जगत सिंह तोमर
जिला सिरमौर के उपमंडल राजगढ़ में पुलिस द्वारा एक वेन से एक किलो 231 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता पाई है पुलिस ने इस सम्बंध में तीन लोगों को गिरफ्तार कर के उनके विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर दिया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस दल ने सोलन मार्ग नेरी पुल पर चेकिंग के लिए एक वेन एच पी 64 ए 3885 को रोककर उसकी चेकिंग की पुलिस को तलाशी के दौरान उससे एक किलो दो सौ इक्कतीस ग्राम चरस बरामद हुई गाड़ी में सवार विष्णु पजोरी देउघाट ,चिराग सुकेजा सोलन, व जिला शिमला चौपाल सरी-देवठी के सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है डी एस पी भीष्म ठाकुर ने चरस मामले में तीन लोगों के गिरफ्तार करने की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस गहनता से मामले की छानबीन कर रही है तथा जांच की जा रही है कि चरस कहाँ से लाई गई थी और कहाँ ले जाई जा रही थी


0 comments: