*फ़िरोज़ाबाद-टूंडला एटा रोड स्थित नवीन मंडी समिति का एसडीएम ने किया निरीक्षण,सब्जी विक्रेताओं को पढ़ाया सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ*
*तहसीलादर टूंडला ने मय पुलिसबल के गलियों में चलाया अभियान कई दुकानदारों को दी सख्त चेतावनी*
*फ़िरोज़ाबाद-टूंडला की नवीन मंडी समिति में आज सुबह एसडीएम एकता सिंह और सीओ अजय चौहान ने निरीक्षण किया इस दौरान सब्जी विक्रेताओं को सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व बताते हुए उन्हें जागरूक किया पहले से सब्जी विक्रेताओं के 100 से अधिक पास जारी होने के कारण अब नए पास मंडी समिति द्वारा ज्यादा आवश्यकता पड़ने पर ही बनाये जाएंगे*
*पत्रकार जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*




0 comments: