thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*चौबेपुर के SHO विनय तिवारी सस्पेंड, FIR दर्ज करने की तैयारी*


*कानपुर नगर अनुज तिवारी*

 कानपुर एनकाउंटर मामले IG मोहित अग्रवाल ने बड़ी कार्यवाही करते हुए चौबेपुर के थानाध्यक्ष विनय तिवारी को सस्पेंड कर दिया है।  पुलिस जांच में ये बात सामने आई है कि विनय तिवारी और कुछ बीट पुलिसकर्मियों ने ही अपराधी विकास दुबे को पुलिस रेड की पूर्व सूचना दे दी थी। जांच में चौबेपुर के थानाध्यक्ष और कुछ दूसरे सिपाहियों का नाम भी सामने आया है।  IG ने इस आधार पर कार्रवाई करते हुए विनय तिवारी को सस्पेंड कर दिया है।
FIR दर्ज करने की भी तैयारी
सूत्रों के अनुसार पुलिस के पास इस बात के पुख्ता सबूत है कि विनय तिवारी ने ही गैंगस्टर विकास दुबे को उसके घर में रेड की सूचना दी थी। इस मामले में एसटीएफ ने विनय तिवारी से कल शाम को पूछताछ की थी। जांच में ये बात भी सामने आई है कि विनय तिवारी ने कुछ दिन पहले विकास चौबे के खिलाफ शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया था‚ जिससे पुलिस को तिवारी की भूमिका पहले से संदिग्ध नजर आ रही थी। बताया जाता है कि पुलिस अब विनय तिवारी के खिलाफ FIR दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के अध्यक्षता में कोविड-19 कोरोनावायरस आपके लिए किए गए लॉकडाउन अनलॉक तू के दौरान गठित को शाम को के कार्यों की समीक्षा


, गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट


*कोषांगों के कार्यों की हुई समीक्षा*
गया, 03 जुलाई 2020, जिलाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में कोविड-19 कोरोना से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन अनलॉक 2 के दौरान गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त, गया नगर निगम को सब्जी मंडी, फल मंडी, गोदाम, मॉल, रेस्टोरेंट एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क प्रयोग की गहन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मास्क न प्रयोग करने वाले व्यक्तियों से फाइन की वसूली करें साथ ही जांच टीम को पर्याप्त संख्या में मास्क भी उपलब्ध कराएं, ताकि वैसे लोग जिन्होंने मास्क नहीं पहना है, के एवज में उनसे जुर्माना वसूली कर उन्हें ऑन द स्पॉट मास्क पहनाया जाए। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर मास्क प्रयोग करने का अभियान चलाया जाता है, वहाँ पर वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी भी करायी जाए।
जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त, गया श्री सावन कुमार को कंटेंटमेंट जोन में लगातार सेनेटाइजेशन कराते रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिला निबंधन परामर्श केंद्र, समाहरणालय परिसर खास करके जिला परिवहन कार्यालय एवं कल्याण विभाग के समीप के परिसर एवं शहरी क्षेत्रों में लगातार सैनिटाइजेशन कराया जाए। जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि ड्राइविंग लाइसेंस एवं परिवहन से संबंधित अन्य व्यक्तियों की भीड़ परिवहन शाखा में रहती है और लाइन में कम संख्या में लोग खड़े रह रहते हैं। उन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के अनुरूप खड़े रहने के लिए लाइनिंग करायी जाए ताकि लोग एक दूसरे से सामाजिक दूरी बना कर खड़े रहें, साथ ही प्रत्येक दिन के लिए संख्या निर्धारित रखें और उतनी ही संख्या में लोगों को परिवहन शाखा में बुलावें, ताकि अनियंत्रित भीड़ न बना रहे।
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी को चना की उपलब्धता, दाल का उठाव, खाद्यान्न वितरण का अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न वितरण का रिपोर्ट प्रतिदिन विभागीय पोर्टल एवं वेबसाइट पर अपलोड कराएं। जिलाधिकारी ने नए राशन कार्ड को संबंधित डीलर के साथ टैगिंग का कार्य कराने में तेजी लाने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की संख्या को दोगुना बढ़ाकर नए राशन कार्ड डिस्ट्रीब्यूशन कराएं ताकि ससमय लाभुकों को राशन कार्ड प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने अधीक्षक अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल एवं सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि प्रतिदिन कोविड-19 के पॉजिटिव मामलों का रिपोर्ट 11:00 बजे सुबह और 3:00 बजे दोपहर को संबंधित पोर्टल पर अपलोड करवाते रहें। बैठक में एईएस के समीक्षा में बताया गया कि इस सप्ताह एईएस का कोई भी मरीज नहीं आया है। पिछले सप्ताह एईएस के 5 मरीज आए थे, वे सभी स्वास्थ्य होकर अपने घर चले। जिलाधिकारी ने अधीक्षक अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल, सिविल सर्जन एवं सभी पीएचसी के डॉक्टर को एईएस के मामले में सतर्क रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जुलाई महीने में एईएस के मरीज आने की संभावना अत्यधिक रहती है।
बैठक में डीपीएम स्वास्थ्य श्री निलेश कुमार ने बताया कि लगातार सैंपलिंग करायी जा रही है, कांटेक्ट ट्रेसिंग वाले व्यक्तियों को भी चिन्हित कर उनका रेंडमली सैंपल कलेक्ट किया जा रहा है। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्राइवेट हॉस्पिटल एवं लैबोरेट्री में वैसे व्यक्ति जो कोरोना के लक्षण का उपचार कराने आते हैं, संबंधित डॉक्टर या लैबोरेट्री अविलंब अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल या सिविल सर्जन को सूचना
उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी एवं प्राइवेट क्लीनिक में शत प्रतिशत व्यक्तियों का ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल मापा जाएगा साथ ही ऑक्सीजन लेवल को पुर्जा में अंकित भी किया जाना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में जितने लोग एडमिट हैं, उन सभी का प्रतिदिन ऑक्सीजन लेवल की जांच होगी।
बैठक में उपस्थित नगर आयुक्त गया नगर निगम श्री सावन कुमार, सहायक समाहर्ता श्री सौरभ सुमन यादव, अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार, सिविल सर्जन श्री बीके सिंह सहित संबंधित कोषांगों के पदाधिकारी उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

नेहरू युवा केंद्र के युवाओं ने स्वामी विवेकानंद के पूर्ण तिथि के अवसर पर उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया


गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट



आज दिनांक 4 जुलाई 2020 को युवा  कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ नेहरू युवा केंद्र गया से संबंधित पंडित दीनदयाल उपाध्याय युवा क्लब इस्माइलपुर में युवाओं ने स्वामी विवेकानंद के पुण्यतिथि के अवसर पर उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कियाl
मौके पर उपस्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय युवा क्लब इस्माइलपुर शह राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अमन कुमार मिश्रा ने बताया कि स्वामी विवेकानंद एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचार हैं उन्होंने अपने छोटे से जीवनकाल में उन्होंने पूरी दुनिया में भारतीय संस्कृति और अध्यात्म का डंका बजाया था। आज भी उनके विचार हमारे जीवन में अनमोल मंत्र के रुप में काम आते हैं।
इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद तस्वीर पर श्रद्धासुमन सुमन अर्पित करते हुए वहां के युवाओं ने उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया तथा उनका एक संदेश *उठो जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रूको मत* इसे अपने जीवन में उतारने के लिए सभी युवा संकल्पित हुएl
इस मौके पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय युवा क्लब के अमित कुमार मिश्रा निशांत कुमार निशीकांत कुमार अविनाश कुमार आदित्य कुमार धर्मजीत उर्फ रिटू कुंदन कुमार राहुल कुमार ऋषि कुमार शाश्वत शांडिल्य दीपशिखा मिश्रा ने सामाजिक दूरी अपनाते हुए स्वामी विवेकानंद को श्रद्धा सुमन अर्पित किया




Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

22 साल की बेटी ने बढ़ाया गिरिपार का मान, फिल्म जगत के बड़े पर्दे पर मनवाया अपने अभिनय का लोहा।*

सिरमौर ज़िला में संगड़ाह उपमण्डल के एक छोटे से गाँव चौरास की 22 वर्षीय बेटी ने मायानगरी मुंबई में अपने हुनर का लोहा मनवाने में सफलता हासिल की है।

1998 में चौरास के एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मी मनीषा सिंह चौहान ने स्टारप्लस के टीवी सीरियल इश्कबाज के बाद अब बड़े पर्दे पर एक शार्ट फिल्म "काण्ड" में अपनी प्रतिभा का जादू बिखेर कर गिरिपार का नाम रोशन किया है।

नोहराधार से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद मनीषा ने नॉएडा से जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की व अब इसी क्षेत्र में एमए की पढ़ाई कर रही है। मनीषा इससे पहले इंडिया टीवी, न्यूज़ 24 और ज़ी न्यूज़ जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में भी काम कर चुकी है।

वर्ष 2017 में अपने परिवार के सहयोग से मनीषा ने मायानगरी मुंबई का रुख किया। लंबे संघर्ष व कठिन परिश्र्म के बाद शुरुआत में कुछ विज्ञापनों में काम करने का मौका मिला जिसके बाद छोटे पर्दे के कई टीवी सीरियल में अपना जोहर दिखाया है। मनीषा का छोटे पर्दे पर प्रसारित किया गया आखरी शो स्टार प्लस का प्रिसिद्ध टीवी सीरियल इश्कबाज है।

हाल ही में मनीषा को प्रेम सन्देश द्वारा लिखित व निर्देशित एक शार्ट मूवी "काण्ड" में प्रमुख किरदार के रूप में अभिनय का मौका मिला है। ये फिल्म मुंबई में रहने वाली एक ईशा नाम की लड़की की सच्ची कहानी के ऊपर बनाई गई है। जो अपने भाइयों की तलाश में बिहार जाती है। मनीषा ने बताया कि ये फिल्म पूरी तरह से रोमांच और संशय से भरी हुई है। इस फिल्म को करने से पहले उन्हें मार्शल आर्ट्स, स्विमिंग सहित कई अन्य गतिविधयों को सीखना पड़ा था। क्योंकि मायानगरी में बाहर के लोगों को बड़े पर्दों में जगह पाने के लिए पहले खुद की काबिलियत को साबित करना पड़ता है।

गिरिपार की बेटी मनीषा सिंह चौहान की ये शार्ट फिल्म 30 जून को एमएक्स प्लेयर और हंगामा प्ले पर रिलीज़ हो गई है। जल्द ही फिल्म जगत के 7 और बड़े प्लेटफॉर्म पर भी फिल्म को देखा जा सकेगा।

मनीषा ने बताया कि एक छोटे से गाँव की लड़की को मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े महानगरों में बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। आपको रोजाना नई-नई चुनोतियों से जूझ कर अपनी अलग जगह और पहचान बनानी पड़ती है क्योंकि बड़े शहरों के लोग छोटे गाँव से आये लोगों को आसानी से कभी भी स्वीकार नहीं करते है। कई बार असफलता के बाद निराश होकर इंसान टूट जाता है। मगर ऐसी परिस्तिथि में भी हमें आशावादी बनकर फिर से खड़ा होकर लगातार प्रयासरत रहना चाहिए।

मनीषा ने बताया कि कोरोना के इस दौर में मायानगरी मुंबई की फिल्म सिटी पूरी तरह तहस नहस हो गई है। ऐसे में मुंबई में आने वाले लंबे अरसे तक काम मिल पाना मुश्किल है। ऐसे में जल्द ही मनीषा के कुछ वेब सीरीज की शूटिंग शुरू होने वाली है। मनीषा ने बताया कि इन वेब सीरीज की पूरी शूटिंग हिमाचल प्रदेश में ही की जायेगी। ये वेब सीरीज हिमाचल के उन लोगों के सपनों को साकार करने में भी सहायक साबित होगी जो लोग एंटरटेनमेंट इंडस्ट्रीज से प्रेरित है और अभिनय में अपना भविष्य बनाना चाहते है।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

सिरमौर जिला के पावँटा ब्लाक कांग्रेस ने पेट्रोल व डीजल की बढ़ती दरो के विरुद्ध बाजार में रैली निकाली और एस डी एम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर कांग्रेस ब्लाक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे
अश्वनी कुमार शर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी व पूर्व विधायक किरनेश जंग ने बताया कि  कोरोना महामारी से पूरा विश्व त्रस्त है ऐसे समय मे केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल पर भारी करो की बढ़ोतरी करने  के कारण डीजल व पेट्रोल के दाम प्रतिदिन बढ़ रहे है जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बहुत कम है किसान ,मजदूर,गरीब व मध्यम वर्ग के लोग बुरी तरह त्रस्त है अब जबकि धान फसल की रोपाई का कार्य चल रहा है डीजल के दाम पेट्रोल के दाम से भी अधिक हो गए है अन्नदाता इस मार को सहन नही कर पा रहे है केंद्र की भाजपा व प्रदेश सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर करों में वृद्धि करके उनके जख्मो को ओर अधिक गहरा कर दिया है  अब जबकि लाकडाउन देश मे लगभग समाप्त हो गया है हिमाचल में बसें भी पूरी क्षमता के साथ चलने की शुरुआत कर दी गई है ऐसे समय मे हिमाचल में पूजा के स्थान मंदिर,मस्जिद,गुरुद्वारे वगेरह सरकार ने बन्द करवा दिए है जबकि सभी उद्योग धंधे,बाजार यहां तक कि शराब के ठेके खुले रखे है जो बहुत बुरी बात है
ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने केंद्र व हिमाचल सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल पर लगाए गए अतिरिक्त टेक्स को वापिस लेने की मांग की है इसके अतिरिक्त हिमाचल में धार्मिक स्थानों मन्दिर, मस्जिद,गुरुद्वारे को पूजा करने के लिए खोलने की मांग की है
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

जिला सिरमौर के उपमंडल राजगढ़ में पुलिस द्वारा एक वेन से एक किलो 231 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता पाई है पुलिस ने इस सम्बंध में  तीन लोगों को गिरफ्तार कर के उनके  विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर दिया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस दल ने सोलन मार्ग नेरी पुल पर चेकिंग के लिए एक वेन एच पी 64 ए 3885 को रोककर उसकी चेकिंग की पुलिस को तलाशी के दौरान उससे एक किलो दो सौ इक्कतीस ग्राम चरस बरामद हुई गाड़ी में सवार विष्णु पजोरी देउघाट ,चिराग सुकेजा सोलन, व जिला शिमला चौपाल सरी-देवठी के सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है डी एस पी भीष्म ठाकुर ने चरस मामले में तीन लोगों के गिरफ्तार करने की   पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस गहनता से मामले की छानबीन कर रही है तथा जांच की जा रही है कि चरस कहाँ से लाई गई थी और कहाँ ले जाई जा रही थी
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

डीएम इनायत खान के निर्देश-बिना मास लगाए बाहर घूमने वालों पर जिला प्रशासन की पहली नजर एवं हो सकता है - फाइन

रंजन कुमार  शेखपुरा

शेखपुरा जिला में बिना मास्क लगाए बाहर घूमने वालों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। जिला अधिकारी शेखपुरा के आदेश के आलोक में जिला के सभी चौक चौराहों पर रोको टोको अभियान चलाया गया है।  वायरस को फैलाने के आरोप में उन पर आर्थिक दंड भी लगाया जाएगा। इसके तहत ₹50 की वसूली की जाएगी और उनको जागरूकता बढ़ाने के लिए दो मास्क फ्री में दिया जाएगा। कोरोना वायरस का सेट करोना वायरस के संक्रमित व्यक्तियों की संख्या जिला में लगातार वृद्धि हो रही है ,लेकिन जिले वासी बेपरवाह लापरवाह खुले में घूम रहे हैं। जिला प्रशासन उनको नकेल कसने के लिए आज से रोको टोको अभियान शुरू किया गया है। बाहर निकलने के पहले याद कर लें कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोगी बने ,नहीं तो दंड के भागी होंगे और विधि सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी। दुकानदारों को सावधान किया गया है बिना मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंस अनुपालन किए दुकान खुला पाया गया तो दुकान को सील करते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी स्तर पर किसी भी निवासी को या किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। सावधान रहें सतर्क रहें सजग रहें ।कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें अन्यथा कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। महिला हो या पुरुष दोनों पर एक समान कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन  शेखपुरा।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

सिरमौर में आज दो लोगों ने दी कोरोना को मात
10 दिन में हुए दोनों कोरोना मुक्त, एक्टिव केस बचे

जिला सिरमौर में आज दो लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं जिसके साथ ही जिला में एक्टिव मामलों की संख्या 10 से घटकर 08 हो गई है।
आज ठीक हुए लोगों में शिलाई का 24 वर्षीय युवक और हरिपुर मोहल्ला नाहन की 25 वर्षीय युवती शामिल हैं। पॉजिटिव आने के 10 दिन बाद इन दोनों के पहले फॉलोअप सैंपल लिए गए थे जिनकी रिपोर्ट आज नेगेटिव आई है। इन 2 लोगों के ठीक होने के बाद अब जिला में एक्टिव केस 8 बचे है
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

नाहन विकास खंड के डाकरा गांव को कन्टेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन से किया बाहर - डीएम

जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने नाहन विकास खंड की ग्राम पंचायत बर्मा पापड़ी के डाकरा गांव को कन्टेनमेंट जोन से व डाकरा गांव के साथ लगते ग्राम पंचायत बर्मा पापड़ी के गांव बर्मा और पापड़ी, कन्डईवाला, बजारी, लेही तथा जंगलाभूड़, ग्राम पंचायत पालियों के गांव पालियों और भोगपुर सिंबलवाला तथा ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर के गांव खडकों को बफर जोन से बाहर करने के आदेश जारी किए है।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

सिरमौर जिला केऔद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के साथ लगते प्रसिद्ध धार्मिक स्थल त्रिलोकपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। त्रिलोकपुर के एक 21 वर्षीय युवक ने गाय की बछिया के साथ दुष्कर्म को अंजाम दे दिया। बछिया के मालिक ने युवक को रंगे हाथों पकड़ा जो खेतों में बनी एक झोंपडी में गाय की बछिया के साथ दुष्कर्म को अंजाम दे रहा था। बछिया के मालिक के वहाँ पहुँचते ही वह भाग खड़ा हुआ। घटना बुधवार शाम की है। इस सन्दर्भ में पुलिस थाना कालाअंब में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया तथा वृहस्पतिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहाँ से उसे 3 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। कालाअंब पुलिस थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक के खिलाफ मामला दर्ज करके उचित कार्यवाही की जा रही है।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बाँका । बाँका जिलान्तग॔त अमरपुर प्रखंड के वैदाडीह गाँव के लाल पोखर के समीप  पंकज शर्मा नामक एक शिक्षक की वाइक दुर्घटना में मृत्यु हो गया ।
      सनद रहे कि पंकज शर्मा शंभूगंज प्रखंड के प्रां,वि,खानगाह में शिक्षक के पद पर नियुक्त थे और वे बाँका में ही रहकर स्कूल आना जाना करते थे ।आज वे अपने वाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे, ज्यों ही वे लालपोखर के समीप पहुँचे बिपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे एक मोटर साइकिल सवार अपना संतुलन खो बैठा और पंकज शर्मा के वाइक में  जोरदार टक्कर मार दिया, जिसमें पंकज गंभीर रूप से घायल हो गया, बगल के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया ।उपचार के दौरान वहां पंकज शर्मा का मौत हो गया ।पंकज के मौत से यहाँ सभी शिक्षक मरमाहित हैं ।विपरीत दिशा से आने वाले वाइक सवार और उस पर बैठे एक व्यक्ति भी घायल हैं, लेकिन खतरे से बाहर बताया जा रहा है । * के पी चौहान बाँका ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जालंधर मे आज करोना के  20  पॉजिटिव मरीज मिले

जालंधर से  (विशाल)


 जालंधर मे  वैश्विक महामारी का कहर रुकने का नाम नहीं ले रही। आज जालंधर में कोरोना के 20 नए केस मिले है। सेहत विभाग से मिली ताजा जानकारी के अनुसार 10 महिलाए और 10 पुरूषों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जो संजय गांधी नगर, लेन कलोनी कैंट रोड, शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, लैदर कंपलैक्स, पतरकला गांव, गुरू नानक नगर और करतारपुर के रहने वाले बताए जा रहे है।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*कोशी प्रमण्‍डल ऑनलाइन ई-न्‍यायालय का आयोजन*

*गया ई न्यायलय का अभी तक एक दिव्यांग को कोई सुनवाई नहीं मिला है*

स‍हरसा- मधेपुरा एवं सुपौल जिला के दिव्‍यांगजनों को कोविड 19 से  सहायतार्थ हेतु ई-न्‍यायालय का आयोजन कर शिकायतों का ऑनलाइन किया गया  निपटारा
 कोविड-19 (COVID-19) के दौरान दिव्‍यांगजनों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए व्‍यापक दिव्‍यांगता समावेशी दिशानिर्देशों के तहत विडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग  के माध्‍यम से  डॉ० शिवाजी कुमार, राज्‍य आयुक्‍त नि:शक्‍तता, बिहार सरकार द्वारा दिव्‍यांगजनों के लिए प्रमण्‍डलवार के तहत आज दिनांक 03 जुलाई 2020 (शुक्रवार) को सुवह 11:00 बजे से अन्तिम निपटारा तक कोशी प्रमण्‍डल (सहरसा, मधेपुरा एवं सुपौल जिला) के दिव्‍यांगजनों के लिए ऑनलाइन ई-न्‍यायालय का आयोजन कर उनकी समस्‍याओं/शिकायतों का ऑनलाइन निपटारा किया गया। *लेकिन गया शहर के धीरज गुप्ता का कोई न्यायलय मे बताने पर भी कोई निपटारा नही किया गया आज तक नही कोई सुविधा उपलब्ध कराई गई आज तक* दिव्‍यांगजनों के ज्‍यादातर समस्‍याएं  पेंशन से संबंधित, राशन एवं राशन कार्ड से संबंधित, पुनर्वास से संबंधित, रोजगार से संबंधित, कोविड-19 के दौरान राहत से संबंधित, आवास से संबंधित, मनरेगा जॉब कार्ड से संबंधित, दिव्‍यांगता प्रमाण पत्र, कृत्रिम अंग से संबंधित आदि से था।आज के ऑनलाइन ई-न्‍यायालय में कोशी प्रमण्‍डल (सहरसा, मधेपुरा एवं सुपौल जिला) एवं अन्‍य जिलों के 104 दिव्‍यांगजनों ने ऑनलाइन/ऑफलाइन (गूगल फॅार्म/व्‍हाट्सअप/ईमेल) के माध्‍यम से अपनी शिकायतें दर्ज करवाई थी और सभी के शिकायतों का संबंधित जिलों के सहायक निदेशक, बुनियाद केन्‍द्र, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग, शिक्षा विभाग, ब्‍लॉक ऑफिसर एवं संबंधित विभागों को पत्र द्वारा सूचित कर जल्‍द से जल्‍द समस्‍यों का समाधान करने को कहा गया। आज सभी दिव्‍यांगजन शिकायतकर्ता अपने-अपने घरों से ऑनलाइन उपस्थित थे एवं अपनी समस्‍याओं को ऑनलाइन रख रहे थे तथा संबंधित जिलों के अधिकारीगण उनकी शिकायतों को ऑनलाइन निपटारा कर रहे थे।आज ऑनलाइन  लोक अदालत में डॉ० शम्‍भु कुमार रजक (अपर आयुक्‍त नि:शक्‍तता, बिहार सरकार), सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा कोषांग, सहरसा, सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा कोषांग, मधेपुरा, सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा कोषांग, सुपौल, कोशी प्रमण्‍डल के तीनों जिला के जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रबंधक बुनियाद केन्‍द्र,  डी.पी.एम., बुनियाद केन्‍द्र, यू.डी.आइ.डी. विशेषज्ञ, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारीगण, जावेद जी लिगल अडवाइजर, तकनीकि विशेषज्ञ रंधीर कुमार, मनीष कुमार, संदीप कुमार, संतोष कुमार सिन्‍हा, सुगन्‍ध नारायण प्रसाद, विशेषज्ञ एवं शिकायतकर्ता दिव्‍यांगजन ऑनलाइन अपने-अपने घर से उपस्थित थे। आज ई-कोर्ट को सफल बनाने में मनीष कुमार, संदीप कुमार, संतोष कुमार सिन्‍हा का महत्‍वपूर्ण भूमिका रहा।



Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top