thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*चुनाव की तारीख देख कर विपक्ष बदलता है अपना रंग : डॉ प्रेम कुमार*

गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

पटना, 15 जुलाई। बिहार सरकार में कृषि एवं पशुपालन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने विपक्ष को उनकी भूमिका याद दिलाते हुए कहा,  "कुछ लोग इस मुश्किल के समय में भी अपनी घटिया राजनीति करने से बाज़ नहीं आ रहे। उनकी इन सब हरकतों से यह साफ़ दिखता है की उन्हें जनता की परवाह नहीं, बस कुर्सी का लोभ है। ऐसी घटिया राजनीति कर के उन्होंने यह साबित कर दिया है की बिहार की उन्नति उनसे देखी नहीं जा रही और वह फिर से जंगलराज को वापस लाना चाह रहे हैं।"

कृषि मंत्री ने विपक्षी नेता तेजस्वी का बिना नाम लिये कहा कि बिहार पर जब भी कोई संकट आया है, तो प्राइवेट लिमिटेड पार्टी के राजकुमार दिल्ली में पाये जाते हैं।

उन्होंने कहा, "दूसरो पर आरोप मढ़ने वाले लोगों की भीड़ हमेशा संकट के समय गायब रहती है। पिछले साल जब बिहार के कई हिस्सों में चमकी बुखार का प्रकोप छाया था तो यह उस समय किस बिल में छिपे थे।मानवता के नाते इन्होंने क्या किया, जवाब बस एक ही है "कुछ नहीं"। जब बिहार बाढ़ की विभीषका झेल रहा था तब यह कहाँ थे और इन्होने सामाजिक तौर पर क्या किया। इसका भी बस एक ही उत्तर है "कुछ नहीं"।"

डॉ प्रेम कुमार ने कहा, "दूसरों पर पत्थर फेंकना बहुत ही आसान है, लेकिन किसी को तिनके का सहारा देकर डूबने से बचाना उतना ही मुश्किल। एनडीए के लोग और भाजपा के कार्यकर्ता वही कर रहे हैं। सेवाकार्य के दौरान हो हमारे कई लोग बीमार भी पड़े हैं, पर भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए सेवा का कोई वक़्त नहीं।"

मंत्री ने कहा, 'अभी विपक्षियों का जमावड़ा बस इसलिए लगा हुआ है क्यूंकि विधानसभा चुनाव नजदीक है और इन्हें वह कुर्सी चाहिए जिसे यह अपने परिवार की संपत्ति समझते आ रहे हैं। अगर चुनाव आसपास ना होता तो यह ढूंढने से भी कहीं नहीं मिलते। कितनी अजीब बात है की वे लोग जो एक उंगली हम पर उठा रहे हैं, क्यों भूल जाते हैं कि बाकी की चार उँगलियाँ उनके तरफ भी हैं। ये पब्लिक है, सब जानती है, कि किसके मन में चोर बसा है और किसके मन में जन सेवा"।

डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार अभी एक महामारी से जंग में है, जनता का हाथ सरकार के साथ है और हम इस महामारी को आसानी से मात दें देंगे। मुझे यह बताने की जरुरत नहीं कि एनडीए की सरकार हमेशा आम लोगों के साथ हैं। हम तब भी साथ थे, जब चमकी बुखार से बिहार तप रहा था, हम तब भी थे जब बाढ़ ने कितने ही भाइयों के सर की छत को खत्म कर दिया और हम आज भी साथ हैं जब कोरोना के प्रकोप से बिहार घिरा है। हम चुनाव की तारीख देखकर अपना रंग नहीं बदलते बल्कि हमारा रंग बस एक ही है और वह है प्रगति का रंग।"
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य चाहे मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रोफ़ेसर विजय कुमार मिट्ठू के द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर भारत में आज 45 वर्षों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए युवा बेरोजगार हैं तथा आत्महत्या करने पर उतारू है

गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट





आज विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, इंटक के प्रदेश सचिव अशोक सिंह, युवा इंटक के अध्यक्ष टिंकू गिरी, बाबूलाल प्रसाद सिंह, सौरभ शर्मा, हर्षित सिन्हा, अर्पित सिन्हा, अनुभव आनंद आदि ने कहा कि आज भारत में बेरोजगारी 45 वर्षों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए चरम पर है, युवा, छात्र बेहाल है, तथा आत्महत्या तक करने पर उतारू है।
       नेताओ ने कहा की भारत सरकार द्वारा गठित कौशल व उधम विकास मंत्रालय की " मेक इन इंडिया " अभियान पूरी तरह फ्लॉप है, कौशल विकास के नाम पर कुछ वर्षों पहले शुरू किए गए संस्थान अब बंद हो चुके है, इन संस्थानों द्वारा बेरोजगारों को स्किल्ड बनाने के नाम पर जम कर लाखो संस्थानों , सरकारी महकमे, बिचौलियों द्वारा दुकानदारी कर लुटा गया, इससे युवाओं को कोई फायदा नहीं हुआ।
     नेताओ ने कहा की अभी वैश्विक महामारी कोरोनावायरस संकट में देश के करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए है, तो दूसरी ओर आज दिखावा में प्रधानमंत्री युवा कौशल दिवस पर भाषण दे कर बेरोजगार युवाओं के जले जख्म पर नमक छिड़कने का काम कर रहे है।
        नेताओ ने कहा को आज रेलवे, बी एस एन एल, एयर इंडिया, अल अाई सी, सहित देश के नौरतन कंपनियों को बेचा जा रहा है, एवम् निजीकरण किया जा रहा है।सरकारी नौकरियों में भारी कमी, वेकेंसीज नहीं निकलने, उद्योग धंधे बंद होने से युवा त्राहि, त्राहि कर रहे है।
       नेताओ ने कहा की आज विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर देश के युवाओं को केंद्र एवम् राज्य सरकार से शिक्षा के अधिकार के तर्ज पर " रोजगार का अधिकार " सुनिश्चित करने की मांग को ले कर आवाज बुलंद करने की जरूरत है।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

झारखंड जमशेदपुर

फोटोग्राफर पर फेंकी शराब की बोतल विरोध करने पर मारी गोली

 गोलमुरी थाना अंतर्गत जॉन नंबर   सात मैं मंगलवार की रात करीब  11:00 बजे सलोनी कॉलोनी पुलिया के पास फोटोग्राफर गुरमीत सिंह को तीन चार  लोगों ने मिलकर गोली मार दी इस घटना पर गुरमीत सिंह बब्बू का भाई रॉकी भी घायल हुआ है गुरमीत के छाती के पंजड़े और पेट में गोली लगी है घायल को टाटा मेन हॉस्पिटल ले जाया गया है गुरमीत सिंह का न्यू बारीडी पेट्रोल पंप के सामने अपना स्टूडियो है जहां शादी समारोह का फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करता है यह घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी अनुदीप सिंह गोलमुरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार टीएमएच हॉस्पिटल पहुंचे और पुलिस ने रॉकी का बयान दर्ज किया इसके बाद रात में ही छापेमारी शुरू कर दी गई पुलिस को दिए गए बयान में रॉकी ने कहा  की गोलमुरी थाना अंतर्गत बहादुर सिंह बागान से बिरसानगर सात नंबर छोड़ने आ रहा था क्योंकि बताया गया की गुरमीत सिंह के घर का रिपेयरिंग चल रहा है इन दिनों वह बारीडीह भूषण कॉलोनी में रहता है और वह लोग देर रात कैरम बोर्ड खेल कर लौट रहे थे जब वे सात नंबर पुलिया के पास पार हो रहे थे तभी कुछ युवक ने निशाना बनाकर शराब की बोतल फेंकी तब यह गाड़ी रोककर विरोध की है उनमें शामिल राजू उर्फ पलटा सिरका सुधीर अन्य तीन चार युवक ने मारपीट शुरू कर दी इस दौरान किसी ने गोली चला दे और गुरमीत सिंह के पेट में गोली घुस गई और युवक फरार गुरमीत के भाई रॉकी ने घरवालों को खबर दिया मौके पर पहुंचे रंगरेटा महा सभा के मनजीत सिंह गिल और जसवंत सिंह  सभी लोगों ने इलाज के लिए तुरंत लेकर गए अस्पताल जहां एचडीयू  मैं इलाज चल रहा है कोरोना जांच के बाद रिपोर्ट आने पर लगभग 3:30 बजे ऑपरेशन किया गया जोकि सुबह 9:45 में ऑपरेशन खत्म की गई डॉक्टरों की कहना है कि हालत गंभीर बनी हुई है डीएसपी  अनुदीप सिंह ने आदेश दिया गोलमुरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार को कि हमलावरों की पहचान हो चुकी है जल्द ही गिरफ्तार करने की  आदेश दी गई

