गया बिहार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार जी ने राजयसभा सांसद विवेक ठाकुर जी के साथ अपने आवास पर आज भारत-चीन बॉर्डर पर शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी है। साथ ही बिहार के बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को भी उनकी असामयिक मृत्यु के बाद पुष्प अर्पित कर याद किया गया है। कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस को दुनिया में फैलाने के लग रहे आरोपों से ध्यान भटकाने के लिए चीन ने ये कायरतापूर्ण हरकत की है जिसका हमारे वीर जवानों ने मुहतोड़ जवाब भी दिया है और आगे भी देते रहेंगे एव हमें अपने वीर जवानों पर पूरा विश्वास है। जल्दी ही हम इस मसले को हल कर लेंगे।भारत की मोदी सरकार देश की सम्प्रभुता को कोई आंच नहीं आने देगी। सरकार हर चुनौतियों से निपटने में सक्षम है।देश माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों में पूरी तरह सुरक्षित है।



0 comments: