धीरज गुप्ता
गया के बाराचट्टी प्रखंड के रोही गांव निवासी अरविंद यादव की बर्जपात से मौत होने की सूचना होते ही जदयू सांसद विजय कुमार रविवार को पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे। मृतक के पिता कृष्णा यादव को सांसद ने संतावना देते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में आपके साथ हम सभी हैं। मृतक के घायल पत्नी और मां से भी मिलकर उन्हें बेहतर इलाज सरकारी व्यवस्था के तहत करवाने का आश्वासन सांसद ने दिया है। इस मौके पर पंचायत के मुखिया नंद किशोर सिंह यादव के द्वारा कृष्णा यादव को परिवारिक लाभ योजना के तहत ₹20000 एवं कबीर अंत्येष्टि के तहत ₹3000 का भुगतान किया गया। इस मौके पर सांसद ने बताया कि अरविंद्र क्रिया कर्म होने के बाद आपदा राहत कोष से मिलने वाली सरकारी सहायता दिलाने की अनुशंसा जिला प्रशासन से करूंगा एवं साथ ही विशेष कामगार योजना के तहत भी इन्हें राशि उपलब्ध कराने के लिए श्रमिक विभाग को लिखूंगा। इस मौके पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष एवं जदयू नेता मौजूद थे


0 comments: