गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट
आज विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, इंटक के प्रदेश सचिव अशोक सिंह, युवा इंटक के अध्यक्ष टिंकू गिरी, बाबूलाल प्रसाद सिंह, सौरभ शर्मा, हर्षित सिन्हा, अर्पित सिन्हा, अनुभव आनंद आदि ने कहा कि आज भारत में बेरोजगारी 45 वर्षों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए चरम पर है, युवा, छात्र बेहाल है, तथा आत्महत्या तक करने पर उतारू है।
नेताओ ने कहा की भारत सरकार द्वारा गठित कौशल व उधम विकास मंत्रालय की " मेक इन इंडिया " अभियान पूरी तरह फ्लॉप है, कौशल विकास के नाम पर कुछ वर्षों पहले शुरू किए गए संस्थान अब बंद हो चुके है, इन संस्थानों द्वारा बेरोजगारों को स्किल्ड बनाने के नाम पर जम कर लाखो संस्थानों , सरकारी महकमे, बिचौलियों द्वारा दुकानदारी कर लुटा गया, इससे युवाओं को कोई फायदा नहीं हुआ।
नेताओ ने कहा की अभी वैश्विक महामारी कोरोनावायरस संकट में देश के करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए है, तो दूसरी ओर आज दिखावा में प्रधानमंत्री युवा कौशल दिवस पर भाषण दे कर बेरोजगार युवाओं के जले जख्म पर नमक छिड़कने का काम कर रहे है।
नेताओ ने कहा को आज रेलवे, बी एस एन एल, एयर इंडिया, अल अाई सी, सहित देश के नौरतन कंपनियों को बेचा जा रहा है, एवम् निजीकरण किया जा रहा है।सरकारी नौकरियों में भारी कमी, वेकेंसीज नहीं निकलने, उद्योग धंधे बंद होने से युवा त्राहि, त्राहि कर रहे है।
नेताओ ने कहा की आज विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर देश के युवाओं को केंद्र एवम् राज्य सरकार से शिक्षा के अधिकार के तर्ज पर " रोजगार का अधिकार " सुनिश्चित करने की मांग को ले कर आवाज बुलंद करने की जरूरत है।


0 comments: