रिपोर्ट गया
गया जिलाधिकारी,गया अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में Covid 19 वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए किए गए लॉक डाउन के दौरान गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गयी है। क्वॉरेंटाइन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा ने बताया कि कुल 115 संदिग्ध मामले आए हैं,106 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में एवं 9 मामले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,महकार के हैं। आज एक मामला एपीएचसी महकार में आया है। कुल 113 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है जिनमें 09 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार एवं 104 अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल से किये गए हैं।अब तक कुल 05 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं।जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक संतोष कुमार ने बताया कि जिले में कुल क्वॉरेंटाइन सेंटर 333 हैं, जिनकी क्षमता 5084 लोगों की है। कुल संदिग्ध मामलों की संख्या 14654 है, जिनमें अब तक 11219 होम क्वॉरेंटाइन में रहे तथा वर्तमान में 2259 होम क्वॉरेंटाइन में तथा 1425 क्वॉरेंटाइन में रखा गया है।आज के
बैठक में बताया गया कि आज भी 03 टीमों द्वारा असहाय एवं निर्धन लोगों के बीच 534 खाद्यान्न पैकेट का वितरण कराया गया है,आज शाक्या डोलमा फोदंग फाउंडेशन बोधगया संस्था के द्वारा 671 खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध नहीं कराया गया है। पूर्व का अवशेष 396 खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध हैं कुल 1068 खाद्यान्न पैकेट हैं जिनका वितरण कल कराया जाएगा एवं ऑनलाइन पुस्तक के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी से पूछने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने बताया कि गया के अधिकतम पुस्तक दुकानों के पास 80% पुस्तकें उपलब्ध है, यदि उन्हें दुकान खोलने की छूट दी जाएगी तो दिक्कत नहीं होगी।जिलाधिकारी ने कहा कि उनके मोबाइल नंबर लेकर समाचार पत्रों में पब्लिश करा दें तथा उन्हें निर्देशित करें कि वे होम डिलीवरी से बच्चों तक पुस्तकें उपलब्ध करावें।
नई गोदाम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने के संबंध में कई लोगों ने जानकारी दी गई है। जिला पदाधिकारी द्वारा डीसीएलआर सदर को कल सुबह से नई गोदाम की गश्ती करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन किया जाए अनुपालन करवाने के निर्देश दिए गए हैं।होम कोरेनटाइम के संबंध में उन्होंने निर्देश दिए कि जिनके 14 दिन पूरे हो गए हैं उसकी अवधि बढ़ाकर 28 दिन कर दी जाए 28 दिन तक अब लोग अपने घरों में ही उनको कोरेंटीन में रहेंगे।इसबैठक में नगर आयुक्त सावन कुमार, सहायक समाहर्ता के एम अशोक,अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा,एएनएमएमसीएच के अधीक्षक व प्राचार्य,सिविल सर्जन गया एवं सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।




0 comments: