*फ़िरोज़ाबाद-एसडीएम टूंडला एकता सिंह ने तहसील में किसी भी प्रकार की समस्या के लिए स्थापित किया कंट्रोल रूम,तहसील क्षेत्र टूंडला के निवासी इस फ़ोन नंबर के माध्यम से बता सकेंगे अपनी समस्या 05612-220044*
*फ़िरोज़ाबाद-टूंडला की नवागत एसडीएम आईएएस एकता सिंह ने आज टूंडला तहसील परिसर में एक पत्रकार बैठक का आयोजन किया जिसमें पत्रकारों से सुझाव मांगे गए और तहसील स्तर की विभिन्न जानकारियों को साझा किया जिसमें अब टूंडला तहसील क्षेत्र की जनता के लिए राशन से लेकर अन्य किसी भी समस्या के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है साथ ही तहसील टूंडला में 8 क्वारंटाइन सेंटर/आश्रय स्थल पर 3 हजार व्यक्तियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है साथ ही तहसील क्षेत्र में अब तक 25856 भोजन पैकेट निराश्रित/असहाय लोगों को और 1341 कच्चा राशन पैकेट(किट) का वितरण किया जा चुका है टूंडला के क्वारंटाइन सेंटरों से अब तक 708 प्रवासी श्रमिक और छात्र आये थे उन्हें अन्य प्रदेशों व अन्य ज़िलों और अपने घरों में थर्मल चेकिंग के बाद भेजा जा चुका है साथ ही तहसील क्षेत्र में राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं के लिए दो व्यक्तिगत नंबर भी जारी किए गए है जो कि इस प्रकार है 9760696029/7906816583 है बैठक में तहसीलदार टूंडला डॉ गजेंद्र पाल सिंह समेत पत्रकारगण मौजूद रहे।*
*पत्रकार जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*



0 comments: