सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट के साथ इमरान अहमद की रिपोर्ट
पटना बिहार :- बिहार प्रदेश जदयू के प्रदेश सचिब सह कैट के चेयरमैन कमल नोपनी जी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, DGP बिहार गुप्तेश्वर पांडे,सरकारी कर्मचारी,स्वास्थ्य कर्मचारी,निगम कर्मचारी, एबं बिहार के तमाम मीडिया बंधुओं को तारीफ एबं सरहानीय कार्य के बताते हुए कहा है कि वो लॉकडाउन मे लोगों को हर समय लॉकडाउन के पालन करने का समझा रहे हैं और खुद पालन कर रहे है। समय-समय पर वीडियो भी साझा कर रहे हैं बिहार वाशियो के साथ। लगातार अपने प्रशासन के साथ हर समय हालात का जायजा ले रहे है। नोपनी जी ने कहा है की सबसे बड़ी बात यह है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित तमाम जिला प्रशासन टीम वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये कोरोना का जायजा लिया जा रहा है। और हमारे बिहार के पुलिस टीम भी 24 घंटे ड्यूटी के साथ लोगो से अपील कर रहे है कि बिना काम का कोई रोड पर न निकले। स्वास्थ्य कर्मचारी और मीडिया कर्मियो को कोरोना यौद्धा बताते हुए श्री नोपनी जी ने कहा है कि ये काबिले तारीफ है कि एक तरफ लोग कोरोना से जंग लड़ रहे है तो दूसरी ओर हमारे निगम कर्मचारी डोर टू डोर जाकर साफ सफाई करने का कार्य कर रहे है। इसको लेकर तमाम सरकारी कर्मचारी सहित मीडिया कर्मी को बधाई दिया है।




0 comments: