कानपुर के सरसैया घाट में लोगों को नही है कोरोना का भय , लोग मना रहे है पिकनिक*
*कानपुर नगर अनुज तिवारी*
कानपुर में कोरोना बहुत तेजी फैल रहा है कानपुर का ऐसा कोई क्षेत्र नही जहां कोरोना न फैला हो शनिवार व रविवार को सम्पूर्ण लॉक डाउन का आदेश होने के बावजूद प्रशासन की लापरवाही से सड़कों पर हजारो लोग नजर आ है यह नजारा है थाना कोतवाली अन्तर्गत सरसैया घाट पुलिस की नाकामी होने कारण हजारो लोग सरसैया घाट घूमने फिरने व गंगा नहाने आ रहे है जब कि पूरे कानपुर, में मंदिर ,मस्जिद,गुरद्वरा ,चर्ज, सभी बंद है तो गंगा में नहाने वालो को छूट क्यों दी जा रही यहाँ रोजाना सैकड़ो बाहरी लोगों का आना जाना रहता है ,कानपुर में सरसैया घाट ही कोरोना से बचा हुआ हैं ,भगवान भरोसे से है न तो यह चार महीनों में कोई मेडिकल टीम आई न यहाँ पर किसी की कोरोना जाँच हुई , जब कि सरसैया घाट में सैकड़ों लोग फल व सब्जी बेच कर अपना घर चलाते यह लोग पूरे कानपुर घूम कर आते है ,



0 comments: