*बीती देर रात मेडिकल काॅलेज प्रिंसीपल व जिला अस्पताल चिकित्सक की मौजूदगी में भेजे गये*
*इनमें भाजयुमो महानगर अध्यक्ष भी रहे शामिल-सभी ने कहा बेहतर मिली थीं सुविधायें*
*फिरोजाबाद-मेडिकल काॅलेज में बीती देर रात 14 कोरोना भर्ती मरीज ठीक होकर अपने घरों के लिये सोशल डिस्टेसिंग के साथ एम्बुलेंस के माध्यम से डिस्चार्ज किये गये। इस दौरान मेडिकल काॅलेज प्रिंसीपल डा. संगीता अनेजा और सीएमएस का प्रभार देख रहे वरिष्ठ चिकित्सक डा. आलोक कुमार भी मौजूद रहे। इस दौरान सभी का ताली बजाकर सम्मानित नजर से उत्साहवर्धन भी किया गया*
*वहीं मेडिकल काॅलेज प्रिंसीपल डा. संगीता अनेजा ने बताया कि ये सभी ठीक होने पर डिस्चार्ज किये गये हैं पर इन्हें अभी अपने घर पर क्वारेंटाइन रहना होगा, सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखनी होगी, मास्क का प्रयोग करना होगा, बाकी काफी एहतियात बरतना होगा। फिलहाल मेडिकल काॅलेज में एक साथ 14 मरीज ठीक होना जिले के लिये एक अच्छी खबर है, इसमें भाजयुमो महानगर अध्यक्ष भी शामिल हैं। सभी मरीजों ने सुविधाओं को बेहतर बताया और कहा खाना भी अच्छा था*
*पत्रकार जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*




0 comments: