*राष्ट्रीय सेवा योजना के और भी स्वयंसेवक सेवा देने को तैयार।*
*राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा जरूरत मंद लोगो के बीच बांटा गया खाने की सामग्री,मालूम हो कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक केन्द्र सरकार के कला एवं खेल मंत्रालय के केन्द्रीय मंत्री के घोषणा के बाद कोरोना वायरस से देश में आये संकट में लोगो के मदत के लिए मैदान में उतर पड़ी है,एक ओर स्वयंसेवक प्रशासन के साथ मिल कर लोगो को जागरूक कर रही है वही दूसरी ओर स्वयंसेवक अपनी पैकेट खर्च को बचा कर खाद सामग्री खरीद लोगो तक पहुँचाना रही ।गया काॅलेज के स्वयंसेवक शशि भूषण सिंह ने कहा कि हम इस संकट कि घड़ी में सरकार के साथ कदम से कदम मिला कर चलने को तैयार है हम सभी स्वयंसेवक हर मुश्किल में काम करने को तैयार है,हम जब राहत सामग्री का वितरण करते है तो शोसल डिस्टेंस का पुरा ख्याल रखते हैं जो राहत सामग्री का वितरण कर रहे है उसके गुणवत्ता का भी पुरा ख्याल रख रहें है,जब भी लोगो को किसी भी तरह का सहयोग कि आवश्यकता हो रही है हम आगे आ कर मदत कर रहें हैं।अगर प्रशासन को और भी स्वयंसेवक कि आवश्यकता होगी तो और भी लोग काम करने को तैयार है,आज जो परिस्थित है देश का उस में देश के हरेक नागरिकों का कर्तव्य है देश की सरकार का बात मानना साथ ही सभी लोगों को घर में रह कर इस कोरोना को हारने की जरुरत है।इस मौके पर वरिष्ठ स्वयंसेवक विशाल राज,अनुराग कुमार,सौरभ कुमार,आकाश राजपुत,दिपु कुमार,उज्वल सिंह आदि मौजूद थे।*


0 comments: