thumbnail

जालंधर के निजात्म नगर में मिला कोरोना का नया मरीज, सभी एक ही परिवार के जालंधर (विशाल ) जालंधर के निजात्म नगर में कोरोना का तीसरा मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। रवि छाबड़ा के 17 वर्षीय बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह शहर के सिविल अस्पताल में भर्ती है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है। उनके बेटे की इससे पहली रिपोर्ट नेगिटिव आई थी लेकिन एहतियात के तौर पर भेजी गई दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसकी के साथ छाबड़ा की बेटी व पत्नी की प्राथमिक रिपोर्ट नेगिटिव आई थी लेकिन उनके सैंपल दोबारा भेजे गए हैं। बता दें, इससे पहले रवि छाबड़ा की माता स्वर्णा छाबड़ा पॉजिटिव पाई गई थीं। उसके बाद रवि छाबड़ा और अब उनका बेटा भी पॉजिटिव पाया गया है। सूचना मिलते ही इलाके में दहशत का माहौल है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जालंधर के निजात्म नगर में मिला कोरोना का नया मरीज, सभी एक ही परिवार के

जालंधर (विशाल ) जालंधर के निजात्म नगर में कोरोना का तीसरा मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। रवि छाबड़ा के 17 वर्षीय बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह शहर के सिविल अस्पताल में भर्ती है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है। उनके बेटे की इससे पहली रिपोर्ट नेगिटिव आई थी लेकिन एहतियात के तौर पर भेजी गई दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसकी के साथ छाबड़ा की बेटी व पत्नी की प्राथमिक रिपोर्ट नेगिटिव आई थी लेकिन उनके सैंपल दोबारा भेजे गए हैं। बता दें, इससे पहले रवि छाबड़ा की माता स्वर्णा छाबड़ा पॉजिटिव पाई गई थीं। उसके बाद रवि छाबड़ा और अब उनका बेटा भी पॉजिटिव पाया गया है। सूचना मिलते ही इलाके में दहशत का माहौल है।
Read More»

thumbnail

मकसूदां मंडी में सब्जियों की आमद तेज मंडी में अव्यवस्था का बोलबाला हुआ शुरू जालंधर (विशाल ) मकसूदां स्थित तो थोक सब्जी मंडी में सीजनल सब्जियों की आमद तेज हो गई है। शुक्रवार को तड़के से ही किसान सीजन की सब्जियां लेकर मंडी पहुंच गए। इसके कुछ समय बाद भी आढ़ती और रिटेल विक्रेताओं की आमद भी शुरू हो गई। जैसे ही सब्जियों की बोली शुरू हुई तो मंडी में अव्यवस्था का बोलबाला हो गया। प्रशासन द्वारा मंडी की फड़ पर बनाए गए गोले की परवाह किए बगैर भीड़ के बीच लोग बोली करवाते रहे। पिछले दो-तीन दिन से मंडी के एंट्री गेट पर अंदर आने वाले लोगों की मेडिकल जांच की जा रही है। लेकिन शुक्रवार को सेहत विभाग की टीम के आने से पहले ही लोगों की आमद शुरू हो गई। इससे लोग बिना थर्मोस्कैन के ही मंडी में आते रहे। मंडी में सबसे अधिक आमद गोभी, गाजर, खीरा और घीया की हुई। थोक कारोबारी शंकर दास बताते हैं कि अगर आने वाले दिनों में मौसम साफ रहा तो सीजनल सब्जियों की आमद और तेज होगी। जिससे निश्चित रूप से दामों में गिरावट होगी।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मकसूदां मंडी में सब्जियों की आमद तेज मंडी में अव्यवस्था का बोलबाला हुआ शुरू

जालंधर (विशाल ) मकसूदां स्थित तो थोक सब्जी मंडी में सीजनल सब्जियों की आमद तेज हो गई है। शुक्रवार को तड़के से ही किसान सीजन की सब्जियां लेकर मंडी पहुंच गए। इसके कुछ समय बाद भी आढ़ती और रिटेल विक्रेताओं की आमद भी शुरू हो गई। जैसे ही सब्जियों की बोली शुरू हुई तो मंडी में अव्यवस्था का बोलबाला हो गया। प्रशासन द्वारा मंडी की फड़ पर बनाए गए गोले की परवाह किए बगैर भीड़ के बीच लोग बोली करवाते रहे। पिछले दो-तीन दिन से मंडी के एंट्री गेट पर अंदर आने वाले लोगों की मेडिकल जांच की जा रही है। लेकिन शुक्रवार को सेहत विभाग की टीम के आने से पहले ही लोगों की आमद शुरू हो गई। इससे लोग बिना थर्मोस्कैन के ही मंडी में आते रहे। मंडी में सबसे अधिक आमद गोभी, गाजर, खीरा और घीया की हुई। थोक कारोबारी शंकर दास बताते हैं कि अगर आने वाले दिनों में मौसम साफ रहा तो सीजनल सब्जियों की आमद और तेज होगी। जिससे निश्चित रूप से दामों में गिरावट होगी।
Read More»

thumbnail

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दिलकुशा मार्केट में किया दौरा जालंधर (विशाल )जालंधर की दवाईयों के थोक बाजार में चल रही व्यवस्था को और सुचारू ढंग से चलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम की तरफ से दौरा किया गया।जोनल लाइसैंसिंग अथारटी लखवंत सिंह और ड्रग कंट्रोल अधिकारी कमल कम्बोज के नेतृत्व में टीम द्वारा दिलकुशा बाजार का दौरा करके दुकानदारों को जिला मैजिस्ट्रेट -कम -डिप्टी कमिशनर वरिन्दर कुमार शर्मा की तरफ से जिले में दवाईयों की दुकानों प्रात:काल 10 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने के लिए जारी किये गए आदेशों की पालना करने के लिए कहा गया। उन्होने दुकानदारों को यह भी कहा कि इस समय दौरान सामाजिक दूरी के नियमों की पालना को विश्वसनीय बनाया जाये जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। उन्होने कहा कि दिलकुशा मार्केट में केवल दवाईओं का थोक कारोबार करने की ही आज्ञा है और किसी को भी सीधी दवा खरीद करने की इजाजत नहीं है दोनों आधिकारियों ने दुकानदारों के साथ स्थिति का जायजा लेते हुए कहा कि हर संभव प्रयास किया जाये कि दवाओं के बाजार में भीड एकत्रित ना हो। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जारी हर आदेश का दुकानदारों को पालना करनी चाहिए। उन्होने दुकानदारों को ताडना की कि नियमों का उल्लंघन करने पर डिप्टी कमिशनर की तरफ से सख्ती से निपटा जायेगा।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दिलकुशा मार्केट में किया दौरा

जालंधर (विशाल )जालंधर की दवाईयों के थोक बाजार में चल रही व्यवस्था को और सुचारू ढंग से चलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम की तरफ से दौरा किया गया।जोनल लाइसैंसिंग अथारटी लखवंत सिंह और ड्रग कंट्रोल अधिकारी कमल कम्बोज के नेतृत्व में टीम द्वारा दिलकुशा बाजार का दौरा करके दुकानदारों को जिला मैजिस्ट्रेट -कम -डिप्टी कमिशनर वरिन्दर कुमार शर्मा की तरफ से जिले में दवाईयों की दुकानों प्रात:काल 10 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने के लिए जारी किये गए आदेशों की पालना करने के लिए कहा गया। उन्होने दुकानदारों को यह भी कहा कि इस समय दौरान सामाजिक दूरी के नियमों की पालना को विश्वसनीय बनाया जाये जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। उन्होने कहा कि दिलकुशा मार्केट में केवल दवाईओं का थोक कारोबार करने की ही आज्ञा है और किसी को भी सीधी दवा खरीद करने की इजाजत नहीं है दोनों आधिकारियों ने दुकानदारों के साथ स्थिति का जायजा लेते हुए कहा कि हर संभव प्रयास किया जाये कि दवाओं के बाजार में भीड एकत्रित ना हो। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जारी हर आदेश का दुकानदारों को पालना करनी चाहिए। उन्होने दुकानदारों को ताडना की कि नियमों का उल्लंघन करने पर डिप्टी कमिशनर की तरफ से सख्ती से निपटा जायेगा।
Read More»

thumbnail

उत्तरप्रदेश सिद्धार्थनगर पीवीएम ने जरूरतमंद को वितरण किया लंच पैकेट इटवा सिद्धार्थनगर। कोरोना वायरस को लेकर चले लॉकडाउन में गरीबों व लाचारों तक भोजन पहुंचाने के लिए सामाजिक संस्था पूर्वांचल विकास मंच ने लंच पैकेट वितरण किया। शनिवार को बढ़नी रोड पर स्थित अल फारुक विद्यालय में क्वॉरेंटाइन के लिए उपस्थित 32 व्यक्तियों को भोजन वितरण किया गया। इसी क्रम में भिलोरी भिलोरा राम अवतार विद्यालय में क्वॉरेंटाइन के लिए ठहरे हुए 42 एवं अन्य स्टाफ सहित व्यक्तियों को लंच पैकेट वितरण किया गया । इसी क्रम में ग्राम पंचायत पुरैना में झुग्गी झोपड़ी में रह रहे गरीब 50 मजदूरों को भी भोजन पैकेट का वितरण किया गया। इस वितरण कार्यक्रम के दौरान संस्था के अध्यक्ष नंदलाल सोनी, उप संरक्षक निसार अहमद खां, मसीहुद्दीन चौधरी, आशीष जयसवाल, काशीराम, जमील अहमद, सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी, आदि लोग शामिल रहें। सुमित शर्मा की रिपोर्ट।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

उत्तरप्रदेश सिद्धार्थनगर

पीवीएम ने जरूरतमंद को वितरण किया लंच पैकेट

इटवा सिद्धार्थनगर। कोरोना वायरस को लेकर चले लॉकडाउन में गरीबों व लाचारों तक भोजन पहुंचाने के लिए सामाजिक संस्था पूर्वांचल विकास मंच ने लंच पैकेट वितरण किया।
शनिवार को बढ़नी रोड पर स्थित अल फारुक विद्यालय में क्वॉरेंटाइन के लिए उपस्थित 32 व्यक्तियों को  भोजन वितरण किया गया। इसी क्रम में भिलोरी भिलोरा  राम अवतार विद्यालय में क्वॉरेंटाइन के लिए ठहरे हुए 42 एवं अन्य स्टाफ सहित व्यक्तियों को  लंच पैकेट वितरण किया गया । इसी क्रम में ग्राम पंचायत पुरैना में झुग्गी झोपड़ी में रह रहे गरीब 50 मजदूरों को भी  भोजन पैकेट का वितरण किया गया।
इस वितरण कार्यक्रम के दौरान संस्था के अध्यक्ष नंदलाल सोनी, उप संरक्षक निसार अहमद खां, मसीहुद्दीन चौधरी, आशीष जयसवाल, काशीराम, जमील अहमद, सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी, आदि लोग शामिल रहें।

सुमित शर्मा की रिपोर्ट।
Read More»

thumbnail

*सरप्लस सब्जी एवं फलों का आत्मा के माध्यम से किया जायेगा वैल्यू एडीशन**डाॅ॰ प्रेम कुमार* रिपोर्ट गया गया में आज को डाॅ॰ प्रेम कुमार, मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार ने समाहरणालय गया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी 38 जिलों योजना के परियोजना निदेशक, आत्मा,गया के साथ बैठक की गई है। इस बैठक में पटना से अपर सचिव-सह-राज्य नोडल पदाधिकारी,आत्मा योजना विजय कुमार एवं निदेशक,बामेती,बिहार जितेन्द्र प्रसाद भी जुड़कर आत्मा अन्तर्गत संचालित योजनाओं जिसमें केन्द्र,राज्य योजना के साथ कौषल विकास योजना, किसान चैपाल योजना,डीलरों के प्रशिक्षण कार्यक्रम देशी योजना सम्मिलित है की समीक्षा की गई है। समीक्षा में मुख्य रुप से भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य,उपलब्ध कराया गया आवंटन,भौतिक एवं वित्तीय उपलब्धि के साथ व्यय की गई राषि की जानकारी ली गई है। कई जिलों में जैसे खगडि़या, सीतामढ़ी, सिवान, औरंगाबाद एवं पटना में कम राशि व्यय होने पर मंत्री ने नाराजगी जताई एवं उन पर विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए हैं। परियोजना निदेशक,आत्मा,गया ने बताया कि उन्हें 3 करोड 87 लाख 45 हजार 48 रुपये प्राप्त हुये थे जिसमें से 2 करोड 18 लाख 99 हजार 72 रुपये खर्च हुये जो 56.52 प्रतिशत है। मंत्री ने कहा कोरोना वैष्विक महामारी के कारण जारी लाॅक डाउन में देष की विभिन्न प्रदेषों से बिहार के मजदूर एवं किसान बिहार वापस आये है। ये अपने घरों में है एवं इनके सामने रोजगार की समस्या बनी हुई है। इसके साथ ही यह भी देखने में मिल रहा है कि किसानों द्वारा उत्पादित सब्जी एवं फल की बिक्री घट गई है। ऐसे में यदि आत्मा अन्तर्गत गठित कृषक हित समूहों,महिला महिला खाद्य सुरक्षा समूहों एवं फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के किसानों को प्रोत्साहित कर उन्हें सरप्लस सब्जी एवं फल के मूल्य संवर्धन और प्रसंस्करण के लिये तैयार किया जाय तो राज्य में उत्पन्न इस बेरोजगारी की समस्या का एक स्थायी समाधान निकाला जा सकता है। मंत्री ने सभी परियोजना निदेशक आत्मा को उनके अधीन प्रखण्डों में काम करने वाले प्रखण्ड तकनीकी प्रबन्धक एवं सहायक तकनीकी प्रबन्धक के माध्यम से इस काम को कराने का निर्देष दिया। मंत्री ने कहा कि ये प्रसार कर्मी विभिन्न सोषल मीडिया प्लेटफार्म का जैसे व्हाट्स एैप,फेसबुक का उपयोग करके अपने प्रखण्ड में बनाये गये समूहों के किसानों को उनके सरप्लस उत्पाद से अचार,प्यूरी,चिप्स, पापड़,जैम,जेली या सब्जियों को सूखाकर डिब्बाबंद करना,मसरुम को सुखाकर डिब्बा बंद करना,शहद की पैकेजिंग,सब्जी बीज उत्पादन आदि कार्य सिखा सकते हैं। परियोजना निदेशक, आत्मा सभी बी टी एम एवं ए टी एम की समीक्षा करके उनके द्वारा कितने किसानों को किन किन विषयों का प्रशिक्षण दिया गया है एवं तकनीकी जानकारी दी गई है का प्रतिवेदन तैयार करके राज्य नोडल पदाधिकारी को उपलब्ध करायेंगे। राज्य नोडल पदाधिकारी इस प्रतिवेदन को समेकित कर सचिव कृषि विभाग के माध्यम से मंत्री को उपलब्ध करायेंगें। राज्य सरकार के उद्यान विभाग के पास उद्यानिक उत्पाद विकास योजना अन्तर्गत छोटे प्रसंस्रण ईकाई स्थापित करने की राशी भी उपलब्ध है। जिसमें किसानों को दस लाख रुपये तक की परियोजना लगाने में सहयोग किया जा सकता है।साथ ही उद्यान विभाग प्रसंस्कृत उत्पादों के विपणन की व्यवस्था भी सुनिष्चित करायेगा।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*सरप्लस सब्जी एवं फलों का आत्मा के माध्यम से किया जायेगा वैल्यू एडीशन**डाॅ॰ प्रेम कुमार*
रिपोर्ट गया
 गया में आज को डाॅ॰ प्रेम कुमार,  मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार ने समाहरणालय गया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी 38 जिलों योजना के परियोजना निदेशक, आत्मा,गया के साथ बैठक की गई है। इस बैठक में पटना से अपर सचिव-सह-राज्य नोडल पदाधिकारी,आत्मा योजना विजय कुमार एवं निदेशक,बामेती,बिहार जितेन्द्र प्रसाद भी जुड़कर आत्मा अन्तर्गत संचालित योजनाओं जिसमें केन्द्र,राज्य योजना के साथ कौषल विकास योजना, किसान चैपाल योजना,डीलरों के प्रशिक्षण कार्यक्रम देशी योजना सम्मिलित है की समीक्षा की गई है। समीक्षा में मुख्य रुप से भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य,उपलब्ध कराया गया आवंटन,भौतिक एवं वित्तीय उपलब्धि के साथ व्यय की गई राषि की जानकारी ली गई है। कई जिलों में जैसे खगडि़या, सीतामढ़ी, सिवान, औरंगाबाद एवं पटना में कम राशि व्यय होने पर मंत्री ने नाराजगी जताई एवं उन पर विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए हैं। परियोजना निदेशक,आत्मा,गया ने बताया कि उन्हें 3 करोड 87 लाख 45 हजार 48 रुपये प्राप्त हुये थे जिसमें से 2 करोड 18 लाख 99 हजार 72 रुपये खर्च हुये जो 56.52 प्रतिशत है। मंत्री ने कहा कोरोना वैष्विक महामारी के कारण जारी लाॅक डाउन में देष की विभिन्न प्रदेषों से बिहार के मजदूर एवं किसान बिहार वापस आये है। ये अपने घरों में है एवं इनके सामने रोजगार की समस्या बनी हुई है। इसके साथ ही यह भी देखने में मिल रहा है कि किसानों द्वारा उत्पादित सब्जी  एवं फल की बिक्री घट गई है। ऐसे में यदि आत्मा अन्तर्गत गठित कृषक हित समूहों,महिला महिला खाद्य सुरक्षा समूहों एवं फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के किसानों को प्रोत्साहित कर उन्हें सरप्लस सब्जी एवं फल के मूल्य संवर्धन और प्रसंस्करण के लिये तैयार किया जाय तो राज्य में उत्पन्न इस बेरोजगारी की समस्या का एक स्थायी समाधान निकाला जा सकता है। मंत्री ने सभी परियोजना निदेशक आत्मा को उनके अधीन प्रखण्डों में काम करने वाले प्रखण्ड तकनीकी प्रबन्धक एवं सहायक तकनीकी प्रबन्धक के माध्यम से इस काम को कराने का निर्देष दिया। मंत्री ने कहा कि ये प्रसार कर्मी विभिन्न सोषल मीडिया प्लेटफार्म का जैसे व्हाट्स एैप,फेसबुक का उपयोग करके अपने प्रखण्ड में बनाये गये समूहों के किसानों को उनके सरप्लस उत्पाद से अचार,प्यूरी,चिप्स, पापड़,जैम,जेली या सब्जियों को सूखाकर डिब्बाबंद करना,मसरुम को सुखाकर डिब्बा बंद करना,शहद की पैकेजिंग,सब्जी बीज उत्पादन आदि कार्य सिखा सकते हैं।
परियोजना निदेशक, आत्मा सभी बी टी एम एवं ए टी एम की समीक्षा करके उनके द्वारा कितने किसानों को किन किन विषयों का प्रशिक्षण दिया गया है एवं तकनीकी जानकारी दी गई है का प्रतिवेदन तैयार करके राज्य नोडल पदाधिकारी को उपलब्ध करायेंगे। राज्य नोडल पदाधिकारी इस प्रतिवेदन को समेकित कर सचिव कृषि विभाग के माध्यम से मंत्री को उपलब्ध करायेंगें। राज्य सरकार के उद्यान विभाग के पास उद्यानिक उत्पाद विकास योजना अन्तर्गत छोटे प्रसंस्रण ईकाई स्थापित करने की राशी भी उपलब्ध है। जिसमें किसानों को दस लाख रुपये तक की परियोजना लगाने में सहयोग किया जा सकता है।साथ ही उद्यान विभाग प्रसंस्कृत उत्पादों के विपणन की व्यवस्था भी सुनिष्चित करायेगा।

Read More»

thumbnail

मुजफ्फरपुर।-आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बिहार कोरोना तत्काल सहायता मोबाइल एप्प योजना के तहत अब तक प्रवासी बिहारी मजदूरों से 10 अप्रैल तक 41629 आवेदन प्राप्त हुए थे ।वही 11 अप्रैल तक प्राप्त आवेदनों की संख्या 46874 है जिसमें से 42105 आवेदनों को स्वीकृत कर आपदा प्रबंधन विभाग को पी.एफ.एम.एस. जांच एवं भुगतान हेतु अग्रेतर कार्रवाई करने के लिए प्रेषित कर दिया गया है। दिनांक 10 अप्रैल तक कुल 31496 का आवेदन स्वीकृत कर राज्य को भेजा गया था जिसके आलोक में प्रवासी मजदूरों के खाते में 31496000 कई राशि अंतरित की गई थी। 11 अप्रैल तक 42105 आवेदन स्वीकृत किये गए है जिसे विभाग को भेज दिया गया है।दस्तावेजों का अभाव व अस्पष्ट आधार/जी.पी.एस. बेस्ड सेल्फी के कारण 4373 आवेदनों को अस्वीकृत भी किया गया है। यह कार्य निरंतर किया जा रहा है ।इसके लिए इसके लिए अलग से एक कोषांग गठित है। जिलाधिकारो डॉ०चंद्रशेखर सिंह के निर्देश के आलोक में कोषांग के नोडलअधिकारी और सहायक पदाधिकारी तथा कर्मियों के द्वारा प्रवासी बिहारी मजदूरों के द्वारा उपलब्ध कराए गए आवेदनों का बारीकी से वेरिफिकेशन किया जा रहा है बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुजफ्फरपुर।-आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बिहार कोरोना तत्काल सहायता मोबाइल एप्प योजना के तहत अब तक प्रवासी बिहारी मजदूरों से   10 अप्रैल तक 41629 आवेदन प्राप्त हुए थे ।वही 11 अप्रैल तक प्राप्त आवेदनों की संख्या 46874 है जिसमें से 42105 आवेदनों को स्वीकृत कर आपदा प्रबंधन विभाग को पी.एफ.एम.एस. जांच एवं भुगतान हेतु अग्रेतर कार्रवाई करने के लिए प्रेषित कर दिया गया है। दिनांक  10 अप्रैल तक कुल 31496 का आवेदन स्वीकृत कर राज्य को भेजा गया था जिसके आलोक में प्रवासी मजदूरों के खाते में 31496000 कई राशि अंतरित की गई थी। 11 अप्रैल तक  42105 आवेदन स्वीकृत किये गए है जिसे विभाग को भेज दिया गया है।दस्तावेजों का अभाव  व अस्पष्ट आधार/जी.पी.एस. बेस्ड सेल्फी के कारण 4373 आवेदनों को अस्वीकृत भी किया गया है।  यह कार्य  निरंतर किया जा रहा है ।इसके लिए इसके लिए अलग से एक कोषांग  गठित है। जिलाधिकारो डॉ०चंद्रशेखर सिंह के निर्देश के आलोक में कोषांग के नोडलअधिकारी और सहायक पदाधिकारी तथा कर्मियों के द्वारा प्रवासी बिहारी मजदूरों के द्वारा उपलब्ध कराए गए आवेदनों का बारीकी से वेरिफिकेशन किया जा रहा है

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail

*होम डिलीवरी में पुस्तक उपलब्ध कराने के निर्देश, दुकानो का नं पेपर में निकलवा दे,कोषांगों के कार्यों की हुई समीक्षा* रिपोर्ट गया गया जिलाधिकारी,गया अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में Covid 19 वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए किए गए लॉक डाउन के दौरान गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गयी है। क्वॉरेंटाइन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा ने बताया कि कुल 115 संदिग्ध मामले आए हैं,106 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में एवं 9 मामले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,महकार के हैं। आज एक मामला एपीएचसी महकार में आया है। कुल 113 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है जिनमें 09 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार एवं 104 अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल से किये गए हैं।अब तक कुल 05 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं।जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक संतोष कुमार ने बताया कि जिले में कुल क्वॉरेंटाइन सेंटर 333 हैं, जिनकी क्षमता 5084 लोगों की है। कुल संदिग्ध मामलों की संख्या 14654 है, जिनमें अब तक 11219 होम क्वॉरेंटाइन में रहे तथा वर्तमान में 2259 होम क्वॉरेंटाइन में तथा 1425 क्वॉरेंटाइन में रखा गया है।आज के बैठक में बताया गया कि आज भी 03 टीमों द्वारा असहाय एवं निर्धन लोगों के बीच 534 खाद्यान्न पैकेट का वितरण कराया गया है,आज शाक्या डोलमा फोदंग फाउंडेशन बोधगया संस्था के द्वारा 671 खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध नहीं कराया गया है। पूर्व का अवशेष 396 खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध हैं कुल 1068 खाद्यान्न पैकेट हैं जिनका वितरण कल कराया जाएगा एवं ऑनलाइन पुस्तक के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी से पूछने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने बताया कि गया के अधिकतम पुस्तक दुकानों के पास 80% पुस्तकें उपलब्ध है, यदि उन्हें दुकान खोलने की छूट दी जाएगी तो दिक्कत नहीं होगी।जिलाधिकारी ने कहा कि उनके मोबाइल नंबर लेकर समाचार पत्रों में पब्लिश करा दें तथा उन्हें निर्देशित करें कि वे होम डिलीवरी से बच्चों तक पुस्तकें उपलब्ध करावें। नई गोदाम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने के संबंध में कई लोगों ने जानकारी दी गई है। जिला पदाधिकारी द्वारा डीसीएलआर सदर को कल सुबह से नई गोदाम की गश्ती करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन किया जाए अनुपालन करवाने के निर्देश दिए गए हैं।होम कोरेनटाइम के संबंध में उन्होंने निर्देश दिए कि जिनके 14 दिन पूरे हो गए हैं उसकी अवधि बढ़ाकर 28 दिन कर दी जाए 28 दिन तक अब लोग अपने घरों में ही उनको कोरेंटीन में रहेंगे।इसबैठक में नगर आयुक्त सावन कुमार, सहायक समाहर्ता के एम अशोक,अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा,एएनएमएमसीएच के अधीक्षक व प्राचार्य,सिविल सर्जन गया एवं सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*होम डिलीवरी में पुस्तक उपलब्ध कराने के निर्देश, दुकानो का नं पेपर में निकलवा दे,कोषांगों के कार्यों की हुई समीक्षा*
रिपोर्ट गया
गया  जिलाधिकारी,गया अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में Covid 19 वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए किए गए लॉक डाउन के दौरान गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गयी है। क्वॉरेंटाइन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा ने बताया कि कुल 115 संदिग्ध मामले आए हैं,106 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में एवं 9 मामले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,महकार के हैं। आज एक मामला एपीएचसी महकार में आया है। कुल 113 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है जिनमें 09 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार एवं 104 अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल से किये गए हैं।अब तक कुल 05 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं।जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक  संतोष कुमार ने बताया कि जिले में कुल क्वॉरेंटाइन सेंटर 333 हैं, जिनकी क्षमता 5084 लोगों की है। कुल संदिग्ध मामलों की संख्या 14654 है, जिनमें अब तक 11219 होम क्वॉरेंटाइन में रहे तथा वर्तमान में 2259 होम क्वॉरेंटाइन में तथा 1425 क्वॉरेंटाइन में रखा गया है।आज के
बैठक में बताया गया कि आज भी 03 टीमों द्वारा असहाय एवं निर्धन लोगों के बीच 534 खाद्यान्न पैकेट का वितरण कराया गया है,आज शाक्या डोलमा फोदंग फाउंडेशन बोधगया संस्था के द्वारा 671 खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध नहीं कराया गया है। पूर्व का अवशेष 396 खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध हैं कुल 1068 खाद्यान्न पैकेट हैं जिनका वितरण कल कराया जाएगा एवं ऑनलाइन पुस्तक के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी से पूछने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने बताया कि गया के अधिकतम पुस्तक दुकानों के पास 80% पुस्तकें उपलब्ध है, यदि उन्हें दुकान खोलने की छूट दी जाएगी तो दिक्कत नहीं होगी।जिलाधिकारी ने कहा कि उनके मोबाइल नंबर लेकर समाचार पत्रों में पब्लिश करा दें तथा उन्हें निर्देशित करें कि वे होम डिलीवरी से बच्चों तक पुस्तकें उपलब्ध करावें।
नई गोदाम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने के संबंध में कई लोगों ने जानकारी दी गई है। जिला पदाधिकारी द्वारा डीसीएलआर सदर को कल सुबह से नई गोदाम की गश्ती करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन किया जाए अनुपालन करवाने के निर्देश दिए गए हैं।होम कोरेनटाइम के संबंध में उन्होंने निर्देश दिए कि जिनके 14 दिन पूरे हो गए हैं उसकी अवधि बढ़ाकर 28 दिन कर दी जाए 28 दिन तक अब लोग अपने घरों में ही उनको कोरेंटीन में रहेंगे।इसबैठक में नगर आयुक्त  सावन कुमार, सहायक समाहर्ता के एम अशोक,अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा,एएनएमएमसीएच के अधीक्षक व प्राचार्य,सिविल सर्जन गया एवं सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail

मुजफ्फरपुर।। बिहार मुज़फ़्फ़रपुर एईएस,/चमकी बुखार की रोकथाम एवं उस पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई ।बैठक में सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी और नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे ।बैठक में चमकी बुखार की रोकथाम हेतु अभी तक किए गए जागरूकता कार्यक्रमों की एवं अन्य कोषांगों की विस्तृत समीक्षा की गई एवं आने वाले दिनों में चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर माइक्रो प्लानिंग बनाई गई ।उन सभी पदाधिकारियों से जिनके द्वारा पंचायतों को गोद लिया गया है, संबंधित पंचायत/ गांव /टोला के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि गोद लिए गए गांव और टोलो के प्रति आप की महती जिम्मेदारी है ।निर्देश दिया कि प्रत्येक गांव और टोलों में वाहनों का टैग करना शीघ्र सुनिश्चित करें ।सभी पदाधिकारी फिलहाल सप्ताह में एक दिन उन गांवों में जाएं ,उन महादलित टोलों में जाएं एवं पंचायत स्तरीय कर्मियों के द्वारा /जनप्रतिनिधियों के सहयोग के माध्यम से गांव के कमजोर और बीमार बच्चों की सूची बनाकर शीघ्र उपलब्ध कराएं ताकि उनके पोषण को लेकर वैकल्पिक व्यवस्थाएं भी की जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि आंगनवाड़ी सेविका सहायिका और आशा के माध्यम से जरूरतमंदों को ओआरएस घोल वितरित कराना सुनिश्चित करें ।सेविका /सहायिका और जीविका दीदी एक -एक घर पर नजर रखें ।उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि पीएचसी में तैनात पारा मेडिकल स्टाफ का प्रशिक्षण हर हालत में कराना सुनिश्चित करें ।उन्होंने कहा कि पीएससी स्तर पर उपलब्ध सेवाएं और उसके क्रियान्वयन में कमी देखने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि गांव में खाद्दान्न वितरण ,कमजोर बच्चों की सूची ,पेयजल की उपलब्धता आवास ,स्वच्छता,वाहन की तैनाती, दीवाल लेखन ओआरएस घोल का वितरण, हैंडविल का वितरण एवं उसे पढ़कर सुनाने का कार्य अचूक रूप से करें ।उन्होंने कहा कि न केवल ओआरएस का वितरण करें बल्कि ओआरएस के महत्व को भी प्रत्येक परिवार को बताया जाए ।जिलाधिकारी द्वारा दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि ऐसे प्रवासी श्रमिक जिनका राशन कार्ड नहीं है ।उनका आधार एवं अकाउंट नंबर कलेक्ट करते हुए उसकी सूची 2 से 3 दिन में उपलब्ध कराई जाए। जिला जनसंपर्क अधिकारी को निर्देश दिया गया की होर्डिंग/ फ्लेक्स के माध्यम से रेडियो जिंगल के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें। सीएस को निर्देशित किया गया कि लगातार माइकिंग से प्रचार करना सुनिश्चित करें बैठक में एईएस/ चमकी बुखार से संबंधित एक बुकलेट बनाने का भी निर्णय लिया गया। जिसमें जिले की भौगोलिक स्थिति के साथ-साथ एईएस प्रभावित क्षेत्रों तथा एईएस/ चमकी बुखार के संबंध में प्रशासनिक स्तर पर की जा रही संपूर्ण तैयारियों का खाका वर्णित रहेगा। बैठक में उप विकास आयुक्त उज्जवल कुमार सिंह ,अपर समाहर्ता राजेश कुमार ,अपर समाहर्ता आपदा अतुल कुमार वर्मा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह के साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी जुड़े हुए थे। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुजफ्फरपुर।।    बिहार               मुज़फ़्फ़रपुर एईएस,/चमकी बुखार की रोकथाम एवं उस पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई ।बैठक में सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी और नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे ।बैठक में चमकी बुखार की रोकथाम हेतु अभी तक किए गए जागरूकता कार्यक्रमों की एवं अन्य कोषांगों की विस्तृत समीक्षा की गई एवं आने वाले दिनों में चमकी बुखार   पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर  माइक्रो प्लानिंग बनाई गई ।उन सभी पदाधिकारियों से जिनके द्वारा पंचायतों को गोद लिया गया है, संबंधित पंचायत/ गांव /टोला के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि गोद लिए गए गांव और टोलो के प्रति आप की महती जिम्मेदारी है ।निर्देश दिया कि प्रत्येक गांव और टोलों में वाहनों का टैग करना शीघ्र सुनिश्चित करें ।सभी पदाधिकारी फिलहाल सप्ताह में एक दिन उन गांवों में जाएं ,उन महादलित टोलों में जाएं एवं  पंचायत स्तरीय कर्मियों के द्वारा /जनप्रतिनिधियों के सहयोग के माध्यम से गांव के कमजोर और बीमार बच्चों की सूची बनाकर शीघ्र उपलब्ध कराएं ताकि उनके पोषण को लेकर वैकल्पिक व्यवस्थाएं भी की जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि आंगनवाड़ी सेविका सहायिका और आशा के माध्यम से जरूरतमंदों को ओआरएस घोल वितरित कराना सुनिश्चित करें ।सेविका /सहायिका और जीविका दीदी एक -एक घर पर नजर रखें ।उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि पीएचसी  में तैनात पारा मेडिकल स्टाफ का प्रशिक्षण हर हालत में कराना सुनिश्चित करें ।उन्होंने कहा कि पीएससी स्तर पर उपलब्ध सेवाएं और उसके क्रियान्वयन में कमी देखने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि गांव में खाद्दान्न वितरण ,कमजोर बच्चों की सूची ,पेयजल की उपलब्धता आवास ,स्वच्छता,वाहन की तैनाती, दीवाल लेखन ओआरएस घोल का वितरण, हैंडविल का वितरण एवं उसे पढ़कर  सुनाने का कार्य अचूक रूप से करें ।उन्होंने कहा कि न केवल ओआरएस  का वितरण करें बल्कि  ओआरएस  के महत्व को भी प्रत्येक परिवार को बताया जाए ।जिलाधिकारी द्वारा दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि ऐसे प्रवासी श्रमिक जिनका राशन कार्ड नहीं है ।उनका आधार एवं अकाउंट नंबर कलेक्ट करते हुए उसकी सूची 2 से 3 दिन में उपलब्ध कराई जाए। जिला जनसंपर्क अधिकारी को निर्देश दिया गया की होर्डिंग/ फ्लेक्स के माध्यम से रेडियो जिंगल के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें। सीएस को निर्देशित किया गया कि लगातार माइकिंग से प्रचार करना सुनिश्चित करें बैठक में एईएस/ चमकी बुखार से संबंधित एक बुकलेट बनाने का भी निर्णय लिया गया। जिसमें जिले की भौगोलिक स्थिति के साथ-साथ एईएस प्रभावित क्षेत्रों तथा  एईएस/ चमकी बुखार के संबंध में प्रशासनिक स्तर पर की जा रही संपूर्ण तैयारियों का खाका वर्णित रहेगा। बैठक में उप विकास आयुक्त उज्जवल कुमार सिंह ,अपर समाहर्ता राजेश कुमार ,अपर समाहर्ता आपदा अतुल कुमार वर्मा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह के साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी जुड़े हुए थे।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail

पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर झारखंड डुमरिया प्रखंड के बड़ाकांजिया ग्राम पंचायत अंतर्गत सुदूरवर्ती चिटामाटी का भ्रमण कर प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव ने ग्रामीणों की समस्यायों को जाना तथा लॉक डाउन की अवधि में बरती जाने वाली सावधानियों से उन्हे अवगत कराया। चिटामाटी में 18 परिवार रहता है, जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं था उनके बीच बीडीओ द्वारा 10 किलो चावल का वितरण किया गया, साथ ही जरुरतमंद लोगों के बीच रिलीफ पैकेट जिसमें 2 किलो चूड़ा, आधा किलो चना, आधा किलो गुड़ आदि भी वितरित किया गया। मौके पर ग्रामीणों को बताया गया कि यदि किसी भी तरह की समस्या होगी तो प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि, मुखिया से अवश्य संपर्क करें। ग्रामीणों ने बताया कि अधिकांश लोगों के पास राशन कार्ड है तथा उनके पास खाने-पीने की समस्या नहीं है। जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, उन लोगों को मुखिया के माध्यम से राशन उपलब्ध कराने की व्यवस्था आज कर दी गई। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर झारखंड

डुमरिया प्रखंड के बड़ाकांजिया ग्राम पंचायत अंतर्गत सुदूरवर्ती चिटामाटी का भ्रमण कर प्रखंड विकास पदाधिकारी  मुरली यादव ने ग्रामीणों की समस्यायों को जाना तथा लॉक डाउन की अवधि में बरती जाने वाली सावधानियों से उन्हे अवगत कराया। चिटामाटी में 18 परिवार   रहता है, जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं था उनके बीच बीडीओ द्वारा 10 किलो चावल का वितरण किया गया, साथ ही जरुरतमंद लोगों के बीच रिलीफ पैकेट जिसमें 2 किलो चूड़ा, आधा किलो चना, आधा किलो गुड़ आदि भी वितरित किया गया। मौके पर ग्रामीणों को बताया गया कि यदि किसी भी तरह की समस्या होगी तो प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि, मुखिया से अवश्य संपर्क करें। ग्रामीणों ने बताया कि अधिकांश लोगों के पास राशन कार्ड है तथा उनके पास खाने-पीने की समस्या नहीं है। जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, उन लोगों को मुखिया के माध्यम से राशन उपलब्ध कराने की व्यवस्था आज कर दी गई।



बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail

मुजफ्फरपुर बिहार तापमान में वृद्धि के साथ ही लू/गर्म हवाएं बहने लगती है। साथ ही भीषण गर्मी का एहसास भी होता है। ऐसे में आम आदमी को कठिनाइयों से दो-चार होना पड़ता है ।लू/ हीटवेव एवं भीषण गर्मी के दृष्टिगत विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह ने किया। आने वाले दिनों में भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए उन्होंने सभी महत्वपूर्ण विभागों द्वारा अपने -अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता पूर्वक करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी तरह की कोताही और लापरवाही नहीं होनी चाहिए। डीएम ने बैठक में उपस्थित नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि नगर क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों ,आश्रय स्थल, स्लम एरिया तथा घनी आबादी को चिन्हित करते हुए उक्त स्थानों पर पीने का पानी ,वाटर सप्लाई के साथ-साथ अन्य सुख सुविधाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करें।शहरी क्षेत्र में खराब चापा- कलो को चिन्हित करते हुए उसका मरम्मतीकरण कराने का भी निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया कि आपातकालीन स्वास्थ सेवाओं का संचालन नियमित रूप से होता रहे। ओआरएस पैकेट एवं जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए। वही पीएचडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि ग्रामीण क्षेत्रो में खराब चापाकल को चिन्हित करते हुए उनका मरम्मती करवाना सुनिश्चित करें तथा इस संबंध में अद्धतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।कहा गया कि जल टैंकरों की उपलब्धता सुनिश्चित करें तथा पीएचईडी के अंतर्गत नल -जल योजना के तहत किए गए कार्यों की अद्धतन स्थिति से अवगत करावें।वही समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक को निर्देश दिया गया कि व्रुद्ध आश्रम, कुष्ठरोग आश्रम ,रेन बसेरा एवं बाल संरक्षण केंद्रों में आवश्यक सुविधाएं हर हाल में सुनिश्चित करें। आईसीडीएस डीपीओ को निर्देश दिया गया कि आंगनवाड़ी केंद्रों में ओआरएस पैकेट की उपलब्धता सुनिश्चित करें एवं जरूरत पड़ने पर उसका आवश्यकतानुसार वितरण भी करें ।जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पशु पालकों एवं मत्स्य पालकों को हीटवेव से बचाव संबंधी जागरूकता का प्रचार- प्रसार करें साथ ही टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें ।बैठक में मनरेगा एवं जल जीवन हरियाली के अंतर्गत तालाबों -आहर का गहरीकरण करने का निर्देश दिया गया । विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि गर्मी के दिनों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होनी चाहिए। बैठक में अग्निशमन विभाग को निर्देशित किया गया कि अग्निकांड की घटनाओं की रोकथाम हेतु त्वरित कार्रवाई की जाए। जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि उनके विभाग द्वारा अगलगी की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है। वहीं जिला जनसंपर्क अधिकारी ने बताया अगलगी से बचाव तथा हीटवेव और भीषण गर्मी से बचने हेतु किए जाने वाले उपायों का प्रचार -प्रसार होर्डिंग/फ्लेक्स लगाकर किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त उज्जवल कुमार सिंह ,अपर समाहर्ता राजेश कुमार ,अपर समाहर्ता आपदा अतुल कुमार वर्मा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी फैयाज अख्तर के साथ सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे ।। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुजफ्फरपुर बिहार तापमान में वृद्धि के साथ ही लू/गर्म हवाएं बहने लगती है। साथ ही भीषण गर्मी का एहसास भी होता है। ऐसे में आम आदमी को कठिनाइयों से दो-चार होना पड़ता है ।लू/ हीटवेव एवं भीषण गर्मी के दृष्टिगत विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह ने किया। आने वाले दिनों में भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए उन्होंने सभी महत्वपूर्ण विभागों द्वारा अपने -अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता पूर्वक करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी तरह की कोताही और लापरवाही नहीं होनी चाहिए। डीएम ने बैठक में उपस्थित नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि नगर क्षेत्र में सार्वजनिक  स्थलों ,आश्रय स्थल, स्लम एरिया तथा घनी आबादी को चिन्हित करते हुए उक्त स्थानों पर  पीने का पानी ,वाटर सप्लाई के साथ-साथ अन्य सुख सुविधाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करें।शहरी क्षेत्र में खराब चापा- कलो को चिन्हित करते हुए उसका मरम्मतीकरण  कराने  का भी निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया कि आपातकालीन स्वास्थ सेवाओं का संचालन नियमित रूप से होता रहे। ओआरएस पैकेट एवं जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए। वही पीएचडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि ग्रामीण क्षेत्रो में  खराब चापाकल को  चिन्हित करते हुए उनका मरम्मती करवाना सुनिश्चित करें तथा इस संबंध में अद्धतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।कहा गया कि जल टैंकरों की उपलब्धता सुनिश्चित करें तथा पीएचईडी  के अंतर्गत नल -जल योजना के तहत किए गए कार्यों की अद्धतन स्थिति से अवगत करावें।वही समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक को निर्देश दिया गया कि व्रुद्ध आश्रम, कुष्ठरोग आश्रम ,रेन बसेरा  एवं बाल संरक्षण केंद्रों में आवश्यक सुविधाएं हर हाल में सुनिश्चित करें। आईसीडीएस डीपीओ को निर्देश दिया गया कि आंगनवाड़ी केंद्रों में ओआरएस  पैकेट की उपलब्धता सुनिश्चित करें एवं जरूरत पड़ने पर उसका आवश्यकतानुसार वितरण भी करें ।जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि  पशु पालकों एवं मत्स्य पालकों को हीटवेव से बचाव संबंधी जागरूकता का प्रचार- प्रसार करें साथ ही टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें ।बैठक में मनरेगा एवं जल जीवन हरियाली के अंतर्गत तालाबों -आहर का गहरीकरण करने का निर्देश दिया गया । विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि गर्मी के दिनों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होनी चाहिए। बैठक में अग्निशमन विभाग को निर्देशित किया गया कि अग्निकांड की घटनाओं की रोकथाम हेतु त्वरित कार्रवाई की जाए। जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि उनके विभाग द्वारा अगलगी की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है। वहीं जिला जनसंपर्क अधिकारी ने बताया अगलगी से बचाव तथा हीटवेव और भीषण गर्मी से बचने हेतु किए जाने वाले उपायों का प्रचार -प्रसार होर्डिंग/फ्लेक्स लगाकर किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त उज्जवल कुमार सिंह ,अपर समाहर्ता राजेश कुमार ,अपर समाहर्ता आपदा अतुल कुमार वर्मा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी फैयाज अख्तर के साथ सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे ।।     

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

पटना बिहार नवादा जिला के रजौली प्रखंड में आज रजौली हॉस्पिटल में जायजा लेते हुए DM sir और DDC बताया जाता है कि नवादा जिला के अंसार नगर करुणा पॉजिटिव मिलने से पूरे नवादा वासियों का खौफ का माहौल है पूरा सील कर दिया गया है जगह जगह पर जाकर डीएम साहब जायजा ले रहे हैं ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पटना बिहार
 नवादा जिला के रजौली प्रखंड में आज रजौली हॉस्पिटल में जायजा लेते हुए DM sir और DDC  बताया जाता है कि नवादा जिला के अंसार नगर करुणा पॉजिटिव मिलने से  पूरे नवादा  वासियों का खौफ का माहौल है  पूरा सील कर दिया गया है 
 जगह जगह पर जाकर डीएम साहब जायजा ले रहे हैं  ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट



Read More»

thumbnail

पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर झारखंड बहरागोड़ा :- बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय में आज प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहू एवं अंचल अधिकारी हीरा कुमार की उपस्थिति में सर्वे- सह -सर्विलांस टीम में प्रतिनियुक्त शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका एवं स्वास्थ्य साहिया का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित सदस्यों को सर्वेक्षण प्रपत्र भरने हेतु विस्तार से जानकारी दी गई जिससे प्रशासन को सही जानकारी ससमय प्राप्त हो सके। सभी सदस्यों को निदेशित किया गया कि सर्वे कार्य के दौरान आवश्यक सुरक्षा उपकरण का प्रयोग अवश्य करेंगे। साथ ही साथ सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए कम से कम 2 मीटर की दूरी एक दूसरे से अवश्य बनाये रखेंगे। घर-घर जाकर सर्वे के क्रम में सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित लोगों की भी सूचना देंगे। सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करते हुए 5 बैच में प्रशिक्षण का कार्य सम्पन्न किया गया। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के राजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर झारखंड

बहरागोड़ा :- बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय में आज प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहू एवं अंचल अधिकारी  हीरा कुमार की उपस्थिति में सर्वे- सह -सर्विलांस टीम में प्रतिनियुक्त शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका एवं स्वास्थ्य साहिया का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित सदस्यों को सर्वेक्षण प्रपत्र भरने हेतु विस्तार से जानकारी दी गई  जिससे प्रशासन को सही जानकारी ससमय प्राप्त हो सके। सभी सदस्यों को निदेशित किया गया कि सर्वे कार्य के दौरान आवश्यक सुरक्षा उपकरण का प्रयोग अवश्य करेंगे। साथ ही साथ सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए कम से कम  2 मीटर की दूरी एक दूसरे से अवश्य बनाये रखेंगे। घर-घर जाकर सर्वे के क्रम में सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित लोगों की भी सूचना देंगे। सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करते हुए 5 बैच में प्रशिक्षण का कार्य सम्पन्न किया गया।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के राजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail

*जिलाधिकारी ने राशन कार्ड बनाये जाने मे तेजी लाने के निर्देश दिए, आरटीपीएस और अभी नये राशन कार्ड बनाने के दिए निर्देश जिलाधिकारी ने सदर अनुमंडल का किया निरीक्षण* *बन रहे नए राशन कार्ड के कार्य का किया अवलोकन*ऑपरेटरों की संख्या बढ़ाने तथा दो शिफ्ट में कार्य कराने के दिए गए निर्देश* धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा अनुमंडल कार्यालय सदर में नए राशन कार्ड के लिए किए जा रहे डाटा एंट्री कार्य का जायजा लिया गया है बिहार सरकार के निर्देशानुसार पूर्व में आरटीपीएस काउंटर पर जो आवेदन प्राप्त थे उन आवेदनों की भी समीक्षा के उपरांत पात्र लाभुक के श्रेणी में जो भी आवेदक नए राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन दिए हैं उनका राशन कार्ड बनाया जाना है।नए राशन कार्ड बनाने का कार्य प्रत्येक अनुमंडल में कराया जा रहा है। और आज इसी क्रम में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के द्वारा सदर अनुमंडल कार्यालय में नए राशन कार्ड बनाने के लिए कंप्यूटर ऑपरेटरों द्वारा किए जा रहे डाटा एंट्री के कार्य का निरीक्षण किया गया है।आज इस निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने इस कार्य में लगे हुए कार्यपालक सहायकों की संख्या तथा एक कार्यपालक सहायक द्वारा प्रतिदिन बनाए जा रहे हैं नए राशन कार्ड के संबंध में सहायक आपूर्ति पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर से जानकारी प्राप्त की है गया सदर अनुमंडल पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने जिलाधिकारी को बताया गया कि वर्तमान में 25 कार्यपालक सहायक नए राशन कार्ड के डाटा एंट्री में लगे हैं। खाद्य श्रेणी के सभी राशन कार्ड होल्डर का राशन कार्ड बनाया जा रहा है। एक ऑपरेटर प्रतिदिन 8 घंटे कार्य करके लगभग 20 राशन कार्ड बना रहा है। जिलाधिकारी ने ऑपरेटरों की संख्या बढ़ाने तथा दो शिफ्ट में कार्य करवाने के निदेश दिए गए हैं। गया शहर के छुटे हुए लोगों को जल्द से जल्द वांछित राशन कार्ड लाभुकों को निर्गत किया जा सके,इस संबंध मेंअनुमंडल पदाधिकारी सदर ने बताया कि 15 से 20 दिनों में लगभग 20,000 राशन कार्ड बना लिए जाएंगे!

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*जिलाधिकारी ने राशन कार्ड बनाये जाने मे तेजी लाने के निर्देश दिए,  आरटीपीएस और अभी नये राशन कार्ड बनाने के दिए निर्देश जिलाधिकारी ने सदर अनुमंडल का किया निरीक्षण*
*बन रहे नए राशन कार्ड के कार्य का किया अवलोकन*ऑपरेटरों की संख्या बढ़ाने तथा दो शिफ्ट में कार्य कराने के दिए गए निर्देश*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
गया जिलाधिकारी  अभिषेक सिंह द्वारा अनुमंडल कार्यालय सदर में नए राशन कार्ड के लिए किए जा रहे डाटा एंट्री कार्य का जायजा लिया गया है बिहार सरकार के निर्देशानुसार पूर्व में आरटीपीएस काउंटर पर जो आवेदन प्राप्त थे उन आवेदनों की भी समीक्षा के उपरांत पात्र लाभुक के श्रेणी में जो भी आवेदक नए राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन दिए हैं उनका राशन कार्ड बनाया जाना है।नए राशन कार्ड बनाने का कार्य प्रत्येक अनुमंडल में कराया जा रहा है। और आज इसी क्रम में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के द्वारा सदर अनुमंडल कार्यालय में नए राशन कार्ड बनाने के लिए कंप्यूटर ऑपरेटरों द्वारा किए जा रहे डाटा एंट्री के कार्य का निरीक्षण किया गया है।आज इस निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने इस कार्य में लगे हुए कार्यपालक सहायकों की संख्या तथा एक कार्यपालक सहायक द्वारा प्रतिदिन बनाए जा रहे हैं नए राशन कार्ड के संबंध में सहायक आपूर्ति पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर से जानकारी प्राप्त की है गया सदर अनुमंडल पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने जिलाधिकारी को बताया गया कि वर्तमान में 25 कार्यपालक सहायक नए राशन कार्ड के डाटा एंट्री में लगे हैं। खाद्य श्रेणी के सभी राशन कार्ड होल्डर का राशन कार्ड बनाया जा रहा है। एक ऑपरेटर प्रतिदिन 8 घंटे कार्य करके लगभग 20 राशन कार्ड बना रहा है।
जिलाधिकारी ने ऑपरेटरों की संख्या बढ़ाने तथा दो शिफ्ट में कार्य करवाने के निदेश दिए गए हैं। गया शहर के छुटे हुए लोगों को जल्द से जल्द वांछित राशन कार्ड लाभुकों को निर्गत किया जा सके,इस संबंध मेंअनुमंडल पदाधिकारी सदर ने बताया कि 15 से 20 दिनों में लगभग 20,000 राशन कार्ड बना लिए जाएंगे!



Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top