thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*वैश्विक स्तर पर घिरे चीन ने ध्यान भटकाने के लिए की कायराना हरकत :  डॉ. प्रेम कुमार*

गया  बिहार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार जी ने राजयसभा सांसद विवेक ठाकुर जी के साथ अपने आवास पर आज भारत-चीन बॉर्डर पर शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी है। साथ ही बिहार के बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को भी उनकी असामयिक मृत्यु के बाद पुष्प अर्पित कर याद किया गया है। कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस को दुनिया में फैलाने के लग रहे आरोपों से ध्यान भटकाने के लिए चीन ने ये कायरतापूर्ण हरकत की है जिसका हमारे वीर जवानों ने मुहतोड़ जवाब भी दिया है और आगे भी देते रहेंगे एव हमें अपने वीर जवानों पर पूरा विश्वास है। जल्दी ही हम इस  मसले को हल कर लेंगे।भारत की मोदी सरकार देश की सम्प्रभुता को कोई आंच नहीं आने देगी। सरकार हर चुनौतियों से निपटने में सक्षम है।देश माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों में पूरी तरह सुरक्षित है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*जल-जीवन-हरियाली अभियान में गया रहा अब्बल*
*38 जिलों के समेकित उपलब्धि में गया रहा प्रथम*
धीरज गुप्ता
गया  जल-जीवन-हरियाली अंतर्गत सभी जिलों से प्राप्त प्रतिवेदन एवं जल-जीवन-हरियाली पोर्टल पर अंकित आंकड़ों के आधार पर मई 2020 की ड्राफ्ट रैंकिंग में गया सम्पूर्ण बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जल-जीवन-हरियाली पोर्टल पर अंकित कुल 10 प्रपत्रों में कुल 100 नंबर में 56.942 नंबर प्राप्त कर समेकित रैंकिंग में गया प्रथम स्थान प्राप्त किया, दूसरे नंबर पर वैशाली एवं तीसरे नंबर पर समस्तीपुर जिला रहा है।
जल-जीवन-हरियाली योजना के जिन क्षेत्रों में गया ने विशेष उपलब्धि प्राप्त की है उनमें 5 एकड़ तक के 578 जल संरचनाओं में से सभी में शत-प्रतिशत कार्य प्रारंभ है। लघु जल संसाधन विभाग द्वारा 47 में से 23 चेक डैम में कार्य प्रारंभ करा दिया गया है।2068 आहर में से 1381 में जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ कराए गए हैं तथा 1281 में कार्य पूर्ण कराए जा चुके हैं। 771 पईनों में से सभी पइनों में जीर्णोद्धार कराया जा चुका है।
12418 चापाकलों के समीप सोख़्ता का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया, जिनमें से 11931 चापाकलों के समीप सोख़्ता का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा चुका है।गया के कुल 630 चेक डैम व जल संचयन के अन्य संरचनाओं में से 332 में निर्माण कार्य प्रारंभ कराए गए हैं। नए जल स्रोतों के सृजन में भी गया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।पशु एवं मत्स्य विभाग द्वारा नए जल स्रोतों के सृजन में गया चौथे पायदान पर है।भावनों में छत वर्षा जल संचयन के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य 834 में से 747 में कार्य प्रारंभ कर दिए गये हैं तथा शिक्षा विभाग के 583 भवनों में छत वर्षा जल संचयन का कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के 117 भवनों में से 56 भवनों में छत वर्षा जल संचयन का कार्य प्रारंभ कराए गए तथा 36 में कार्य पूर्ण कराए गए हैं।पौधाशाला सृर्जन के अंतर्गत गया में 827300 पौधे लगाए गए हैं। 8788.5 एकड़ में जैविक खेती एवं टपकन सिंचाई कराई जा रही है।
मई महीने में राष्ट्र रैंकिंग में गया जिला को अब्बल स्थान मिलने पर जिलाधिकारी ने जल जीवन हरियाली योजना के तहत कार्य करने वाले सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को बधाई दी है।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*_उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड द्वारा 3,500 पीस मास्क,475 नग फेसशील्ड एवं 200 पीस विशेष पी०पी०ई० किट जिलाधिकारी को कराई गई उपलब्ध_*

*कानपुर नगर अनुज तिवारी*

कानपुर कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के समय फ्रंटलाइन कोरोना फाइटर्स जिनकी 24 घण्टे लगातार  कोरोना मरीजों की सेवा करने के ही कारण तेजी से कोविड पॉजीटिव मरीज ठीक हो रहे है उनकी सुरक्षा के लिए लगातार विभिन्न संगठनों द्वारा फ्रंटलाइन कोरोना फाइटर्स के लिए मास्क, पी०पी०ई० किट आदि लगातार जिला प्रशासन को दान दिया जा रहा है इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड, जो कानपुर उत्तर प्रदेश सरकार का एक पूर्ण स्वामित्वाधीन उपक्रम है निगम के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से प्राप्त लाभांश से कोविड-19 महामारी संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत आज राम यज्ञ मिश्र, प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड कानपुर द्वारा 3,500 पीस मास्क,475 नग फेसशील्ड एवं 200 पीस विशेष पी०पी०ई० किट जिलाधिकारी डॉ० ब्रह्मदेव राम तिवारी को उपलब्ध कराई इस अवसर पर प्रभात बाजपेई विभागीय प्रबंधक, एस०के० राय अधिशासी अभियंता, एस०ए० अब्बास विभागीय प्रबंधक आदि उपस्थित रहे_
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मानसून की दूसरी बारिश ने खोली नगर पंचायत की पोल

शेरघाटी/गया
 45 मिनट के लगातार  बारिश होने से शेरघाटी शहर के तमाम गली मुहल्ले में पानी जमा हो गया है।शहर के नई बाजार बस पड़ाव,नूतन नगर,काली मंदिर,कुंज गली, गांजा मोड़,आदि जगहों पर जल जमाव हो गई है।समस्या यह है कि  नाली की सफाई नही होने के कारण आज ये नज़र देखने को मिल रहा है।आपको बता दे कि बस पड़ाव में  लगे ठेला दुकानदार को भी बारिश से बचने के लिए दूसरे के दुकान में छिपना पड़ता है।45 मिनट के लगातार बारिश और बस पड़ाव में जल जमाव के कारण दुकानदार सहित यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ती है।नगर पंचायत को सबसे ज्यादा राजस्व बस स्टैंड से ही आता है।पर बस स्टैंड का भविस्य वैसा का वैसा ही देखने को मिल रहा है।इस बारिश से बचने के लिए शेरघाटी बस स्टैंड में यात्रियों को बारिश से बचने के लिए जगह तक नही है।जल जमाव हो जाने से पैदल चलना तक मुश्किल हो जाता है।इधर नाली की सफाई नही होने के कारण बस स्टैंड का जल जमाव की निकासी नही हो पा रही है।यहाँ के दुकानदारो ने नगर पंचायत के से नाले की सफाई के लिए कई बार कह चुके है लेकिन नगर पंचायत के किसी भी पदाधिकारी शहर के सुधि नही लेरहे है।

शहर के फल विक्रता शिव कुमार ने बताया कि शहर में कितनी भी जम जमाव की समस्या कितनी भी विकट क्यो न हो लेकिन इस से नगर पंचायत के किसी भी अधिकारियों को क्या फर्क पड़ता है।

पुस्तक विक्रता राहुल कुमार ने कहा कि नगर पंचायत को बस स्टैंड से प्रतिसाल लाखो रुपया का स्वराज वसूला जाता है। लेकिन बस स्टैंड की हालत इतनी बुरी है कि लोग देख कर ही शेरघाटी नगर पंचायत के पोल खुल जाती है।




Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आज दिनांक 16 जून 2020 को कांग्रेस पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ के जुड़े छात्रों ने " भुशुंडा मेला ग्राउंड में स्टेडियम निर्माण" की मांग को लेकर लखिबाग, मानपुर में प्रदर्शन किया।

गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

      इस अवसर पर उपस्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू ने कहा कि वर्षों से राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित मानपुर के  भूसुंदा मेला ग्राउंड में स्टेडियम निर्माण शुरू नहीं होने से गायावसियो खास कर युवा, नौजवान , खिलाड़ियों में भारी आक्रोश है, जबकि इसके निर्माण हेतु 13.5 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है, तथा जिलापदाधिकरी के दो वर्ष पूर्व के वक्तव्य के अनुसार इसके लिए फंड भी आया है, एवम् भवन निर्माण विभाग में टेंडर की भी बाते कहीं गई थी, परंतु अभी तक निर्माण के संबंध में कुछ नहीं हुआ।
          कांग्रेस क्रीड़ा प्रकोष्ठ के वैभव आनंद, अनुभव शर्मा, शिवम् कुमार, सौरव कुमार, नन्हे श्रीवास्तव, छोटू सिन्हा, बड़े शर्मा, विपिन गुप्ता, प्रिंस शर्मा, यश कुमार, हर्षित सिन्हा, अर्पित कुमार आदि ने कहा कि हम खिलाड़ियों के लिए पूरे गया में कोई भी बेहतर स्टेडियम नहीं हैं, गांधी मैदान का पुराना स्टेडियम बिल्कुल जर्जर है, इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम बेकार है, जिसे आऊट डोर एवं इनडोर स्टेडियम कोई सुविधा नहीं होने से जिला के खिलाड़ियों को काफी असुविधा हो रहा है, जिसे कोई खेल की तैयारी, एथलेटिक, दौड़, किसी प्रकार के कॉम्पिटिशन की तैयारियों की कोई सुविधा नहीं है।
           प्रदर्शन में शामिल लोगो ने कहा कि अगले चरण में पूरे गया जिला के छात्र, नौजवान विशाल जुलुश निकालेगे, सभी कॉलेज, स्कूल में जनजागरण चला कर इसके अविलंब निर्माण हेतु राज्य सरकार एवम् स्थानीय प्रशासन पर दवाब बनायेगे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कटिहार भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा बिगत वर्ष के 5 साल और वर्तमान के 1 साल कुल 6 वर्षो मे किए गए कार्यों का उल्लेख पत्रक के माध्यम से कटिहार नगर निगम अंतर्गत वार्ड No 41 बूथ सांख्य 179 मे भाजपा समर्थको के साथ मुहल्ले वासी को कार्यों का उल्लेख  कराते हुए।
कटिहार से विमल कुमार



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*कमिश्नरी न्यायालयों के 22 जून तक बंदी का आश्वाशन*



*कानपुर नगर अनुज तिवारी*

 कानपुर बार एसोसिएशन के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मंडलायुक्त कानपुर मंडल सुधीर एम बोबडे से मिला और कानपुर में कोराना महामारी के बढ़ते प्रभाव के कारण कमिश्नरी अदालतों को भी को भी पूर्ण बंद रखने हेतु ज्ञापन दिया । इस मौके पर बोलते हुए अध्यक्ष दिनेश चन्द्र वर्मा ने कहा कि हमारे यहां कई जिलों से वादकारी आते हैं जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है इसलिए न्यायालय पूर्व की भांति बंद रखे जाने चाहिए । पं रवीन्द शर्मा एडवोकेट संयोजक अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने कहा कि जिला न्यायालय 22 जून तक पूर्णतया बंद है इसलिए अभी फिलहाल 22 जून तक कमिश्नरी न्यायालय भी बंद रखे उचित होगा क्योंकि यहां पर तो कई जिलों से वादकारी आते । राकेश तिवारी पूर्व महामंत्री लायर्स एसोसिएशन ने कहा की 22 तारीख के बाद न्यायालय खोले जाने से पूर्व दोनों टाइम न्यायालय परिसर की साफ-सफाई की जाए और दोनों टाइम सैनिटाइजेशन पूरे न्यायालय परिसर का किया जाना चाहिए ।ज्ञापन लेने के उपरांत मंडलायुक्त ने आश्वस्त किया कि अभी 22 जून तक कमिश्नरी की अदालतें बंद रहेंगी और अदालतों को खोले जाने से पूर्व और उसके उपरांत दोनों टाइम न्यायालय परिसर की सफाई होगी और सेंनटाइजेशन कराया जाएगा । इस मौके पर प्रमुख रूप से पंडित रवींद्र शर्मा, राकेश तिवारी,अश्वनी द्विवेदी,बृजपाल सिंह,पुष्पेंद्र सिंह तोमर, शिवम वर्मा,अजय अग्निहोत्री,संजय दुबे,बी एल गुप्ता,प्रमोद श्रीवास्तव,ओम प्रकाश दुबे,सिया राम पाल,नरेश मिश्रा,मोहित शुक्ला,शिवम अरोड़ा,शिखर चंद्रा आदि रहे ।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

त्रुटिपूर्ण पास मशीन एवं जनप्रतिनिधियों तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की प्रताड़ना से तंग आकर विक्रेता ने जिला एवं अनुमंडल तथा प्रखंड स्तर पर चरणबद्ध तरीका से दिनांक 15 जून 2020 को डीलरों के द्वारा सामूहिक त्यागपत्र देने का निर्णय लिया


गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हमारी 11 सूत्री मांगे लिखित कारणों से गया जिला के सभी जन वितरण विक्रेता करो ना जैसे महामारी से प्रीत है जो निम्नलिखित है सरकार के समक्ष हमारी लंबित 11 सूत्री के मुख्य मांगे जन वितरण विक्रेता को ₹30000 मानदेय सहित एंड मांगों पर विचारों परंतु आज तक लागू नहीं करने बल्कि विक्रेताओं से निशुल्क काम लिया जा रहा है प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी द्वारा कोविड-19 के उल्लंघन बताकर प्रत्येक प्रखंड के अपने द्वारा बहाल किए गए बिचौलियों से मोटा राशि कमीशन सहित अन्य कारणों बताकर लाभ डाउन में भी बिना रोक-टोक के दुकान सील कर उगाही की गयी पांच मशीन से माह मई 2020 में अचानक 20% लाभुकों का आधार संख्या समाप्त होना तथा लाभ को के पास मशीन पर हम नहीं लगना 5% गरीब लाचार लोगों का आज तक आधार कार्ड नहीं बनना पास पर कार्ड नंबर 10 नॉट एग्जिट बताना सर्वर आना-जाना लिंक फेल होना इन कारणों से उपभोक्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारी का कोप का भाजन होना पड़ रहा है परंतु उक्त मांग पत्र पर निर्धारित अवधि 14 जून 2020 तक आपूर्ति विभाग के किसी भी वरीय पदाधिकारी के द्वारा किसी प्रकार का कोई सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं किया गया तब मैं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बाध्य हो कर दिनांक 15 जून 2020 को अपने 11 सूत्री मांगों पत्रों के साथ ही साथ लगभग 200 जन वितरण विक्रेताओं का त्यागपत्र श्रीमान सहित आपूर्ति के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष समर्पित किया जन वितरण विक्रेताओं द्वारा दिनांक 15 जून 2020 को दिए गए त्यागपत्र के बाद यानी दिनांक 15 2020 से किसी प्रकार का कोई खाद्यान्न किरासन तेल का उठाव एवं जन वितरण तथा वास मशीन का संचालन सुनता बंद रहेगा बंद अभी के उपभोक्ताओं को किसी प्रकार का कोई खाद्यान्न एवं किरासन तेल लेने में सुविधा होगी तो इसके लिए आपूर्ति विभाग के पदाधिकारी गण जिम बाद होंगे ना कि कोई जन वितरण विक्रेता एवं फेयर प्राइस डीलर से सूजन के कोई भी पदाधिकारी गण इस अवधि में उपभोक्ताओं का होने वाली असुविधा के लिए विक्रेता एवं सेशन के पदाधिकारी खेद प्रकट किया

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

उत्तरप्रदेश
सिद्धार्थनगर



बाढ़ राहत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, गौशाला, कन्या सुमंगला योजना एवं राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी सीताराम गुप्ता की उपस्थिति में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पर बैठक संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रवासी श्रमिको का सत्यापन कराकर उनका स्थायी राशन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत जिन किसानों का नाम, आधार नम्बर आदि गलत हो गया हो उनका सही डाटा फीड कराकर ठीक कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि पशुओं के लिए भूसा का भण्डारण करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा ने बाढ़ राहत की समीक्षा के दौरान समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि बन्धो का निरीक्षण कर ले। बाढ़ चैकी, नाव आदि की सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित कर ले। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि माह जुलाई से बाढ़ कन्ट्रोल रूम स्थापित करा ले तथा एन0डी0आर0एफ0 एवं पी0ए0सी0 से वार्ता कर समस्त तैयारियां पूर्ण कर ले। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांवों में हैण्डपम्प उच्चीकरण कराने का निर्देश दिया गया।


सुमित शर्मा की
    रिपोर्ट।
Read More»

thumbnail

समाहरणालय सभाकक्ष में विभाग की योजनाओं की प्रगति की विभागीय योजनाओं की हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक।

Posted by INN NEWS NETWORK  | 1 comment

समाहरणालय सभाकक्ष में विभाग की योजनाओं की प्रगति की विभागीय योजनाओं की हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक*
धीरज गुप्ता

की रिपोर्ट

गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की गयी है। जिलाधिकारी ने मनरेगा के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को गया के सभी प्रखंडों के कुओं के सर्वेक्षण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि अतरी, डुमरिया, नगर, मोहड़ा, टनकुप्पा प्रखंड में कुओं का सर्वेक्षण के प्रगति काफी धीमी है। उन्होंने संबंधित प्रखंडों के प्रोग्राम पदाधिकारियों को विशेष रूप से कुओं का सर्वेक्षण कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों में जलस्रोतों के जीर्णोद्धार के लिए, वैसी जमीन जो अब तक अतिक्रमण मुक्त नहीं की गयी है। सभी अंचलाधिकारी अपने अंचल के जलस्रोतों की जमीनों को अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराएं,ताकि वहाँ जलस्रोत का जीर्णोद्धार किया जा सके। जिलाधिकारी ने सभी लाइन डिपार्टमेंट को निर्देश दिया कि संबंधित विभाग अब तक कितने प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिए हैं, इसका रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार का सख्त निर्देश है कि जितने भी लाइन डिपार्टमेंट पूर्व से कार्य करा रहे हैं, अब प्रवासी मजदूरों को प्राथमिकता देकर उन्हें रोजगार दिया जाए। इस बैठक में बताया गया कि एलईओ-1 विभाग 30 प्रवासी व्यक्तियों को, एलईओ-2 विभाग 32 प्रवासी व्यक्तियों को, आरडब्ल्यूडी शेरघाटी 37 प्रवासी व्यक्तियों को, आरडब्ल्यूडी इमामगंज 9 प्रवासी प्रवासी व्यक्तियों को, आरडब्ल्यूडी नीमचक बथानी 19 प्रवासी व्यक्तियों को , आरडब्ल्यूडी टिकारी 24, आरसीडी शेरघाटी 35, भवन विभाग 100 प्रवासी व्यक्तियों को, पीएचईडी विभाग 195 प्रवासी व्यक्तियों को, ब्रेडा सोलर विभाग ने 17 प्रवासी व्यक्तियों क को, बिजली विभाग 31 प्रवासी व्यक्तियों को रोजगार दिए हैं। जिलाधिकारी ने मनरेगा विभाग को कम से कम 20 हजार अप्रवासी व्यक्तियों को रोजगार देने का निर्देश दिया गया है।इस बैठक में जिलाधिकारी ने डीआरसीसी के मैनेजर को कुशल युवा कार्यक्रम, स्वयं सहायता भत्ता एवं स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में गया की घटती हुए रैंकिंग देखकर फटकार लगायी एवं उन्होंने 15 दिनों के अंदर कार्य में प्रगति लाने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यह अच्छा समय है की सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय बंद हैं। सभी बच्चे अपने घर पर होंगे इसलिए पूर्व में जितने भी आवेदन डीआरसीसी के पास उपलब्ध हैं, उन सभी आवेदनों का निष्पादन 10 दिनों के अंदर कर लें। कुशल युवा प्रोग्राम सेंटर के संबंध में बताया गया कि 30 जून तक सभी प्रखंडों के कुशल युवा प्रोग्राम सेंटर बंद हैं। जिलाधिकारी ने नियोजन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों के कुशल युवा प्रोग्राम सेंटर के ब्लॉक मैनेजरों के साथ बैठक करके सभी प्रखंडों में 1 जुलाई से कुशल युवा प्रोग्राम सेंटर चालू करने के लिए मोनिटरिंग करेंगे एवं
हर घर नल का जल की समीक्षा में जिलाधिकारी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार को निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों में सर्वे कराकर आंधी तूफान के कारण टूटे हुए पाइप लाइन की मरम्मति करायी जाए एवं सभी पंचायतों में अनुरक्षकों का प्रशिक्षण का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कराया जाए। आज के बैठक में बताया गया कि नल जल योजना में बिजली कनेक्शन देने को लेकर सभी प्रखंडों में कैंप लगाकर बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है, जिनमें शेरघाटी डिवीजन में 188, गया डिवीजन में 104, मानपुर डिवीजन में 119 एवं बोधगया डिवीजन में 16 नल जल योजनाओ में बिजली कनेक्शन के आवेदन प्राप्त हुए हैं और उनमें प्रीपेड बिजली मीटर लगाने का कार्य किया जा रहा है।
शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि वैसे प्रखंड, जहां अब तक शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि लंबित हैं, उन व्यक्तियों को अविलंब प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करायी जाए।
सी डब्ल्यू जे सी/एम जे सी के मामले की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिन कार्यालयों के मामले लंबित हैं, उनके पदाधिकारी अविलंब उन मामलों में अपना प्रति शपथपत्र दायर करें एवं कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि राजस्थानी टिड्डा दल अभी मध्य प्रदेश में घूम रहा है,अभी गया जिला नहीं पहुंचा है। इसके उपरांत अन्य विभागों के पदाधिकारियों को सरकार की योजनाओं में प्रगति लाने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।इस बैठक में सहायक समाहर्ता केएम अशोक, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, निदेशक डीआरडीए संतोष कुमार, सिविल सर्जन बीके सिंह सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

समाहरणालय गया
(ज़िला जन सम्पर्क शाखा)
*विभागीय योजनाओं की हुई साप्ताहिक समीक्षा*
गया,15 जून 2020, जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की गयी। जिलाधिकारी ने मनरेगा के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को गया के सभी प्रखंडों के कुओं के सर्वेक्षण में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अतरी, डुमरिया, नगर, मोहड़ा, टनकुप्पा प्रखंड में कुओं का सर्वेक्षण के प्रगति काफी धीमी है। उन्होंने संबंधित प्रखंडों के प्रोग्राम पदाधिकारियों को विशेष रूप से कुओं का सर्वेक्षण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों में जलस्रोतों के जीर्णोद्धार के लिए, वैसी जमीन जो अब तक अतिक्रमण मुक्त नहीं की गयी है। सभी अंचलाधिकारी अपने अंचल के जलस्रोतों की जमीनों को अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराएं, ताकि वहाँ जलस्रोत का जीर्णोद्धार किया जा सके। जिलाधिकारी ने सभी लाइन डिपार्टमेंट को निर्देश दिया कि संबंधित विभाग अब तक कितने प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिए हैं, इसका रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार का सख्त निर्देश है कि जितने भी लाइन डिपार्टमेंट पूर्व से कार्य करा रहे हैं, अब प्रवासी मजदूरों को प्राथमिकता देकर उन्हें रोजगार दिया जाए। बैठक में बताया गया कि एलईओ-1 विभाग 30 प्रवासी व्यक्तियों को, एलईओ-2 विभाग 32 प्रवासी व्यक्तियों को, आरडब्ल्यूडी शेरघाटी 37 प्रवासी व्यक्तियों को, आरडब्ल्यूडी इमामगंज 9 प्रवासी प्रवासी व्यक्तियों को, आरडब्ल्यूडी नीमचक बथानी 19 प्रवासी व्यक्तियों को , आरडब्ल्यूडी टिकारी 24, आरसीडी शेरघाटी 35, भवन विभाग 100 प्रवासी व्यक्तियों को, पीएचईडी विभाग 195 प्रवासी व्यक्तियों को, ब्रेडा सोलर विभाग ने 17 प्रवासी व्यक्तियों क को, बिजली विभाग 31 प्रवासी व्यक्तियों को रोजगार दिए हैं। जिलाधिकारी ने मनरेगा विभाग को कम से कम 20 हजार अप्रवासी व्यक्तियों को रोजगार देने का निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने डीआरसीसी के मैनेजर को कुशल युवा कार्यक्रम, स्वयं सहायता भत्ता एवं स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में गया की घटती हुए रैंकिंग देखकर फटकार लगायी एवं उन्होंने 15 दिनों के अंदर कार्य में प्रगति लाने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यह अच्छा समय है की सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय बंद हैं। सभी बच्चे अपने घर पर होंगे इसलिए पूर्व में जितने भी आवेदन डीआरसीसी के पास उपलब्ध हैं, उन सभी आवेदनों का निष्पादन 10 दिनों के अंदर कर लें। कुशल युवा प्रोग्राम सेंटर के संबंध में बताया गया कि 30 जून तक सभी प्रखंडों के कुशल युवा प्रोग्राम सेंटर बंद हैं। जिलाधिकारी ने नियोजन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों के कुशल युवा प्रोग्राम सेंटर के ब्लॉक मैनेजरों के साथ बैठक करके सभी प्रखंडों में 1 जुलाई से कुशल युवा प्रोग्राम सेंटर चालू करने के लिए मोनिटरिंग करेंगे।
हर घर नल का जल की समीक्षा में जिलाधिकारी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री सुनील कुमार को निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों में सर्वे कराकर आंधी तूफान के कारण टूटे हुए पाइप लाइन की मरम्मति करायी जाए एवं सभी पंचायतों में अनुरक्षकों का प्रशिक्षण का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कराया जाए। बैठक में बताया गया कि नल जल योजना में बिजली कनेक्शन देने को लेकर सभी प्रखंडों में कैंप लगाकर बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है, जिनमें शेरघाटी डिवीजन में 188, गया डिवीजन में 104, मानपुर डिवीजन में 119 एवं बोधगया डिवीजन में 16 नल जल योजनाओ में बिजली कनेक्शन के आवेदन प्राप्त हुए हैं और उनमें प्रीपेड बिजली मीटर लगाने का कार्य किया जा रहा है।
शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि वैसे प्रखंड, जहां अब तक शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि लंबित हैं, उन व्यक्तियों को अविलंब प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करायी जाए।
सी डब्ल्यू जे सी/एम जे सी के मामले की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिन कार्यालयों के मामले लंबित हैं, उनके पदाधिकारी अविलंब उन मामलों में अपना प्रति शपथपत्र दायर करें।
कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि राजस्थानी टिड्डा दल अभी मध्य प्रदेश में घूम रहा है, अभी गया जिला नहीं पहुंचा है। इसके उपरांत अन्य विभागों के पदाधिकारियों को सरकार की योजनाओं में प्रगति लाने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में सहायक समाहर्ता श्री केएम अशोक, उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी, अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री संतोष कुमार, सिविल सर्जन श्री बीके सिंह सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।
उप निदेशक, जन सम्पर्क,
मगध प्रमण्डल, गया।
गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बाँका ।
बाँका जिला में पिछले 48 घंटे में 7 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है । इस प्रकार अबतक यहाँ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 181 हो गया है ।इसमें से अभी एक्टिव केसेस की संख्या 86 है, जिसका बाँका सदर प्रखंड के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है ।जबकि 95 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हो कर अपने-अपने घरों में स्वास्थ्यलाभ कर रहे हैं ।
       राज्य स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मिले 7 नये कोरोना संक्रमित मरीजों में से रजौन प्रखंड से 1,चांदन प्रखंड से 2, बाँका प्रखंड से 2 ,फुल्लीडुमर प्रखंड से 1 एंव बाराहाट प्रखंड से भी 1 मामले की पुष्टि की गई है और सभी पुरूष हैं ।
के पी चौहान बाँका ।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*बाराचट्टी में व्रजपात से हुई मौत की घटना के बाद सांसद पहुंचे पीड़ित परिवार के घर*
धीरज गुप्ता
गया के बाराचट्टी प्रखंड के रोही गांव निवासी अरविंद यादव की बर्जपात से मौत होने की सूचना होते ही जदयू सांसद विजय कुमार रविवार को पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे। मृतक के पिता कृष्णा यादव को सांसद ने संतावना देते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में आपके साथ हम सभी हैं। मृतक के घायल पत्नी और मां से भी मिलकर उन्हें बेहतर इलाज सरकारी व्यवस्था के तहत करवाने का आश्वासन सांसद ने दिया है। इस मौके पर पंचायत के मुखिया नंद किशोर सिंह यादव के द्वारा कृष्णा यादव को परिवारिक लाभ योजना के तहत ₹20000 एवं कबीर अंत्येष्टि के तहत ₹3000 का भुगतान किया गया। इस मौके पर सांसद ने बताया कि अरविंद्र क्रिया कर्म होने के बाद आपदा राहत कोष से मिलने वाली सरकारी सहायता दिलाने की अनुशंसा जिला प्रशासन से करूंगा एवं साथ ही विशेष कामगार योजना के तहत भी इन्हें राशि उपलब्ध कराने के लिए श्रमिक विभाग को लिखूंगा। इस मौके पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष  एवं जदयू नेता मौजूद थे
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top