thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। बाँका जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में व्यवसायी सूरज कुमार द्वारा आयोजित विश्वंभर चौधरी मेमोरियल  अन्तरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मैच स्थानीय आर एम के स्कूल के मैदान में भागलपुर जिला क्रिकेट टीम और खगड़िया जिला क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों काफी संघर्ष किया, लेकिन विजेता का सेहरा भागलपुर जिला टीम को प्राप्त हुआ। 

          20 - 20 ओवर के इस मैच में टाॅस खगड़िया टीम के कप्तान ने जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 18.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर मात्र 114 रन ही बना सकी। इसमें सबसे अधिक 39 रन का योगदान विश्वजीत गोपाला ने और 21रन का योगदान राहुल ने दिया। वहीं भागलपुर टीम की ओर से गोविंदा ने 27 रन खर्च कर 3 विकेट झटक लिया। 

           लक्ष्य का पीछा करने उतरी भागलपुर टीम का शुरूआत काफी निराशाजनक रहा, भागलपुर का कप्तान और सबसे पुराने दिग्गज खिलाडी वासुकीनाथ शुन्य पर आउट हो गए ।फिर भागलपुर टीम की विकेटों की झड़ी लग गई और मात्र 10 रनों पर ही 4 विकेट पवेलियन लौट गए। वो तो भागलपुर टीम के  खेवनहार के रूप में सूर्यवंश उतरा जिसने नावाद 55 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिससे भागलपुर जिला की टीम 3 विकेट से जीतने में कामयाब रही। खगड़िया टीम की ओर से देवराज ने 3 विकेट झटका। 

       नावाद 55 रन बनाने वाले जुझारू बल्लेबाज सूर्यवंश को मेन ऑफ दि मैच का पुरस्कार,और  मेन ऑफ दि सीरीज का पुरस्कार भागलपुर के ही सचिन को दिया गया। बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित व्यवसायी हरिकिशोर चौधरी ने विजेता टीम को और उपबिजेता टीम को पुरस्कार और नगद रुपये देकर सम्मानित किया । आज बतौर निर्णायक के रूप में रंजीत राय और सरफराज ने अच्छी अंपायरिंग की और स्कोरर के रूप में मदन कुमार ने सराहनीय योगदान दिया । * के पी चौहान,बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई में विगत दिनों मोटरसाइकिल दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल शिलाई क्षेत्र के आरआर इलेवन रेजिमेंट के जवान ने आर्मी अस्पताल चंडीगढ़ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है ट्रांसगिरी क्षेत्र में जवान का आकस्मिक देहांत होने से शौक का माहौल है।15 जनवरी को सायं फौजी का मोटरसाइकिल एक गहरी खाई में जा गिरा पूरी रात ठंड में फौजी दूसरे दिन गम्भीर हालत में मिला विकास खण्ड की ग्राम पंचायत झकाण्डो निवासी फौजी बलबीर ठाकुर  जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ से छुटी लेकर अपने पैतृक गांव झकांडो आ रहा था पावटा साहिब पहुँचने के बाद बलबीर ठाकुर ने अपना सामान बस में रख दिया तथा खुद निजी मोटरसाइकिल लेकर घर की तरफ रवाना हो गया, इस दौरान बलबीर ठाकुर रास्ते मे अपने सगे-सम्बन्धी सहित दोस्तों से मिलने के लिए जगह-जगह रुकते हुए घर के सफर पर निकलता रहा, क्षेत्र की सर्द हवाऐं व हाड़ कंपाने वाली ठंड में मोटर साइकिल पर सवार फौजी बलबीर ठाकुर राष्ट्रीयराज मार्ग 707 पर खनार के समीप  गहरी खाई में गिरा मिला है। पूरी रात ढूंढने के बाद जब बलबीर ठाकुर कही न मिला तो आर्मी कार्यालय सम्पर्क किया गया जहां से लोकेशन भेजी गई उसके बाद दूसरे दिन गहरी खाई में घायल अवस्था मे पड़े बलबीर ठाकुर को शिलाई,नाहन के बाद पीजीआई और बाद में आर्मी असप्ताल चंड़ीमन्दिर पहुँचाया गया था सिर पर गहरी चोटें होने के कारण 15 दिन बाद फौजी जवान जिंदगी की जंग हार गया है। फौजी बलबीर ठाकुर लगभग 25 वर्ष के थे, 28 जनवरी 2016 को आरआर रेजिमेंट में भर्ती हुए थे अक्टूबर 2018 में इनकी शादी  फुलमा देवी से हुई थी, इनके पास 3 महीने की मासूम बेटी है वर्तमान में जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में आर्मी बटालियन के साथ डियूटी पर तैनात था तथा पंचायत झकांडो में अपने बड़े भाई को प्रधान बनाने  कुछ दिनों की छूटी लेकर घर आ रहे थे मगर घर पहुचने से पूर्व वह दुर्घटना का शिकार हो गया  फौजी बलबीर सिंह के पिता मोहन सिंह व माता सूखा देवी बताते है कि जब उनकी बात फौजी बेटा से हुई तो बेटे ने बताया कि बड़ा भाई बहादुर सिंह पंचायत चुनाव में प्रधान पद के लिए उम्मीद्वार है, वह छूटी लेकर घर आए जिसके लिए फौजी बेटे के पहुचंने का इंतजार हो रहा था। पत्नी फुलमा देवी व तीन माँह की दुधमुंही बेटी पर तो दुखो का पहाड़ टूट गया है फुलमा देवी ने रोते हुए बताया कि वह तो जिंदा होकर भी मर गई है अपनी जिंदगी की परवाह नही है लेकिन बेटी के सर पर पिता का साया उठ गया है जिला चिकित्सक अधिकारी डॉक्टर केके पराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि फौजी बलबीर ठाकुर का शव रविवार को पोस्टमार्टम के लिए नाहन अस्पताल आ रहा है ऐसी सूचना मिली है उनकी कोशिश रहेगी कि जल्द शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को दिया जाए


