पीवीएम ने जरूरतमंद को वितरण किया लंच पैकेट
इटवा सिद्धार्थनगर। कोरोना वायरस को लेकर चले लॉकडाउन में गरीबों व लाचारों तक भोजन पहुंचाने के लिए सामाजिक संस्था पूर्वांचल विकास मंच ने लंच पैकेट वितरण किया।
शनिवार को बढ़नी रोड पर स्थित अल फारुक विद्यालय में क्वॉरेंटाइन के लिए उपस्थित 32 व्यक्तियों को भोजन वितरण किया गया। इसी क्रम में भिलोरी भिलोरा राम अवतार विद्यालय में क्वॉरेंटाइन के लिए ठहरे हुए 42 एवं अन्य स्टाफ सहित व्यक्तियों को लंच पैकेट वितरण किया गया । इसी क्रम में ग्राम पंचायत पुरैना में झुग्गी झोपड़ी में रह रहे गरीब 50 मजदूरों को भी भोजन पैकेट का वितरण किया गया।
इस वितरण कार्यक्रम के दौरान संस्था के अध्यक्ष नंदलाल सोनी, उप संरक्षक निसार अहमद खां, मसीहुद्दीन चौधरी, आशीष जयसवाल, काशीराम, जमील अहमद, सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी, आदि लोग शामिल रहें।
सुमित शर्मा की रिपोर्ट।


0 comments: