*चीन की नापाक हरकत के द्वारा भारत के 20 जवान शहीद हुए उनको आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फिरोजाबाद ब्रज प्रांत के द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिला संयोजक राहुल जादौन जी ने कहा चीन कि हरकत बहुत ही निंदनीय है चीन हमेशा भारत की पीठ पर छुरा भोक्ता खाया है भारत सरकार से विद्यार्थी परिषद यह मांग करती है कि इनकी इस नापाक हरकत का जवाब देना चाहिए हमारे देश के वीर जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी श्रद्धांजलि देने वालों में नगर सह मंत्री भार्गव दुबे शहर आंदोलन प्रमुख सुमित दुबे अंशु यादव राहुल जादौन जी अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे*
*पत्रकार जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*





0 comments: