जालंधर से (विशाल)
जालंधर मे वैश्विक महामारी का कहर रुकने का नाम नहीं ले रही। आज जालंधर में कोरोना के 20 नए केस मिले है। सेहत विभाग से मिली ताजा जानकारी के अनुसार 10 महिलाए और 10 पुरूषों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जो संजय गांधी नगर, लेन कलोनी कैंट रोड, शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, लैदर कंपलैक्स, पतरकला गांव, गुरू नानक नगर और करतारपुर के रहने वाले बताए जा रहे है।



0 comments: