thumbnail

हिमाचल प्रदेश जगत सिंह तोमर सिरमौर जिला भाजपा की बैठक आयोजित वी.सी. के माध्यम से हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डा. बिन्दल रहे उपस्थित जिला सिरमौर की भाजपा बैठक रविवार को विनय गुप्ता की अध्यक्षता में वीडियो कान्फेस के माध्यम् से सम्पन्न हुई। इस कार्यक्रम का मार्ग दर्शन डा. राजीव बिन्दल प्रदेश अध्यक्ष भाजपा ने किया। प्रदेश उपाध्यक्ष पुरूषोतम गुलेरिया, सांसद सुरेश कश्यप, विधायक चौधरी सुखराम, विधायक रीना कश्यप जी, बलदेव तोमर, बलदेव भण्डारी, बलबीर चौहान व अन्य श्रेष्ठ कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।      भाजपा प्रदेशध्यक्ष ने जिला सिरमौर के कार्यकर्ताओ को बधाई दी जिन्होने सिरमौर के हर व्यक्ति की चिन्ता करते हुए, जिला में एक लाख से अधिक भोजन पैकट, 10,914 मोदी राशन किट उपलब्ध कराए हैं। इसके साथ ही 1 लाख 34 हजार 402 फेसकवर, 98 लाख 8 हजार राहतकोष, 30 हजार सैनेटाईजर आदि वस्तुएं उपलब्ध कराना यह बडी उपलब्धी है।   बैठक में एक विषय और महत्वपूर्ण आया कि भाजपा कार्यकर्ताओ ने सभी स्थानांे पर सैनेटाईजेशन कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है दिया जिसके लिए सभी कार्यकता प्रशंसा के पात्र हैं।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

सिरमौर जिला भाजपा की बैठक आयोजित
वी.सी. के माध्यम से हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डा. बिन्दल रहे उपस्थित

 जिला सिरमौर की भाजपा बैठक रविवार को  विनय गुप्ता  की अध्यक्षता में वीडियो कान्फेस के माध्यम् से सम्पन्न हुई। इस कार्यक्रम का मार्ग दर्शन डा. राजीव बिन्दल प्रदेश अध्यक्ष भाजपा ने किया। प्रदेश उपाध्यक्ष पुरूषोतम गुलेरिया, सांसद  सुरेश कश्यप, विधायक चौधरी सुखराम, विधायक  रीना कश्यप जी,  बलदेव तोमर,  बलदेव भण्डारी,  बलबीर चौहान व अन्य श्रेष्ठ कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।
     भाजपा प्रदेशध्यक्ष ने जिला सिरमौर के कार्यकर्ताओ को बधाई दी जिन्होने सिरमौर के हर व्यक्ति की चिन्ता करते हुए, जिला में एक लाख से अधिक भोजन पैकट, 10,914 मोदी राशन किट उपलब्ध कराए हैं। इसके साथ ही 1 लाख 34 हजार 402 फेसकवर, 98 लाख 8 हजार राहतकोष, 30 हजार सैनेटाईजर आदि वस्तुएं उपलब्ध कराना यह बडी उपलब्धी है।
  बैठक में एक विषय और महत्वपूर्ण आया कि भाजपा कार्यकर्ताओ ने सभी स्थानांे पर सैनेटाईजेशन कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है दिया जिसके लिए सभी कार्यकता प्रशंसा के पात्र हैं।
Read More»

thumbnail

हिमाचल प्रदेश शिलाई-जगत सिंह तोमर लाॅकडाउन के दौरान जैविक खेती के लिए लोगों को प्रोत्साहित करता जिला प्रशासन सिरमौर उत्पादकता बढ़ाने और सिरमौर में किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए क्रियान्वित है किसान हेल्पलाइन वर्तमान परिदृश्य में उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों द्वारा उर्वरकों और कीटनाशकों के उपयोग में निरंतर वृद्धि के बावजूद दिन-प्रतिदिन फसल की उपज में गिरावट आ रही है। रासायनिक खेती में विभिन्न मदों पर खर्चें न केवल फसलों की लागत को बढ़ाते हैं बल्कि मिट्टी की गुणवत्ता को भी नष्ट करते हैं। रसायनों, कीटनाशकों और उर्वरकों के अत्यधिक उपयोग से खाद्य श्रृंखला में हानिकारक यौगिकों के प्रवेश के साथ-साथ पारिस्थितिकी पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। अप्रत्याशित जलवायु और रसायनों की बढ़ती लागत के समय में, किसानों के पास जैविक और प्राकृतिक खेती ही सही विकल्प के तौर पर उपलब्ध है। राज्य में खेती की लागत को कम करने और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए, सरकार ने 2020-21 तक 20,000 हेक्टेयर भूमि को प्राकृतिक खेती के तहत लाने का फैसला किया है। राज्य में हजारों किसानों ने प्राकृतिक खेती को अपनाया और इसका लाभ उठाया है। सिरमौर के किसानों ने भी प्राकृतिक और जैविक खेती में गहरी रुचि दिखाई है। कोरोना वायरस के कारण लगाए गए देशव्यापी लाॅकडाउन और कर्फ्यू के मद्देनजर जिला प्रशासन सिरमौर ने एक और अनूठी पहल शुरू की है, जिसके तहत लोगों को अपने घरों के पास जैविक खेती अपनाकर सब्जियों को उगाने के लिए अपने समय का सदुपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिला प्रशासन की इस पहल को लोगों ने सराहा है। कृषि और पशुपालन विभाग ने नाहन के ऐतिहासिक चैगान मैदान में एक विशेष स्टाल लगाया है, जहाँ अरावली संगठन के स्वयं सेवकों द्वारा वर्मीकम्पोस्ट और काऊडंग लाॅग के साथ लोगों को विभिन्न सब्जियों के ‘बीजों की किट भी प्रदान किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन की इस पहल के तहत 1200 से अधिक बीज किट अब तक लोगों को उपलब्ध कराए गए हैं। इस सीड किट में छह प्रकार की सब्जियां जैसे कि भिंडी, करेला, लौकी, मक्का, फ्रेंच बीन और स्पंज लौकी शामिल हैं। सब्जियों के बीजों की एक किट जिसकी कीमत 25 रुपये है, उसे स्टाल पर 10 रुपये में उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, लोगों को खाली प्लास्टिक की बोतलों, गमलों, बाल्टियों और खाली बैगों का उपयोग करके घरों से निकलने वाले कचरे से वर्मीकम्पोस्ट बनाने की विधि और खेती के तरीकों के बारे में भी बताया जा रहा है। इस स्टाल पर पशुपालन विभाग द्वारा वर्मीकम्पोस्ट और काउडंग लाॅग भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। लोग अपने घरों में तैयार किए गए वर्मीकम्पोस्ट का उपयोग करके जैविक खेती कर सकते हैं। इसके अलावा वे बरसात के मौसम में भी गोबर के उपलों को जलाकर मक्खियों और मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं। लाॅकडाउन के दौरान किसानों को किसी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े, यह सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने एक किसान हेल्पलाइन शुरू की है, जिसमें जिले के कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के फोन नम्बर दिए गए हैं, ताकि किसान उनसे सीधे संवाद कर सकें और उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। इस हेल्पलाइन के तहत किसानों की विभिन्न समस्याओं के बारे में अब तक 2000 से अधिक काॅल प्राप्त हुई हैं, जिन्हें विभाग के अधिकारियों द्वारा हल किया गया है। कृषि उत्पादन में किसानों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे कि फसलों के लिए प्रतिकूल मौसम, विनाशकारी कीट के हमले, पौधों की बीमारी के संक्रमण, प्रतिरक्षा में गिरावट, उपजाऊ शक्ति का क्षय, पानी की कमी और बाजार के बदलते परिवेश के बारे में जानकारी देने के लिए इसे शुरू किया है। इससे किसानों की फसल की कृषि उत्पादकता बढ़ाने और उन्हें कृषि से संबंधित सही जानकारी और सलाह दी जा रही है। किसान हेल्पलाइन में उप निदेशक सिरमौर डाॅ. राजेश कौशिक, मोबाइल नंबर 94184-76092 और टेलीफोन नंबर 01702-222225, डाॅ. पवन कुमार, जिला कृषि अधिकारी नाहन 85804-37173 व 01702-222225 सहित कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क नंबर हैं। रमेश चंद, परियोजना उप निदेशक एटीएमएए, नाहन 94184-78012 और 01702-223746, बलदेव सिंह पाराशर, विषय विशेषज्ञ कृषि विकास खंड नाहन 94180-62576 और 0170-222057, राम नाथ विषय विशेषज्ञ कृषि, विकास खंड पांवटा साहिब 82196-63716 और 01702-223224, प्यारे लाल, विषय वस्तु विशेषज्ञ, कृषि, विकास खंड पच्छाद 98051-24089 और 01799-236064, वीरेंद्र कुमार अत्री, विषय वस्तु विशेषज्ञ, कृषि विकास खंड राजगढ़ 94590-21189 और 01799-221046, अनूप कटना, विषय वस्तु विशेषज्ञ, कृषि विकास खंड संगड़ाह 94181-32340 और 01702-248013, राम नाथ विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि शिलाई 82196-63716 और 01702-278543, राज कुमार सचिव कृषि उत्पादन विपणन समिति, पांवटा साहिब 94596-64000 और 01704-222381, साहब सिंह, सब डिविजनल भू-संरक्षण अधिकारी पांवटा साहिब 70185-39321 और 01704-222476 और वीरेंद्र कुमार अत्री सब डिविजनल भू-संरक्षण अधिकारी राजगढ़ 94590-21189 और 01799-221230 हैं। किसान कृषि सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करने के लिए सोमवार से शनिवार तक सुबह 11 से दोपहर 1 बजे के बीच हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते है

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
शिलाई-जगत सिंह तोमर

लाॅकडाउन के दौरान जैविक खेती के लिए लोगों को प्रोत्साहित करता जिला प्रशासन सिरमौर

उत्पादकता बढ़ाने और सिरमौर में किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए क्रियान्वित है किसान हेल्पलाइन

वर्तमान परिदृश्य में उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों द्वारा उर्वरकों और कीटनाशकों के उपयोग में निरंतर वृद्धि के बावजूद दिन-प्रतिदिन फसल की उपज में गिरावट आ रही है। रासायनिक खेती में विभिन्न मदों पर खर्चें न केवल फसलों की लागत को बढ़ाते हैं बल्कि मिट्टी की गुणवत्ता को भी नष्ट करते हैं। रसायनों, कीटनाशकों और उर्वरकों के अत्यधिक उपयोग से खाद्य श्रृंखला में हानिकारक यौगिकों के प्रवेश के साथ-साथ पारिस्थितिकी पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।
अप्रत्याशित जलवायु और रसायनों की बढ़ती लागत के समय में, किसानों के पास जैविक और प्राकृतिक खेती ही सही विकल्प के तौर पर उपलब्ध है। राज्य में खेती की लागत को कम करने और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए, सरकार ने 2020-21 तक 20,000 हेक्टेयर भूमि को प्राकृतिक खेती के तहत लाने का फैसला किया है। राज्य में हजारों किसानों ने प्राकृतिक खेती को अपनाया और इसका लाभ उठाया है। सिरमौर के किसानों ने भी प्राकृतिक और जैविक खेती में गहरी रुचि दिखाई है।
कोरोना वायरस के कारण लगाए गए देशव्यापी लाॅकडाउन और कर्फ्यू के मद्देनजर जिला प्रशासन सिरमौर ने एक और अनूठी पहल शुरू की है, जिसके तहत लोगों को अपने घरों के पास जैविक खेती अपनाकर सब्जियों को उगाने के लिए अपने समय का सदुपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिला प्रशासन की इस पहल को लोगों ने सराहा है।
कृषि और पशुपालन विभाग ने नाहन के ऐतिहासिक चैगान मैदान में एक विशेष स्टाल लगाया है, जहाँ अरावली संगठन के स्वयं सेवकों द्वारा वर्मीकम्पोस्ट और काऊडंग लाॅग के साथ लोगों को विभिन्न सब्जियों के ‘बीजों की किट भी प्रदान किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन की इस पहल के तहत 1200 से अधिक बीज किट अब तक लोगों को उपलब्ध कराए गए हैं। इस सीड किट में छह प्रकार की सब्जियां जैसे कि भिंडी, करेला, लौकी, मक्का, फ्रेंच बीन और स्पंज लौकी शामिल हैं। सब्जियों के बीजों की एक किट जिसकी कीमत 25 रुपये है, उसे स्टाल पर 10 रुपये में उपलब्ध करवाया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त, लोगों को खाली प्लास्टिक की बोतलों, गमलों, बाल्टियों और खाली बैगों का उपयोग करके घरों से निकलने वाले कचरे से वर्मीकम्पोस्ट बनाने की विधि और खेती के तरीकों के बारे में भी बताया जा रहा है।
इस स्टाल पर पशुपालन विभाग द्वारा वर्मीकम्पोस्ट और काउडंग लाॅग भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। लोग अपने घरों में तैयार किए गए वर्मीकम्पोस्ट का उपयोग करके जैविक खेती कर सकते हैं।  इसके अलावा वे बरसात के मौसम में भी गोबर के उपलों को जलाकर मक्खियों और मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं।
लाॅकडाउन के दौरान किसानों को किसी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े, यह सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने एक किसान हेल्पलाइन शुरू की है, जिसमें जिले के कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के फोन नम्बर दिए गए हैं, ताकि किसान उनसे सीधे संवाद कर सकें और उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। इस हेल्पलाइन के तहत किसानों की विभिन्न समस्याओं के बारे में अब तक 2000 से अधिक काॅल प्राप्त हुई हैं, जिन्हें विभाग के अधिकारियों द्वारा हल किया गया है।
कृषि उत्पादन में किसानों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे कि फसलों के लिए प्रतिकूल मौसम, विनाशकारी कीट के हमले, पौधों की बीमारी के संक्रमण, प्रतिरक्षा में गिरावट, उपजाऊ शक्ति का क्षय, पानी की कमी और बाजार के बदलते परिवेश के बारे में जानकारी देने के लिए इसे शुरू किया है। इससे किसानों की फसल की कृषि उत्पादकता बढ़ाने और उन्हें कृषि से संबंधित सही जानकारी और सलाह दी जा रही है।
किसान हेल्पलाइन में उप निदेशक सिरमौर डाॅ. राजेश कौशिक, मोबाइल नंबर 94184-76092 और टेलीफोन नंबर 01702-222225, डाॅ. पवन कुमार, जिला कृषि अधिकारी नाहन 85804-37173 व 01702-222225 सहित कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क नंबर हैं। रमेश चंद, परियोजना उप निदेशक एटीएमएए, नाहन 94184-78012 और 01702-223746, बलदेव सिंह पाराशर, विषय विशेषज्ञ कृषि विकास खंड नाहन 94180-62576 और 0170-222057, राम नाथ विषय विशेषज्ञ कृषि, विकास खंड पांवटा साहिब 82196-63716 और 01702-223224, प्यारे लाल, विषय वस्तु विशेषज्ञ, कृषि, विकास खंड पच्छाद 98051-24089 और 01799-236064, वीरेंद्र कुमार अत्री, विषय वस्तु विशेषज्ञ, कृषि विकास खंड राजगढ़ 94590-21189 और 01799-221046, अनूप कटना, विषय वस्तु विशेषज्ञ, कृषि विकास खंड संगड़ाह 94181-32340 और 01702-248013, राम नाथ विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि शिलाई 82196-63716 और 01702-278543, राज कुमार सचिव कृषि उत्पादन विपणन समिति, पांवटा साहिब 94596-64000 और 01704-222381, साहब सिंह, सब डिविजनल भू-संरक्षण अधिकारी पांवटा साहिब 70185-39321 और 01704-222476 और वीरेंद्र कुमार अत्री सब डिविजनल भू-संरक्षण अधिकारी राजगढ़ 94590-21189 और 01799-221230 हैं। किसान कृषि सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करने के लिए सोमवार से शनिवार तक सुबह 11 से दोपहर 1 बजे के बीच हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते है
Read More»

thumbnail

राहत वाली ख़बर भारतीय रेलवे की योजना है कि धीरे-धीरे 12 मई, 2020 से 15 जोड़ी ट्रेनों (30 वापसी यात्रा) के साथ यात्री ट्रेन संचालन को फिर से शुरू किया जाए। नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगाँव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ने वाली इन ट्रेनों को विशेष ट्रेनों के रूप में चलाया जाएगा। इसके बाद, भारतीय रेलवे COVID-19 देखभाल केंद्रों के लिए 20,000 कोचों को आरक्षित करने के बाद उपलब्ध कोचों के आधार पर, नए मार्गों पर और अधिक विशेष सेवाएं शुरू करेगा और पर्याप्त संख्या में कोचों को “श्रम स्पेशल” के रूप में प्रतिदिन 300 ट्रेनों का संचालन सक्षम करने के लिए आरक्षित किया जाएगा ब्यूरो रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

राहत वाली ख़बर भारतीय रेलवे की योजना है कि धीरे-धीरे 12 मई, 2020 से 15 जोड़ी ट्रेनों (30 वापसी यात्रा) के साथ यात्री ट्रेन संचालन को फिर से शुरू किया जाए। नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगाँव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ने वाली इन ट्रेनों को विशेष ट्रेनों के रूप में चलाया जाएगा।

इसके बाद, भारतीय रेलवे COVID-19 देखभाल केंद्रों के लिए 20,000 कोचों को आरक्षित करने के बाद उपलब्ध कोचों के आधार पर, नए मार्गों पर और अधिक विशेष सेवाएं शुरू करेगा और पर्याप्त संख्या में कोचों को “श्रम स्पेशल” के रूप में प्रतिदिन 300 ट्रेनों का संचालन सक्षम करने के लिए आरक्षित किया जाएगा
ब्यूरो रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

पीरपैंती थाना की महिला सिपाही ने गरीबों के प्रति मिशाल बन कर उभरी ।पीरपैंती थाना अध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में पिरपैंती थाना की महिला सिपाहियों के द्वारा इस विश्व महामारी की संकट में कोई भी व्यक्ति भूखा न रह सके इसलिए एक कदम गरीबों एवं जरुरतमंदो के प्रति मास्क, सेनेटाइजर ,साबुन ,चॉक्लेट ,आँटा चावल,दाल,आलू ,प्याज सोयाबीन ,तेल , मशाला, को पैक कर सामग्री का किट बना कर सिमाना चटैया गाँव मे महादलित परिवारों के जरूरतमंदो के बीच शोशल डिस्टेंडिंग का पालन करवा कर वितरण किया गया।इस मौके पर थाना अध्यक्ष रकेश कुमार ,एस आई नीलमणि कुमार , राजद नेता कुंदन यादव ,सहित महिला सिपाही उपस्थित होकर सभी को लॉकडाउन का पालन करने की अपील किये और निर्देश दिया गया अगर कोई ऐसा परिवार भूखा रह रहा हो तो जानकारी दे पुसिस के द्वारा उसकी सहायता की जायेगी ।पीरपैंती से रामाशंकर सिंह कि रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पीरपैंती थाना की  महिला सिपाही  ने गरीबों के प्रति मिशाल बन कर उभरी ।पीरपैंती थाना अध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में पिरपैंती थाना की महिला सिपाहियों के द्वारा इस विश्व महामारी की संकट में कोई  भी व्यक्ति भूखा न रह सके इसलिए एक कदम गरीबों एवं जरुरतमंदो के प्रति मास्क, सेनेटाइजर ,साबुन ,चॉक्लेट ,आँटा चावल,दाल,आलू ,प्याज सोयाबीन ,तेल , मशाला, को पैक कर सामग्री का किट बना कर सिमाना चटैया गाँव मे महादलित परिवारों के  जरूरतमंदो के बीच शोशल डिस्टेंडिंग का पालन करवा कर  वितरण किया गया।इस मौके पर थाना अध्यक्ष रकेश कुमार ,एस आई नीलमणि कुमार , राजद नेता कुंदन यादव ,सहित महिला सिपाही उपस्थित होकर सभी को लॉकडाउन का पालन करने की अपील किये और निर्देश दिया गया अगर कोई ऐसा परिवार भूखा रह रहा हो तो जानकारी दे पुसिस  के द्वारा उसकी सहायता की जायेगी ।पीरपैंती से रामाशंकर सिंह कि रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

*बिहार प्रदेश जदयू के प्रदेश सचिब सह कैट के चेयरमैन कमल नोपनी जी ने की तारीफ़* सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट के साथ इमरान अहमद की रिपोर्ट पटना बिहार :- बिहार प्रदेश जदयू के प्रदेश सचिब सह कैट के चेयरमैन कमल नोपनी जी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, DGP बिहार गुप्तेश्वर पांडे,सरकारी कर्मचारी,स्वास्थ्य कर्मचारी,निगम कर्मचारी, एबं बिहार के तमाम मीडिया बंधुओं को तारीफ एबं सरहानीय कार्य के बताते हुए कहा है कि वो लॉकडाउन मे लोगों को हर समय लॉकडाउन के पालन करने का समझा रहे हैं और खुद पालन कर रहे है। समय-समय पर वीडियो भी साझा कर रहे हैं बिहार वाशियो के साथ। लगातार अपने प्रशासन के साथ हर समय हालात का जायजा ले रहे है। नोपनी जी ने कहा है की सबसे बड़ी बात यह है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित तमाम जिला प्रशासन टीम वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये कोरोना का जायजा लिया जा रहा है। और हमारे बिहार के पुलिस टीम भी 24 घंटे ड्यूटी के साथ लोगो से अपील कर रहे है कि बिना काम का कोई रोड पर न निकले। स्वास्थ्य कर्मचारी और मीडिया कर्मियो को कोरोना यौद्धा बताते हुए श्री नोपनी जी ने कहा है कि ये काबिले तारीफ है कि एक तरफ लोग कोरोना से जंग लड़ रहे है तो दूसरी ओर हमारे निगम कर्मचारी डोर टू डोर जाकर साफ सफाई करने का कार्य कर रहे है। इसको लेकर तमाम सरकारी कर्मचारी सहित मीडिया कर्मी को बधाई दिया है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*बिहार प्रदेश जदयू के प्रदेश सचिब  सह कैट के चेयरमैन कमल नोपनी जी ने  की तारीफ़*

सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट के साथ इमरान अहमद की रिपोर्ट

 पटना बिहार :- बिहार प्रदेश जदयू के प्रदेश सचिब  सह कैट के चेयरमैन कमल नोपनी जी ने  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, DGP बिहार गुप्तेश्वर पांडे,सरकारी कर्मचारी,स्वास्थ्य कर्मचारी,निगम कर्मचारी, एबं बिहार के तमाम मीडिया बंधुओं को तारीफ एबं सरहानीय कार्य के  बताते हुए  कहा है कि वो लॉकडाउन मे लोगों को हर समय  लॉकडाउन के पालन करने का समझा रहे हैं और खुद पालन कर रहे है। समय-समय पर वीडियो भी साझा कर रहे हैं बिहार वाशियो के साथ। लगातार अपने प्रशासन के साथ हर समय  हालात का जायजा ले रहे है।   नोपनी जी ने कहा है की सबसे बड़ी बात यह है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित तमाम जिला प्रशासन टीम वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये कोरोना का जायजा लिया जा रहा है। और हमारे बिहार के पुलिस टीम भी 24 घंटे ड्यूटी के साथ लोगो से अपील कर रहे है कि बिना काम का कोई रोड पर न निकले। स्वास्थ्य कर्मचारी और मीडिया कर्मियो को कोरोना यौद्धा बताते हुए श्री नोपनी जी ने कहा है कि ये काबिले तारीफ है कि एक तरफ लोग कोरोना से जंग लड़ रहे है तो दूसरी ओर हमारे निगम कर्मचारी डोर टू डोर जाकर साफ सफाई करने का कार्य कर रहे है। इसको लेकर तमाम सरकारी कर्मचारी सहित मीडिया कर्मी को बधाई दिया है।


Read More»

thumbnail

मुज़फ्फरपुर कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को लेकर लॉक डाउन की स्थिति में अन्य राज्यों में फंसे हुए प्रवासी मजदूर एवं छात्रों को विशेष ट्रेनों के माध्यम से मुजफ्फरपुर लाया जा रहा है। 5 मई को साबरमती और एर्नाकुलम से दो ट्रेनों के माध्यम से फूल 2281 प्रवासी मुजफ्फरपुर पहुंचे। वहीं 6 मई को साबरमती कोटा एवं उदयपुर से तीन ट्रेनों के माध्यम से कुल 3701 लोगों को लाया गया। जबकि 7 मई को नागपुर और आनंद( गुजरात) से 2151 लोग आए और 8 मई को सुबह हिसार से चली विशेष ट्रेन के माध्यम से 1204 लोगों को लाया गया। इस तरह 9337 छात्रों और प्रवासी मजदूरों को ट्रेन के माध्यम से मुजफ्फरपुर पहुंचे। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 24 मेडिकल टीमें लगाई गई जिनके द्वारा 9337 आगंतुकों की स्क्रीनिंग की गई। इस संबंध में डॉ सी के दास के द्वारा बताया गया कि स्वास्थ विभाग द्वारा प्रतीनियुक्त की गई मेडिकल टीमें पूरी तन्मयता और मुस्तैदी के साथ स्क्रीनिंग के कार्य को अंजाम दे रही हैं। वहीं जिला प्रशासन द्वारा प्रवासी मजदूरों के आगमन के मद्देनजर सभी माकूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। लॉक डाउन के कारण बाहर के राज्यों के फंसे लोगों एवं निराश्रितों के लिए प्रारंभ से ही आपदा प्रबंधन मुजफ्फरपुर के द्वारा सामुदायिक रसोईघर एवं आवासीय केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। सामुदायिक रसोईघर में भोजन करने वाले लाभुकों की संख्या अभी तक 44759 है ।वही चंदवारा मध्य विद्यालय काटी कस्बा, मध्य विद्यालय मोतीपुर, मध्य विद्यालय साहिबगंज वार्ड नंबर 7 में आवासीय केंद्र भी संचालित है जहां अब तक आवासित व्यक्तियों की कुल संख्या 92 है। प्रखंडों में चल रहे क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह तथा अन्य वरीय पदाधिकारियों के द्वारा लगातार किया जा रहा है एवं संबंधित प्रभारी पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिए जा रहे हैं । जिलाधिकारी ने कहा है कि किसी भी तरह की कोताही पर संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ट्रेनों से आ रहे प्रवासी मजदूरों और छात्रों के स्क्रीनिंग तथा उस संबंध में सुनिश्चित की गई अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया जा रहा है ।एमआईटी में संचालित परिवहन कोषांग को और अधिक व्यवस्थित करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी को सख्त निर्देश भी दिए गए हैं। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुज़फ्फरपुर कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को लेकर लॉक डाउन की स्थिति में अन्य राज्यों में फंसे हुए प्रवासी मजदूर एवं छात्रों को विशेष ट्रेनों के माध्यम से मुजफ्फरपुर लाया जा रहा है। 5 मई को साबरमती और एर्नाकुलम से दो ट्रेनों के माध्यम से फूल 2281 प्रवासी मुजफ्फरपुर पहुंचे। वहीं 6 मई को साबरमती कोटा एवं उदयपुर से तीन ट्रेनों के माध्यम से  कुल 3701 लोगों को लाया गया। जबकि 7 मई को नागपुर और आनंद( गुजरात) से 2151 लोग आए और 8 मई को सुबह हिसार से चली विशेष ट्रेन के माध्यम से 1204 लोगों को लाया गया। इस तरह  9337 छात्रों और प्रवासी मजदूरों को ट्रेन के माध्यम से मुजफ्फरपुर पहुंचे। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 24 मेडिकल टीमें लगाई गई जिनके द्वारा 9337 आगंतुकों की स्क्रीनिंग की गई। इस संबंध में डॉ सी के दास के द्वारा बताया गया कि स्वास्थ विभाग द्वारा प्रतीनियुक्त की गई मेडिकल टीमें पूरी तन्मयता और मुस्तैदी के साथ स्क्रीनिंग के कार्य को अंजाम दे रही हैं। वहीं जिला प्रशासन द्वारा  प्रवासी मजदूरों के आगमन के मद्देनजर सभी माकूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। लॉक डाउन के कारण बाहर के  राज्यों के फंसे लोगों एवं निराश्रितों के लिए प्रारंभ से ही  आपदा प्रबंधन मुजफ्फरपुर के द्वारा सामुदायिक रसोईघर एवं आवासीय केंद्रों का संचालन किया जा रहा है।  सामुदायिक रसोईघर में भोजन करने वाले लाभुकों  की संख्या अभी तक 44759 है ।वही चंदवारा मध्य विद्यालय काटी कस्बा, मध्य विद्यालय मोतीपुर, मध्य विद्यालय साहिबगंज वार्ड नंबर 7 में आवासीय केंद्र भी संचालित है जहां अब तक आवासित व्यक्तियों की कुल संख्या   92 है। प्रखंडों में चल रहे क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह तथा अन्य वरीय पदाधिकारियों के द्वारा लगातार किया जा रहा है एवं संबंधित प्रभारी पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिए जा रहे हैं । जिलाधिकारी ने कहा है कि किसी भी तरह की कोताही पर संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ट्रेनों से आ रहे प्रवासी मजदूरों और छात्रों के स्क्रीनिंग तथा उस संबंध में सुनिश्चित की गई अन्य व्यवस्थाओं  का भी निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया जा रहा है ।एमआईटी में संचालित परिवहन कोषांग को और अधिक व्यवस्थित करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी को सख्त निर्देश भी दिए गए हैं।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट




Read More»

thumbnail

वेल्लोर(तमिलनाडु) से वापस लौटे पूर्वी सिंहभूम के 116 व्यक्ति, लोयोला स्कूल में स्वाब का सैंपल कलेक्शन के पश्चात भेजा गया होम क्वॉरेंटाइन रांची से क्वारंटाइन अवधि पूरा कर वापस लौटे 19 लोगों के भी स्वाब का क्लेकशन जांच के लिए लिया गया उपायुक्त ने लोयोला स्कूल पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के 116 लोग आज स्पेशल ट्रेन से वेल्लोर(तमिलनाडु) से रांची पहुंचे। रांची पहुंचने के बाद सभी को जिला प्रशासन, पूर्वी सिंहभूम द्वारा बस से जमशेदपुर लाया गया। इनके साथ-साथ रांची में क्वारंटाइन अवधि पूरा कर चुके लोगों को भी आज जमशेदपुर लाया गया है। बसों में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस जवान की प्रतिनियुक्ति की गई थी। जमशेदपुर पहुंचने के बाद लोयला स्कूल में सभी प्रवासी श्रमिकों एवं रांची से आये लोगों के स्वाब का सैंपल क्लेकशन कर नाम, पता, फोन नम्बर दर्ज किया गया। लोयोला स्कूल में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों एवं मेडिकल टीम द्वारा सभी का थर्मल स्केनिंग कर होम क्वारंटाइन हेतु आवश्यक जानकारी दी गई। मौके पर पदाधिकारियों ने भी सभी श्रमिकों को होम क्वारंटाइन में 28 दिनों तक रहने के निर्देश दिए। उन्हें बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा सभी की निगरानी की जाएगी। सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी बताया गया तथा इसके अनुपालन के निदेश दिए गये। श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा वाहन का व्यवस्था किया गया था। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

वेल्लोर(तमिलनाडु) से वापस लौटे पूर्वी सिंहभूम के 116 व्यक्ति, लोयोला स्कूल में स्वाब का सैंपल कलेक्शन के पश्चात भेजा गया होम क्वॉरेंटाइन


रांची से क्वारंटाइन अवधि पूरा कर वापस लौटे 19 लोगों के भी स्वाब का क्लेकशन जांच के लिए लिया गया


 उपायुक्त ने लोयोला स्कूल पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


 पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के 116 लोग आज स्पेशल ट्रेन से वेल्लोर(तमिलनाडु) से रांची पहुंचे। रांची पहुंचने के बाद सभी  को जिला प्रशासन, पूर्वी सिंहभूम द्वारा बस से जमशेदपुर लाया गया। इनके साथ-साथ रांची में क्वारंटाइन अवधि पूरा कर चुके लोगों को भी आज जमशेदपुर लाया गया है। बसों में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस जवान की प्रतिनियुक्ति की गई थी। जमशेदपुर पहुंचने के बाद लोयला स्कूल में सभी प्रवासी श्रमिकों एवं रांची से आये लोगों के स्वाब का सैंपल क्लेकशन कर नाम, पता, फोन नम्बर दर्ज किया गया। लोयोला स्कूल में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों एवं मेडिकल टीम द्वारा सभी का थर्मल स्केनिंग कर होम क्वारंटाइन हेतु आवश्यक जानकारी दी गई। मौके पर पदाधिकारियों ने भी सभी श्रमिकों को होम क्वारंटाइन में 28 दिनों तक रहने के निर्देश दिए। उन्हें बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा सभी की निगरानी की जाएगी। सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी बताया गया तथा इसके अनुपालन के निदेश दिए गये। श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा वाहन का व्यवस्था किया गया था।


बिहार झारखंड से



स्शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

*गुजरात के मोरवी से श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची टाटानगर, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सराईकेला खरसांवा, रांची, पलामू, बोकारो, देवघर, मयूरभंज(ओड़िशा) के प्रवासी आए वापस* *सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए एक कोच आगे-एक कोच पीछे से उतारे गये श्रमिक* *थर्मल स्क्रीनिंग के पश्चात भोजन का पैकेट एवं पानी का बोतल देते हुए कोल्हान के श्रमिकों को गृह जिला* *हेतु बस में बैठाकर किया गया रवाना,शेष अन्य जिलों के श्रमिकों को जमशेदपुर में किया गया क्वारंटाइन* *उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम/ पश्चिमी सिंहभूम, एसएसपी पूर्वी सिंहभूम, एसपी पश्चिमी सिंहभूम, सिटी एसपी पूर्वी सिंहभूम, डीडीसी पश्चिमी सिंहभूम ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर व्यवस्थाओं पर रखी नजर* जमशेदपुर झारखंड गुजरात के मोरवी से टाटानगर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आज विभिन्न जिलों के 1257 प्रवासी श्रमिक वापस आये हैं जिसमें पश्चिमी सिंहभूम के 1231, सराईकेला खरसावां के 16, पूर्वी सिंहभूम के 4, रांची के 1, पलामू के 2 एवं बोकारो/देवघर/मयूरभंज(ओड़िशा) के 1-1 शामिल हैं। पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा सभी के थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था स्टेशन परिसर में की गई थी। स्टेशन से कोल्हान प्रमंडल के अन्य दो जिलों के श्रमिकों को पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा उनके गृह जिला हेतु चिन्हित बस में बैठाते हुए रवाना किया गया वहीं शेष अन्य जिले के श्रमिकों को जमशेदपुर में ही रखा गया है। उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम रविशंकर शुक्ला, उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम अरवा राजकमल, एसएसपी पूर्वी सिंहभूम एम तमिल वाणन, एसपी पश्चिमी सिंहभूम इंद्रजीत महथा, सिटी एसपी पूर्वी सिंहभूम सुभाष चंद्र जाट, डीडीसी पश्चिमी सिंहभूम आदित्य रंजन ने श्रमिकों के आगमन से लेकर उनकी रवानगी तक स्टेशन परिसर में मौजूद रहकर व्यवस्थाओं पर नजर बनाये रखा। टाटानगर रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद सभी श्रमिकों का मेडिकल थर्मल स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य की जांच कराई गयी। इसके पूर्व उपायुक्त एवं एसएसपी पूर्वी सिंहभूम ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर सारी तैयारियों का जायजा लिया तथा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं मेडिकल टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्रमिकों को आगमन को लेकर प्लेटफार्म, स्टेशन व उसके आसपास झारखंड पुलिस के साथ आरपीएफ, जीआरपी के पदाधिकारी एवं जवानों की तैनाती की गयी थी। *रेलवे स्टेशन पर सिविल सर्जन डॉ0 महेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में चिकित्साकर्मियों की टीम द्वारा सभी श्रमिकों का थर्मल स्क्रीनिंग किया गया।* थर्मल स्क्रीनिंग के पश्चात श्रमिकों को भोजन एवं पानी का पैकेट उप्लब्ध कराते हुए प्लेटफॉर्म से सोशल डिसटेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए सिविल डिफेंस के वॉलंटियर की निगरानी में बस तक पहुंचाया गया। प्लेटफार्म से लेकर स्टेशन परिसर तक सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन हेतु विशेष व्यवस्था (गोल घेरा) की गयी थी। सभी कोच के आसपास पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मी लगाये गये थे ताकि सभी को क्रमानुसार उतारे जा सके। साथ ही बाहर की गतिविधियों से कोच के सामने प्रतिनियुक्त पुलिस जवानों द्वारा श्रमिकों को अवगत कराया जा रहा था ताकि वे अपनी बारी आने पर ही वे कोच से बाहर आयें। रेलवे स्टेशन में हेल्प डेस्क भी बनाया गया था ताकि श्रमिकों को कोई असुविधा ना हो एवं उन्हे सही जानकारी मिल सके। इस अवसर पर अपर उपायुक्त सौरव कुमार सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, जमशेदपुर सदर सीओ अनुराग कुमार, बीडीओ मलय कुमार तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। *डाउनलोड करें-आरोग्य सेतु एप एवं झारखंड बाजार एप।* जमशेदपुर झारखंड से शिव शंकर झा

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*गुजरात के मोरवी से श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची टाटानगर, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सराईकेला खरसांवा, रांची, पलामू, बोकारो, देवघर, मयूरभंज(ओड़िशा)  के प्रवासी आए वापस*

*सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए एक कोच आगे-एक कोच पीछे से उतारे गये श्रमिक* 


*थर्मल स्क्रीनिंग के पश्चात भोजन का पैकेट एवं पानी का बोतल देते हुए कोल्हान के श्रमिकों को गृह जिला* *हेतु बस में बैठाकर किया गया रवाना,शेष अन्य जिलों के श्रमिकों को जमशेदपुर में किया गया क्वारंटाइन*



*उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम/ पश्चिमी सिंहभूम, एसएसपी पूर्वी सिंहभूम, एसपी पश्चिमी सिंहभूम, सिटी एसपी पूर्वी सिंहभूम, डीडीसी पश्चिमी सिंहभूम ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर व्यवस्थाओं पर रखी नजर*



जमशेदपुर झारखंड  गुजरात के मोरवी से टाटानगर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आज विभिन्न जिलों के 1257 प्रवासी श्रमिक वापस आये हैं जिसमें पश्चिमी सिंहभूम के 1231, सराईकेला खरसावां के 16, पूर्वी सिंहभूम के 4, रांची के 1, पलामू के 2 एवं बोकारो/देवघर/मयूरभंज(ओड़िशा) के 1-1 शामिल हैं। पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा सभी के थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था स्टेशन परिसर में की गई थी। स्टेशन से कोल्हान प्रमंडल के अन्य दो जिलों के श्रमिकों को पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा उनके गृह जिला हेतु चिन्हित बस में बैठाते हुए रवाना किया गया वहीं शेष अन्य जिले के श्रमिकों को जमशेदपुर में ही रखा गया है।  उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम रविशंकर शुक्ला, उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम अरवा राजकमल, एसएसपी पूर्वी सिंहभूम एम तमिल वाणन, एसपी पश्चिमी सिंहभूम इंद्रजीत महथा, सिटी एसपी पूर्वी सिंहभूम सुभाष चंद्र जाट, डीडीसी पश्चिमी   सिंहभूम आदित्य रंजन ने श्रमिकों के आगमन से लेकर उनकी रवानगी तक स्टेशन परिसर में मौजूद रहकर व्यवस्थाओं पर नजर बनाये रखा।

टाटानगर रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद सभी श्रमिकों का मेडिकल थर्मल स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य की जांच कराई गयी। इसके पूर्व उपायुक्त एवं एसएसपी पूर्वी सिंहभूम ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर सारी तैयारियों का जायजा लिया तथा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं मेडिकल टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्रमिकों को आगमन को लेकर प्लेटफार्म, स्टेशन व उसके आसपास झारखंड पुलिस के साथ आरपीएफ, जीआरपी के पदाधिकारी एवं जवानों की तैनाती की गयी थी।


 *रेलवे स्टेशन पर सिविल सर्जन डॉ0 महेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में चिकित्साकर्मियों की टीम द्वारा  सभी श्रमिकों का थर्मल स्क्रीनिंग किया गया।* थर्मल स्क्रीनिंग के पश्चात श्रमिकों को भोजन एवं पानी का पैकेट उप्लब्ध कराते हुए प्लेटफॉर्म से सोशल डिसटेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए सिविल डिफेंस के वॉलंटियर की निगरानी में बस तक पहुंचाया गया। प्लेटफार्म से लेकर स्टेशन परिसर  तक सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन हेतु विशेष व्यवस्था (गोल घेरा) की गयी थी। सभी कोच के आसपास पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मी लगाये गये थे ताकि सभी को क्रमानुसार उतारे जा सके। साथ ही बाहर की गतिविधियों से कोच के सामने प्रतिनियुक्त पुलिस जवानों द्वारा श्रमिकों को अवगत कराया जा रहा था ताकि वे अपनी बारी आने पर ही वे कोच से बाहर आयें। रेलवे स्टेशन में हेल्प डेस्क भी बनाया गया था ताकि श्रमिकों को कोई असुविधा ना हो एवं उन्हे सही जानकारी मिल सके।


इस अवसर पर अपर उपायुक्त  सौरव कुमार सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, जमशेदपुर सदर सीओ अनुराग कुमार, बीडीओ मलय कुमार तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।


*डाउनलोड करें-आरोग्य सेतु एप एवं झारखंड बाजार एप।*



 जमशेदपुर झारखंड से शिव शंकर झा


Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ की उच्चस्तरीय समीक्षा,मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश प्रखण्ड क्वारंटाइन केन्द्रों में रह रहे लोगों की संख्या के अनुपात में किचेन की संख्या बढ़ायें ताकि समय पर लोगों को गुणवत्तापूर्ण भोजन मिल सके। आपदा प्रबंधन विभाग इसका सतत् अनुश्रवण करता रहे  क्वारंटाइन केन्द्रों पर आवासितों की संख्या के अनुपात में शौचालय एवं स्नानागार की भी पर्याप्त व्यवस्था हो, वहाॅ पानी, बिजली एवं साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था हो प्रखण्ड क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं का जिले के वरीय पदाधिकारी नियमित निरीक्षण एवं अनुश्रवण करें। आपदा प्रबंधन के एस0ओ0पी0 के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करायें तथा आपदा प्रबंधन विभाग भी इसका अनुश्रवण करता रहे काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग के साथ-साथ रणनीति बनाकर रैंडम टेस्टिंग की व्यवस्था में तेजी लायें। रेड जोन से आने वाले लोगों की प्राथमिकता के आधार पर टेस्टिंग करायें  सभी जिलों में टेस्टिंग हेतु ट्रूनैट किट्स की सुविधा शीघ्र फंक्शनल करें तथा वहाॅ भी टेस्टिंग किट की पर्याप्त उपलब्धता हो कोरोना संक्रमण के इलाज के अलावा अन्य बीमारियों के इलाज की व्यवस्था का सघन अनुश्रवण हो ताकि आम मरीजों को परेशानी न हो। विदेशों से भी जो लोग आयेंगे, उनके संबंध में भी विदेश मंत्रालय से समन्वय बनाये रखें तथा उनके लिये भी तय प्रोटोकाॅल के अनुसार टेस्टिंग एवं क्वारंटाइन की व्यवस्था रखें जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर लोगों को जागरूक करते रहें  पटना, बिहार :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किये जा रहे उपायों पर विस्तृत चर्चा हुयी।  समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रखण्ड क्वारंटाइन केन्द्रों में रह रहे लोगों की संख्या के अनुपात में किचेन की संख्या बढ़ायी जाय ताकि समय पर लोगों को गुणवत्तापूर्ण भोजन मिल सके। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग इसका सतत् अनुश्रवण भी करता रहे। उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन केन्द्रों पर आवासितों की संख्या के अनुपात में शौचालय एवं स्नानागार की भी पर्याप्त व्यवस्था रहे। साथ ही वहाॅ पानी, बिजली एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रखण्ड क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं का जिले के वरीय पदाधिकारी नियमित निरीक्षण एवं अनुश्रवण करें। वे प्रखण्ड क्वारंटाइन केन्द्रों पर आपदा प्रबंधन विभाग के एस0ओ0पी0 के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करायें तथा आपदा प्रबंधन विभाग भी इसका सतत् अनुश्रवण करता रहे।  मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमितों की काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग के साथ-साथ रणनीति बनाकर रैंडम टेस्टिंग की व्यवस्था में भी तेजी लायें। उन्होंने कहा कि रेड जोन में आने वाले लोगों की प्राथमिकता के आधार पर टेस्टिंग करायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों में टेस्टिंग हेतु ट्रूनैट किट्स की सुविधा शीघ्र फंक्शनल करें तथा यह सुनिश्चित करें कि वहाॅ भी टेस्टिंग किट की पर्याप्त उपलब्धता हो।   मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुये कहा कि कोरोना संक्रमण के इलाज के अलावा अन्य बीमारियों के इलाज की व्यवस्था का सघन अनुश्रवण हो ताकि आम मरीजों को परेशानी न हो। इसके लिये अस्पतालों में प्रबंधन व्यवस्था को भी सुदृढ़ रखें।  मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेशों से भी लोग आयेंगे, उनके संबंध में विदेश मंत्रालय से समन्वय बनाये रखें तथा उनके लिये भी तय प्रोटोकाॅल के अनुसार टेस्टिंग एवं क्वारंटाइन की समुचित व्यवस्था रखी जाय।  मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर लोगों को जागरूक करते रहें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता को समझना होगा। लोग धैर्य बनाये रखें, गाइडलाइन्स के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, तभी कोरोना को हराने में सफलता मिलेगी। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ की उच्चस्तरीय समीक्षा,मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश

प्रखण्ड क्वारंटाइन केन्द्रों में रह रहे लोगों की संख्या के अनुपात में किचेन की संख्या बढ़ायें ताकि समय पर लोगों को गुणवत्तापूर्ण भोजन मिल सके। आपदा प्रबंधन विभाग इसका सतत् अनुश्रवण करता रहे

क्वारंटाइन केन्द्रों पर आवासितों की संख्या के अनुपात में शौचालय एवं स्नानागार की भी पर्याप्त व्यवस्था हो, वहाॅ पानी, बिजली एवं साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था हो

प्रखण्ड क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं का जिले के वरीय पदाधिकारी नियमित निरीक्षण एवं अनुश्रवण करें। आपदा प्रबंधन के एस0ओ0पी0 के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करायें तथा आपदा प्रबंधन विभाग भी इसका अनुश्रवण करता रहे

काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग के साथ-साथ रणनीति बनाकर रैंडम टेस्टिंग की व्यवस्था में तेजी लायें। रेड जोन से आने वाले लोगों की प्राथमिकता के आधार पर टेस्टिंग करायें

सभी जिलों में टेस्टिंग हेतु ट्रूनैट किट्स की सुविधा शीघ्र फंक्शनल करें तथा वहाॅ भी टेस्टिंग किट की पर्याप्त उपलब्धता हो

कोरोना संक्रमण के इलाज के अलावा अन्य बीमारियों के इलाज की व्यवस्था का सघन अनुश्रवण हो ताकि आम मरीजों को परेशानी न हो।

विदेशों से भी जो लोग आयेंगे, उनके संबंध में भी विदेश मंत्रालय से समन्वय बनाये रखें तथा उनके लिये भी तय प्रोटोकाॅल के अनुसार टेस्टिंग एवं क्वारंटाइन की व्यवस्था रखें

जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर लोगों को जागरूक करते रहें

पटना, बिहार :- मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किये जा रहे उपायों पर विस्तृत चर्चा हुयी।

समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रखण्ड क्वारंटाइन केन्द्रों में रह रहे लोगों की संख्या के अनुपात में किचेन की संख्या बढ़ायी जाय ताकि समय पर लोगों को गुणवत्तापूर्ण भोजन मिल सके। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग इसका सतत् अनुश्रवण भी करता रहे। उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन केन्द्रों पर आवासितों की संख्या के अनुपात में शौचालय एवं स्नानागार की भी पर्याप्त व्यवस्था रहे। साथ ही वहाॅ पानी, बिजली एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रखण्ड क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं का जिले के वरीय पदाधिकारी नियमित निरीक्षण एवं अनुश्रवण करें। वे प्रखण्ड क्वारंटाइन केन्द्रों पर आपदा प्रबंधन विभाग के एस0ओ0पी0 के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करायें तथा आपदा प्रबंधन विभाग भी इसका सतत् अनुश्रवण करता रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमितों की काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग के साथ-साथ रणनीति बनाकर रैंडम टेस्टिंग की व्यवस्था में भी तेजी लायें। उन्होंने कहा कि रेड जोन में आने वाले लोगों की प्राथमिकता के आधार पर टेस्टिंग करायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों में टेस्टिंग हेतु ट्रूनैट किट्स की सुविधा शीघ्र फंक्शनल करें तथा यह सुनिश्चित करें कि वहाॅ भी टेस्टिंग किट की पर्याप्त उपलब्धता हो। 

मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुये कहा कि कोरोना संक्रमण के इलाज के अलावा अन्य बीमारियों के इलाज की व्यवस्था का सघन अनुश्रवण हो ताकि आम मरीजों को परेशानी न हो। इसके लिये अस्पतालों में प्रबंधन व्यवस्था को भी सुदृढ़ रखें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेशों से भी लोग आयेंगे, उनके संबंध में विदेश मंत्रालय से समन्वय बनाये रखें तथा उनके लिये भी तय प्रोटोकाॅल के अनुसार टेस्टिंग एवं क्वारंटाइन की समुचित व्यवस्था रखी जाय।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर लोगों को जागरूक करते रहें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता को समझना होगा। लोग धैर्य बनाये रखें, गाइडलाइन्स के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, तभी कोरोना को हराने में सफलता मिलेगी।



बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

पटना जिला अंतर्गत पुनपुन प्रखण्ड के जिला अध्यक्ष नीलम देवी द्वारा राहत सामग्री बितरण किया गया। सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट पटना पटना:इन दिनों कोरोना वैश्विक महामारी बीमारी को देखते हुए पटना पुनपुन के आन बान शान गरीबो के मसीहा जिला परिषद नीलम देवी के द्वारा एबं पंकज कुमार पटना जिला महासचिव बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल ने पंचायत -पार्थू, के ग्राम -देवकली ,शहवाजपुर एवं पंचायत में जरूरतमंदों के बीच राहत पैकेट का वितरण किया गया। इस मौके पर जिला परिषद नीलम देवी ने जरूरतमंदों के बीच घूमघूम कर सोशल डिस्टेंसिग मेंटेन करते हुए लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। श्रीमती नीलम देवी ने कहा कि कोरोना संकट के बीच हर लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। इस तरह से लोगों को न केवल सहयोग करने की जरूरत है बल्कि लोगों को समझाने की जरूरत है। यह संकट विषम है। ऐसे में सभी लोगों को सामने आने की जरूरत है। उन्होंने राहत सामग्री में कई जरूरत के चीजों को प्रदान किया। कहा कि यह कार्यक्रम लगातार चलेगा।दूसरी ओर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला महासचिव पंकज कुमार ने घर-घर जाकर लोगों के बीच मार्क्स साबुन सैनिटाइजर का वितरण किया और लोगो से अपील किया कि लोग लॉक डाउन का पालन करे घर पर ही रहे।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पटना जिला अंतर्गत पुनपुन प्रखण्ड के जिला अध्यक्ष नीलम देवी द्वारा राहत सामग्री बितरण किया गया। 

सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट पटना


पटना:इन दिनों कोरोना वैश्विक महामारी बीमारी को देखते हुए पटना पुनपुन  के  आन बान शान गरीबो के मसीहा जिला परिषद नीलम देवी  के द्वारा एबं पंकज कुमार  पटना जिला  महासचिव  बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक  शिक्षक संघ मूल ने पंचायत -पार्थू, के ग्राम -देवकली ,शहवाजपुर एवं पंचायत में जरूरतमंदों के बीच राहत पैकेट का वितरण किया गया। इस मौके पर जिला परिषद नीलम देवी  ने जरूरतमंदों के बीच घूमघूम कर सोशल डिस्टेंसिग मेंटेन करते हुए लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। श्रीमती नीलम देवी ने कहा कि कोरोना संकट के बीच हर लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।  इस तरह से लोगों को न केवल सहयोग करने की जरूरत है बल्कि लोगों को समझाने की जरूरत है।  यह संकट विषम है। ऐसे में सभी लोगों को सामने आने की जरूरत है। उन्होंने राहत सामग्री में कई जरूरत के चीजों को प्रदान किया। कहा कि यह कार्यक्रम लगातार चलेगा।दूसरी ओर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला महासचिव पंकज कुमार  ने घर-घर जाकर लोगों के बीच मार्क्स साबुन सैनिटाइजर का वितरण किया और लोगो से अपील किया कि लोग लॉक डाउन का पालन करे घर पर ही रहे।




Read More»

thumbnail

*ब्रेकिंग न्यूज़ फ़िरोज़ाबाद* *फ़िरोज़ाबाद-टूंडला एटा रोड स्थित नवीन मंडी समिति का एसडीएम ने किया निरीक्षण,सब्जी विक्रेताओं को पढ़ाया सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ* *तहसीलादर टूंडला ने मय पुलिसबल के गलियों में चलाया अभियान कई दुकानदारों को दी सख्त चेतावनी* *फ़िरोज़ाबाद-टूंडला की नवीन मंडी समिति में आज सुबह एसडीएम एकता सिंह और सीओ अजय चौहान ने निरीक्षण किया इस दौरान सब्जी विक्रेताओं को सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व बताते हुए उन्हें जागरूक किया पहले से सब्जी विक्रेताओं के 100 से अधिक पास जारी होने के कारण अब नए पास मंडी समिति द्वारा ज्यादा आवश्यकता पड़ने पर ही बनाये जाएंगे* *पत्रकार जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*ब्रेकिंग न्यूज़ फ़िरोज़ाबाद*

*फ़िरोज़ाबाद-टूंडला एटा रोड स्थित नवीन मंडी समिति का एसडीएम ने किया निरीक्षण,सब्जी विक्रेताओं को पढ़ाया सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ*

*तहसीलादर टूंडला ने मय पुलिसबल के गलियों में चलाया अभियान कई दुकानदारों को दी सख्त चेतावनी*

*फ़िरोज़ाबाद-टूंडला की नवीन मंडी समिति में आज सुबह एसडीएम एकता सिंह और सीओ अजय चौहान ने निरीक्षण किया इस दौरान सब्जी विक्रेताओं को सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व बताते हुए उन्हें जागरूक किया पहले से सब्जी विक्रेताओं के 100 से अधिक पास जारी होने के कारण अब नए पास मंडी समिति द्वारा ज्यादा आवश्यकता पड़ने पर ही बनाये जाएंगे*

*पत्रकार जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*


Read More»

thumbnail

*ब्रेकिंग न्यूज़ फ़िरोज़ाबाद* *फ़िरोज़ाबाद-एसडीएम टूंडला एकता सिंह ने तहसील में किसी भी प्रकार की समस्या के लिए स्थापित किया कंट्रोल रूम,तहसील क्षेत्र टूंडला के निवासी इस फ़ोन नंबर के माध्यम से बता सकेंगे अपनी समस्या 05612-220044* *फ़िरोज़ाबाद-टूंडला की नवागत एसडीएम आईएएस एकता सिंह ने आज टूंडला तहसील परिसर में एक पत्रकार बैठक का आयोजन किया जिसमें पत्रकारों से सुझाव मांगे गए और तहसील स्तर की विभिन्न जानकारियों को साझा किया जिसमें अब टूंडला तहसील क्षेत्र की जनता के लिए राशन से लेकर अन्य किसी भी समस्या के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है साथ ही तहसील टूंडला में 8 क्वारंटाइन सेंटर/आश्रय स्थल पर 3 हजार व्यक्तियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है साथ ही तहसील क्षेत्र में अब तक 25856 भोजन पैकेट निराश्रित/असहाय लोगों को और 1341 कच्चा राशन पैकेट(किट) का वितरण किया जा चुका है टूंडला के क्वारंटाइन सेंटरों से अब तक 708 प्रवासी श्रमिक और छात्र आये थे उन्हें अन्य प्रदेशों व अन्य ज़िलों और अपने घरों में थर्मल चेकिंग के बाद भेजा जा चुका है साथ ही तहसील क्षेत्र में राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं के लिए दो व्यक्तिगत नंबर भी जारी किए गए है जो कि इस प्रकार है 9760696029/7906816583 है बैठक में तहसीलदार टूंडला डॉ गजेंद्र पाल सिंह समेत पत्रकारगण मौजूद रहे।* *पत्रकार जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*ब्रेकिंग न्यूज़ फ़िरोज़ाबाद*

*फ़िरोज़ाबाद-एसडीएम टूंडला एकता सिंह ने तहसील में किसी भी प्रकार की समस्या के लिए स्थापित किया कंट्रोल रूम,तहसील क्षेत्र टूंडला के निवासी इस फ़ोन नंबर के माध्यम से बता सकेंगे अपनी समस्या 05612-220044*

*फ़िरोज़ाबाद-टूंडला की नवागत एसडीएम आईएएस एकता सिंह ने आज टूंडला तहसील परिसर में एक पत्रकार बैठक का आयोजन किया जिसमें पत्रकारों से सुझाव मांगे गए और तहसील स्तर की विभिन्न जानकारियों को साझा किया जिसमें अब टूंडला तहसील क्षेत्र की जनता के लिए राशन से लेकर अन्य किसी भी समस्या के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है साथ ही तहसील टूंडला में 8 क्वारंटाइन सेंटर/आश्रय स्थल पर 3 हजार व्यक्तियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है साथ ही तहसील क्षेत्र में अब तक 25856 भोजन पैकेट निराश्रित/असहाय लोगों को और 1341 कच्चा राशन पैकेट(किट) का वितरण किया जा चुका है टूंडला के क्वारंटाइन सेंटरों से अब तक 708 प्रवासी श्रमिक और छात्र आये थे उन्हें अन्य प्रदेशों व अन्य ज़िलों और अपने घरों में थर्मल चेकिंग के बाद भेजा जा चुका है साथ ही तहसील क्षेत्र में राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं के लिए दो व्यक्तिगत नंबर भी जारी किए गए है जो कि इस प्रकार है 9760696029/7906816583 है बैठक में तहसीलदार टूंडला डॉ गजेंद्र पाल सिंह समेत पत्रकारगण मौजूद रहे।*
*पत्रकार जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*

Read More»

thumbnail

मंडलायुक्त और डीआईजी ने बाडर का किया निरीक्षण बांदा । अन्य प्रदेशों से मंडल में आ रहे लोगों को सुरक्षित उनके गृह जनपद पहुंचाने हेतु जनपद महोबा के कैमाहा बाडर पर चन्द्रभान सिंह महाविद्यालय में शेल्टर होम बनाया गया जहां पर बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग के उपरांत उनके गृह जनपद भेजने की निःशुल्क व्यवस्था की जा रही है । मंडलायुक्त गौरव दयाल एवं डीआईजी दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से डीएम , एसपी के साथ बाडर पर महाविद्यालय में बनाए गए शेल्टर स्क्रीनिंग सेंटर का निरीक्षण किया । इस अवसर पर मंडलायुक्त ने सेंटर का निरीक्षण करते हुए पाया कि महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश से आए हुए करीब 1685 लोगों को बसों के माध्यम से उनके गृह गोरखपुर , देवरिया , बलरामपुर , कुशीनगर, बहराइच, आजमगढ़, सिद्धार्थ नगर, प्रयागराज, श्रावस्ती, आदि जनपदों में भेजा गया । इस दौरान उन्होंने ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों की बड़ी संख्या के दृष्टिगत टेंट आदि की व्यवस्था बढ़ा दी जाए ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो बाडर पर तैनात कर्मचारियों को शख्त निर्देश दिए कि किसी भी कीमत पर बाहरी लोगों को पास न दिया जाए । वहीं दूसरी जनपद बांदा के चिल्ला थाना क्षेत्र के डिघवट गांव में शराब पी रहे तीन युवकों ने निकल रहे मनरेगा मजदूरों पर हमला कर दिया नशे में एक युवक ने कुल्हाड़ी से मजदूरों के ऊपर हमला किया जिसमें एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया । मजदूरों की ओर से काफी लोग आ गए शराब पी रहे एक युवक को जलाने का प्रयास किया गया घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई शराब पी रहे युवकों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया साथ ही दोनों ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया । अनुराग तिवारी

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मंडलायुक्त और डीआईजी ने बाडर का किया निरीक्षण

बांदा । अन्य प्रदेशों से मंडल में आ रहे लोगों को सुरक्षित उनके गृह जनपद पहुंचाने हेतु जनपद महोबा के कैमाहा बाडर पर चन्द्रभान सिंह महाविद्यालय में शेल्टर होम बनाया गया जहां पर बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग के उपरांत उनके गृह जनपद भेजने की निःशुल्क व्यवस्था की जा रही है । मंडलायुक्त गौरव दयाल एवं डीआईजी दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से डीएम , एसपी के साथ बाडर पर महाविद्यालय में बनाए गए शेल्टर स्क्रीनिंग सेंटर का निरीक्षण किया । इस अवसर पर मंडलायुक्त ने सेंटर का निरीक्षण करते हुए पाया कि महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश से आए हुए करीब 1685 लोगों को बसों के माध्यम से उनके गृह गोरखपुर , देवरिया , बलरामपुर , कुशीनगर, बहराइच, आजमगढ़, सिद्धार्थ नगर, प्रयागराज, श्रावस्ती, आदि जनपदों में भेजा गया । इस दौरान उन्होंने ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों की बड़ी संख्या के दृष्टिगत टेंट आदि की व्यवस्था बढ़ा दी जाए ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो बाडर पर तैनात कर्मचारियों को शख्त निर्देश दिए कि किसी भी कीमत पर बाहरी लोगों को पास न दिया जाए । वहीं दूसरी जनपद बांदा के चिल्ला थाना क्षेत्र के डिघवट गांव में शराब पी रहे तीन युवकों ने निकल रहे मनरेगा मजदूरों पर हमला कर दिया नशे में एक युवक ने कुल्हाड़ी से मजदूरों के ऊपर हमला किया जिसमें एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया । मजदूरों की ओर से काफी लोग आ गए शराब पी रहे एक युवक को जलाने का प्रयास किया गया घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई शराब पी रहे युवकों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया साथ ही दोनों ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया ।

अनुराग तिवारी
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top