*कानपुर नगर अनुज तिवारी*
कानपुर में कोरोना के बढ़ते केस की वजह से हर कोई परेशान है. इस स्थिति को देखते हुए रविवार को कमिश्नर कैंप कार्यालय में बैठक हुई, तो उसमें औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना भी मौजूद रहे. कैबिनेट मंत्री सतीश महाना संसाधनों को तैयार करने के लिए कोविड मरीजों की मृत्यु में कमी लाने को कहा. इसके साथ ही एल-1, एल-2 व एल-3 के अतिरिक्त चिकित्सालयों की व्यवस्था कराये जाने को कहा.
कमिश्नर कैंप कार्यालय में हुई बैठक में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने कहा कि कोविड मरीजों के साथ बुजुर्ग और गंभीर मरीजोे के इलाज और जांच में किसी प्रकार की देरी न हो. कोरोना के बढ़ते केस देखते हुए केडीए ग्रींस में एल-1 स्तर की व्यवस्थाएं करने को कहा गया. इसके लिए कमिश्नर डॉ. सुधीर एम बोबडे ने सीएमओ डॉ. एके मिश्र को यहां पर साफ-सफाई नर्स, पेैरामेडिकल, भोजन की व्यवस्था आदि की व्यवस्था करने के साथ मौके पर निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा. उन्होंने कोविड एल-1, एल-2 एवं एल-3 स्तर के चिकित्सालओं की संख्या में वृद्धि करने के लिए सरकारी तथा गैर सरकारी अस्पतालों को चिन्हित करने के साथ आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये,जिससे कि आवश्यक्ता पडने पर अधिकाधिक कोविड धनात्मक मरीजों को इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके.
इसके अलावा जिन मरीजों का एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है, उनमें जिस मरीज की रिपोर्ट पॉजीटिव आए, उनके रोग की स्थिति को देखते हुए संबंधित अस्पताल में भर्ती कराया जाए. कोविड जांच को अधिक समय तक लंबित न रखने को कहा गया. सर्विलांस और ट्रैकिंग टीमों को और सक्रिय किया जाएगा. इसके अलावा निजी अस्पतालों में भी कोविड मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज करने की व्यवस्था करने को कहा गया.
इसके अलावा एंबुलेंस की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा. कोविड के आवश्यक कार्यों में चिकित्साधिकारियों के साथ अब मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी लगाई जाएगी. शासन के नोडल अधिकारी अनिल गर्ग ने कहा कि कोविड 19 के इस दौर में सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में एंबुलेंस और वेंटीलेटर आदि की समुचित व्यवस्था आपसी समन्वय से की जाए.





0 comments: