जालंधर से (विशाल )
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बुधवार को वीडियो संदेश के जरिए लोगों को अपील की कि वे कोरोनावायरस से बचाव के लिए मास्क पहनें और शारीरिक दूरी जैसी सावधानियां अपनाएं। इससे वह खुद भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरों को भी संक्रमित नहीं करेंगे।पुलिस कमिश्नर ने कहा कि शहर में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं। लोगों से बार-बार अपील की जा रही है कि हमें मास्क पहनना है ताकि कोरोना से बचाव किया जा सकता है। मास्क न पहनने और शारीरिक दूरी नहीं रखने पर किसी को भी कोरोना का संक्रमण हो सकता है। इसके अलावा हाथ धोना व मुंह और नाक को हाथ ना लगाना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि पुलिस का काम इंफोर्समेंट करना है। हम इसे सख्ती से लागू कर रहे हैं और लोगों की जान बचाने के मद्देनजर इसमें जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही हैन्होंने कहा कि मास्क ना पहन कर दूसरों के लिए खतरा बने लोगों पर पुलिस पूरी सख्ती बरतेगी। सरकार ने 5 या उससे ज्यादा लोगों के इकट्ठे होने पर पाबंदी लगा दी है और शादी में भी 30 लोगों की लिमिट तय कर दी है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जो कोरोनावायरस से बचाव के लिए सावधानी का उल्लंघन कर रहे हैं। उन पर हम पूरी सख्ती कर रहे हैं और आगे भी करेंगे। हम लगातार बिना मास्क, सार्वजनिक जगहों पर थूकने आदि के चालान काट रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग यह न समझे कि उन पर कोई चीज थोपी जा रही है। मास्क पहनना व शारीरिक दूरी रखना, यह लोगों के अपने भले के लिए है और इससे समाज में भी कोरोनावायरस का संक्रमण फैलने से रोकने में अहम योगदान मिलेगा।
























