जालंधर से विशाल की रिपोर्ट ।
वीरवार सुबह मकसूदां सब्जी मंडी में बिना इजाजत के फड़ियां लगाने को लेकर विवाद हो गया। फड़ी लगाने वाले इस मामले को लेकर आढ़तियों के साथ झगड़े पर उतर आए। काफी देर तक मुद्दे पर गहमागहमी के बाद पुलिस और आढ़तियों ने उन्हें खदेड़ दिया। सुबह-सुबह हुए इस घटना क्रम के बाद मंडी के आढ़तियों ने जिला मंडी बोर्ड को शिकायत देकर पूरे मामले की जांच की मांग रखी।
बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से मकसूदां सब्जी मंडी में रिटेल कारोबार के लिए फड़िया लगाने की इजाजत दी गई है। जिसे लेकर जिला मंडी बोर्ड द्वारा फड़ी लगाने के लिए आवेदन लेने से लेकर सूची तैयार किए जाने की प्रक्रिया जारी है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को विभाग की ओर से मंडी में फड़िया लगाने का काम भी शुरू किया जाना है। इस बीच एक दिन पहले ही वीरवार को मंडी में कुछ लोगों ने रिटेल कारोबार के लिए फड़िया लगा दी। इस दौरान फल व सब्जियों की बोली करवाने के लिए पहुंचे आढ़तियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। इस पर बिना इजाजत के फड़िया लगाने का उन्होंने विरोध कर दिया। इस बात को लेकर दोनों गुटों के आमने-सामने होने पर विवाद बढ़ गया


0 comments: