INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn
बोलिवूड एक्टर सोनु सूद तमिल वालों के लिये बस का किया इन्तेजाम
कानपुर के टिकरा गांव में फूटा कोरोना बम,एक ही परिवार के तीन सदस्यों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव*
कानपुर नगर अनुज तिवारी
कानपुर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इजाफा होता हुआ दिखाई दे रहा है दरअसल एक वाक्य सामने कानपुर के टिकरा गांव से आया है जहां पर गांव में एक साथ एक ही परिवार की तीन कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आने से हड़कंप मच गया। हड़कंप के बाद में कल्याणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम डॉक्टर अजीत यादव ,शिवम वर्मा, राघवेंद्र शर्मा व बिठूर थाना अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह, टिकरा चौकी इंचार्ज समेत गांव में धावा बोला जिसके बाद में कड़ी मशक्कत के बाद में परिवार वालों गांव वालों को समझाने के बाद में उनको काशीराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया आपको बता दें डॉ अजीत यादव से हुई बातचीत में सामने आया कि बीते 4 दिन पहले ही गांव में सुमन नाम की महिला की पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी जो कि वह प्रेग्नेंट महिला थी इसके बाद गांव में जांच कराई गई जिसमें यह पूरा परिवार में तकरीबन 6 से 7 लोग थे जो कि दिल्ली से आए थे जिनमें से पिता समेत दो बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई पिता का नाम राजू बेटी सिमरन व पुत्र कृष्णा समेत अब सभी को काशीराम में भेजा गया है।गौरतलब है जिस तरीके से कानपुर में कोरोना मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है उससे एक बड़ा सवाल खड़ा होता हुआ दिखाई दे रहा है हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार प्रयास जारी है
बंद मकान का ताला तोड़ लाखों की चोरी*
*बंद मकान का ताला तोड़ लाखों की चोरी*
*थाना शिकोहाबाद क्षेत्र रूकनपुर की है घटना*
*परिवार बीते दिन गया था बाहर, आज लौटने पर चला पता*
*पुलिस ने किया मौका मुआयना-बैट्री कारोबारी है गृह स्वामी*
*फिरोजाबाद-थाना शिकोहाबाद क्षेत्र रूकनपुरा निवासी मौहम्मद असलम अपनी पत्नी व बच्चों संग बीते दिन काम से बाहर गया था, आज सुबह लौटने पर उसके अनुसार घर के सभी ताले टूटे पड़े थे। सूचना मिलते ही मौका मुआयना को थाना पुलिस भी पहुंच गयी*वहीं मौहम्मद असलम का कहना था बीते दिन वह अपनी पत्नी व बच्चों संग बाहर गया था आज लौटने पर देखा तो मकान के सभी लाॅक टूटे हुये थे, बताया बैट्री का काम है दुकान का दो ढाई लाख कैश व पांच छह तोला सोना और चांदी चोर ले गये। फिलहाल पुलिस को अवगत कराया है*
*पत्रकार जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*
आज कटिहार जिला के बरारी विधानसभा के समेली प्रखंड
मशहूर फिल्म निर्देशक बासु चटर्जी के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की
पटना :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मशहूर फिल्म निर्देशक बासु चटर्जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि बासु चटर्जी को उनकी अलग पहचान बनाने वाली फिल्मों के लिये जाना जाता था। उनकी फिल्में मध्य वर्ग परिवारों पर आधारित होती थी। उनका निधन मनोरंजन जगत के लिये अपूरणीय क्षति है।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
सचिव सूचना एवं जन-सम्पर्क, सचिव स्वास्थ्य एवं अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों की अद्यतन जानकारी दी
पटना :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर सचिव सूचना एवं जन-सम्पर्क अनुपम कुमार, सचिव स्वास्थ्य लोकेश कुमार सिंह एवं अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में अद्यतन जानकारी दी।
सचिव, सूचना एवं जन-संपर्क अनुपम कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा लगातार इसकी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं। आज भी माननीय मुख्यमंत्री द्वारा मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की गयी है। समीक्षा बैठक में संक्रमण की वर्तमान स्थिति को नियंत्रित करने एवं रोजगार सृजन के अलावा सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। माननीय मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देष दिया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में आवास की योजनाओं पर विशेष ध्यान दें। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभुकों को जल्द से जल्द लाभ दिलायें। मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय योजना के तहत भी लोगों को तेजी से लाभ दिलायें। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को संबंधित विभागों से समीक्षा कर अनुपालन सुनिष्चित कराने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को यह भी निर्देश दिया है कि ग्रामीण कार्य विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में बची हुयी सड़कों के निर्माण कार्य में तेजी लाते हुये उन्हें गुणवत्तापूर्ण तरीके से जल्द पूरा करे। ग्रामीण सड़क अनुरक्षण नीति की शर्तों के अनुरूप सड़कों का बेहतर रखरखाव सुनिष्चित करें। मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के तहत चल रही एवं शेष बची योजनाओं को जल्द पूरा करें।
अनुपम कुमार ने बताया कि आज की तिथि में ब्लॉक क्वारंटाइन सेंटर्स की संख्या 10,739 है जिनमें 3 लाख 72 हजार 222 लोग आवासित हैं। ब्लॉक क्वारंटाइन सेंटर्स में अब तक 15 लाख 3 हजार 800 लोग आवासित हो चुके हैं। इनमे से 11 लाख 31 हजार 578 लोग क्वारंटाइन की निर्धारित अवधि पूरा कर अपने घर वापस जा चुके हैं। मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना के अंतर्गत बाहर फंसे बिहार के 20 लाख 71 हजार 462 लोगों के खाते में 1,000 रूपये की सहायता राशि अंतरित की गयी है। उन्होंने बताया कि 1 करोड़ 41 लाख राशन कार्डधारी परिवारों के खाते में 1,000 रूपये की सहायता भेजी गयी है। इसके अलावा 22 लाख चिन्हित गैर राशन कार्डधारी सुयोग्य परिवारों के खाते में 1,000 रूपये की सहायता राशि अंतरित की जा चुकी है, यह प्रक्रिया जारी है।
सचिव, सूचना एवं जन-संपर्क ने बताया कि असामयिक वर्षापात और ओलावृष्टि के कारण फरवरी, मार्च और अप्रैल माह में किसानों की हुई फसल क्षति को देखते हुए कृषि इनपुट अनुदान हेतु 730 करोड़ रूपये की राशि निर्गत की जा चुकी है। कृषि इनपुट अनुदान के तहत अभी तक 12 लाख 34 हजार प्रभावित किसानों के खाते में 416.84 करोड़ रूपये की राशि भेजी जा चुकी है। कृषि इनपुट अनुदान अंतरित करने की प्रक्रिया में गति लायी गयी है, जाॅचोपरांत शेष किसानों के खाते में अनुदान की राशि अंतरित कर दी जायेगी। रोजगार सृजन पर सरकार का विशेष ध्यान है और सभी संबंधित विभाग रोजगार सृजन को लेकर किये जा रहे कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक लगभग 4 लाख 40 हजार से अधिक योजनाओं के अंतर्गत 4 करोड़ 76 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के बिहार आने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। आज 9 ट्रेनों के माध्यम से 14,850 लोग बिहार पहुंच रहे हैं, जबकि कल 8 ट्रेनों के जरिये 13,200 लोगों का आगमन संभावित है। इस प्रकार अब तक 1,474 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से 20 लाख 51 हजार 83 लोग बिहार आ चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि अब तक कुल 88,313 सैंपल्स की जांच की गयी है और अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4,422 हो गयी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 147 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। 24 घंटे में 95 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 2,271 एक्टिव मामले हैं। 3 मई के बाद बाहर से बिहार आने वाले लोगों में से 3,187 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुयी है। अब तक कोरोना संक्रमित 28 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।
अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि 1 जून 2020 से गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गयी नई गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है। 1 जून से अब तक कुल 9 एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी है और 12 लोगों की गिरफ्तारियां हुयी हैं। 2,516 वाहन जब्त किये गये हैं। इससे कुल 89 लाख 14 हजार 800 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। पिछले 24 घंटे में अवरोध पैदा करने के कारण 1 एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी हैं। 275 वाहन जब्त किये गये हैं और 22 लाख 1 हजार 500 रूपये जुर्माने के रूप में वसूल किये गये हैं। कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नई दिशा निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हैं।
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
जिले के लिये अच्छी खबर-मेडिकल काॅलेज से 14 कोरोना मरीज डिस्चार्ज*
*बीती देर रात मेडिकल काॅलेज प्रिंसीपल व जिला अस्पताल चिकित्सक की मौजूदगी में भेजे गये*
*इनमें भाजयुमो महानगर अध्यक्ष भी रहे शामिल-सभी ने कहा बेहतर मिली थीं सुविधायें*
*फिरोजाबाद-मेडिकल काॅलेज में बीती देर रात 14 कोरोना भर्ती मरीज ठीक होकर अपने घरों के लिये सोशल डिस्टेसिंग के साथ एम्बुलेंस के माध्यम से डिस्चार्ज किये गये। इस दौरान मेडिकल काॅलेज प्रिंसीपल डा. संगीता अनेजा और सीएमएस का प्रभार देख रहे वरिष्ठ चिकित्सक डा. आलोक कुमार भी मौजूद रहे। इस दौरान सभी का ताली बजाकर सम्मानित नजर से उत्साहवर्धन भी किया गया*
*वहीं मेडिकल काॅलेज प्रिंसीपल डा. संगीता अनेजा ने बताया कि ये सभी ठीक होने पर डिस्चार्ज किये गये हैं पर इन्हें अभी अपने घर पर क्वारेंटाइन रहना होगा, सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखनी होगी, मास्क का प्रयोग करना होगा, बाकी काफी एहतियात बरतना होगा। फिलहाल मेडिकल काॅलेज में एक साथ 14 मरीज ठीक होना जिले के लिये एक अच्छी खबर है, इसमें भाजयुमो महानगर अध्यक्ष भी शामिल हैं। सभी मरीजों ने सुविधाओं को बेहतर बताया और कहा खाना भी अच्छा था*
*पत्रकार जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*
बाँका जिलावासियों को आज थोड़ी खुशी और थोड़ा गम वाला समाचार सुनने को मिला
।खुशी इस बात की बाँका सदर प्रखंड के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत कोरोना संक्रमित 16 मरीजों की जाँच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया ।यानी बाँका जिला में कोरोना संक्रमित 16 मरीज ठीक हो चुके हैं और उन्हें ताली बजा कर उनका स्वागत किया ।तत्पश्चात एक संक्षिप्त सा कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया, तथा चिकित्सा पदाधिकारियों सहित अन्य लोगों ने उनकी मंगलमय जीवन की कामना करते हुए उन्हें विदा किया गया ।इस प्रकार बाँका जिला में 82 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हो कर अपने-अपने घरों में स्वास्थ्यलाभ कर रहे हैं ।वहीं बाँका जिला में अभी 47कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज चल रहा है ।बाँका जिला में अबतक कुल 129 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है ।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आज देर रात जारी बुलेटिन में बाँका जिला में 3कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है ।इनमें से 2 बौंसी प्रखंड के बाबूडीह गाँव के हैं और 1 बाँका सदर प्रखंड के मंजिरा दोमुहान के निवासी हैं ।सभी पुरुष है ।* के पी चौहान बाँका ।
बिना इजाजत के फड़ियां लगाने को लेकर मकसूदा सब्जी मंडी में विवा
जालंधर से विशाल की रिपोर्ट ।
वीरवार सुबह मकसूदां सब्जी मंडी में बिना इजाजत के फड़ियां लगाने को लेकर विवाद हो गया। फड़ी लगाने वाले इस मामले को लेकर आढ़तियों के साथ झगड़े पर उतर आए। काफी देर तक मुद्दे पर गहमागहमी के बाद पुलिस और आढ़तियों ने उन्हें खदेड़ दिया। सुबह-सुबह हुए इस घटना क्रम के बाद मंडी के आढ़तियों ने जिला मंडी बोर्ड को शिकायत देकर पूरे मामले की जांच की मांग रखी।
बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से मकसूदां सब्जी मंडी में रिटेल कारोबार के लिए फड़िया लगाने की इजाजत दी गई है। जिसे लेकर जिला मंडी बोर्ड द्वारा फड़ी लगाने के लिए आवेदन लेने से लेकर सूची तैयार किए जाने की प्रक्रिया जारी है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को विभाग की ओर से मंडी में फड़िया लगाने का काम भी शुरू किया जाना है। इस बीच एक दिन पहले ही वीरवार को मंडी में कुछ लोगों ने रिटेल कारोबार के लिए फड़िया लगा दी। इस दौरान फल व सब्जियों की बोली करवाने के लिए पहुंचे आढ़तियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। इस पर बिना इजाजत के फड़िया लगाने का उन्होंने विरोध कर दिया। इस बात को लेकर दोनों गुटों के आमने-सामने होने पर विवाद बढ़ गया
मानसिक परेशान के चलते की विवाहिता ने की आत्महत्या
..
जालंधर से विशाल की रिपोर्ट ।
थाना नंबर 3 के अंतर्गत पड़ते मंडी फेंटनगंज में इलेक्ट्रिशियन की पत्नी ने मानसिक परेशानी के चलते पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की। मृतक की पहचान अनीता पत्नी मनोज कुमार निवासी मंडी फेंटनगंज के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही थाना नंबर तीन की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।जानकारी देते हुए मृतक के पति मनोज कुमार ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं और रिश्तेदार के घर में गए हुए थे आज 5 बजे के करीब दोनों बच्चों को लेकर घर आया तो का दरवाजा नहीं खोला और आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा खोल कर दिखा दो अनीता का शव पंखे से लटका हुआ था और इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के के पिता के बयानों पर 174 के तहत कार्रवाई की है
कल रात 11:15 बजे लगेगा चंद्रग्रहण
जालंधर से
विशाल की रिपोर्ट ।
5 जून को लगने वाला साल को दूसरा चंद्रग्रहण ज्योतिष की नजर में बेहद खास है। यह चंद्रग्रहण जेष्ठ मास की पूर्णिमा तिथि पर आ रहा है जिसे उपच्छाया चंद्रग्रहण कहते हैं। 10 जनवरी को पहला चंद्रग्रहण लगा था। इसके अलावा 21 जून को सूर्य ग्रहण भी लगेगा।ये दोनों ग्रहण भारत में दिखाई देंगे। 5 जून को लगने वाला चंद्र ग्रहण उपच्छाया के रूप में लगेगा, जिस कारण सामान्य चांद और ग्रहण मेें अंतर कर पाना मुश्किल होगा। ग्रहण के समय चंद्रमा के आकार में कोई परिवर्तन नहीं आएगा, बल्कि चांद कुछ धुंधला दिखाई देगा।5 जून को रात 11.15 बजे से चंद्रग्रहण लगना शुरू होगा, जो अगले दिन 6 जून को मध्य रात के 2.34 बजे तक रहेगा। ज्योतिष में हर ग्रहण का अपना धार्मिक महत्व होता है। ग्रहण के पहले कुछ चीजें वर्जित है। बाल और नाखून काटने जैसे काम भी इस समयावधि में वर्जित रहेंगे। गर्भवती महिलाएं घर से बाहर न निकलें। ग्रहण के कारण जोड़ों और उंगलियों में दर्द हो सकता है। किसी भी ग्रहण के बाद भगवान की प्रतिमा को स्नान करना जरूरी होता है, जिसका घरों में भी पालन किया जाना चाहिए। श्मशानघाट के नजदीक से गुजरने से परहेज करें, जरूरतमंद को दान दें व पूजा पाठ करें।नाखून व बाल काटने से परहेज करें। सूतक में बालक, वृद्ध व रोगियों को छोड़कर धार्मिकजनों को भोजनादि नहीं करना चाहिए। ग्रहण काल में विशेष फलदायी मंत्र ओम नमो: भगवते वासुदेवाय का जाप विशेष फलदायक होता है। वहीं, ग्रहण को देखने से आपकी आंखें खराब हो सकती हैं।
वीरवार शहर में दिन भर खिली धूप
जालंधर से विशाल की रिपोर्ट ।
वीरवार को सुबह से लेकर दिन भर धूप खिली रही। जिसके चलते अधिकतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस के इजाफे के साथ अधिकतम 35 डिग्री तक पहुंच गया। वही मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार को सुबह बादल छाए रहेंगे।इस बारे में मौसम विभाग के डायरेक्टर डॉ सुरेंद्र पाल बताते हैं कि शुक्रवार को सुबह आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। जबकि, दोपहर के समय तक धूप खिली रहने से तापमान में निश्चित रूप से इजाफा होगा।
दुबई से 189 अप्रवासी पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा गया एयरपोर्ट, सभी बिहार के हैं रहने वाले*
धीरज गुप्ता गया से
गया के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज कोविड-19 कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में विदेशों में फंसे नागरिकों का एक उड़ान आज दुबई से 189 अप्रवासी यात्रियों को लेकर गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुंचा है।इन दुबई से आने वाले सभी अप्रवासी यात्री बिहार के हैं गया के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर आने के बाद सभी की जाच की गई हैबता दें कि वंदे भारत मिशन के तहत भारतीय नागरिकों की देश वापसी शुरू हुई है। यात्रियों ने अपने वतन की जमीं पर कदम रख काफी खुश दिखे। स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मुकम्मल तैयारी पहले से की गई थी इन्हें बौधगया के कंट्रोनीग सेंटर पर रखा गया है!
Search Inn News Network
INN NEWS NETWORK
Inn News Network
INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना न्यूज़ चैनल .Entertainment,Politics,General's,Crime,Film Launching,SongsLaunching, MoviesLaunching,TvSerials, WebSeries,Short Films, Film Muhurat.अगर आप में है जज्वा कुछ कर दिखाने का तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है.आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे.कोई न्यूज़ कॉव्रेज या ख़बर न्यूज़ में चलवानां हो तोह नीचे दिये गये 👇Photo-Video Shooting, Event, Modelling Photo & Shoot, Inn House Shooting& विज्ञापन, मीडीया PR शिप Etc .आप हमें Comment बॉक्स में अपना नंबर और नाम जगह कां नाम साथ में भेजे. Hrinnnewsnetwork@gmail.com पर
Inn News Network Marketing Development
Contact form
INN NEWS NETWORK
INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना न्यूज़ चैनल .Entertainment,Politics,General's,Crime,Film Launching,SongsLaunching, MoviesLaunching,TvSerials, WebSeries,Short Films, Film Muhurat.अगर आप में है जज्वा कुछ कर दिखाने का तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है.आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे.कोई न्यूज़ कॉव्रेज या ख़बर न्यूज़ में चलवानां हो तोह नीचे दिये गये 👇Photo-Video Shooting, Event, Modelling Photo & Shoot, Inn House Shooting& विज्ञापन, मीडीया PR शिप Etc .आप हमें Comment बॉक्स में अपना नंबर और नाम जगह कां नाम साथ में भेजे
Marketing Development
Link Building
Easy Steps To Learn Blogging and Digital Marketing.
Follow Us
If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.
Search Inn News Network
Followers Inn News Network
Wikipedia Inn News Network
INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn
About Me Inn News Network
Blog Archive
- December 2025 (16)
- November 2025 (5)
- October 2025 (10)
- September 2025 (9)
- August 2025 (20)
- July 2025 (13)
- June 2025 (10)
- May 2025 (31)
- April 2025 (10)
- March 2025 (17)
- February 2025 (8)
- January 2025 (24)
- December 2024 (20)
- November 2024 (27)
- October 2024 (24)
- September 2024 (29)
- August 2024 (35)
- July 2024 (22)
- June 2024 (28)
- May 2024 (23)
- April 2024 (27)
- March 2024 (30)
- February 2024 (41)
- January 2024 (51)
- December 2023 (26)
- November 2023 (161)
- October 2023 (160)
- September 2023 (218)
- August 2023 (243)
- July 2023 (112)
- June 2023 (28)
- May 2023 (15)
- April 2023 (64)
- March 2023 (49)
- February 2023 (27)
- January 2023 (69)
- December 2022 (60)
- November 2022 (46)
- October 2022 (103)
- September 2022 (100)
- August 2022 (75)
- July 2022 (16)
- June 2022 (12)
- May 2022 (8)
- April 2022 (7)
- March 2022 (15)
- February 2022 (17)
- January 2022 (5)
- December 2021 (11)
- November 2021 (35)
- October 2021 (129)
- September 2021 (211)
- August 2021 (174)
- July 2021 (108)
- June 2021 (159)
- May 2021 (173)
- April 2021 (90)
- March 2021 (81)
- February 2021 (34)
- January 2021 (73)
- December 2020 (37)
- November 2020 (73)
- October 2020 (155)
- September 2020 (232)
- August 2020 (271)
- July 2020 (382)
- June 2020 (288)
- May 2020 (248)
- April 2020 (252)
- March 2020 (151)
- February 2020 (133)
- January 2020 (15)
- December 2019 (6)
- November 2019 (4)

