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 *कानपुर ब्रेकिंग न्यूज*


*रतनपुर कॉलोनी सतब्दी नगर में

कैंब्रिज स्कूल के सामने नाले मै मिला एक अज्ञात व्यक्ति का शव*


पत्रकारों की सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस के द्वारा शव को नाले से बाहर निकाला गया तथा तलाशी लेने पर युवक के पास से एक कीपैड मोबाइल एवं एक फोन डायरी तथा लगभग डेढ़ सौ से ₹200 बरामद हुए हैं।


सूत्रों की माने तो युवक शायद पनकी में चल रहे अपार्टमेंट में हो रहे काम में कार्यरत था।

परंतु अभी तक किसी भी प्रकार की युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।


*मामला थाना पनकी रतनपुर कॉलोनी का*

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पहली फरवरी से बच्चों को स्वागतम कहेंगे आंगनवाड़ी केंद्र


चंडीगढ़  पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी ने आज यहाँ बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी अनलॉक दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा राज्य भर के बच्चों और अन्य लाभार्थियों के लिए 1 फरवरी, 2021 से आंगनवाड़ी केन्द्रों को फिर से खोलने का फ़ैसला लिया गया है, जिनको कोविड महामारी के कारण बंद कर दिया गया था।अरुणा चौधरी ने बताया कि वर्करों और हैल्परों के लिए आंगनवाड़ी केंद्र 8 दिसंबर से खोल दिए गए थे, परन्तु बच्चों की हाजिऱी संबंधी फैसला नहीं लिया गया था। अब विभाग द्वारा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों को फिर से खोलने का फ़ैसला लिया गया है, क्योंकि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पहले ही 1 फरवरी से प्री-प्राईमरी स्कूल खोलने का ऐलान कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में अब से सभी लाभार्थियों को गर्म पका हुआ भोजन परोसा जाएगा। अगर कोई बच्चा ग़ैर-हाजिऱ होता है तो पहले से चली आ रही परम्परा के अनुसार सूखा राशन बच्चों के घर तक पहुँचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि चाहे आंगनवाड़ी केंद्र 8 दिसंबर से खोले गए हैं, आंगनवाड़ी वर्करों और हैल्परों द्वारा पहले ही मार्च 2020 से सभी लाभार्थियों को घर-घर सूखा राशन पहुँचाया जा रहा था। कैबिनेट मंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में स्वास्थ्य प्रोटोकोलों और तय सुरक्षा मापदण्डों (एस.ओ.पी.) को सही अर्थों में सख़्ती से पालना करने की हिदायत की। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा प्री-प्राईमरी स्कूलों के लिए एस.ओ.पी. तैयार किया गया है, जिसकी आंगनवाड़ी केन्द्रों में भी पालना की जाएगी।उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में जि़ला प्रशासनों, जि़ला प्रोग्राम अफसरों (डी.पी.ओज़) और बाल विकास एवं सुरक्षा अधिकारियों (सी.डी.पी.ओज़) को वर्करों और हैल्परों को जुटाने के निर्देश दिए गए हैं। अगर कोई मसला सामने आता है तो सम्बन्धित अधिकारी को मामला डिप्टी कमिश्नर के ध्यान में लाने के लिए कहा गया है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कंटेनमैंट ज़ोनों के बाहर स्थित केन्द्रों को फिर खोलने सम्बन्धी 31 जनवरी या इससे पहले फ़ैसला लेने के लिए कहा गया है


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 31 जनवरी से जालंधर में तीन दिवसीय पल्स पोलियो मुहिम हो रही शुरू


(विशाल भगत की  रिपोर्ट )


जालंधर,(विशाल)-स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार से तीन दिवसीय पल्स पोलियो मुहिम चलाई जाएगी। यह जानकारी सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह ने दी।सिविल सर्जन ने कहा कि पोलियो वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रिक्शा रैली शुरू की गई है। रिक्शा आडियो संदेश के माध्यम से वार्ड स्तर पर लोगों को पल्स पोलियो मुहिम के बारे में सूचना देगा। उन्होंने बताया कि 5 साल तक के बच्चों को पोलियो बूंदें पिलाने के लिए विभाग 2200 टीमें तैनात करेगा।स्वास्थ्य विभाग ने जालंधर जिले में 2,45,672 बच्चों को पोलियो बूंदे पिलाने का लक्ष्य रखा है। इसमें 1,07,765 शहरी तथा 138107 देहात इलाके के बच्चे शामिल हैं। सेहत विभाग ने इससे जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सेंटरों में पोलियो वैक्सीन पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिले में मुहिम के पहले दिन 1076 बूथ बनाए जाएंगे। जहां 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो बूंदे पिलाई जाएगी।इसके अलावा सोमवार तथा मंगलवार को विभाग की टीमें घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो बूंदे पिलाएंगी। विभाग की टीमों का 543788 घरों तक जाने का लक्ष्य है। जिले में 81 मोबाइल टीमें तैनात की है जो जिले के विभिन्न इलाकों का दौरे कर बच्चों को पोलियो बूंदे पिलाएंगी। इसके अलावा 209 ट्रांजिट टीमें भी तैनात की जाएंगी। जिले में 791 हाई रिस्क इलाके है, जिनमें 589 शहरी तथा 202 देहात इलाके शामिल है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। बाँका जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में और व्यवसायी सूरज कुमार द्वारा आयोजित विश्वंभर चौधरी मेमोरियल अन्तरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच आज स्थानीय आर एम के स्कूल के मैदान पर जमुई जिला क्रिकेट टीम और खगड़िया जिला क्रिकेट टीम के बीच खेला गया जिसमें जमुई जिला टीम ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर मात्र 94 रन ही बना सकी। जमुई टीम की ओर से संदीप ने सबसे अधिक 30 रन बनाया और विशाल ने 19 रन का योगदान दिया। वहीं खगड़िया टीम की ओर से साजन ने 4ओवर में 15 रन खर्च कर 2 विकेट झटक लिया। 

           वहीं छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी खगड़िया की टीम ने 13 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया। खगड़िया टीम की ओर से सर्वप्रिय ने नावाद 27 रन और  साजन ने नावाद 10 रन का योगदान दिया। जमुई टीम की ओर से धनंजय ने 2 विकेट झटका। 

           खगड़िया टीम की ओर से गेंदबाज साजन के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बाँका जिला फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष विश्वजीत कुमार सिंह के द्वारा मेन ऑफ दि मैच स्वरुप कप प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर शिव नारायण झा, सूरज कुमार, विमल राय, सोनू कुमार सिंह, लाल मणि मिश्रा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। रंजीत राय और सरफराज ने अच्छी अंपायरिंग की और स्कोरर के रूप में मदन कुमार ने सराहनीय योगदान दिया।  * के पी चौहान, बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। बाँका के वरिष्ठ एवं जुझारू नेता बाँकेबिहारी को बाँका के लोकप्रिय सांसद गिरधारी यादव ने अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर बाँका के जद यू कार्यकर्ताओं को एक सुनहरा तोहफा दिया है। इससे जद यू पार्टी में नया जोश, नई उमंग,नई उम्मीदों के गुब्बारे फूटने लगे हैं। 

               बाँकेबिहारी के सांसद प्रतिनिधि बनने पर जद यू के कार्यकारी अध्यक्ष रितेश चौधरी, जद यू के वरिष्ठ नेता जगदीश यादव, सेख इकराम, पंकज यादव, पुनेश्वर मंडल, अनिल चौधरी, कौशल कुमार सिंह सहित दर्जनों नेताओं खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बाँकेबिहारी जी के सांसद प्रतिनिधि बनने पर सरकार  द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं और पार्टी संगठन में तो मजबूती आएगी ही, कार्यकर्ताओं और सांसद के बीच ये सेतु का का काम करेंगे। * के पी चौहान, बाँका।


Read More»

thumbnail

Mumbai Local Train: एक फरवरी से Local में आम लोग कर सकेंगे सफर, रेलमंत्री पीयूष गोयल ने दी इजाजत...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


आखिरकार 9 महीने के लंबे इंतजार के बाद मुंबईवासियों के लिए लोकल ट्रेन की सेवा शुरू की जाएगी। महाराष्ट्र सरकार के निवेदन स्वीकार करते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आम जनता को निर्धारित समय के दौरान लोकल ट्रेन में यात्रा की अनुमति दे दी है। सरकार ने अपने इस पत्र में लिखा था कि लोकल ट्रेन में आम आदमी को ऐसे समय में सफर करने की इजाजत दी जाए, जिससे लोकल में ज्यादा भीड़ भाड़ ना होने पाए। इस वजह से अब सुबह पहली लोकल शुरू होने से लेकर सुबह 7 बजे तक, दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक और रात 9 बजे से लेकर आखिरी लोकल सेवा चलने तक लोगों को यात्रा करने की अनुमति दी गई है।


रेलवे स्टेशन और लोकल ट्रेन में भीड़ भाड़ ना हो। इसलिए सुबह 7 बजे से लेकर 12 बजे दोपहर तक और शाम को 4 बजे से लेकर 9 बजे तक के बीच लोकल ट्रेन में आम आदमी को सफर करने की इजाजत नहीं होगी।


नौ महीने से बंद थी लोकल सेवा

कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से तकरीबन 9 महीनों से आम आदमी को यात्रा करने की अनुमति नहीं थी। हालांकि तमाम राजनीतिक पार्टियों और नागरिक संगठन इस बात की मांग समय-समय पर सरकार से करते रहे थे। लेकिन कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए सरकार वेट एंड वॉच की मुद्रा में थी। हालांकि कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस बात के संकेत दिए थे कि आम आदमियों के लिए भी लोकल ट्रेन को जल्द ही शुरू किया जाएगा। जिसके तहत कुछ दिनों पहले पश्चिम रेलवे ने अपनी सभी लोकल सेवाओं को पूर्ण रूप से चलाना शुरू किया था। जिसके कुछ दिन बाद ही महाराष्ट्र सरकार ने यह फैसला आम जनता के हित में लिया है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 स्वराँजली संस्था के संयोजक अनिल रश्मि की नई पहल। 


-


पटना सिटी:अभी अभी भगत सिंह चौक पर 

राजा पुट्टु की नज़र ठंड से असीम 

काँपते हुए एक ग़रीब व्यक्ति पर 

नज़र पड़ी । राजा पूट्टू ने  संज्ञान में लेते हुए अनिल रश्मि  जी को फो़न किया ,

तुरंत इस बात पर संज्ञान लेते हुए 

संस्था के संयोजक अनिल रश्मि 

नें खादीयुक्त   दो   कंबल ठंड से 

पीड़ित राम जी यादव को दिया .

उसके पैर भी दो दिन पहले टूट गए 

हैं। स्थानीय गणेश प्रसाद यादव व 

अन्य नें मिलकर पैर का प्लास्टर 

कराया है। पीड़ित व्यक्ति नें ढ़ेर सारा आशीर्वाद दिया । वो खुले आसमान 

के नीचे रहने को विवश ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *फिरोजाबाद न्यूज़*


*जिले की शिक्षा व्यवस्था को सुद्रण करने के उद्देश्य से पालीवाल हॉल में आयोजित हुई कार्यशाला बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मिशन शिक्षण संवाद का आयोजन हुआ सम्पन्न पालीवाल हॉल में आयोजित हुआ मिशन शिक्षण संवाद कार्यशाला का आयोजन 

डायट प्राचार्य ओर बीएसए ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का किया शुभारम्भ कार्यशाला में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से शिक्षको के कार्यो को दर्शाया गया*


 रिपोर्टर दर्शन शर्मा फिरोजाबाद


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *उत्कृष्ट कार्य करने वाले, समाजसेवियों को सहयोग कल्याण समिति ने किया सम्मानित*

फिरोजाबाद। मंगलवार को 72 वें गणतंत्र दिवस पर समाज हित में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

भारतीय सहयोग कल्याण समिति उत्तर प्रदेश द्वारा समाज हित में उत्कृष्ट कार्य करने वाले और जरूरतमंद लोगों की मददगार बनने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष मूवी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें डॉ शिखा जैन डॉक्टर पूनम अग्रवाल डॉ गौरव अग्रवाल एवं सामाजिक कार्यकर्ता अमित गुप्ता को कोरोना योद्धा एवं आदर्श नागरिक सम्मान से विभूषित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष मूवी शर्मा ने कहा कि जो लोग स्वयं को छोड़कर समाज हित में कार्य करते हैं और जरूरतमंदों की मदद करते हैं ऐसे लोगों को समिति द्वारा सम्मानित किया गया है साथ ही हर सामाजिक संस्था को ऐसे लोगों को सम्मानित करना चाहिए। कार्यक्रम में प्रदेश सचिव दर्शन शर्मा उप सचिव सौरभ शर्मा जितेंद्र शर्मा संगठन मंत्री ताजवार फातिमा दीपिका सैनी राखी प्रियंका जयकुमार आदि शामिल रहे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। लोकतंत्र की असली शक्ति आपका मत है, इसलिए इसके प्रति जागरूक बनें और अपने मत का सही उपयोग करें। उपरोक्त बातें एम यू सी सी  के निदेशक राजीक राज ने आज  ' राष्ट्रीय मतदाता दिवस ' पर अपने संवोधन में कहा। 

           आज एम यू सी सी  के प्रांगण में ' राष्ट्रीय मतदाता दिवस ' समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक राजीक राज ने किया। इस मौके पर समाजसेवी संतोष कुमार, उपेन्द्र सिंह, प्रीतम कुमार सिंह सहित दर्जनों छात्र- छात्राएँ उपस्थित थे। 

       इन सभी ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मतदाताओं को अपने आप को, अपने मत के शक्ति को पहचाना होगा, तब ही हम अपने मत का सही उपयोग कर पाएँगे। इन सभी ने कहा कि समय आने पर अपने मत का सही उपयोग सही उम्मीदवारों के पक्ष में करें, किसी के बहकावे नहीं आएँ । * के पी चौहान, बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *फ़िरोज़ाबाद ब्रेकिंग*


*जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की छवि धूमिल करने में लगे हुए कोटला रोड चौकी इंचार्ज*


*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की कड़ी मेहनत से अवैध गांजा और अवैध शराब पर शक्ति लगी हुई है*


*फ़िरोज़ाबाद में गणतंत्र दिवस के दिन भी बिचती रही है शराब*


*थाना उत्तर के चौकी इंचार्ज कोटला रोड का इस ओर नहीं रहता कोई भी ध्यान*


*ठेके के बराबर में बनी टाट की दुकान में से बिक रही है खुलेआम शराब*


*जबकि थोड़ी ही दूरी पर स्थापित है कोटला रोड पुलिस चौकी* 


*थाना कोतवाली उत्तर के  कोटला रोड के बम्बा चौराहे का मामला*



*जितेंद्र शर्मा (रिपोर्टर)

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top