गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट
फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हमारी 11 सूत्री मांगे लिखित कारणों से गया जिला के सभी जन वितरण विक्रेता करो ना जैसे महामारी से प्रीत है जो निम्नलिखित है सरकार के समक्ष हमारी लंबित 11 सूत्री के मुख्य मांगे जन वितरण विक्रेता को ₹30000 मानदेय सहित एंड मांगों पर विचारों परंतु आज तक लागू नहीं करने बल्कि विक्रेताओं से निशुल्क काम लिया जा रहा है प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी द्वारा कोविड-19 के उल्लंघन बताकर प्रत्येक प्रखंड के अपने द्वारा बहाल किए गए बिचौलियों से मोटा राशि कमीशन सहित अन्य कारणों बताकर लाभ डाउन में भी बिना रोक-टोक के दुकान सील कर उगाही की गयी पांच मशीन से माह मई 2020 में अचानक 20% लाभुकों का आधार संख्या समाप्त होना तथा लाभ को के पास मशीन पर हम नहीं लगना 5% गरीब लाचार लोगों का आज तक आधार कार्ड नहीं बनना पास पर कार्ड नंबर 10 नॉट एग्जिट बताना सर्वर आना-जाना लिंक फेल होना इन कारणों से उपभोक्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारी का कोप का भाजन होना पड़ रहा है परंतु उक्त मांग पत्र पर निर्धारित अवधि 14 जून 2020 तक आपूर्ति विभाग के किसी भी वरीय पदाधिकारी के द्वारा किसी प्रकार का कोई सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं किया गया तब मैं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बाध्य हो कर दिनांक 15 जून 2020 को अपने 11 सूत्री मांगों पत्रों के साथ ही साथ लगभग 200 जन वितरण विक्रेताओं का त्यागपत्र श्रीमान सहित आपूर्ति के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष समर्पित किया जन वितरण विक्रेताओं द्वारा दिनांक 15 जून 2020 को दिए गए त्यागपत्र के बाद यानी दिनांक 15 2020 से किसी प्रकार का कोई खाद्यान्न किरासन तेल का उठाव एवं जन वितरण तथा वास मशीन का संचालन सुनता बंद रहेगा बंद अभी के उपभोक्ताओं को किसी प्रकार का कोई खाद्यान्न एवं किरासन तेल लेने में सुविधा होगी तो इसके लिए आपूर्ति विभाग के पदाधिकारी गण जिम बाद होंगे ना कि कोई जन वितरण विक्रेता एवं फेयर प्राइस डीलर से सूजन के कोई भी पदाधिकारी गण इस अवधि में उपभोक्ताओं का होने वाली असुविधा के लिए विक्रेता एवं सेशन के पदाधिकारी खेद प्रकट किया



0 comments: