कुचायकोट
लॉकडाउन
की सूचना पर शराब माफियाओ के द्वारा शराब की तस्करी का धंधा जोरो पर रह पुलिस लगातार तस्करो की तलाश में दौड़ती रही शाम को कुचायकोट पुल्स ने एक बाइक के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद की है थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद ने बताया कि शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार निगरानी की जारही है इसी क्रम में भठवा मोड़ के पास एक बाइक को तस्करों ने इसे मुजफरपुर ले जाई जा रही शराब की एक खेप को जप्त करते हुए दो तस्कर मुजफरपुर के अहियापुर थाना के झपह दिन गांव के जालंधर कुमार और सुखल साहनी को गिरफ्तार कर उनके पास से 1440 बोतल महंगी अंग्रेजी शराब बरामद की गई साथ ही एक मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है गिरफ्तार तस्करो पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है


0 comments: