बांदा । अन्य प्रदेशों से मंडल में आ रहे लोगों को सुरक्षित उनके गृह जनपद पहुंचाने हेतु जनपद महोबा के कैमाहा बाडर पर चन्द्रभान सिंह महाविद्यालय में शेल्टर होम बनाया गया जहां पर बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग के उपरांत उनके गृह जनपद भेजने की निःशुल्क व्यवस्था की जा रही है । मंडलायुक्त गौरव दयाल एवं डीआईजी दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से डीएम , एसपी के साथ बाडर पर महाविद्यालय में बनाए गए शेल्टर स्क्रीनिंग सेंटर का निरीक्षण किया । इस अवसर पर मंडलायुक्त ने सेंटर का निरीक्षण करते हुए पाया कि महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश से आए हुए करीब 1685 लोगों को बसों के माध्यम से उनके गृह गोरखपुर , देवरिया , बलरामपुर , कुशीनगर, बहराइच, आजमगढ़, सिद्धार्थ नगर, प्रयागराज, श्रावस्ती, आदि जनपदों में भेजा गया । इस दौरान उन्होंने ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों की बड़ी संख्या के दृष्टिगत टेंट आदि की व्यवस्था बढ़ा दी जाए ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो बाडर पर तैनात कर्मचारियों को शख्त निर्देश दिए कि किसी भी कीमत पर बाहरी लोगों को पास न दिया जाए । वहीं दूसरी जनपद बांदा के चिल्ला थाना क्षेत्र के डिघवट गांव में शराब पी रहे तीन युवकों ने निकल रहे मनरेगा मजदूरों पर हमला कर दिया नशे में एक युवक ने कुल्हाड़ी से मजदूरों के ऊपर हमला किया जिसमें एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया । मजदूरों की ओर से काफी लोग आ गए शराब पी रहे एक युवक को जलाने का प्रयास किया गया घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई शराब पी रहे युवकों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया साथ ही दोनों ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया ।
अनुराग तिवारी


0 comments: