फोटोग्राफर पर फेंकी शराब की बोतल विरोध करने पर मारी गोली
गोलमुरी थाना अंतर्गत जॉन नंबर सात मैं मंगलवार की रात करीब 11:00 बजे सलोनी कॉलोनी पुलिया के पास फोटोग्राफर गुरमीत सिंह को तीन चार लोगों ने मिलकर गोली मार दी इस घटना पर गुरमीत सिंह बब्बू का भाई रॉकी भी घायल हुआ है गुरमीत के छाती के पंजड़े और पेट में गोली लगी है घायल को टाटा मेन हॉस्पिटल ले जाया गया है गुरमीत सिंह का न्यू बारीडी पेट्रोल पंप के सामने अपना स्टूडियो है जहां शादी समारोह का फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करता है यह घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी अनुदीप सिंह गोलमुरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार टीएमएच हॉस्पिटल पहुंचे और पुलिस ने रॉकी का बयान दर्ज किया इसके बाद रात में ही छापेमारी शुरू कर दी गई पुलिस को दिए गए बयान में रॉकी ने कहा की गोलमुरी थाना अंतर्गत बहादुर सिंह बागान से बिरसानगर सात नंबर छोड़ने आ रहा था क्योंकि बताया गया की गुरमीत सिंह के घर का रिपेयरिंग चल रहा है इन दिनों वह बारीडीह भूषण कॉलोनी में रहता है और वह लोग देर रात कैरम बोर्ड खेल कर लौट रहे थे जब वे सात नंबर पुलिया के पास पार हो रहे थे तभी कुछ युवक ने निशाना बनाकर शराब की बोतल फेंकी तब यह गाड़ी रोककर विरोध की है उनमें शामिल राजू उर्फ पलटा सिरका सुधीर अन्य तीन चार युवक ने मारपीट शुरू कर दी इस दौरान किसी ने गोली चला दे और गुरमीत सिंह के पेट में गोली घुस गई और युवक फरार गुरमीत के भाई रॉकी ने घरवालों को खबर दिया मौके पर पहुंचे रंगरेटा महा सभा के मनजीत सिंह गिल और जसवंत सिंह सभी लोगों ने इलाज के लिए तुरंत लेकर गए अस्पताल जहां एचडीयू मैं इलाज चल रहा है कोरोना जांच के बाद रिपोर्ट आने पर लगभग 3:30 बजे ऑपरेशन किया गया जोकि सुबह 9:45 में ऑपरेशन खत्म की गई डॉक्टरों की कहना है कि हालत गंभीर बनी हुई है डीएसपी अनुदीप सिंह ने आदेश दिया गोलमुरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार को कि हमलावरों की पहचान हो चुकी है जल्द ही गिरफ्तार करने की आदेश दी गई
जमशेदपुर से राजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट



0 comments: