thumbnail

*उपायुक्त की अध्यक्षता में चिकित्सकों एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक* *प्रतिदिन तीन शिफ्ट में जांच सुनिश्चित करें- उपायुक्त* *कोविड-19 के ईलाज के लिए चिन्हित अस्पतालों में संसाधनों कि व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश* पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर झारखंड कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए बनाई गई रणनीति पर आज उपायुक्त ने चिकित्सकों एवं पदाधिकारियों के साथ विचार- विमर्श किए। विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिला में कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के उपरांत रणनीति के तहत क्या क्या किया जाएगा इस सम्बंध में बताया गया। उनके द्वारा बताया गया कि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों को अलग अलग कैटेगरी में ईलाज करने से चिकित्सको और मेडिकल स्टाफ पर दबाव भी कम रहेगा और बेहतर ढंग से प्रबंधन भी किया जा सकेगा। इस सम्बन्ध में उपायुक्त ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मिलने पर सबसे पहले टी एम एच और एमजीएम के बेड का इस्तेमाल किया जाएगा उसके बाद अन्य अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीज को भेजा जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि इसके लिए हमें अभी से तैयार रहना है।उपायुक्त ने सिविल सर्जन को रैपिड रेस्पॉन्स टीम का गठन कर उसके सदस्यों को जिम्मेदारी तय करने का निर्देश दिया जिससे यह टीम चिकित्सा सुविधा से सम्बन्धित त्वरित निर्णय लेकर कार्रवाई कर सके। वहीं उपायुक्त ने अलग अलग कार्यों के लिए अलग अलग कोषांग भी बनाने का निर्देश दिए जिससे कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर अलग अलग कार्यों का निष्पादन एक साथ किया का सके। वहीं उपायुक्त ने सर्वे एवं सर्विलांस टीम के साथ डॉक्टर की उपलब्धता अनुसार टैग करने का भी निर्देश दिया। उपायुक्त ने बताया कि यह जरूरी नहीं कि किसी संक्रमित व्यक्ति में कोई लक्षण दिखे लेकिन वह पॉजिटिव है और इस प्रकार वह अन्य लोगों को संक्रमित के सकता है इसलिए वैसे लोगो का टेस्ट कराना जरूरी है। आज के बैठक में मुख्य रूप से सिविल सर्जन, एमजीएम कॉलेज के प्राचार्य, एमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक, टाटा मेन हॉस्पिटल और टाटा मोटर्स अस्पताल के प्रतिनिधि, तीनों नगर निकाय के पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*उपायुक्त की अध्यक्षता में चिकित्सकों एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक*


*प्रतिदिन तीन शिफ्ट में जांच सुनिश्चित करें- उपायुक्त*


*कोविड-19 के ईलाज के लिए चिन्हित अस्पतालों में संसाधनों कि व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश*


पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर झारखंड
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए बनाई गई रणनीति पर आज उपायुक्त ने चिकित्सकों एवं पदाधिकारियों के साथ विचार- विमर्श किए। विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिला में कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के उपरांत रणनीति के तहत क्या क्या किया जाएगा इस सम्बंध में बताया गया। उनके द्वारा बताया गया कि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों को अलग अलग कैटेगरी में ईलाज करने से चिकित्सको और मेडिकल स्टाफ पर दबाव भी कम रहेगा और बेहतर ढंग से प्रबंधन भी किया जा सकेगा। इस सम्बन्ध में उपायुक्त ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मिलने पर सबसे पहले टी एम एच और एमजीएम के बेड का इस्तेमाल किया जाएगा उसके बाद अन्य अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीज को भेजा जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि इसके लिए हमें अभी से तैयार रहना है।उपायुक्त ने सिविल सर्जन को रैपिड रेस्पॉन्स टीम का गठन कर उसके सदस्यों को जिम्मेदारी तय करने का निर्देश दिया जिससे यह टीम चिकित्सा सुविधा से सम्बन्धित त्वरित निर्णय लेकर कार्रवाई कर सके। वहीं उपायुक्त ने अलग अलग कार्यों के लिए अलग अलग कोषांग भी बनाने का निर्देश दिए जिससे कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर अलग अलग कार्यों का निष्पादन एक साथ किया का सके। वहीं उपायुक्त ने सर्वे एवं सर्विलांस टीम के साथ डॉक्टर की उपलब्धता अनुसार टैग करने का भी निर्देश दिया। उपायुक्त ने बताया कि यह जरूरी नहीं कि किसी संक्रमित व्यक्ति में कोई लक्षण दिखे लेकिन वह पॉजिटिव है और इस प्रकार वह अन्य लोगों को संक्रमित के सकता है इसलिए वैसे लोगो का  टेस्ट कराना जरूरी है। आज के बैठक में मुख्य रूप से  सिविल सर्जन, एमजीएम कॉलेज के प्राचार्य, एमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक, टाटा मेन हॉस्पिटल और टाटा मोटर्स अस्पताल के प्रतिनिधि, तीनों नगर निकाय के  पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail

*ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित लघु उद्योग का करायें चालू एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को दिलायें योजनाओं का लाभ -डाॅ॰ प्रेम कुमार* (दिनांक 18.04.2020) आज दिनांक 18.04.2020 को डाॅ॰ प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार ने गया परिसद में गया जिला के मानपुर में स्थित वस्त्र उद्योग एवं ग्रामीण क्षेत्रों के उद्योगों को चालू करने, उद्योगों की कार्यषील पूंजी में बढ़ावा करने, किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालक एवं मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने आदि विषयों पर पंजाब नेषनल बैंक के डी॰जी॰एम॰ श्री आर॰ महालिंगम, बुनकर संघ के अध्यक्ष श्री प्रेम नारायण पटवा, उद्योग संघ, गया से श्री आलोक नंदन, अग्रणी जिला प्रबंधक, गया श्री रवि प्रकाष पोद्दार, श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी, गया श्री दिनेष कुमार, महानिदेषक, जिला उद्योग केन्द्र, गया श्री राज कुमार शर्मा, संयुक्त निदेषक (षष्य) मगध प्रमण्डल, गया श्री आभांषु सी॰ जैन, मगध डेयरी के प्रबंध निदेषक, श्री अवधेष कुमार कर्ण, गायत्री कान्फेक्षनी से श्री सुजीत कुमार, सहित अन्य उपस्थित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा किया। वस्त्र उद्योग बुनकर सेवा समिति, मानपुर गया के अध्यक्ष श्री प्रेम नारायण पटवा एवं उद्योग संघ के सदस्य श्री आलोक नंदन ने कहा कि कोरोना वैष्विक महामारी के कारण जारी लाॅक डाउन की स्थिति में उद्योंगों के बंद रहने के कारण रेवन्यू कलेक्षन नहीं हो पाने से कार्यषील पूंजी, मजदूरों की मजदूरी भुगतान आदि समस्या खड़ी हो गई है। उन्होने बैंको से माॅग किया कि लाॅक डाउन की अवधि में टर्म लोन के ब्याज को माफ किया जाय। कार्यषील पंूजी की सीमा बढ़ाई जाय एवं सरकार इस अवधि में बिजली का फिक्सड खर्च को माफ करे। लोन के किस्त भरने से तत्काल छूट दी जाय। माननीय मंत्री महोदय ने बुनकर एवं उद्योग संघ को आष्वासन दिया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार संकट की इस घड़ी मंे मजदूरों के साथ खड़ी है। पहले चरण में ग्रामीण क्षेत्र के उद्योगों को खोलने की शुरुआत की गई है। आने वाले दिनों में शहरी क्षेत्र के कम जोखिम भरे उद्योगों को भी खोलने का प्रस्ताव केन्द्र एवं राज्य सरकार को दिया जा रहा है जिससे मानपुर के वस्त्र उद्योग की ईकाईयों को खोला जा सके। राज्य के ऊर्जा मंत्री से लाॅक डाउन की अवधि में बंद उद्योगों के बिजली बिल का फिक्सड चार्ज को माफ करने के लिये लिखा जायेगा और केन्द्र सरकार के माननीय वित्त मंत्री को बंद की अवधि में कार्यषील पूंजी या टर्म लोन पर लगने वाले ब्याज को माफ करने के लिये लिखा जायेगा। अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि सरकारी दिषा निर्देष के अनुसार कार्यषील पूंजी 10 प्रतिषत तक बढ़ा दी जायेगी परन्तु इसके लिये आवेदन देना होगा। किस्त के भुगतान में जून तक छूट दी गई है। यदि सरकारी या निजी बैंक द्वारा किस्त काट लिया गया है तो आवेदन देने पर काटी गई किस्त की राषि खातों में लौटा दी जायेगी। बैंक उद्योग क्षेत्र के ऐसे उद्यमी जो लोन लेना चाहते हैं और उनके पास जी॰एस॰टी॰ नम्बर है तो उन्हें 10 लाख का कर्ज बिना किसी कोलैटरल के उपलब्ध करायेगी। गायत्री कान्फेक्षनी, धनावा के मालिक श्री सुजीत कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्थित उनके उद्योग को चलाने के लिये मालिक और मजदूरों को लाने ले जाने के लिये वाहन पास, मालिक एवं मजदूरों को पहचान पत्र उपलब्ध कराया जाय। जिला उद्योग केन्द्र, गया के महाप्रबन्धक ने बताया कि सरकार द्वारा जारी दिषा निर्देष में स्पष्ट किया गया है कि उद्योग में 33 प्रतिषत श्रमिक ही काम करेंगें। 50 वर्ष से अधिक उम्र के श्रमिकों से काम नहीं लिया जायेगा, उद्योग के मालिक श्रमिकों के आधार आदि पहचान पत्र के अनुसार उन्हें अपने उद्योग से पहचान पत्र निर्गत करेंगें। श्रमिकों को सोषल डिस्टेंषिंग के साथ काम करने को कहा जायेगा। सैनिटाईजेषन के लिये साबुन, हैण्ड वास की व्यवस्था की जायेगी और फेस मास्क लगाकर काम करेेंगें। श्रमिकों के रहने एवं खाने की व्यवस्था उद्योग के अंदर ही की जायेगी। उद्योग के मालिक एवं सामान को ढ़ोने के लिये वाहन का पास जिला प्रषासन द्वारा निर्गत किया जायेगा इसके लिये अनुमण्डल पदाधिकारी अथवा जिला परिवहन पदाधिकारी के यहाॅ आवेदन देना होगा। माननीय मंत्री ने कहा जिला में ग्रामीण क्षेत्र के उद्योग प्रारम्भ करने में समस्या होने पर जिला उद्योग केन्द्र के दूरभाष संख्या 9431830208 अथवा माननीय मंत्री के हेल्प लाईन नं॰ 9473400400 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इस नंबंर पर श्री राजनंदन गाॅधी से सम्पर्क होगा। इसके अतिरिक्त राषन कार्ड बनवाने एवं वाहन पास के लिये श्री संतोष ठाकुर, किसानों की सहायता के लिये श्री पप्पू चन्द्रवंषी, पशुपालकों की सहायता के लिये श्री हरी यादव एवं मत्स्यपालकों की सहायता के लिये श्री अषोक शाहनी को जिम्मेदारी दी गई है। श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी ने बताया कि लाॅक डाउन की स्थिति में उनके विभाग द्वारा बिहार से आये मजदूरों को प्रखण्डों के क्वारिनटाईन केन्द्रों पर रखने के बाद उनके घरों तक पहुॅचा दिया गया है। उनके विभाग द्वारा गया जिला के असंगठित क्षेत्र सड़क निर्माण, भवन निर्माण, ईंट भटठा पर काम करने वाले 47708 पंजीकृत मजदूरों के खाता में चिकित्सा योजना के 3000 रुपये और वस्त्र योजना के 2500 रुपये इस प्रकार कुल 5500 रुपये भुगतान किया गया है। जिले मे वर्तमान में कोई बन्धुआ मजदूर नहीं है जबकि 20 बाल मजूदरों को विमुक्त कराकर उनके घरों में भेजा गया है। इन बाल श्रमिकों के खाता में 25000 रुपये की राषि फिक्सड डिपोजिट की गई है जिस राषि को वे व्यस्क होने पर निकाल सकेंगें। माननीय मंत्री ने कोरोना संकट की इस घड़ी में केन्द्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों जैसे स्वास्थ्य, डाक, बैंक, सफाई, पुलिस, सरकारी पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा किये जा रहें कार्यो की सराहना किया और सबको शुभकामना दिया। उन्होंने कहा कि श्रम संसाधन विभाग की असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के कल्याण के लिये प्रारम्भ की गई योजना का लाभ अधिक से अधिक मजदूरों को मिल सके इसके लिये सभी पदाधिकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करें जिससे कृषि, पशुपालन, मत्स्यपालन एवं डेयरी जैसे क्षेत्रो मंे लगे असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को भी इन योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होने महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र को निदेष दिया कि वे ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित सभी उद्योगों से सम्पर्क कर उन्हें चालू कराना सुनिष्चित करें जिससे मजदूरो को रोजगार मिल सके। सभी उद्योगों को सम्मिलित करते हुये उनका व्हाट्स ऐप ग्रुप बनाकर सूचनाओं का तेजी से आदान प्रदान करें। जिला अग्रणी प्रबंधक बुनकरों, किसानों, पशुपालकों एवं मत्स्यपालकांे को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करायें। गया जिला के 2,54,000 पी॰एम॰ किसान योजना के लाभुकों में से पात्र की पहचान करके उन्हें तुरन्त किसान क्रेडिट कार्ड दिया जा सकता है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित लघु उद्योग का करायें चालू एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को दिलायें योजनाओं का लाभ -डाॅ॰ प्रेम कुमार*
(दिनांक 18.04.2020)
आज दिनांक 18.04.2020 को डाॅ॰ प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार ने गया परिसद में गया जिला के मानपुर में स्थित वस्त्र उद्योग एवं ग्रामीण क्षेत्रों के उद्योगों को चालू करने, उद्योगों की कार्यषील पूंजी में बढ़ावा करने, किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालक एवं मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने आदि विषयों पर पंजाब नेषनल बैंक के डी॰जी॰एम॰ श्री आर॰ महालिंगम, बुनकर संघ के अध्यक्ष श्री प्रेम नारायण पटवा, उद्योग संघ, गया से श्री आलोक नंदन, अग्रणी जिला प्रबंधक, गया श्री रवि प्रकाष पोद्दार, श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी, गया श्री दिनेष कुमार, महानिदेषक, जिला उद्योग केन्द्र, गया श्री राज कुमार शर्मा, संयुक्त निदेषक (षष्य) मगध प्रमण्डल, गया श्री आभांषु सी॰ जैन, मगध डेयरी के प्रबंध निदेषक, श्री अवधेष कुमार कर्ण, गायत्री कान्फेक्षनी से श्री सुजीत कुमार, सहित अन्य उपस्थित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा किया।
वस्त्र उद्योग बुनकर सेवा समिति, मानपुर गया के अध्यक्ष श्री प्रेम नारायण पटवा एवं उद्योग संघ के सदस्य श्री आलोक नंदन ने कहा कि कोरोना वैष्विक महामारी के कारण जारी लाॅक डाउन की स्थिति में उद्योंगों के बंद रहने के कारण रेवन्यू कलेक्षन नहीं हो पाने से कार्यषील पूंजी, मजदूरों की मजदूरी भुगतान आदि समस्या खड़ी हो गई है। उन्होने बैंको से माॅग किया कि लाॅक डाउन की अवधि में टर्म लोन के ब्याज को माफ किया जाय। कार्यषील पंूजी की सीमा बढ़ाई जाय एवं सरकार इस अवधि में बिजली का फिक्सड खर्च को माफ करे। लोन के किस्त भरने से तत्काल छूट दी जाय।
माननीय मंत्री महोदय ने बुनकर एवं उद्योग संघ को आष्वासन दिया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार संकट की इस घड़ी मंे मजदूरों के साथ खड़ी है। पहले चरण में ग्रामीण क्षेत्र के उद्योगों को खोलने की शुरुआत की गई है। आने वाले दिनों में शहरी क्षेत्र के कम जोखिम भरे उद्योगों को भी खोलने का प्रस्ताव केन्द्र एवं राज्य सरकार को दिया जा रहा है जिससे मानपुर के वस्त्र उद्योग की ईकाईयों को खोला जा सके। राज्य के ऊर्जा मंत्री से लाॅक डाउन की अवधि में बंद उद्योगों के बिजली बिल का फिक्सड चार्ज को माफ करने के लिये लिखा जायेगा और केन्द्र सरकार के माननीय वित्त मंत्री को बंद की अवधि में कार्यषील पूंजी या टर्म लोन पर लगने वाले ब्याज को माफ करने के लिये लिखा जायेगा।
अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि सरकारी दिषा निर्देष के अनुसार कार्यषील पूंजी 10 प्रतिषत तक बढ़ा दी जायेगी परन्तु इसके लिये आवेदन देना होगा। किस्त के भुगतान में जून तक छूट दी गई है। यदि सरकारी या निजी बैंक द्वारा किस्त काट लिया गया है तो आवेदन देने पर काटी गई किस्त की राषि खातों में लौटा दी जायेगी। बैंक उद्योग क्षेत्र के ऐसे उद्यमी जो लोन लेना चाहते हैं और उनके पास जी॰एस॰टी॰ नम्बर है तो उन्हें 10 लाख का कर्ज बिना किसी कोलैटरल के उपलब्ध करायेगी।
गायत्री कान्फेक्षनी, धनावा के मालिक श्री सुजीत कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्थित उनके उद्योग को चलाने के लिये मालिक और मजदूरों को लाने ले जाने के लिये वाहन पास, मालिक एवं मजदूरों को पहचान पत्र उपलब्ध कराया जाय। जिला उद्योग केन्द्र, गया के महाप्रबन्धक ने बताया कि सरकार द्वारा जारी दिषा निर्देष में स्पष्ट किया गया है कि उद्योग में 33 प्रतिषत श्रमिक ही काम करेंगें। 50 वर्ष से अधिक उम्र के श्रमिकों से काम नहीं लिया जायेगा, उद्योग के मालिक श्रमिकों के आधार आदि पहचान पत्र के अनुसार उन्हें अपने उद्योग से पहचान पत्र निर्गत करेंगें। श्रमिकों को सोषल डिस्टेंषिंग के साथ काम करने को कहा जायेगा। सैनिटाईजेषन के लिये साबुन, हैण्ड वास की व्यवस्था की जायेगी और फेस मास्क लगाकर काम करेेंगें। श्रमिकों के रहने एवं खाने की व्यवस्था उद्योग के अंदर ही की जायेगी। उद्योग के मालिक एवं सामान को ढ़ोने के लिये वाहन का पास जिला प्रषासन द्वारा निर्गत किया जायेगा इसके लिये अनुमण्डल पदाधिकारी अथवा जिला परिवहन पदाधिकारी के यहाॅ आवेदन देना होगा।
माननीय मंत्री ने कहा जिला में ग्रामीण क्षेत्र के उद्योग प्रारम्भ करने में समस्या होने पर जिला उद्योग केन्द्र के दूरभाष संख्या 9431830208 अथवा माननीय मंत्री के हेल्प लाईन नं॰ 9473400400 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इस नंबंर पर श्री राजनंदन गाॅधी से सम्पर्क होगा। इसके अतिरिक्त राषन कार्ड बनवाने एवं वाहन पास के लिये श्री संतोष ठाकुर, किसानों की सहायता के लिये श्री पप्पू चन्द्रवंषी, पशुपालकों की सहायता के लिये श्री हरी यादव एवं मत्स्यपालकों की सहायता के लिये श्री अषोक शाहनी को जिम्मेदारी दी गई है।
श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी ने बताया कि लाॅक डाउन की स्थिति में उनके विभाग द्वारा बिहार से आये मजदूरों को प्रखण्डों के क्वारिनटाईन केन्द्रों पर रखने के बाद उनके घरों तक पहुॅचा दिया गया है। उनके विभाग द्वारा गया जिला के असंगठित क्षेत्र सड़क निर्माण, भवन निर्माण, ईंट भटठा पर काम करने वाले 47708 पंजीकृत मजदूरों के खाता में चिकित्सा योजना के 3000 रुपये और वस्त्र योजना के 2500 रुपये इस प्रकार कुल 5500 रुपये भुगतान किया गया है। जिले मे वर्तमान में कोई बन्धुआ मजदूर नहीं है जबकि 20 बाल मजूदरों को विमुक्त कराकर उनके घरों में भेजा गया है। इन बाल श्रमिकों के खाता में 25000 रुपये की राषि फिक्सड डिपोजिट की गई है जिस राषि को वे व्यस्क होने पर निकाल सकेंगें।
माननीय मंत्री ने कोरोना संकट की इस घड़ी में केन्द्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों जैसे स्वास्थ्य, डाक, बैंक, सफाई, पुलिस, सरकारी पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा किये जा रहें कार्यो की सराहना किया और सबको शुभकामना दिया। उन्होंने कहा कि श्रम संसाधन विभाग की असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के कल्याण के लिये प्रारम्भ की गई योजना का लाभ अधिक से अधिक मजदूरों को मिल सके इसके लिये सभी पदाधिकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करें जिससे कृषि, पशुपालन, मत्स्यपालन एवं डेयरी जैसे क्षेत्रो मंे लगे असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को भी इन योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होने महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र को निदेष दिया कि वे ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित सभी उद्योगों से सम्पर्क कर उन्हें चालू कराना सुनिष्चित करें जिससे मजदूरो को रोजगार मिल सके। सभी उद्योगों को सम्मिलित करते हुये उनका व्हाट्स ऐप ग्रुप बनाकर सूचनाओं का तेजी से आदान प्रदान करें। जिला अग्रणी प्रबंधक बुनकरों, किसानों, पशुपालकों एवं मत्स्यपालकांे को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करायें। गया जिला के 2,54,000 पी॰एम॰ किसान योजना के लाभुकों में से पात्र की पहचान करके उन्हें तुरन्त किसान क्रेडिट कार्ड दिया जा सकता है।


Read More»

thumbnail

*प्रेस विज्ञप्ति* *राष्ट्रीय सेवा योजना के और भी स्वयंसेवक सेवा देने को तैयार।* *राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा जरूरत मंद लोगो के बीच बांटा गया खाने की सामग्री,मालूम हो कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक केन्द्र सरकार के कला एवं खेल मंत्रालय के केन्द्रीय मंत्री के घोषणा के बाद कोरोना वायरस से देश में आये संकट में लोगो के मदत के लिए मैदान में उतर पड़ी है,एक ओर स्वयंसेवक प्रशासन के साथ मिल कर लोगो को जागरूक कर रही है वही दूसरी ओर स्वयंसेवक अपनी पैकेट खर्च को बचा कर खाद सामग्री खरीद लोगो तक पहुँचाना रही ।गया काॅलेज के स्वयंसेवक शशि भूषण सिंह ने कहा कि हम इस संकट कि घड़ी में सरकार के साथ कदम से कदम मिला कर चलने को तैयार है हम सभी स्वयंसेवक हर मुश्किल में काम करने को तैयार है,हम जब राहत सामग्री का वितरण करते है तो शोसल डिस्टेंस का पुरा ख्याल रखते हैं जो राहत सामग्री का वितरण कर रहे है उसके गुणवत्ता का भी पुरा ख्याल रख रहें है,जब भी लोगो को किसी भी तरह का सहयोग कि आवश्यकता हो रही है हम आगे आ कर मदत कर रहें हैं।अगर प्रशासन को और भी स्वयंसेवक कि आवश्यकता होगी तो और भी लोग काम करने को तैयार है,आज जो परिस्थित है देश का उस में देश के हरेक नागरिकों का कर्तव्य है देश की सरकार का बात मानना साथ ही सभी लोगों को घर में रह कर इस कोरोना को हारने की जरुरत है।इस मौके पर वरिष्ठ स्वयंसेवक विशाल राज,अनुराग कुमार,सौरभ कुमार,आकाश राजपुत,दिपु कुमार,उज्वल सिंह आदि मौजूद थे।*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*प्रेस विज्ञप्ति*

*राष्ट्रीय सेवा योजना के और भी स्वयंसेवक सेवा देने को तैयार।*

*राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा जरूरत मंद लोगो के बीच बांटा गया खाने की सामग्री,मालूम हो कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक केन्द्र सरकार के कला एवं खेल मंत्रालय के केन्द्रीय मंत्री के घोषणा के बाद कोरोना वायरस से देश में आये संकट में लोगो के मदत के लिए मैदान में उतर पड़ी है,एक ओर स्वयंसेवक प्रशासन के साथ मिल कर लोगो को जागरूक कर रही है वही दूसरी ओर स्वयंसेवक अपनी पैकेट खर्च को बचा कर खाद सामग्री खरीद लोगो तक पहुँचाना रही ।गया काॅलेज के स्वयंसेवक शशि भूषण सिंह ने कहा कि हम इस संकट कि घड़ी में सरकार के साथ कदम से कदम मिला कर चलने को तैयार है हम सभी स्वयंसेवक हर मुश्किल में काम करने को तैयार है,हम जब राहत सामग्री का वितरण करते है तो शोसल डिस्टेंस का पुरा ख्याल रखते हैं जो राहत सामग्री का वितरण कर रहे है उसके गुणवत्ता का भी पुरा ख्याल रख रहें है,जब भी लोगो को किसी भी तरह का सहयोग कि आवश्यकता हो रही है हम आगे आ कर मदत कर रहें हैं।अगर प्रशासन को और भी स्वयंसेवक कि आवश्यकता होगी तो और भी लोग काम करने को तैयार है,आज जो परिस्थित है देश का उस में देश के हरेक नागरिकों का कर्तव्य है देश की सरकार का बात मानना साथ ही सभी   लोगों को घर में रह कर इस कोरोना को हारने की जरुरत है।इस मौके पर वरिष्ठ स्वयंसेवक विशाल राज,अनुराग कुमार,सौरभ कुमार,आकाश राजपुत,दिपु कुमार,उज्वल सिंह आदि मौजूद थे।*
Read More»

thumbnail

*शिवपुरी कॉलोनी में चला नगर निगम द्वारा विशेष सफाई अभियान* *साफ-सफाई करने वाले कर्मचारियों का किया गया सम्मान* *कोरोना वारियर्स सफाई कर्मियों को टोपी पहनाकर किया गया अभिनंदन* आज दिनांक 17 अप्रैल 2020 को वार्ड संख्या 27 के अंतर्गत शिवपुरी कॉलोनी में गया नगर निगम के सफाई कर्मियों द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया जिसका नेतृत्व क्षेत्र की सफाई के लिए प्रभारी के रूप में प्रतिनियुक्त श्री धीरेंद्र कुमार सिंह कर रहे थे वीरेंद्र कुमार,बागेश कुमार अधिवक्ता,प्रमोद कुमार राकेश कुमार,नवनीत प्रिय सहित अन्य मोहल्ले वासियों ने सफाई कर्मी के रूप में सेवाएं दे रहे कोरोना वारियर्स को टोपी पहनाकर उनका अभिनंदन किया और साफ सफाई में हाथ बटा कर सहयोग भी किया सफाई कर्मियों में दीपक कुमार, भोलाराम, फूलचंद मांझी, पप्पू राम, राजू राम, राजकुमार राम, लखन मांझी, शिवा कुमार, राजू दास, प्रदीप मांझी, मनोज मांझी, शंकर कुमार, संतोष कुमार, आदि ने अपनी सेवाएं दे रहे थे। शिवपुरी कॉलोनी रोड नंबर 4 के निवासी श्री वीरेंद्र कुमार ने कहा कि लॉक डाउन की समयावधि में अपनी जान जोखिम में डाल कर साफ सफाई का काम करने वाले अभिनंदन और धन्यवाद के पात्र हैं हमें इन कोरोना वारियर्स का उत्साहवर्धन करना चाहिए सभी सफाई कर्मी भी मोहल्ले वासियों द्वारा दिए सम्मान से अभिभूत थे और दुगनी ऊर्जा से अपने सेवा कार्य में लगे थे।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*शिवपुरी कॉलोनी में चला  नगर निगम द्वारा विशेष सफाई अभियान*

*साफ-सफाई करने वाले कर्मचारियों का किया गया सम्मान*

*कोरोना वारियर्स सफाई कर्मियों को टोपी पहनाकर किया गया अभिनंदन*

आज दिनांक 17 अप्रैल 2020 को वार्ड संख्या 27 के अंतर्गत शिवपुरी कॉलोनी में गया नगर निगम के सफाई कर्मियों द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया जिसका नेतृत्व क्षेत्र की सफाई के लिए प्रभारी के रूप में प्रतिनियुक्त श्री धीरेंद्र कुमार सिंह कर रहे थे वीरेंद्र कुमार,बागेश कुमार अधिवक्ता,प्रमोद  कुमार  राकेश कुमार,नवनीत प्रिय सहित अन्य मोहल्ले वासियों ने सफाई कर्मी के रूप में सेवाएं दे रहे कोरोना वारियर्स को टोपी पहनाकर उनका अभिनंदन किया और साफ सफाई में हाथ बटा कर सहयोग भी किया सफाई कर्मियों में दीपक कुमार, भोलाराम, फूलचंद मांझी, पप्पू राम, राजू राम, राजकुमार राम, लखन मांझी, शिवा कुमार, राजू दास, प्रदीप मांझी, मनोज मांझी, शंकर कुमार, संतोष कुमार, आदि ने अपनी सेवाएं दे रहे थे। शिवपुरी कॉलोनी  रोड नंबर 4 के निवासी श्री वीरेंद्र कुमार ने कहा कि लॉक डाउन की समयावधि में अपनी जान जोखिम में डाल कर साफ सफाई का काम करने वाले अभिनंदन और धन्यवाद के पात्र हैं हमें इन कोरोना वारियर्स का उत्साहवर्धन करना चाहिए सभी सफाई कर्मी भी मोहल्ले वासियों द्वारा दिए सम्मान से अभिभूत थे और दुगनी ऊर्जा से अपने सेवा कार्य में लगे थे।

Read More»

thumbnail

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार शनिवार को 196 पदाधिकारियों द्वारा जिन्होंने 196 पंचायतों को गोद लिया है सभी पंचायतों के चिन्हित अलग-अलग गांवों में चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर जिलाधिकारी द्वारा दिए गए उत्तरदायित्व का निर्वहन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त इन पंचायतों से अलग उन पंचायतों को जिनको प्रखंड विकास पदाधिकारियों के निर्देश के आलोक में गोद लिया गया है, उसमें भी चमकी बुखार को लेकर प्रचार- प्रसार एवं जन- जागरूकता तथा अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम दिया जाएगा। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार शनिवार को 196 पदाधिकारियों द्वारा जिन्होंने 196 पंचायतों को गोद लिया  है सभी   पंचायतों के चिन्हित अलग-अलग गांवों में  चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर जिलाधिकारी द्वारा दिए गए उत्तरदायित्व का निर्वहन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त इन पंचायतों से अलग उन पंचायतों को जिनको प्रखंड विकास पदाधिकारियों के निर्देश के आलोक में गोद लिया गया है, उसमें भी चमकी बुखार को लेकर प्रचार- प्रसार एवं जन- जागरूकता तथा अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम दिया जाएगा।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

जिले को पर्यावरण प्रदूषण से मुक्त करने एवं वातावरण को स्वच्छ तथा स्वस्थ बनाने के लिए जिले में मुज़फ़्फ़रपुर :-जल-जीवन-हरियाली अभियान का क्रियान्वयन प्रभावशाली तरीके से करने की आवश्यकता है। इस कार्य को लक्ष्य के अनुरूप निर्धारित अवधि में पूरा करें। जिला के सभी संबंधित पदाधिकारी पूरी तत्परता के साथ लग जाये। उक्त बात जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने जल जीवन हरियाली कार्यक्रम से संबंधित समीक्षात्मक बैठक में कहीं। उक्त बैठक समाहरणालय के सभाकक्ष में आहूत की गई। जल-जीवन-हरियाली संबंधित समीक्षात्मक बैठक में डॉ चंद्रशेखर सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत लंबित कार्यों को निर्धारित अवधि के अंदर पूर्ण करें एवं कार्य के प्रति पारदर्शिता एवं गंभीरता सुनिश्चित हो अन्यथा संबंधित पर जिम्मेदारी तय की जाएगी । इस अभियान के तहत सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं का चिन्हित कर अतिक्रमणमुक्त कराना, सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं का सार्वजनिक कुओं को चिन्हित कर उसका जीणोद्धार, सार्वजनिक कुंओ/ चापाकलो के किनारे सोख्ता रिचार्ज /अन्य जल संचयन संरचना का निर्माण ,नए जल स्रोतों का सृजन, भवनों में छत वर्षा जल संचयन, पौधशाला सृजन एवं सघन वृक्षारोपण ,जैविक खेती एवं सिंचाई ,सौर ऊर्जा उपयोग को प्रोत्साहन एवं ऊर्जा की बचत सहित सभी 11 अवयवो के संबंध में अभी तक किए गए कार्यों की जानकारी जिलाधिकारी ने ली और निर्देश दिया कि लंबित कार्यों का निष्पादन शीघ्र किया जाए ताकि जल- जीवन -हरियाली जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का लाभ आम जनमानस को मिल सके। बैठक में हर घर नल का जल के समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन वार्डों में कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है बिना समय गवाएं कार्य प्रारंभ करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से यह भी निर्देश दिया कि स्थानीय स्तर पर किए जा रहे कार्यों में बाधा पहुंचाने वाले तत्वों के विरुद्ध जरूरत पड़े तो प्राथमिकी दर्ज करने में हिचके नहीं ।उन्होंने कहा की यह सात निश्चय से सम्बंधित सभी योजनाओं को निर्धारित अवधि के अंदर पूर्ण किया जाना है ।इसका क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता और गंभीरता के साथ करें। कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। क्रियान्वयन में किसी भी तरह की बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।बैठक में उप विकास आयुक्त उज्जवल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता राजेश कुमार ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी फैयाज अख्तर, दोनों अनुमंडल पदाधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ मुज़फ़्फ़रपुर से विक्की कुमार चौधरी की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जिले को पर्यावरण प्रदूषण से मुक्त करने  एवं वातावरण को स्वच्छ तथा स्वस्थ बनाने के लिए जिले में

 मुज़फ़्फ़रपुर :-जल-जीवन-हरियाली अभियान का क्रियान्वयन प्रभावशाली तरीके से करने की आवश्यकता है। इस कार्य को लक्ष्य के अनुरूप निर्धारित अवधि में पूरा करें। जिला के सभी संबंधित पदाधिकारी पूरी तत्परता के साथ लग जाये।  उक्त बात जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने जल जीवन हरियाली कार्यक्रम से संबंधित समीक्षात्मक बैठक में कहीं। उक्त बैठक समाहरणालय के सभाकक्ष में आहूत की गई। जल-जीवन-हरियाली संबंधित समीक्षात्मक बैठक में डॉ चंद्रशेखर सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा  कि जल-जीवन-हरियाली अभियान  के अंतर्गत लंबित कार्यों को निर्धारित अवधि के अंदर  पूर्ण करें एवं कार्य के प्रति पारदर्शिता एवं गंभीरता सुनिश्चित हो अन्यथा  संबंधित पर जिम्मेदारी तय की जाएगी ।
इस अभियान के तहत  सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं का चिन्हित कर अतिक्रमणमुक्त कराना, सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं का सार्वजनिक कुओं को चिन्हित कर उसका जीणोद्धार, सार्वजनिक कुंओ/ चापाकलो के किनारे  सोख्ता रिचार्ज /अन्य जल संचयन संरचना का निर्माण ,नए जल स्रोतों का सृजन, भवनों में छत वर्षा जल संचयन, पौधशाला सृजन  एवं सघन वृक्षारोपण ,जैविक खेती एवं सिंचाई ,सौर ऊर्जा उपयोग को प्रोत्साहन एवं ऊर्जा की बचत सहित सभी 11 अवयवो के संबंध में अभी तक किए गए कार्यों की जानकारी जिलाधिकारी ने ली और निर्देश दिया कि लंबित कार्यों का निष्पादन शीघ्र किया जाए ताकि जल- जीवन -हरियाली जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का लाभ आम जनमानस को मिल सके। बैठक में हर घर नल का जल के समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन वार्डों में कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है बिना समय गवाएं कार्य प्रारंभ करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से यह भी निर्देश दिया कि स्थानीय स्तर पर किए जा रहे कार्यों में बाधा पहुंचाने वाले तत्वों के विरुद्ध जरूरत पड़े तो प्राथमिकी दर्ज करने में हिचके नहीं ।उन्होंने कहा की यह सात निश्चय से सम्बंधित सभी योजनाओं को निर्धारित अवधि के अंदर पूर्ण किया जाना है ।इसका क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता और गंभीरता के साथ करें। कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। क्रियान्वयन में किसी भी तरह की बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।बैठक में उप विकास आयुक्त उज्जवल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता राजेश कुमार ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी फैयाज अख्तर, दोनों अनुमंडल पदाधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ मुज़फ़्फ़रपुर से विक्की कुमार चौधरी की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail

मुजफ्फरपुर बिहार अहियापुर के नाजिरपुर भूतनाथ मंदिर मोहल्ले के निजी विद्यालय के शिक्षक राजेश सिंह की चाकू से गोदकर उसके घर में ही हत्या । मृतक राजेश सिंह को 20 से 25 चाकू मारा गया है. पुलिस ने आरोपी पत्नी रीना देवी को हिरासत में ले लिया है, जबकि उसका हत्यारोपी प्रेमी मनीष वारदात के बाद फरार हो चुका है. पति को रास्ते से हटाने का आरोप आरोप है कि पूर्व में पत्नी रीना मृतक को जेल भी भिजवा चुकी थी, क्योंकि राजेश पत्नी के अवैध संबंधों का विरोध करता था. यह मामला अभी भी कोर्ट में चल रहा है, लेकिन इस बार पत्नी ने पति राजेश को रास्ते से ही हटा दिया. घटना अहियापुर थाना के नाजिरपुर में अहले सुबह की है. किरायेदार है हत्या का आरोपी जानकारी के मुताबिक ट्यूशन टीचर राजेश सिंह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ अहियापुर के नाजिरपुर में रहता था. राजेश का तीन मंजिला मकान है, जिसमें कई किरायेदार रहते हैं. बताया जा रहा है कि करीब दो साल से उसकी पत्नी रीना का अपने एक किरायेदार मनीष से अवैध संबंध चल रहा था. इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच काफी विवाद था. अक्सर मारपीट भी होती रहती थी. जानकारी के अनुसार, राजेश मनीष को घर छोड़ने के लिए कह रहा था. कई बार राजेश का मनीष से झंझट भी हो चुका था, लेकिन हर बार रीना उसका बचाव करती थी. एक बार तो मनीष के बहकावे में ही रीना ने राजेश पर गलत आरोप लगाकर जेल भिजवा दिया था. ऐसे दिया गया घटना को अंजाम जानकारी के अनुसार बीती रात पति-पत्नी नीचे वाली मंजिल पर सोए थे, जबकि बच्चे ऊपर सो रहे थे. रात करीब तीन बजे मनीष चाकू लेकर उनके कमरे में दाखिल हो गया. कमरे तक पहुंचने के लिए मनीष को दो दरवाजों से गुजरना पड़ा. कमरे में पहुंचते ही मनीष ने बिस्तर पर सो रहे राजेश सिंह पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। बताया जा रहा है कि उस वक्त रीना भी उसी बिस्तर पर मौजूद थी, लेकिन उसने न तो शोर मचाया और न ही पुलिस को फोन किया. वारदात को अंजाम देने के बाद मनीष फरार हो गया, जिसके बाद रीना रोने-धोने लगी. घटना के काफी देर गुजर जाने के बाद भी उसने अपने बच्चों या पुलिस को इतनी बड़ी वारदात की जानकारी तक नहीं दी. तफ्तीश करने पहुंची पुलिस टीम राजेश के अन्य किरायेदारों ने अहियापुर थाना पुलिस को इस जघन्य हत्याकांड की जानकारी दी. पुलिस जब पहुंची तो रीना भी खून से लथपथ थी. पूरा बिस्तर अस्त-व्यस्त था और राजेश का लहूलुहान शव बिस्तर के नीचे पड़ा था. अहियापुर पुलिस की सूचना पर नगर डीएसपी रामनरेश पासवान और सीटी एसपी नीरज कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और सबसे पहले पत्नी रीना को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कही ये बात अहियापुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि पति की हत्या के बाद रीना देवी ने पुलिस को सूचना नहीं दी, यह कई सवाल खड़े करता है. कमरे में मृतक के साथ उसकी पत्नी ही थी, ऐसे में रात के तीन बजे मनीष को कमरे जाने के लिए दो दरवाजे किसने खोले, यह भी बड़ा सवाल है। इधर, सीटी एसपी नीरज सिंह का कहना है कि इस घटना के कई पहलू हैं. पुलिस हर ऐंगल से जांच कर ही है. फिलहाल आरोपी रीना को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बच्चों से भी पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है. उन्हें पुलिस ने अपनी सुरक्षा में रखा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुजफ्फरपुर बिहार  अहियापुर के नाजिरपुर भूतनाथ मंदिर मोहल्ले के निजी विद्यालय के शिक्षक राजेश सिंह की चाकू से गोदकर उसके घर में ही हत्या । मृतक राजेश सिंह को 20 से 25 चाकू मारा गया है. पुलिस ने आरोपी पत्नी रीना देवी को हिरासत में ले लिया है, जबकि उसका हत्यारोपी प्रेमी मनीष वारदात के बाद फरार हो चुका है.
पति को रास्ते से हटाने का आरोप
आरोप है कि पूर्व में पत्नी रीना मृतक को जेल भी भिजवा चुकी थी, क्योंकि राजेश पत्नी के अवैध संबंधों का विरोध करता था. यह मामला अभी भी कोर्ट में चल रहा है, लेकिन इस बार पत्नी ने पति राजेश को रास्ते से ही हटा दिया. घटना अहियापुर थाना के नाजिरपुर में अहले सुबह की है.
किरायेदार है हत्या का आरोपी
जानकारी के मुताबिक ट्यूशन टीचर राजेश सिंह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ अहियापुर के नाजिरपुर में रहता था. राजेश का तीन मंजिला मकान है, जिसमें कई किरायेदार रहते हैं. बताया जा रहा है कि करीब दो साल से उसकी पत्नी रीना का अपने एक किरायेदार मनीष से अवैध संबंध चल रहा था. इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच काफी विवाद था. अक्सर मारपीट भी होती रहती थी.
जानकारी के अनुसार, राजेश मनीष को घर छोड़ने के लिए कह रहा था. कई बार राजेश का मनीष से झंझट भी हो चुका था, लेकिन हर बार रीना उसका बचाव करती थी. एक बार तो मनीष के बहकावे में ही रीना ने राजेश पर गलत आरोप लगाकर जेल भिजवा दिया था.
ऐसे दिया गया घटना को अंजाम
जानकारी के अनुसार बीती रात पति-पत्नी नीचे वाली मंजिल पर सोए थे, जबकि बच्चे ऊपर सो रहे थे. रात करीब तीन बजे मनीष चाकू लेकर उनके कमरे में दाखिल हो गया. कमरे तक पहुंचने के लिए मनीष को दो दरवाजों से गुजरना पड़ा. कमरे में पहुंचते ही मनीष ने बिस्तर पर सो रहे राजेश सिंह पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। बताया जा रहा है कि उस वक्त रीना भी उसी बिस्तर पर मौजूद थी, लेकिन उसने न तो शोर मचाया और न ही पुलिस को फोन किया. वारदात को अंजाम देने के बाद मनीष फरार हो गया, जिसके बाद रीना रोने-धोने लगी. घटना के काफी देर गुजर जाने के बाद भी उसने अपने बच्चों या पुलिस को इतनी बड़ी वारदात की जानकारी तक नहीं दी.
तफ्तीश करने पहुंची पुलिस टीम
राजेश के अन्य किरायेदारों ने अहियापुर थाना पुलिस को इस जघन्य हत्याकांड की जानकारी दी. पुलिस जब पहुंची तो रीना भी खून से लथपथ थी. पूरा बिस्तर अस्त-व्यस्त था और राजेश का लहूलुहान शव बिस्तर के नीचे पड़ा था. अहियापुर पुलिस की सूचना पर नगर डीएसपी रामनरेश पासवान और सीटी एसपी नीरज कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और सबसे पहले पत्नी रीना को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने कही ये बात
अहियापुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि पति की हत्या के बाद रीना देवी ने पुलिस को सूचना नहीं दी, यह कई सवाल खड़े करता है. कमरे में मृतक के साथ उसकी पत्नी ही थी, ऐसे में रात के तीन बजे मनीष को कमरे जाने के लिए दो दरवाजे किसने खोले, यह भी बड़ा सवाल है।
इधर, सीटी एसपी नीरज सिंह का कहना है कि इस घटना के कई पहलू हैं. पुलिस हर ऐंगल से जांच कर ही है. फिलहाल आरोपी रीना को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बच्चों से भी पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है. उन्हें पुलिस ने अपनी सुरक्षा में रखा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है.

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

जमशेदपुर झारखंड हर दिन हर रोज हमारे पूर्वी विधानसभा जमशेदपुर सभी माता बहनों के लिऐ सेवा जारी रहेगा हर वस्ती गलली मोहल्ला हमारे सभी युवा साथी मौजूद रहेंगे जिसमें हमारे समाजसेवी बड़े भाई बबलू शुक्ला सुशांत कुमार चौधरी मनोज तिवारी गोकुल कुमार प्रसाद JAP 6 परशुराम सिंह महेश कुमार भाई कुणाल कुमार सिंह प्रिया दीदी चंदा मोनी कुकल मनी प्रिया गीता साडिल ओम पोद्दार चंदन सिंह किशोर स्वासी पप्पू चटर्जी आजाद लोहरा अमित कुमार राजू लोहरा संतोष बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ जमशेदपुर से राजीव मिश्रा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जमशेदपुर झारखंड हर दिन हर रोज हमारे पूर्वी विधानसभा जमशेदपुर सभी माता बहनों के लिऐ सेवा जारी रहेगा
हर वस्ती गलली मोहल्ला हमारे सभी युवा साथी मौजूद रहेंगे जिसमें हमारे समाजसेवी बड़े भाई बबलू शुक्ला सुशांत कुमार चौधरी मनोज तिवारी गोकुल कुमार प्रसाद JAP 6 परशुराम सिंह महेश कुमार भाई कुणाल कुमार सिंह प्रिया दीदी चंदा मोनी कुकल मनी प्रिया गीता साडिल ओम पोद्दार चंदन सिंह किशोर स्वासी पप्पू चटर्जी आजाद लोहरा अमित कुमार राजू लोहरा संतोष

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ जमशेदपुर से राजीव मिश्रा की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail

◆ मुख्यमंत्री ने जनता के नाम दिया संदेश ◆ जिन परिवारों के पास राषन कार्ड नहीं हैं, उन्हें भी जीविका समूहों के माध्यम से चिन्हित कर उनकी मदद की जायेगी ◆ सभी लोग सचेत एवं सतर्क रहेंगे, तभी स्वस्थ रहेंगे ◆ राशन कार्डधारी, पेंशनधारी, किसान, वृद्धजन, दिव्यांगजन, चिकित्साकर्मी, छात्र-छात्रा, दिहाड़ी मजदूर, ठेला वेंडर, रिक्षा चालक तथा अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों को हरसंभव मदद कर रही है सरकार पटना :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता के नाम संदेश देते हुये कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पूरी मानव जाति संकट के दौर से गुजर रही है। देश में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इस महामारी की गंभीरता को देखते हुये प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितांत आवष्यक है। सोशल डिस्टेंसिंग ही इसका एकमात्र प्रभावी उपाय है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये समाज के व्यापक हित में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी बिहारवासियों की पूरी मदद कर रही है। बिहार के बाहर दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के लिये हमलोग दूसरे राज्यों से समन्वय कर आवष्यक मदद उपलब्ध करा रहे हैं। राज्य के बाहर फंसे बिहार के मजदूरों एवं जरुरतमंद व्यक्तियों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से सहायता राशि के रुप में मुख्यमंत्री विशेष सहायता अंतर्गत 1,000 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से राशि लोगों के खाते में अंतरित की जा रही है। अब तक 10 लाख 11 हजार लोगों के खाते में राशि अंतरित की जा चुकी है। अभी लगातार आवेदन प्राप्त हो रहे हैं, शीघ्र ही जाँचोपरांत उन सभी के खातों में भी राशि अंतरित कर दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार फाउण्डेशन के माध्यम से भी देश के 9 राज्यों के 12 शहरों में 50 से अधिक राहत केन्द्र चलाये जा रहे हैं, जहॉ पर लोगों को भोजन तथा राशन सामग्री भी दी जा रही है। अभी तक 7 लाख 66 हजार 920 लोग इसका लाभ उठा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के सभी राशनकार्ड धारियों को एक हजार रूपये की राशि दी जा रही है। इसके अन्तर्गत अब तक 94 लाख 85 हजार कार्ड धारियों को राशि अंतरित कर दी गयी है। शेष कार्ड धारियों के खाते में भी राशि शीघ्र अंतरित कर दी जायेगी। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें भी जीविका समूहों के माध्यम से चिन्ह्ति कर उनकी मदद की जायेगी। इसके लिये जीविका द्वारा ऐसे परिवारों की पहचान का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है तथा शीघ्र ही इन परिवारों की पहचान कर उनकी भी मदद की जायेगी। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि बिहार सरकार बिहार के विभिन्न शहरों में फँसे दिहाड़ी मजदूरों, ठेला वेंडरों, रिक्षा चालकों आदि के लिये 150 आपदा राहत केन्द्र चला रही है। इनमें भोजन, आवासन एवं चिकित्सकीय जाँच की सुविधायें उपलब्ध हैं। यदि जरूरत पड़ी तो इनकी संख्या भी बढ़ायी जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी लोगों को सहायता उपलब्ध कराने का पूरा प्रबंध कर रही है। मैं आप सभी से अनुरोध करता हूॅ कि आप जहाँ हैं, वहीं रहें। यदि आपको कोई कष्ट या समस्या है तो आपदा प्रबंधन विभाग के नियंत्रण कक्ष अथवा स्थानिक आयुक्त के कार्यालय, बिहार भवन नई दिल्ली के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष के माध्यम से सूचना दें। आपकी हर संभव मदद की जायेगी। बिहार के बाहर फंसे लोग बिहार में रह रहे अपने निकट संबंधी एवं परिवार के सदस्यों के लिये परेशान न हों। हम उनका भी ध्यान रख रहे हैं। वर्तमान परिस्थिति में लॉकडाउन समाज के व्यापक हित में है। आपलोग यदि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ठीक से करेंगे तो आप अपने आपको, अपने परिवार को एवं समाज को इस बड़ी विपत्ति से बचा पायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये प्रभावित जिलों में डोर टू डोर स्क्रीनिंग की जा रही है। आप इसमें सहयोग करें और अपनी स्क्रीनिंग करायें। जिन्हें संक्रमण की थोड़ी सी भी आषंका हो, वे तुरंत जॉच करायें तथा अपनी टै्रवल हिस्ट्री न छुपायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने में स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी तथा संलग्न पदाधिकारी एवं कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। हम सबका दायित्व है कि उनके साथ विनम्रता से पेष आयें और उनके साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार न करें। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुये कहा कि मेरा पुनः आप सबसे अनुरोध है कि जो जहॉ हैं वहीं रहें। परेषान न हों। चाहे राशन कार्डधारी हों, पेंशनधारी हों, किसान हों, वृद्धजन हों, दिव्यांगजन हों, चिकित्साकर्मी हों, छात्र-छात्रायें हों या दिहाड़ी मजदूर, ठेला वेंडर, रिक्षा चालक तथा अन्य जरूरतमंद व्यक्ति हों, सरकार द्वारा सभी को हरसंभव मदद की जा रही है। अन्य बीमारियों के इलाज की भी समुचित व्यवस्था की गयी है। आप सभी लोग सचेत एवं सतर्क रहेंगे, तभी स्वस्थ रहेंगे। मुझे पूरी उम्मीद है कि आप सबके सहयोग से हम सब इस महामारी पर विजय प्राप्त करने में सफल होंगे। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

◆ मुख्यमंत्री ने जनता के नाम दिया संदेश

◆ जिन परिवारों के पास राषन कार्ड नहीं हैं, उन्हें भी         जीविका समूहों के माध्यम से चिन्हित कर उनकी मदद की जायेगी

◆ सभी लोग सचेत एवं सतर्क रहेंगे, तभी स्वस्थ रहेंगे

◆  राशन कार्डधारी, पेंशनधारी, किसान, वृद्धजन, दिव्यांगजन, चिकित्साकर्मी, छात्र-छात्रा, दिहाड़ी मजदूर, ठेला वेंडर, रिक्षा चालक तथा अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों को हरसंभव मदद कर रही है सरकार

पटना  :- मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने जनता के नाम संदेश देते हुये कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पूरी मानव जाति संकट के दौर से गुजर रही है। देश में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इस महामारी की गंभीरता को देखते हुये प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितांत आवष्यक है। सोशल डिस्टेंसिंग ही इसका एकमात्र प्रभावी उपाय है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये समाज के व्यापक हित में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी बिहारवासियों की पूरी मदद कर रही है। बिहार के बाहर दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के लिये हमलोग दूसरे राज्यों से समन्वय कर आवष्यक मदद उपलब्ध करा रहे हैं। राज्य के बाहर फंसे बिहार के मजदूरों एवं जरुरतमंद व्यक्तियों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से सहायता राशि के रुप में मुख्यमंत्री विशेष सहायता अंतर्गत 1,000 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से राशि  लोगों के खाते में अंतरित की जा रही है। अब तक 10 लाख 11 हजार लोगों के खाते में राशि अंतरित की जा चुकी है। अभी लगातार आवेदन प्राप्त हो रहे हैं, शीघ्र ही जाँचोपरांत उन सभी के खातों में भी राशि अंतरित कर दी जायेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार फाउण्डेशन के माध्यम से भी देश के 9 राज्यों के 12 शहरों में 50 से अधिक राहत केन्द्र चलाये जा रहे हैं, जहॉ पर लोगों को भोजन तथा राशन सामग्री भी दी जा रही है। अभी तक 7 लाख 66 हजार 920 लोग इसका लाभ उठा चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के सभी राशनकार्ड धारियों को एक हजार रूपये की राशि दी जा रही है। इसके अन्तर्गत अब तक 94 लाख 85 हजार कार्ड धारियों को राशि अंतरित कर दी गयी है। शेष कार्ड धारियों के खाते में भी राशि शीघ्र अंतरित कर दी जायेगी।
साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें भी जीविका समूहों के माध्यम से चिन्ह्ति कर उनकी मदद की जायेगी। इसके लिये जीविका द्वारा ऐसे परिवारों की पहचान का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है तथा शीघ्र ही इन परिवारों की पहचान कर उनकी भी मदद की जायेगी।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि बिहार सरकार बिहार के विभिन्न शहरों में फँसे दिहाड़ी मजदूरों, ठेला वेंडरों, रिक्षा चालकों आदि के लिये 150 आपदा राहत केन्द्र चला रही है। इनमें भोजन, आवासन एवं चिकित्सकीय जाँच की सुविधायें उपलब्ध हैं। यदि जरूरत पड़ी तो इनकी संख्या भी बढ़ायी जायेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी लोगों को सहायता उपलब्ध कराने का पूरा प्रबंध कर रही है। मैं आप सभी से अनुरोध करता हूॅ कि आप जहाँ हैं, वहीं रहें। यदि आपको कोई कष्ट या समस्या है तो आपदा प्रबंधन विभाग के नियंत्रण कक्ष अथवा स्थानिक आयुक्त के कार्यालय, बिहार भवन नई दिल्ली के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष के माध्यम से सूचना दें। आपकी हर संभव मदद की जायेगी। बिहार के बाहर फंसे लोग बिहार में रह रहे अपने निकट संबंधी एवं परिवार के सदस्यों के लिये परेशान न हों। हम उनका भी ध्यान रख रहे हैं। वर्तमान परिस्थिति में लॉकडाउन समाज के व्यापक हित में है। आपलोग यदि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ठीक से करेंगे तो आप अपने आपको, अपने परिवार को एवं समाज को इस बड़ी विपत्ति से बचा पायेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये प्रभावित जिलों में डोर टू डोर स्क्रीनिंग की जा रही है। आप इसमें सहयोग करें और अपनी स्क्रीनिंग करायें। जिन्हें संक्रमण की थोड़ी सी भी आषंका हो, वे तुरंत जॉच करायें तथा अपनी टै्रवल हिस्ट्री न छुपायें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने में स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी तथा संलग्न पदाधिकारी एवं कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। हम सबका दायित्व है कि उनके साथ विनम्रता से पेष आयें और उनके साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार न करें।
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुये कहा कि मेरा पुनः आप सबसे अनुरोध है कि जो जहॉ हैं वहीं रहें। परेषान न हों। चाहे राशन कार्डधारी हों, पेंशनधारी हों, किसान हों, वृद्धजन हों, दिव्यांगजन हों, चिकित्साकर्मी हों, छात्र-छात्रायें हों या दिहाड़ी मजदूर, ठेला वेंडर, रिक्षा चालक तथा अन्य जरूरतमंद व्यक्ति हों, सरकार द्वारा सभी को हरसंभव मदद की जा रही है। अन्य बीमारियों के इलाज की भी समुचित व्यवस्था की गयी है। आप सभी लोग सचेत एवं सतर्क रहेंगे, तभी स्वस्थ रहेंगे। मुझे पूरी उम्मीद है कि आप सबके सहयोग से हम सब इस महामारी पर विजय प्राप्त करने में सफल होंगे।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

एईएस/ चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर सभी कोषांगों के द्वारा अपने- अपने दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है । इस क्रम में आज एवं 16 अप्रैल को प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों, प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों ,आशा कार्यकर्ता ,एएनएम, विकास मित्र,आंगनवाड़ी सेविका/ सहायिका ,जीविका, लेडी सुपरवाइजर, ए ग्रेड नर्स मेडिकल ऑफिसर ,शिक्षक आदि का उन्मुखीकरण किया गया ।उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्देश्य चमकी बुखार के मद्देनजर प्रभावी रूप से अपनी भूमिका का निर्वहन करना है ।इस संबंध में केयर इंडिया के जिला प्रतिनिधि सौरभ तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में 8 अप्रैल से उक्त प्रशिक्षण -सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन निरंतर किया जा रहा है जो 21 अप्रैल तक चलेगा। उन्होंने बताया कि अभी तक यानी 08 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच कुल 9577 कर्मियों/ पदाधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण फ़िया गया। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

एईएस/ चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर सभी कोषांगों के द्वारा अपने- अपने दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है ।

इस क्रम में आज  एवं 16 अप्रैल को प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों, प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों ,आशा कार्यकर्ता ,एएनएम, विकास मित्र,आंगनवाड़ी सेविका/ सहायिका ,जीविका, लेडी सुपरवाइजर, ए ग्रेड नर्स मेडिकल ऑफिसर ,शिक्षक आदि का उन्मुखीकरण किया गया ।उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्देश्य चमकी बुखार के मद्देनजर  प्रभावी रूप से अपनी भूमिका का निर्वहन करना है ।इस संबंध में केयर इंडिया के जिला प्रतिनिधि सौरभ तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में 8 अप्रैल से उक्त प्रशिक्षण -सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन निरंतर किया जा रहा है जो 21 अप्रैल तक चलेगा। उन्होंने बताया कि अभी तक यानी 08 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच कुल 9577 कर्मियों/ पदाधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण फ़िया गया।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट




Read More»

thumbnail

दुकानदार ने ग्राहक को दी यूरिया मिक्स चीनी, हंगामा जालंधर कैंट (विशाल) कैंट के मोहल्ला नंबर 28 में एक करियाना के दुकानदार ने दुकान पर चीनी लेने आये एक ग्राहक को यूरिया मिक्स चीनी दे दी और इस को लेकर जमकर हंगामा हो गया और सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। आज करीब 12 बजे एक युवक दुकानदार से एक किलों चीनी लेकर आया और घर आकर देखा तो उसमें यूरिया मिक्स था। जिसको लेकर ग्राहक दुकानदार के पास पहुंचा और इसी बात को लेकर हंगामा हो गया और मौके पर पार्षद पति चरणजीत सिंह चड्डा ने पहुंच चीनी अपने कब्जे में ले ली और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार की चीनी की बोरी तथा उसको अपने साथ थाने ले गई लेकिन हंगामे दौरान मौके पर सोशल डिस्टेंस की लोगों ने जमकर धज्जियां उड़ाई और मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको वहां से भागाया। जबकि दुकानदार का कहना था कि वह मंडी से जिस दुकानदार से चीनी लेकर आया है उसको वापिस कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। 

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

दुकानदार ने ग्राहक को दी यूरिया मिक्स  चीनी, हंगामा

जालंधर कैंट (विशाल) कैंट के मोहल्ला नंबर 28 में एक करियाना के दुकानदार ने दुकान पर चीनी लेने आये एक  ग्राहक को यूरिया मिक्स चीनी दे दी और इस को लेकर जमकर हंगामा हो गया और सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। आज करीब 12 बजे एक युवक दुकानदार से एक किलों चीनी लेकर आया और घर आकर देखा तो उसमें यूरिया मिक्स था। जिसको लेकर ग्राहक दुकानदार के पास पहुंचा और इसी बात को लेकर हंगामा हो गया और मौके पर पार्षद पति चरणजीत सिंह चड्डा ने पहुंच चीनी अपने कब्जे में ले ली और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार की चीनी की बोरी तथा उसको अपने साथ थाने ले गई लेकिन हंगामे दौरान मौके पर सोशल डिस्टेंस की लोगों ने जमकर धज्जियां उड़ाई और मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको वहां से भागाया। जबकि दुकानदार का कहना था कि वह मंडी से जिस दुकानदार से चीनी लेकर आया है उसको वापिस कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही थी।

Read More»

thumbnail

मौसम ने बदला मिजाज सुबह सुबह हुई बूंदाबांदी जालंधर (विशाल ) पंजाब के कई जिलों में मौसम ने करवट ली है। जालंधर में पिछले कई दिन से लगातार खिल रही धूप के कारण बढ़ा तापमान शुक्रवार को आसमान में छाने और बूंदाबांदी के बाद फिर से लुढ़क गया। तड़के से ही आसमान में बादल छा गए व कुछ समय बाद ही बूंदाबांदी शुरू हो गई। अभी भी आसमान मे बादल छाए हुए हैं। इधर, मौसम का बदला मिजाज मंडियों में चल रही गेहूं की खरीद के काम को प्रभावित कर सकता है।पिछले सप्ताह के शुरुआत से लेकर रोजाना धूप खिल रही है। इससे अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका था। वहीं शुक्रवार को तड़के से ही आसमान में गरज के साथ छाए बादल और शुरू हुई बूंदाबांदी से मौसम का मिजाज बदल गया। इस कारण अधिकतम तापमान लुढ़क कर 26 डिग्री सेल्सियस रह गया। वही पिछले दिनों 22 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रह गया। हालांकि मौसम विभाग ने पहले से ही शुक्रवार को बारिश की की संभावना जताई थी। लेकिन इन दिनों मंडी में चल रहा खरीद का काम निश्चित रूप से इस कारण प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे तथा बारिश की संभावना है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मौसम ने बदला मिजाज सुबह सुबह हुई बूंदाबांदी

जालंधर से
(विशाल ) पंजाब के कई जिलों में मौसम ने करवट ली है। जालंधर में पिछले कई दिन से लगातार खिल रही धूप के कारण बढ़ा तापमान शुक्रवार को आसमान में छाने और बूंदाबांदी के बाद फिर से लुढ़क गया। तड़के से ही आसमान में बादल छा गए व कुछ समय बाद ही बूंदाबांदी शुरू हो गई। अभी भी आसमान मे  बादल छाए हुए हैं। इधर, मौसम का बदला मिजाज मंडियों में चल रही गेहूं की खरीद के काम को प्रभावित कर सकता है।पिछले सप्ताह के शुरुआत से लेकर रोजाना धूप खिल रही है। इससे अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका था। वहीं शुक्रवार को तड़के से ही आसमान में गरज के साथ छाए बादल और शुरू हुई बूंदाबांदी से मौसम का मिजाज बदल गया। इस कारण अधिकतम तापमान लुढ़क कर 26 डिग्री सेल्सियस रह गया। वही पिछले दिनों 22 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रह गया। हालांकि मौसम विभाग ने पहले से ही शुक्रवार को बारिश की की संभावना जताई थी। लेकिन इन दिनों मंडी में चल रहा खरीद का काम निश्चित रूप से इस कारण प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे तथा बारिश की संभावना है।
Read More»

thumbnail

सरकार की विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही पर होगी कार्रवाई । मुज़फ़्फ़रपुर बिहार एईएस/चमकी बुखार से सर्वाधिक प्रभावित पांच प्रखंडों में सर्वेक्षित 553 परिवारों एवं सभी योग्य परिवारों को सरकारी योजनाओं से आच्छादित किए जाने के मद्देनजर महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉ०चंद्रशेखर सिंह ने की ।उन्होंने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से उक्त पांच प्रखंडों- मोतीपुर, बोचहां,मुशहरी ,मीनापुर और कांटी में सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा के क्रम में महत्वपूर्ण निर्देश दिया । खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ,समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग ग्रामीण विकास विभाग,स्वास्थ्य विभाग, शौचालय निर्माण एवं आवास योजना से संबंधित अभी तक कराए गए कार्यों /उपलब्धि से संबंधित लिखित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त पांच प्रखंडों में सर्वेक्षित 553 परिवारों में से 134 परिवारों की सूची प्राप्त हुई इनमें से 129 अनामांकित बच्चे नामांकन योग्य पाए गए और 129 बच्चों का विद्यालय में नामांकन करा लिया गया है। जिलाधिकारी ने डीईओ को निर्देश दिया कि वे सभी बच्चे जिनका नामांकन स्कूलों में कराया गया है लॉक डाउन से पूर्व उन बच्चों के द्वारा नियमित रूप से विद्यालयों के अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की गई है इस आशय का लिखित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। वही शौचालय निर्माण के समीक्षा के क्रम में डिस्टिक कोऑर्डिनेटर द्वारा बताया गया के सर्वेक्षक 553 परिवारों में से 281 परिवार शौचालय -विहीन पाए गए इनमें से 209 परिवारों में शौचालय का निर्माण करा दिया गया है ।32 परिवार में शौचालय निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। जिन्होंने शौचालय का निर्माण करा लिया है उनमें से 187 को प्रोत्साहन राशि दी गई है।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शेष बचे परिवारों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान शीघ्र करना सुनिश्चित करें । वही आईसीडीएस के समीक्षा के क्रम में बताया गया कि सर्वेक्षक परिवार 553 में 178 बच्चे ऐसे थे जिनका किसी आंगनवाड़ी केंद्र में नामांकन नहीं किया गया था इनमें से 161 बच्चे का नामांकन केंद्रों में करा दिया गया है । शेष का नामांकन नहीं होने से संबंधित कारणों का लिखित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ।डीपीओ द्वारा यह भी बताया गया कि एईएस से सर्वाधिक प्रभावित पांच प्रखंडों में 303 नए आंगनवाड़ी केंद्र स्वीकृत हुए हैं ।जिसके विरुद्ध 198 सेविकाओं का चयन कर लिया गया है और 105 चयन हेतु लंबित है।. जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया सभी 303 स्वीकृत केंद्रों का प्रखंड वार ब्रेकअप प्रतिवेदन के रूप में उपलब्ध कराएं अगर चयन नहीं होने के कारण केंद्र का संचालन बाधित है तो उसे बगल के केंद्र से टैग कराना सुनिश्चित करें ।जिलाधिकारी द्वारा उप विकास आयुक्त को निर्देशित किया गया कि जिन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतीक्षा सूची में नाम सम्मिलित नहीं होने के कारण आवास योजना का लाभ अब तक नहीं दिया जा सका है उसके संबंध में शीघ्र प्रक्रिया पूर्ण करते हुए आवास योजना का लाभ दिया जाए। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत भी इन्हें आच्छादित किया जा सकता है ।साथ ही निर्देश दिया गया कि प्रभावित परिवारों को आवास उपलब्धता संबंधित स्पष्ट प्रतिवेदन 1 सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराया जाए । साथ ही मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ देने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। वहीं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि लक्षित बच्चों को जो टीकाकरण कराया गया है उसका जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं। बैठक में बताया गया कि इन पांच प्रखंडों के 102 पंचायतों में 1436 वार्डो में नल -जल का कार्य कराया जाना था जिनमें से 1427 वार्ड में कार्य प्रगति पर है। जबकि 11 वार्ड में अब तक कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। इसे 1 सप्ताह के अंदर प्रारंभ करा दिया जाएगा। 986 वार्ड में कार्य पूर्ण है।वही पीएचईडी द्वारा जानकारी दी गई कि 5 प्रखंडों में 23 पंचायतों में 262 वार्ड में कार्य कराया जा रहा है जिनमें से 341 वार्ड में कार्य पूर्ण हो गया है। 20 वार्ड में कार्य पूर्ण होना ।उन्हें निर्देश दिया गया कि उन पंचायतों में लाभुकों की सूची सहित पूर्ण विवरण जिला पंचायती कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए। इसके अतिरिक्त खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया इन सभी विभागों द्वारा जो कार्य कराए जाने थे और जो कार्य किए गए हैं उनका लिखित अनुपालन प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।सरकार द्वारा दिए गए उत्तरदायित्व का निर्वहन गंभीरतापूर्वक करें। लापरवाही एवं कोताही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी ।बैठक में उप विकास आयुक्त उज्जवल कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी ,अनुमंडल पदाधिकारी पूरी पूर्वी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सरकार की विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन  में कोताही पर होगी
कार्रवाई ।
     
मुज़फ़्फ़रपुर बिहार
एईएस/चमकी बुखार से सर्वाधिक प्रभावित पांच प्रखंडों में सर्वेक्षित 553 परिवारों एवं सभी योग्य परिवारों को सरकारी योजनाओं से आच्छादित किए जाने के मद्देनजर महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर  डॉ०चंद्रशेखर सिंह ने की ।उन्होंने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से उक्त पांच प्रखंडों- मोतीपुर, बोचहां,मुशहरी ,मीनापुर और कांटी  में सरकार की योजनाओं के  क्रियान्वयन की समीक्षा के क्रम में महत्वपूर्ण निर्देश दिया । खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ,समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग ग्रामीण विकास विभाग,स्वास्थ्य विभाग, शौचालय निर्माण एवं आवास योजना से संबंधित अभी तक कराए गए कार्यों /उपलब्धि से संबंधित लिखित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।  बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त पांच प्रखंडों में सर्वेक्षित  553 परिवारों में से 134 परिवारों की सूची प्राप्त हुई इनमें से 129 अनामांकित बच्चे नामांकन योग्य पाए गए और 129 बच्चों का विद्यालय में नामांकन करा लिया गया है। जिलाधिकारी ने डीईओ को निर्देश दिया कि  वे सभी बच्चे जिनका नामांकन स्कूलों में कराया गया है लॉक डाउन  से पूर्व उन बच्चों के द्वारा  नियमित रूप से विद्यालयों  के अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की गई है इस आशय का लिखित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। वही शौचालय निर्माण के समीक्षा के क्रम में डिस्टिक कोऑर्डिनेटर द्वारा बताया गया के सर्वेक्षक 553 परिवारों में से 281 परिवार शौचालय -विहीन पाए गए इनमें से 209 परिवारों में शौचालय का निर्माण करा दिया गया है ।32 परिवार में शौचालय निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। जिन्होंने शौचालय का निर्माण करा लिया है उनमें से 187 को  प्रोत्साहन राशि दी गई है।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शेष बचे परिवारों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान शीघ्र करना सुनिश्चित करें । वही आईसीडीएस के समीक्षा के क्रम में बताया गया कि सर्वेक्षक परिवार 553 में 178 बच्चे ऐसे थे जिनका किसी आंगनवाड़ी केंद्र में नामांकन नहीं किया गया था इनमें से 161 बच्चे का नामांकन केंद्रों में करा दिया गया है ।  शेष का नामांकन नहीं होने से संबंधित कारणों का लिखित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ।डीपीओ द्वारा यह भी बताया गया कि एईएस से सर्वाधिक प्रभावित पांच प्रखंडों में 303 नए आंगनवाड़ी केंद्र स्वीकृत हुए हैं ।जिसके विरुद्ध 198 सेविकाओं का चयन कर लिया गया है और 105 चयन हेतु लंबित है।.   जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया सभी 303 स्वीकृत केंद्रों का प्रखंड वार ब्रेकअप प्रतिवेदन के रूप में उपलब्ध कराएं अगर चयन नहीं होने के कारण केंद्र का संचालन बाधित है तो उसे बगल के केंद्र से टैग कराना सुनिश्चित करें ।जिलाधिकारी द्वारा उप विकास आयुक्त को निर्देशित किया गया कि जिन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतीक्षा सूची में नाम सम्मिलित नहीं होने के कारण आवास योजना का लाभ अब तक नहीं दिया जा सका है उसके संबंध में शीघ्र प्रक्रिया पूर्ण करते हुए आवास योजना का लाभ दिया जाए। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत भी इन्हें आच्छादित किया जा सकता है ।साथ ही निर्देश दिया गया कि  प्रभावित परिवारों को आवास  उपलब्धता संबंधित स्पष्ट प्रतिवेदन 1 सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराया जाए । साथ ही मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ देने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। वहीं स्वास्थ्य विभाग  की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि लक्षित बच्चों को जो टीकाकरण कराया गया है उसका जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं। बैठक में बताया गया कि इन पांच प्रखंडों के 102 पंचायतों में 1436 वार्डो  में नल -जल का कार्य कराया जाना था जिनमें से  1427 वार्ड में कार्य प्रगति पर है। जबकि 11 वार्ड में अब तक कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। इसे 1 सप्ताह के अंदर प्रारंभ करा दिया जाएगा। 986 वार्ड में  कार्य पूर्ण है।वही पीएचईडी  द्वारा जानकारी दी गई कि 5 प्रखंडों में 23 पंचायतों में 262 वार्ड में कार्य कराया जा रहा है जिनमें से 341 वार्ड में कार्य पूर्ण हो गया है। 20 वार्ड में कार्य पूर्ण होना ।उन्हें निर्देश दिया गया कि उन पंचायतों में लाभुकों की सूची सहित पूर्ण विवरण जिला पंचायती कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए। इसके अतिरिक्त खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया इन सभी विभागों द्वारा जो कार्य कराए जाने थे और जो कार्य किए गए हैं उनका लिखित अनुपालन प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध  कराना सुनिश्चित करें ।सरकार द्वारा दिए गए उत्तरदायित्व का निर्वहन गंभीरतापूर्वक करें। लापरवाही एवं कोताही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी ।बैठक में उप विकास आयुक्त उज्जवल कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी ,अनुमंडल पदाधिकारी पूरी पूर्वी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top