जमशेदपुर से राजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गोपालगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी कुचायकोट से दिपक दुबे कि रिपोट
कुचायकोट
    लॉकडाउन
की सूचना पर शराब माफियाओ के द्वारा शराब की तस्करी का  धंधा जोरो पर रह पुलिस लगातार तस्करो की तलाश में दौड़ती रही शाम को कुचायकोट पुल्स ने एक बाइक के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में शराब  बरामद की है थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद ने बताया कि  शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार निगरानी की जारही है इसी क्रम में भठवा मोड़ के पास  एक बाइक को तस्करों ने इसे  मुजफरपुर ले जाई जा रही शराब की एक खेप को जप्त करते हुए  दो तस्कर मुजफरपुर के अहियापुर थाना के झपह दिन गांव के जालंधर कुमार और सुखल साहनी को गिरफ्तार कर उनके पास से 1440 बोतल महंगी अंग्रेजी शराब बरामद की गई  साथ ही एक मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है गिरफ्तार तस्करो पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
सिरमौर जिला के पुलिस थाना पावँटा साहिब की पुलिस टीम ने दड़ा-सटा लगाने वाले एक व्यक्ति को धर दबोचा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरानी सब्जी मंडी व गर्ल्स स्कूल  के पास सार्वजनिक स्थान पर खड़ा होकर आने जाने वाले लोगो को  एक रुपये के बदले अस्सी रुपये का प्रभोलन दे रहा था पुलिस को मिली सूचना पर पुलिस मौका के लिए रवाना हुई ओर मौका पर पुलिस ने दड़ा-सटा की पर्चियां व 1240 रुपये बरामद किए  पुलिस ने 39 वर्षीय इमरान पुत्र माशूक  वार्ड नम्बर -9 पावँटा साहिब के विरुद्ध जुआ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया है
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कुचायकोट से दीपक दुबे की रिपोर्ट




सेवा में
 थाना अध्यक्ष महोदय कुचायकोट

 महाशय
 निवेदन है कि मैं विनोद यादव उम्र 26 वर्ष पिता सुरेश यादव.साकिम   पोस्ट थाना कुचायकोट जिला गोपालगंज का रहने वाला हूं आज दिनांक 14 सात 2020 मास्टर साइकिल से अपने घर वापस गोपालगंज से आ रहा था राजधानी  होटल के पास पहले से गाडी लगाकर से हमला कर दिए जिसमें दो तीन आदमी घायल हुए हैं घायलों को सदर अस्पताल में ट्रीटमेंट कराया जा रहा है
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*कानपुर के प्रतिभागियों ने ग्रेपलिंग वेबिनार में प्राप्त की सफलता*

*कानपुर नगर अनुज तिवारी*

कानपुर भारतीय ग्रेपलिंग संघ द्वारा आयोजित ऑनलाइन त्रिदिवसीय रेफ़री,जज, कोच,ऑफिसियल्स वेबिनार में कानपुर के प्रतिभागियों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा।
बताते चलें पहली बार 12 जुलाई से 14 जुलाई तक ऑनलाइन एजुकेशनल का आयोजन भारतीय ग्रेपलिंग संघ के द्वारा किया गया जो 14 जुलाई को परीक्षा के साथ समाप्त हुआ। लॉकडाउन कि वजह से एजुकेशनल वेबिनार व परीक्षा ऑनलाइन सम्पन्न हुई। कानपुर से 6 प्रतिभागियों अंजू देवी, नीलिमा, विनीता यादव, ज्योति कुमारी, दुर्गेश्वर श्रीवास्तव सहित सचिव सुनील चतुर्वेदी ने प्रतिभाग करते हुए बेहतरीन स्थान प्राप्त किया।
 ग्रैप्पलिंग संघ के महासचिव रविकांत मिश्रा के दिशा निर्देश पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से 45 लोगों ने भाग लिया।पहले दिन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय ग्रेपलिंग संघ अध्यक्ष जयप्रकाश (मेयर दिल्ली) ओपी नरवाल (आईपीएस हरियाणा पुलिस) शिवकुमार पांचाल महासचिव उनके सहयोगी द्वारा खेल के नियमो व तकनीक को बताया गया। कानपुर ग्रैप्पलिंग संघ के अध्यक्ष डॉ आलोक श्रीवास्तव ने सचिव सुनील चतुर्वेदी के प्रयास की सराहना की साथ ही सफल प्रतियोगियों को शुभकामनाएं दी।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*स्वास्थ्य मंत्री ने दिया कांटैक्ट ट्रेसिंग पर जोर, सामान्य मरीज उर्सला होंगे रेफर*

*कानपुर नगर अनुज तिवारी*

कानपुर जुलाई के महीने में कानपुर में जिस तरह से कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं, उसको लेकर योगी सरकार के माथे पर चिंता की लकीरें हैं. यही वजह रही कि स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बुधवार को अचानक उर्सला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान कोरोना मरीजों की काउंसिलिंग कर डेटा तैयार करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध हैलट अस्पताल का बोझ कम करने के लिए नॉन कोविड मरीजों को अब उर्सला में रेफर किया जाएगा. उर्सला में ट्रूनेट मशीन से मरीज की जांच कर उनके आपरेशन भी किये जाएंगे. इसके साथ ही कोरोना से होने वाली मौतों पर गंभीरता दिखाते हुए उन्होंने कांटैक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया.
उर्सला अस्पताल के निरीक्षण पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने इमरजेंसी पहुंचकर सबसे पहले हेल्पडेस्क को देखा. मरीजों की स्क्रीनिंग से लेकर अन्य बातों की जानकारी ली. सामान्य मरीजों को लेकर बताया गया कि इस समय उर्सला में इनकी संख्या कम आ रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने यहां मौजूद ड्यूटी डॉक्टरों से कहा कि वह खुद को सुरक्षित रखते हुए मरीजों का उपचार करें. बर्न वॉर्ड में हो रही कोरोना मरीजों की काउंसिलिंग का भी हाल जाना. इसके अलावा उर्सला में कोरोना जांच स्थल को भी उन्होंने देखा. स्वास्थ्य विभाग को पूरी क्षमता से कार्य करने के साथ ही सर्वे और निगरानी समितियों के माध्यम से आ रही जानकारियों को लेकर कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के टेस्ट कराए जाएं. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना से होने वाली मृत्यु दर को भी कम करने को कहा.
कानपुर के अलावा 11 जिलों में स्थिति गंभीर
उर्सला में पत्रकारों से बातचीत में सवास्थ्य मंत्री ने कहा​ कि कानपुर के अलावा 11 अन्य जिलों की स्थिति कोरोना को लेकर गंभीर है. यहां पर तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. साथ ही मृत्युदर भी अधिक है. ऐसे में कांटैक्ट ट्रेसिंग को बढ़ाते हुए तेजी से टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना के विषय में लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना से बढ़ रही मृत्यु दर की जांच भी की जा रही है.
हैलट से उर्सला ​रिफर होंगे मरीज
यहां पर सीएमएस डॉ. शैलेंद्र तिवारी ने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि वर्तमान में उर्सला में सामान्य मरीज कम ही आ रहे हैं. इसकी वजह से आपरेशन की संख्या भी कम है. इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस बात की रणनीति तैयार की जा रही है कि हैलट का बोझ कम करने के​ लिए वहां आने वाले सामान्य मरीजों को अब उर्सला रिफर किया जाएगा. जिन मरीजों का ऑपरेशन होना है, उनकी ट्रूनेट मशीन से कोरोना जांच कर सर्जरी की जाएगी. यहां पर डीएम डॉ. बीडीआर तिवारी, सीएमओ डॉ. एके शुक्ल आदि मौजूद रहे.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*अब इस मामले में फंसी कानपुर पुलिस*
*अपहर्ताओं को 30 लाख की फिरौती दिलाने में फंसी पुलिस*

*पूरी टीम के खिलाफ शुरू हुई जांच*

*कानपुरनगर अनुज तिवारी*

कानपुर अपहरण का मामला सामने आने पर एसएसपी दिनेश कुमार पी खुद पीडि़त परिवार से मुलाकात की। परिवार ने बताया कि थानेदार ने 30 लाख रुपये की फिरौती अपने सामने बदमाशों को दिलवाई है और झूठ बोल रहे हैं। इस पर एसएसपी ने थानेदार व टीम में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्रारंभिक जांच के आदेश दिए हैैं। एसएसपी ने परिवार को भरोसा दिलाया है कि उनका बेटा जल्द खोज लिया जाएगा। फिरौती की जो भी रकम गई है, उसे भी बरामद कर लिया जाएगा। इसके लिए अलग से क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है। जांच में जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पीडि़त परिवार ने बताया कि आरोपित राहुल का पिता पीएसी में तैनात है और चाचा मैनपुरी जिले में दारोगा है। उन्होंने बताया कि दामोदर नगर निवासी एक रिश्तेदार के कहने पर बेटी का रिश्ता राहुल से तय किया था। बाद में पता लगा कि लड़का ठीक नहीं है। तब रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद पिता-पुत्र ने धमकी देना शुरू कर दिया। मैसेज और फोन करके धमकी देने लगे। स्वजन ने उन्हीं दोनों पर शक जताया है। साथ ही बताया कि अपहर्ताओं ने गांव की जमीन बेचकर रकम का इंतजाम करने के लिए कहा। जमीन के बारे में उन्हीं पिता-पुत्र को जानकारी थी।
संजीत की बहन रुचि ने बताया कि थाना प्रभारी कहते रहे कि 30 लाख रुपये की व्यवस्था कर लो। लड़का मिल जाए, पैसे तो बाद में बरामद कर लेंगे। उनकी बात पर भरोसा करके मकान व जेवर बेचकर रकम जुटाई थी। एसपी साउथ से कहा कि बैग में चिप लगवा दो तो हड़का दिया और बोलीं, कि क्या आपको भरोसा नहीं है। हमारी टीम लगी है, लेकिन टीम लगी रही और बदमाश पैसे लेकर चले गए।
अपहरण के इस मामले में एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता और थानेदार रणजीत राय की लापरवाही पीडि़तों को भारी पड़ी। सवाल यह है कि जब इतने दिनों से अपहरणकर्ता लगातार पीडि़त परिवार से बात कर रहे थे तो पुलिस कैसे उन तक नहीं पहुंच पाई। पुलिस का सर्विलांस सेल क्या कर रहा था। सवाल यह भी है कि आखिर पुलिस ने फिरौती की रकम का इंतजाम करने को क्यों कहा? और जरूरी था तो ऐसी व्यवस्था क्यों नहीं की, जिससे अपहर्ताओं को पकड़ा जा सके। स्वजनों के अनुरोध के बावजूद जीपीएस डिवाइस लगाने की सलाह क्यों नहीं मानी गई?
इससे भी अधिक आपत्तिजनक पीडि़त परिवार के प्रति पुलिस अधिकारियों का व्यवहार रहा। पीडि़त परिवार लगातार आरोप लगा रहा है कि उनके साथ एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता और थाना प्रभारी रणजीत राय ने अच्छा व्यवहार नहीं किया। सांत्वना देने के स्थान पर उन्हें डराया धमकाया गया और मुंह बंद रखने की चेतावनी दी गई। इसी वजह से पंद्रह दिनों से वही कर रहे थे, जो यह दोनों अधिकारी बता रहे थे। जब बेटा और पैसा दोनों चले गए, तब उन्होंने विरोध का रास्ता अख्तियार किया। विशेषकर एसपी साउथ का रवैया बेहद खराब रहा। मामला सार्वजनिक होने के बाद जब मीडिया ने इस संबंध में उनसे बात की तो उन्होंने पीडि़त परिवार के दावे को पूरी तरह से नकार दिया। वह बोली कि बैग में कुछ भी नहीं था, जबकि परिवार चीख-चीखकर आरोप लगा रहा है कि एसपी साउथ और थानेदार के कहने से ही उन्होंने घर जेवर बेचकर तीस लाख रुपये का इंतजाम किया था।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जालंधर मे कोरोना का धमाका 84  नए केस आए सामने

जालंधर से
(विशाल)
शहर में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना धमाका हुआ है। बुधवार को जिले में कोरोना के 84 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद शहर में दहशत फैल गई है। अब जालंधर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1400 पार कर गया है और मरीजों की कुल गिनती 1421 हो गई है। 
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

उत्तरप्रदेश//
सिद्धार्थनगर//



विशेष सचिव एवं नोडल अधिकारी कोविड-19 उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नामित श्री डी एस. उपाध्याय विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा आज बासी ब्लॉक में निहाल वा ग्राम पंचायत में मेडिकल सर्विलांस टीम के द्वारा किए गए टीकाकरण एवं सर्वे का औचक निरीक्षण किया गया औचक निरीक्षण प्राथमिक विद्यालय निहलवा कैंपस में किया गया आंगनवाड़ी केंद्र पर जहां कामिनी ए एन एम मिली लता देवी आशा थी वहां साफ-सफाई ठीक था विशेष रुप से फातमा बेगम और शालू निषाद इत्यादि माताएं आई थी अपने बच्चों को लेकर उनका वैक्सीनेशन हो रहा था विशेष सचिव महोदय एवं नोडल अधिकारी सर ने निर्देशित किया सतर्क होकर के गांव में सर्वे करें और विशेष स्पेशली किसी का किसी भी प्रकार की कोई प्रॉब्लम हो तो दवा पर्याप्त रखें और यदि कोई विशेष दिक्कत हो तो तत्काल उसके लिए एम ओ आई सी से बात करें और उनको मेडिकल टीम से सुविधाएं प्रोवाइड कराएं लेकिन किसी भी प्रकार से यदि कोई भी केस बीआरडी नहीं जाना चाहिए यह प्रयास करें क्योंकि यदि कोई चीज जाता है तो माननीय मुख्यमंत्री महोदय उसको बहुत गंभीरता से लेते हैं और हिदायत दिया गया किस को और गांव में कुछ लोग कुछ महिलाएं आई थी जो मास्क नहीं लगाई थी उनको हिदायत दी गई कि मास्क जरूर लगा कर आए डीके चौधरी डिप्टी सीएमओ साहब भी थे एमओआईसी बासी एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय प्रताप यादव , जमशेद खान , ब्लाक फैसिलिटेटर नौगढ़ नितेश उपाध्याय , ब्लाक फैसिलिटेटर बर्डपुर, शैलेन्द्र कुमार साथ में एडीओ पंचायत  बासी  सफाई कर्मी को हिदायत दी गई दोनों टाइम सफाई करते रहे विशेष रूप से मेडिकल सर्विलांस टीम जहां जा रही है l


रिपोर्ट
सुमित शर्मा।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

झारखंड

देश भर में फिर से लोग सकता है संपूर्ण लॉकडाउन

अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा में सरकारी बस सेवा बंद
पुणे, ग्वालियर, दक्षिण कर्नाटक में आज से लॉकडाउन

देश में कोरोना के मामले नौ लाख तक पहुंच चुके हैं और अब एक बार फिर से लॉकडाउन का दौर लौटता दिख रहा है. देश के कई शहरों में आज से एक बार फिर लॉकडाउन लागू हो रहा है. ये सख्ती साफ बता रही है कि जिंदगी की रफ्तार को रोकना ही कोरोना काबू करने का इकलौता रास्ता माना जा रहा है.
दरअसल, हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहे कोरोना मामलों के आंकड़े अब डराने लगे हैं. कुल केस की तादाद आज नौ लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है. आईएमए का कहना है कि अब तक 93 डाक्टर कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन कह रहा है कि हालात अभी और बिगड़ेंगे.

 राजीव मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

झारखंड बिहार

बिहार में 16 से 31  जुलाई तक लग सकता है लोकड़ोंन जल्द ही ऐलान

पटना , कोरोना के बढ़ते केस के मद्देनजर बिहार में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान हो सकता है. सूत्रों का कहना है कि पूरे बिहार में 16 से 31 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जाएगा. इस लॉकडाउन के दौरान शॉपिंग माल, मंदिर, धार्मिक स्थल, सार्वजनिक परिवहन बंद रहेंगे. अभी मुख्य सचिव सभी जिम्मेदार अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं.
गौरतलब है कि बिहार में कुल मरीजों का आंकड़ा 18 हजार के करीब है. इस बीमारी की चपेट में आकर अब तक 160 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात है कि अब तक 12 हजार 317 लोग ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 5482 है. पिछले कुछ दिनों कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं.

राजीव मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top