*बंद मकान का ताला तोड़ लाखों की चोरी*
*थाना शिकोहाबाद क्षेत्र रूकनपुर की है घटना*
*परिवार बीते दिन गया था बाहर, आज लौटने पर चला पता*
*पुलिस ने किया मौका मुआयना-बैट्री कारोबारी है गृह स्वामी*
*फिरोजाबाद-थाना शिकोहाबाद क्षेत्र रूकनपुरा निवासी मौहम्मद असलम अपनी पत्नी व बच्चों संग बीते दिन काम से बाहर गया था, आज सुबह लौटने पर उसके अनुसार घर के सभी ताले टूटे पड़े थे। सूचना मिलते ही मौका मुआयना को थाना पुलिस भी पहुंच गयी*वहीं मौहम्मद असलम का कहना था बीते दिन वह अपनी पत्नी व बच्चों संग बाहर गया था आज लौटने पर देखा तो मकान के सभी लाॅक टूटे हुये थे, बताया बैट्री का काम है दुकान का दो ढाई लाख कैश व पांच छह तोला सोना और चांदी चोर ले गये। फिलहाल पुलिस को अवगत कराया है*
*पत्रकार जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*




0 comments: