जालंधर कैंट (विशाल) कैंट के मोहल्ला नंबर 28 में एक करियाना के दुकानदार ने दुकान पर चीनी लेने आये एक ग्राहक को यूरिया मिक्स चीनी दे दी और इस को लेकर जमकर हंगामा हो गया और सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। आज करीब 12 बजे एक युवक दुकानदार से एक किलों चीनी लेकर आया और घर आकर देखा तो उसमें यूरिया मिक्स था। जिसको लेकर ग्राहक दुकानदार के पास पहुंचा और इसी बात को लेकर हंगामा हो गया और मौके पर पार्षद पति चरणजीत सिंह चड्डा ने पहुंच चीनी अपने कब्जे में ले ली और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार की चीनी की बोरी तथा उसको अपने साथ थाने ले गई लेकिन हंगामे दौरान मौके पर सोशल डिस्टेंस की लोगों ने जमकर धज्जियां उड़ाई और मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको वहां से भागाया। जबकि दुकानदार का कहना था कि वह मंडी से जिस दुकानदार से चीनी लेकर आया है उसको वापिस कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही थी।



0 comments: