जालंधर (विशाल )जालंधर की दवाईयों के थोक बाजार में चल रही व्यवस्था को और सुचारू ढंग से चलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम की तरफ से दौरा किया गया।जोनल लाइसैंसिंग अथारटी लखवंत सिंह और ड्रग कंट्रोल अधिकारी कमल कम्बोज के नेतृत्व में टीम द्वारा दिलकुशा बाजार का दौरा करके दुकानदारों को जिला मैजिस्ट्रेट -कम -डिप्टी कमिशनर वरिन्दर कुमार शर्मा की तरफ से जिले में दवाईयों की दुकानों प्रात:काल 10 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने के लिए जारी किये गए आदेशों की पालना करने के लिए कहा गया। उन्होने दुकानदारों को यह भी कहा कि इस समय दौरान सामाजिक दूरी के नियमों की पालना को विश्वसनीय बनाया जाये जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। उन्होने कहा कि दिलकुशा मार्केट में केवल दवाईओं का थोक कारोबार करने की ही आज्ञा है और किसी को भी सीधी दवा खरीद करने की इजाजत नहीं है दोनों आधिकारियों ने दुकानदारों के साथ स्थिति का जायजा लेते हुए कहा कि हर संभव प्रयास किया जाये कि दवाओं के बाजार में भीड एकत्रित ना हो। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जारी हर आदेश का दुकानदारों को पालना करनी चाहिए। उन्होने दुकानदारों को ताडना की कि नियमों का उल्लंघन करने पर डिप्टी कमिशनर की तरफ से सख्ती से निपटा जायेगा।


0 comments: