thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर बी एस के) के फार्मासिस्ट और एएनएम के वेतन विसंगति और कोविड-19 में स्वास्थ्य को लेकर 15 जून से  होम क्वॉरेंटाइन में चले गये

गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

     आज दिनांक 18 जून 2020 को     अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मो•साजिद हुसैन ने गया जिलाधिकारी एवं सिविल सिविल सर्जन को पत्र लिखकर जानकारी दिए कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में फार्मासिस्ट की बहाली वर्ष 2015 में लिखित परीक्षा के माध्यम से हुई थी,जिसमें फार्मासिस्ट के साथ -साथ आयुष चिकित्सक और ए.एन.एम का बहाली एक ही एक ही विज्ञापन के
माध्यम से हुआ था ।बहाली के समय आयुष चिकित्सको का मानदेय 20000,फार्मासिस्ट का 12000
और ए.एन.एम का 11500 था । पर वर्तमान कोविड-19 के समय सिर्फ आयुष चिकित्सकों का मानदेय
20000 से बढाकर 44000 कर दिया गया जबकि फार्मासिस्ट और ए.एन.एम के मानदेय पर कोई विचार
नहीं किया गया ।
             ज्ञात हो कि इसके लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के फार्मासिस्ट और ए.एन.एम विगत  कई वर्षों से विभाग से वेतन विसंगति को दूर करने के लिए कई बार आग्रह करते आ रहे हैं । इसके लिए माननीय उच्च न्यायालय से भी एक आदेश पारित हुआ जिसमें हम सभी आर.बी.एस.के फार्मासिस्ट को सक्षम पदाधिकारी के पास अपने वेतन विसंगति के बात को रखने के लिए कहा गया, जिसके आलोक में कई बार विभाग को ज्ञापन दिया गया पर विभाग द्वारा अभी तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया ।
                        सरकार के साथ इस कोविड-19 के आपातस्थिति में भी फार्मासिस्ट अपने वेतन विसंगति को
भुला कर अग्रिम पंक्ति में खड़ा होकर ईमानदारीपूर्वक अपना कर्त्तव्य निभाते चले आ रहे है, इससे पहले भी प्रत्येक इमरजेंसी ड्यूटी में तथा  राज्य में आए भीषण बाढ़ आपदा मे भी हर वक्त सरकार के साथ अग्रिम पंक्ति में खड़े रहते हैं
परंतु अब भी सरकार के द्वारा वेतन वेतन विसंगति को दूर नहीं किया जा रहा है।
                 विदित हो कि  सरकार और विभाग के इस भेदभाव नीति के कारण फार्मासिस्ट और ए.एन.एम मानसिक  रूप से प्रताड़ित हो रहे है ।जिसके कारण
आर.बी.एस.के फार्मासिस्ट और एएनएम आगामी 15 जून से अपने अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखते  हुए होम क्वॉरेंटाइन पर जाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय का अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन समर्थन करता है । इस बीच अगर किसी भी कार्य में असुविधा होती है तो इसका जिम्मेवार सरकार और स्वास्थ्य विभाग होगा

जो वेतन विसंगति को बार-बार आग्रह के बाद भी दूर नहीं किया गया।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका । बाँका जिला में अपराधियों ने  पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है और पुलिस हाँथ पर हाँथ धरे टुकुर-टुकुर निहारने को विवश है ।आज भी अपराधियों ने दिन दहाड़े बाँका सदर में एक सी एस पी संचालक से रूपये लूट लिया और पुलिस फिर वही खाना पुर्ति कर पुराने  जुमले शीघ्र अपराधियों को दबोच लिया जाएगा बोल कर अपना पल्लू झाड़ लिया ।
    सनद रहे कि बाँका सदर प्रखंड के महेशाडीह गाँव निवासी सीएसपी संचालक मुकेश मंडल एस बी आई मेन ब्रांच से 11 दिन में आज 32 हजार रुपये निकाल कर अपने बैग में रखकर वापस अपने घर को लौट रहा  था ।सुरक्षा दृष्टि वो शहर के जगतपुर विद्या मंदिर होते हुए एफसीआई गोडाॅन वाला रोड चुना ।लेकिन लुटेरे भी शायद उक्त बैंक से ही उसका पीछा कर रहा था ।बेचारा मुकेश अमने बाइक से आराम से जा रहा था   ज्यों ही वह गोडाॅन के समीप पहुँचा कि पीछे से पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने मुकेश के बाइक में  पैर से टक्कर मार दी और मुकेश गिर पड़ा ।मुकेश जबतक कुछ समझ पाता तबतक अपराधी उसका बैग लेकर फरार हो गया था ।मुकेश बाँका  थाना में लिखित सूचना देते हुए बैग में  रूपये के अलावा अपना लैपटॉप और मोबाइल भी होने की जानकारी दी है ।बाँका पुलिस ने कहा कि अपराधियों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा ।
   जबकि लाॅकडाउन के बाद रजौन, बौंसी, चांदन और बेलहर आदि प्रखंडों में एक के बाद एक घटनाओं को  अंजाम देते हुए आज फिर बाँका शहर के बीचो-बीच लूट का अंजाम देते हुए रफूचक्कर हो गया । * के पी चौहान बाँका ।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 बाँका । जिला के बाराहाट प्रखंडान्तरगत लिलावरण स्थित आई डी पी एस स्कूल के संचालक सह कांग्रेस जिला अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष मो,आजम सईद के नेतृत्व में  गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में हिन्दुस्तान के शहीद हुए सैनिकों के याद कैंडिल जला कर  श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार के सदस्यों को धैर्य रखने के लिए अल्लाह से गुजारिश की ।
     इस मौके पर मो,मुन्ना, मो,अब्दुल बसीर, आर,सी,सईद, सना सईद, मो,छोटू, मो, हारूण सहित अनेक लोग उपस्थित थे । *
के पी चौहान बाँका ।
Read More»

thumbnail

आउट हुआ राघव नैय्यर की भोजपुरी फिल्‍म ‘सपना’ का फर्स्‍ट लुक, शूटिंग अक्‍टूबर में

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आउट हुआ राघव नैय्यर की भोजपुरी फिल्‍म ‘सपना’ का फर्स्‍ट लुक, शूटिंग अक्‍टूबर में

ग्रीन लाइम्‍स फिल्‍म एंड इंटरटेंमेंट और मित्रों प्रोडक्‍शन प्रा. लि. ने लॉकडाउन के बाद आज एक बड़ी भोजपुरी फिल्‍म की अनाउंसमेंट की है। फिल्‍म का नाम ‘सपना’ है, जिसका फर्स्‍ट लुक आउट हो गया है। फिल्‍म के फर्स्‍ट लुक में राघव नैय्यर और प्रियांशु सिंह नजर आ रही हैं, जो बेहद आकर्षक है। इस फिल्‍म की शूटिंग अक्‍टूबर महीने से शुरू होगी। इसकी जानकारी फिल्‍म निर्माता रचित शर्मा और निर्देशक बिभांशु तिवारी ने दी।

उन्‍होंने बताया कि भोजपुरी फिल्‍म ‘सपना’ बेहद खास है। इसकी पटकथा बेहद महत्‍वपूर्ण है। फिल्‍म दर्शकों को बेहद पसंद आयेगी। लॉकडाउन के वक्‍त इस फिल्‍म की पटकथा पर हमने खूब मेहनत की। साथ ही हमने इसके गीत संगीत पर भी बखूबी ध्‍यान दिया। फिल्‍म में गीत और संगीत छोटे बाबा (बसही) का है। फिल्‍म में लीड रोल में राघव नैय्यर और प्रियांशु सिंह नजर आने वाले हैं। बांकी कास्टिंग जोर – शोर से चल रही है।

फिल्‍म के निर्माता रचित शर्मा ने बताया कि इस फ़िल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में अक्‍टूबर से शुरू की जाएगी। वो अपनी इस फ़िल्म को लेकर बहुत ही उत्साहित है। फ़िल्म के लेखक - बिभांशु तिवारी और चाँद अख़्तर है, एसोसिएट डायरेक्‍टर सुब्रत गौतम और प्रोजेक्ट मैनेजर हरीओम सरन गुप्ता हैं। इस फ़िल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।
रिपोर्टर -शाहिद आलम 
Read More»

thumbnail

भोजपुरी फ़िल्म कन्यादान 2 की शूटिंग जुलाई से नासिक में

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भोजपुरी फ़िल्म कन्यादान 2 की शूटिंग जुलाई से नासिक में

वैश्विक महामारी कोरोना संकट से अनलॉक के बाद अब भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में भी सुगबुगाहट शुरू हो गयी है। यही वजह है कि कई फिल्में आने वाले दिनों में फिर से शूटिंग फ्लोर पर होगी। उनमें एक फ़िल्म कन्यादान 2 भी है, जिसकी शूटिंग जुलाई में शुरू होगी। फ़िल्म को नासिक में शूट करने की प्लानिंग है। इस फ़िल्म के निर्माता अभय तिवारी और निर्देशक सुशील उपाध्यय हैं, जिन्होंने बताया कि फ़िल्म इन दिनों प्री प्रोडक्शन फेज में है। फ़िल्म की पटकथा और संगीत की तैयारी जोर शोर से चल रही है। सब कुछ ठीक रहा तो हम फ़िल्म की शूटिंग जुलाई में शुरू कर देंगे। फ़िल्म में लीड रोल में होंगे अभय तिवारी।

आपको बता दें कि यह फ़िल्म कन्यादान 1 का सीक्वल होगा। कन्यादान का पहला पार्ट बॉक्स ऑफिस की बड़ी हिट थी, जिसमें सुपर स्टार रवि किशन और कुणाल सिंह जैसे दिग्गज नज़र आये थे। तब उस फिल्म को बहुत सराहा गया था। उस फिल्म की स्क्रीनिंग भी कई जगहों पर हुई। तब भी फ़िल्म को सुशील उपाध्याय ने ही निर्देशित किया था। इस बार भी कन्यादान 2 का बागडोर उनके ही कंधों पर है। रुद्र कंपनी के बैनर तले इस फ़िल्म का निर्माण होगा। सुशील कन्यादान 2 को लेकर कहते हैं कि यह फ़िल्म पिछली फिल्म से भी ज्यादा भव्य होगी। हालांकि लॉक डाउन की वजह से अभी हमने कास्टिंग नहीं की है फ़िल्म की, लेकिन जल्द ही हम फ़िल्म की पूरी कास्टिंग का अनाउंसमेंट करेंगे।

उन्होंने बताया कि फ़िल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला होंगे। संगीत मधुकर आनंद का होगा और फ़िल्म की कहानी संजय राय लिख रहे हैं। यह फ़िल्म पूरी तरह से पारिवारिक होगी। एक दम फ्रेश कांसेप्ट और एनर्जी के साथ हम एक बेहतरीन फ़िल्म लेकर आने का प्रयास कर रहे हैं।
रिपोर्टर - शाहिद आलम 
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव सिन्हा के द्वारा नए जिलाध्यक्ष को दी बधाई:

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिले में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव सिन्हा  के द्वारा नए जिलाध्यक्ष सुधीर बिंद को बधाई दिए। एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष दारो बिंद को ऑडियो ऐप मामले में विशेष जाति के मामले में उजागर होने के संबंध में बिहार प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी के द्वारा सभी बातों एवं चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला अध्यक्ष को अपने पद से मुक्त कर नए जिलाध्यक्ष सुधीर बिंद को शेखपुरा का जिला अध्यक्ष पद का कमान सौंपा गया है।हम प्रदेश नेतृत्व को भी बधाई देते हुए कहा कि जो भी निर्णय लिया गया है। वह सर्वमान्य है,एवं नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को भी बधाई देते हुए कहा कि जिला में सभी से मिलजुल कर चलाएंगे यही उम्मीद है। और विश्वास है। कि हमारे प्रधानमंत्री जी का सबका साथ सबका विकास का एजेंडा हर घर तक ले जाना है। नए जिलाध्यक्ष सुधीर बिंद को बधाई देने में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अरविंद सिंह, अविनाश कुमार, अमित कुमार राहुल कुमार इत्यादि शामिल थे। गौरतलब है। कि भाजपा के जिलाध्यक्ष सुधीर बिंद ने कहा कि जो आशा विश्वास के साथ में हमें जिला अध्यक्ष बनाया गया मैं अपने कर्तव्यों के पालन करते हुए संगठनों को मजबूत करने के काम करेंगे। एवं सभी कार्यकर्ताओं से मिलजुल कर सदस्यता अभियान एवं सभी पंचायत युद्ध स्तर पर चलाया जाएगा।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*वीर जवान अमर रहे जवानों का बलिदान भारत कभी भुला नहीं सकता*

 *चीन की नापाक हरकत के द्वारा भारत के 20 जवान शहीद हुए उनको आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  फिरोजाबाद ब्रज प्रांत के द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिला संयोजक राहुल  जादौन जी ने कहा चीन कि  हरकत बहुत ही निंदनीय है  चीन हमेशा भारत की पीठ पर छुरा भोक्ता खाया है भारत सरकार से विद्यार्थी परिषद यह मांग करती है कि इनकी इस नापाक हरकत का जवाब देना चाहिए  हमारे देश के वीर जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी श्रद्धांजलि देने वालों में नगर सह मंत्री भार्गव दुबे शहर आंदोलन प्रमुख सुमित दुबे अंशु यादव राहुल  जादौन जी अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे*

*पत्रकार जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कटिहार जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार मालाकार के नेतृत्व मे  कटिहार जिला मुख्यालय के कारगिल चौक स्थित शहिद स्मारक पर लद्दाख में शहीद हुए वीर जवानों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दिया गया । मौके पर उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष लकखी प्रसाद महतो, सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी , निवर्तमान जिला अध्यक्ष मनोज राय सहित नगर में रहे भाजपा के सभी पदाधिकारी युवा मोर्चा के पदाधिकारी महिला मोर्चा सहित भाजपा कार्यकर्ता शामिल शामिल हुए।
कटिहार से विमल कुमार की रिपोर्ट ।



Read More»

thumbnail

सुशांत सिंह राजपुत की मौत पर युवा उध्योग पती फ़िल्म प्रोडूसर एवं एक्टर रक़म सिंह राणा नें दुःख जताया और उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सुशांत सिंह राजपुत की मौत पर युवा उध्योग पती  फ़िल्म प्रोडूसर एवं एक्टर रक़म सिंह राणा नें दुःख जताया और उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की

संवाददाता. फैजुल शैख
मुंबई.
भूमी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड़ के ओनर युवा उध्योग पती फ़िल्म प्रोडूसर एक्टर रकम सिंह राणा ने सुशांत सिंह राजपूत की दुःखद मौत पर दुःख जताया है और उनकी आत्मा की शान्ति के लिये प्रार्थना भी की उन्होने कहा की बोलिवूड को जैसे किसी की बुरी नजर लग गई है आये दिन कई बोलिवूड की हस्तियाँ हमलोगों का साथ छोड़ कर चली गई है जैसे इरफान खान रिषि कपूर वाजिद खान और भी कई हस्तियाँ हमलोगों को छोड़ कर चली गई बोलिवूड की इस चकाचौंध में अचानक अंधेरा सा क्यूं दिख रहा समझ में नहीं आता इस समय पूरा बोलिवूड सदमे में है हम प्रार्थना करतें हैं की जल्द से जल्द हमारा बोलिवूड इस सदमे से उभरे इन्ही सब्दो के साथ फ़िर से सुशांत सिंह राजपुत की आत्मा की शांति के लिये हम प्रार्थना करतें हैं
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बाबूपुर डोंगरी टोला सेटेलाइट स्कूल के पीछे सिंगरहान मोहल्ला का स्वीकृत ट्रांसफार्मर  को बेंच खाया है*
सतना जिले के अंतर्गत उचेहरा तहसील के ग्राम पंचायत बाबूपुर डोंगरी टोला सेटेलाइट स्कूल के पीछे सिंगरहान  मोहल्ला में राधा कृष्ण मंदिर के पास विद्युत विभाग को ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की गई। कल्लू यादव ने 11 मई 2018 में जब बीजेपी की सरकार थी शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री थे तब कल्लू यादव ने  सीएम हेल्पलाइन में पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह जी के पास, विधायक नागेंद्र सिंह जी के पास, सांसद गणेश सिंह जी के पास, सरपंच रतनलाल कुशवाहा जी के पास, जनपद सदस्य अंजू  सिंह परिहार जी के पास, कलेक्टर सत्येंद्र सिंह जी के पास, भाजपा टीम मोदी सपोर्टर सतना के जिला अध्यक्ष  पुष्पराज सिंह अंजू भैया के पास,  प्रधान मंत्री कार्यालय में तथा 1912 में लाखों बार कंप्लेंन किया था। जिसका अभी तक किसी भी प्रकार का निराकरण नहीं किया गया और बिना संतुष्ट के सारी शिकायत को बंद कर दिया गया है। जिसका शिकायत क्रमांक है ,6031194, 6324908,6695659,6872679, 6521724, 6725643,7719466, फोन नंबर ,9179201230,9522936463,9179324445,9770742624,कल्लू यादव ने इसकी शिकायत किया था लेकिन *बिजली विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही न करने के कारण इनके गांव में अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं लगा जबकि ट्रांसफार्मर बीस साल पहले से मंजूर है फिर भी बिजली विभाग के कर्मचारी द्वारा नहीं लगाया जा रहा है। दो किलो‌मीटर दूर से  बिजली सप्लाई आती है फिर अगर रात में कभी लाइट खराब हो गई तार टूट गई फाल्ट पड़ गया बोर्ड में खराबी आ गई कि कूलर पंखा कभी चलता था जरूरत के समय पर नहीं चलता तो आदमी को टेंशन हो जाता है कि लाइट की कमी है कि कूलर पंखा में खराबी है कि इतना वोल्टेज कम है और कभी अगर सोचे कि ट्रांसफार्मर के पास जाकर एक फेस से दूसरे फेस में बलद दिया जाए तो दूसरे गांव वाले इनको बिजली सुधारने में मना कर देते हैं ।इस प्रकार परेशानी का सामना करना पड़ता है* यह कार्य मंजूर हो चुका है मगर अभी तक कोई काम नहीं किया गया है कृपया इसे आंगे शेयर जरूर करें।


*मध्यप्रदेश के सतना जिले मे सब सरकार बराबर है कोई कम नही है न काँग्रेस की सरकार न बीजेपी सरकार*


 सतना जिले के अंतर्गत उचेहरा तहसील के ग्राम पंचायत बाबूपुर डोंगरी टोला सेटेलाइट स्कूल के पीछे सिंगरहान मोहल्ला में राधा कृष्ण मंदिर के पास  की हैं । यह खबर है एक ऐसे इंसान की जो आजादी के 70 साल बाद भी अपने गांव के लिए ट्रांसफार्मर मांग रहा है। एमपी सतना जिला के तहसील उचेहरा ग्राम बाबूपुर डोंगरी टोला सेटे लाइट स्कूल के पीछे सिंगरहान मोहल्ला मे राधा कृष्ण मन्दिर के पास में रहने वाला सुन्दर लाल यादव है। जिसकी 11:30 मिनट की दास्तां सुनकर ऐसा लगता है ,मानव सत्ता में बैठे   हुए नेता और नौकरशाहों ने मिल बैठकर खाने और जनता को मजा चखाने की पंच साला योजना कुर्सी में बैठते समय ही करेंगे। फिर 5 साल तक जनता यू ही  चक्कर लगा लगा कर घनचक्कर हो जाती है । इसके ऊपर नेताओं द्वारा कभी कांग्रेस कभी भाजपा का कार्यकर्ता होने का आरोप लगाकर भगा दिया जाता है। तो कभी नौकरशाहों के द्वारा एक ऑफिस से दूसरे ऑफिस के लिए घुमा दिया जाता है । मगर तीन वर्षों से काम वही सिर्फ कागजों में काम दिखाया जाता है । ऐसा नहीं है नेता और नौकरशाह चुपचाप बैठे रहते हैं । काम तो जरूर करते हैं मगर सिर्फ कागजों तक चाहे वह साठ साल पहले शिवराज सिंह चौहान का कार्यकाल रहा हो चाहे वह कमलनाथ का राज हो । आज के समय राजनीति विदेशों में भी बड़ा है। कोई राजनीति कोई धार्मिक कोई जाति कोई क्षेत्रीय मुद्दे में जनता को  गुमराह कर रहे हैं । जवांन (मुंख) यहां बंद ना हो काम भी किसी का ना हो, नीति में पूरा शासन-प्रशासन चलता भी नहीं रहा क्योंकि पोल तो सभी के ढोल में है। अन्य विपक्षी मीडिया है जिसे श्री शस्त्र कहा जाता है ,वह समाज (आम जनता)को नोचने में लगा है रात-दिन उसे समाज तक पहुंचने का समय है नहीं, ना जरूरत ,सब काम स्टूडियो में बैठे-बैठे ही तो हो जाता है । अंतिम विपक्ष या उसे मालिक भी कह सकते हैं । वह जनता जनार्दन है । चुनाव के समय तो जनार्दन है, बांकी पांच वर्ष तक जनता के ऊपर दनादन है । जनता में भी विभिन्नताएं पाई जाती है,  कुछ आजकल अपने आपको राष्ट्रीय धार्मिक होने का दावा करते हैं ,कुछ  हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं ,और दूसरे पिछले सरकारों को बेहतर साबित करते हैं। इन दोनों का फायदा सिर्फ और सिर्फ नेता और भ्रष्ट अफसर लोग उठाते हैं । क्योंकि यह तथ्य मनोवैज्ञानिक दुश्मन आपस में जब तक लड़ता रहेगा तब तक दूसरा पक्ष राज करता रहता है । जिस दिन दुश्मन लड़ना छोड़ देगा उस दिन राज चला जाएगा ,इसलिए यथास्थिति बनाए रखना तो डिस्प्यूट बनाए रखो। समय-समय पर नई नई समस्याएं खड़ी करते रहो ,और राज करते रहो ,और अपना जेब भरते रहो।
 ट्रांसफार्मर से संबंधित यह कार्य मंजूर हो चुका है, मगर अभी तक कोई भी कार्य नहीं किया गया।
 यह है अपने राज्य और केंद्र का राज।
आवेदक-सुन्दर लाल यादव बाबूपुर डोंगरी टोला। मो०नं-,9179201230,9522936463,9179324445,9770742624,
*क्या आप हमारी इन दो खबर को न्यूज पेपर में लगा सकते है*






Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

वैश्विक स्तर पर घिरे चीन ने ध्यान भटकाने के लिए की कायराना हरकत :  डॉ. प्रेम कुमार

गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

पटना, 17 जून। बिहार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार जी ने राजयसभा सांसद विवेक ठाकुर जी के साथ अपने आवास पर आज भारत-चीन बॉर्डर पर शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही बिहार के बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को भी उनकी असामयिक मृत्यु के बाद पुष्प अर्पित कर याद किया।

श्री कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस को दुनिया में फैलाने के लग रहे आरोपों से ध्यान भटकाने के लिए चीन ने ये कायरतापूर्ण हरकत की है, जिसका हमारे वीर जवानों ने मुहतोड़ जवाब भी दिया है और आगे भी देते रहेंगे। हमें अपने वीर जवानों पर पूरा विश्वास है। जल्दी ही हम इस  मसले को हल कर लेंगे।

भारत की मोदी सरकार देश की सम्प्रभुता को कोई आंच नहीं आने देगी। सरकार हर चुनौतियों से निपटने में सक्षम है।
देश माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों में पूरी तरह सुरक्षित है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आज दिनांक 19 जून 2020 को हिंदू जागरण मंच की ओर लद्दाख की सीमा पर शहीद हुए जवानों को जो बहादुरी से लड़ते हुए खुद को उसकी औकात बताते हैं उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया गया

गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

गया के विष्णुपद चांद चौरा चौराहा पर दिया गया एवं जनता से अपील की गई कि चाइनीस सामानों का बहिष्कार करें इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला महामंत्री श्री संजय बरनवाल के द्वारा की गई इस कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री बिगन विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष हिंदू जागरण मंच नवीन वर्मा संतोष पाठक जय शंकर जी कमल बारिक राजेश मिश्रा राजू रजक अनिल जी इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*गया भाजपा जिला ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया*
धीरज गुप्ता
    गया आज शाम भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा के नेतृत्व में चीन के राष्ट्रपति शी.जिनपिंग  का पुतला दहन टावर चौक गया मे  किया गया है इस पुतला दहन के बाद चीन में निर्मित समानों का बहिष्कार करने का उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया।इस स
 लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने कहा कि चीन धोखा देने में माहिर हैं, कोरोना वायरस के मामले में पूरे विश्व को गलत सूचना देकर लोगों का जान लेने का कार्य किया,।विश्व स्वास्थ्य संगठन को भी जानकारी चीन ने छूपाने का काम किया है।जानकारी के अभाव में कोरोना वायरस पूरे विश्व को अपने चपेट में ले लिया।आज जब पूरा विश्व कोरोना वायरस से लड़ रहा है तो चीन पूरे विश्व का ध्यान भटकाने के लिए भारत के साथ टकराने का काम किया है।भारत जनसंख्या के दृष्टिकोण से विश्व का दूसरा स्थान है अतः बाजार के हिसाब से भी विश्व में भी दूसरा स्थान है।भारत की तरक्की से चीन आहत है।भारत आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है।भारत के सेना चीन से काफी मजबूत है।चीन को भी मुँह को खानी पड़ेगी।आज देश नरेन्द्र मोदी के हाथों में मजबूत स्थिति में है।पूरा देश एकजुट होकर चीनी समानों का बहिष्कार कर हमलोग शहिद सैनिकों को प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस अवसर पर भाजपा नेता युगेश कुमार, जिलाउपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, अजय कुमार, जिला महामंत्री प्रशांत कुमार, किरण पाण्डेय, वंदना कुमारी युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिषेक कुमार, शंभू यादव,


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top