपा के वरिष्ठ नेता अधीवक्ता श्री मुकेश शर्मा, कार्यसमिति सदस्य राजनन्दन गांधी, श्री अशोक अधीवक्ता,भाजयुमो कार्यसमिति आकाश गिरी, जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद,कंचन सिन्हा, महिला नेत्री सीमा जैन, श्रीमती स्मीता सिन्हा,पुष्पा सिंह, भाजपा आईटी सेल सह संयोजक रंजीत सिंह, बबलू चंद्रवंशी, अक्षय यादव, विक्की कुमार, कमल बारीक, संतोष बारीक, राहुल चंद्रवंशी, ओबीसी उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, चारों मण्डल के अध्यक्ष सम्भू यादव, द्वारिकाधिश, बंटी वर्मा, ऋषि लोहानी, हरी यादव, श्री मनोज चंद्रवंशी, श्री विनय जैन, धर्मेन्द यादव, रामपुकार सिंह, विनय सिंह सहित अन्य भाजपा नेता विडिओ संवाद से जुड़कर मंत्री की बातों को सुना।



0 comments: