शेरघाटी/गया
45 मिनट के लगातार बारिश होने से शेरघाटी शहर के तमाम गली मुहल्ले में पानी जमा हो गया है।शहर के नई बाजार बस पड़ाव,नूतन नगर,काली मंदिर,कुंज गली, गांजा मोड़,आदि जगहों पर जल जमाव हो गई है।समस्या यह है कि नाली की सफाई नही होने के कारण आज ये नज़र देखने को मिल रहा है।आपको बता दे कि बस पड़ाव में लगे ठेला दुकानदार को भी बारिश से बचने के लिए दूसरे के दुकान में छिपना पड़ता है।45 मिनट के लगातार बारिश और बस पड़ाव में जल जमाव के कारण दुकानदार सहित यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ती है।नगर पंचायत को सबसे ज्यादा राजस्व बस स्टैंड से ही आता है।पर बस स्टैंड का भविस्य वैसा का वैसा ही देखने को मिल रहा है।इस बारिश से बचने के लिए शेरघाटी बस स्टैंड में यात्रियों को बारिश से बचने के लिए जगह तक नही है।जल जमाव हो जाने से पैदल चलना तक मुश्किल हो जाता है।इधर नाली की सफाई नही होने के कारण बस स्टैंड का जल जमाव की निकासी नही हो पा रही है।यहाँ के दुकानदारो ने नगर पंचायत के से नाले की सफाई के लिए कई बार कह चुके है लेकिन नगर पंचायत के किसी भी पदाधिकारी शहर के सुधि नही लेरहे है।
शहर के फल विक्रता शिव कुमार ने बताया कि शहर में कितनी भी जम जमाव की समस्या कितनी भी विकट क्यो न हो लेकिन इस से नगर पंचायत के किसी भी अधिकारियों को क्या फर्क पड़ता है।
पुस्तक विक्रता राहुल कुमार ने कहा कि नगर पंचायत को बस स्टैंड से प्रतिसाल लाखो रुपया का स्वराज वसूला जाता है। लेकिन बस स्टैंड की हालत इतनी बुरी है कि लोग देख कर ही शेरघाटी नगर पंचायत के पोल खुल जाती है।






0 comments: