गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट
गया के विष्णुपद चांद चौरा चौराहा पर दिया गया एवं जनता से अपील की गई कि चाइनीस सामानों का बहिष्कार करें इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला महामंत्री श्री संजय बरनवाल के द्वारा की गई इस कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री बिगन विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष हिंदू जागरण मंच नवीन वर्मा संतोष पाठक जय शंकर जी कमल बारिक राजेश मिश्रा राजू रजक अनिल जी इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे




0 comments: