जगत सिंह तोमर
नाहन विकास खंड के डाकरा गांव को कन्टेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन से किया बाहर - डीएम
जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने नाहन विकास खंड की ग्राम पंचायत बर्मा पापड़ी के डाकरा गांव को कन्टेनमेंट जोन से व डाकरा गांव के साथ लगते ग्राम पंचायत बर्मा पापड़ी के गांव बर्मा और पापड़ी, कन्डईवाला, बजारी, लेही तथा जंगलाभूड़, ग्राम पंचायत पालियों के गांव पालियों और भोगपुर सिंबलवाला तथा ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर के गांव खडकों को बफर जोन से बाहर करने के आदेश जारी किए है।

0 comments: