*कानपुर नगर अनुज तिवारी*
कानपुर जुलाई के महीने में कानपुर में जिस तरह से कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं, उसको लेकर योगी सरकार के माथे पर चिंता की लकीरें हैं. यही वजह रही कि स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बुधवार को अचानक उर्सला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान कोरोना मरीजों की काउंसिलिंग कर डेटा तैयार करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध हैलट अस्पताल का बोझ कम करने के लिए नॉन कोविड मरीजों को अब उर्सला में रेफर किया जाएगा. उर्सला में ट्रूनेट मशीन से मरीज की जांच कर उनके आपरेशन भी किये जाएंगे. इसके साथ ही कोरोना से होने वाली मौतों पर गंभीरता दिखाते हुए उन्होंने कांटैक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया.
उर्सला अस्पताल के निरीक्षण पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने इमरजेंसी पहुंचकर सबसे पहले हेल्पडेस्क को देखा. मरीजों की स्क्रीनिंग से लेकर अन्य बातों की जानकारी ली. सामान्य मरीजों को लेकर बताया गया कि इस समय उर्सला में इनकी संख्या कम आ रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने यहां मौजूद ड्यूटी डॉक्टरों से कहा कि वह खुद को सुरक्षित रखते हुए मरीजों का उपचार करें. बर्न वॉर्ड में हो रही कोरोना मरीजों की काउंसिलिंग का भी हाल जाना. इसके अलावा उर्सला में कोरोना जांच स्थल को भी उन्होंने देखा. स्वास्थ्य विभाग को पूरी क्षमता से कार्य करने के साथ ही सर्वे और निगरानी समितियों के माध्यम से आ रही जानकारियों को लेकर कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के टेस्ट कराए जाएं. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना से होने वाली मृत्यु दर को भी कम करने को कहा.
कानपुर के अलावा 11 जिलों में स्थिति गंभीर
उर्सला में पत्रकारों से बातचीत में सवास्थ्य मंत्री ने कहा कि कानपुर के अलावा 11 अन्य जिलों की स्थिति कोरोना को लेकर गंभीर है. यहां पर तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. साथ ही मृत्युदर भी अधिक है. ऐसे में कांटैक्ट ट्रेसिंग को बढ़ाते हुए तेजी से टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना के विषय में लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना से बढ़ रही मृत्यु दर की जांच भी की जा रही है.
हैलट से उर्सला रिफर होंगे मरीज
यहां पर सीएमएस डॉ. शैलेंद्र तिवारी ने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि वर्तमान में उर्सला में सामान्य मरीज कम ही आ रहे हैं. इसकी वजह से आपरेशन की संख्या भी कम है. इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस बात की रणनीति तैयार की जा रही है कि हैलट का बोझ कम करने के लिए वहां आने वाले सामान्य मरीजों को अब उर्सला रिफर किया जाएगा. जिन मरीजों का ऑपरेशन होना है, उनकी ट्रूनेट मशीन से कोरोना जांच कर सर्जरी की जाएगी. यहां पर डीएम डॉ. बीडीआर तिवारी, सीएमओ डॉ. एके शुक्ल आदि मौजूद रहे.




0 comments: