thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह  तोमर


सिरमौर जिला की नवगठित पंचायतों की निर्वाचक नामावली  के लिए सभी खण्ड विकास अधिकारियों को पुनरीक्षण प्राधिकारी किया नियुक्त:-डा. परूथी


जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर डा. आर.के. परूथी द्वारा आदेश जारी किए गए है जिसमें जिला सिरमौर मंे पंचायती राज सस्थाओं की नवगठित व नवगठन में शामिल ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावली  के लिए सभी खण्ड विकास अधिकारियों को पुनरीक्षण प्राधिकारी नियुक्त किया गया है।

  आदेशानुसार जिला सिरमौर की 65 नवगठित व नवगठन में शामिल ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावली तैयार की जा रही है जिसका जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रारूप-1 पर प्रकाशन किया जाना है। इस निर्वाचक नामावली में किसी भी प्रकार की शुद्धीकरण सम्बन्धि दावे व आक्षेप नियुक्त किए गए पुनरीक्षण प्राधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए जा सकते है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 उत्तरप्रदेश

सिद्धार्थनगर//




नेहरू युवा केंद्र द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

खुनियांव,सिद्धार्थनगर

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू  युवा केंद्र सिद्धार्थ नगर के तत्वावधान में विकास खंड खुनियाँव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे महात्मा गांधी  स्वच्छता एवंम श्रमदान कार्यक्रम  के तहत वुक्षारोपण का अभियान चलाया गया जिसमें मुख्य अतिथि डा• पी• एन यादव(प्रभारी  चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुनियाँव) द्वारा वृक्षारोपण किया गया  इस अवसर पर डा• पी• एन यादव ने कहा कि अगर हम वास्तव में जीवित रहना चाहते हैं और अच्छे जीवनयापन करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए। ऑक्सीजन लेने और कार्बन डाइऑक्साइड को छोड़ने के अलावा पेड़ पर्यावरण से अन्य हानिकारक गैसों को अवशोषित करते हैं जिससे वायु शुद्ध और ताज़ी बनती है। जितने हरे-भरे पेड़ होंगे उतना अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन होगा और अधिक विषैली गैसों को यह अवशोषित करेंगे।इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आशीष श्रीवास्तव एवं मनीष  श्रीवास्तव रामपाल चौधरी, विनय श्रीवास्तव,विनोद श्रीवास्तव, रमाकान्त चौधरी,पूजा, स्वेता धीरज, अनूप पाण्डेय आनंद कुमार, विशेष गौतम व युवा मंडल के लोग मौजूद रहे।



रिपोर्ट

सुमित शर्मा।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत  सिंह  तोमर


सिरमौर जिला के शिलाई  विधान सभा की  ग्राम पंचायत कांटी मशवा के कांटी गाँव के ग्रामीणों ने शिलाई के विधायक ठाकुर हर्ष वर्धन चौहान  का जोरदार स्वागत किया गया. उन्होंने यहाँ पर अपनी विधायक निधि से 3 लाख की राशि द्वारा  बनाए गए महिला मंडल भवन का लोकार्पण किया, नवयुवक मण्डल कांटी को ₹25000 सहयोग राशि, भंडार भवन के लिए सहयोग उचित राशिप्रदान की गावँ के लंबित पेयजल व सिंचाई परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करवाने के लिए विभाग को सख्त निर्देश दिए जाएंगे. हर्ष वर्धन चौहान ने भाजपा सरकार द्वारा लिए गए जनविरोधी निर्णयों की कड़ी आलोचना की....उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों की सरकार है, क्योंकि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान इस सरकार ने आम जनता को राहत पहुंचाने के बजाय, बस किरायाबिजली पानी सब चीजें महंगी कर दी है. इस मौके पर  जिला सिरमौर कांग्रेस कमेटी महासचिव  अमर सिंह कपूर, जिला कांग्रेस सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर इंदर सिंह राणा, शिलाई मंडल, महासचिव मामराज कपूर, शिलाई मण्डल महासचिव जय सिंह ठाकुर, कांटी मशवा पंचायत की प्रधान श्रीमती दुर्गा देवी, महिला मंडल कांटी की प्रधान नीमा देवी, सचिव निशा देवी, श्यामा देवी, आशा देवी, मामराज ठेकेदार, दयाराम, सुंदर सिंह, पूर्व प्रधान जगत सिंह, प्रेम सिंह, तोता राम इत्यादि मौजूद रहे.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 विधानसभा क्षेत्र की मतगणना कल सारी तैयारियां पूरी 


        बाँका। बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना कल प्रारंभ होगी। जिला प्रशासन इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है। मतदान केन्द्र से लेकर  चौक-चौराहे पर अर्ध सैनिक बलों तैनाती कर दी गई है। 

          ज्ञात हो कि बाँका जिले में पाँच विधानसभा क्षेत्र हैं। इनमें से अमरपुर और बेलहर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना जिला मुख्यालय के समीप डायट भवन में की जाएगी। जबकि बाँका, धोरैया और कटोरिया विधानसभा क्षेत्र की मतगणना स्थानीय पी बी एस काॅलेज में बनाए गए मतदान केन्द्रों पर की जायेगी। 

मतगणना के लिए 14 - 14 टेबल लगाए गए हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक ने सभी मतगणना केन्द्र का मुआयना कर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सूहष॔ भगत को उचित दिसा निर्देश दे दिए हैं।  * के पी चौहान बाँका।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 उत्साही युवाओं द्वारा छठ पूजा के लिए की गई घाटों की साफ-सफाई 

  बाँका। लोक आस्था का महापर्व छठ यहाँ काफी हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया जाता है। दीपावली के छह दिन बाद छठ पूजा मनाया जाता है, लेकिन यहाँ के उत्साही युवाओं ने  10 दिन पहले से ही घाटों की साफ-सफाई कर अपने-अपने पूजा स्थल को छेक 

 भी लिया है। 

          हालांकि प्रशासन की ओर से छठ पूजा के लिए अभी कोई सूचना या जानकारी नहीं दी गई है और न ही नगर परिषद के अधिकारी को घाटों की साफ-सफाई के लिए कोई निर्देश जारी किया गया है। बाबजूद यहाँ के उत्साही युवाओं द्वारा कर सेवा के माध्यम से घाटों की साफ-सफाई कर छठ पूजा की मनाने की तैयारी प्रारंभ कर दिया है । हो भी क्यों नहीं यह हिन्दुओं का सबसे बड़ा पर्व जो है। 

       वैसे वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर प्रशासन द्वारा कोई पावंदिया

 लगायी जा सकती है। चूंकि प्रशासनिक अमला-कफला अभी देश का महा पर्व विधानसभा के चुनावी प्रक्रिया में उलझी हुई है, इसलिए उनका इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। *के पी चौहान बाँका।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गोपालगंज

कुचायकोट प्रखंड के जलालपुर रेलवे क्रॉसिंग को बंद किया गया

 कुचायकोट प्रखंड के जलालपुर में आज दिनांक 8 11 2020 को जलालपुर  तरेया  सुजान   के माध्यम किमी 47/4:5  मैं स्थिति समपार   संख्या 16  यातायात पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार  हम  अधो हस्ताक्षरीगज  समय 10:00 उपस्थित हुए उक्त समपार को आज   दिनांक 8 11 2020 को समय 15:00 बजे सड़क यातायात के लिये  रेल  केन्सीग लगाकर  बंद कर दिया गया है लाइन संख्या 01/ 02/ 03/  का चेक टेल निकाल दिया गया है समपार के अन्दर रोड सरफेस को तोडकर रेल पथ पर सधारण प्रोफाइल तैयार कर दिया गया है समपार 26c  तरेया  सुजान  याई   तथा समपार जं0 09c  सिपाया हाल्ट को दिवाली एवं छठ पूर्व को ध्यान में रखते हुए प्रसतावित  तिथि निरस्त की उपरोक्त कार्यक्रम में सीo सेoईo कार्य तमकुही रोड 02+03सी0 से0 ई0 पी0 के तमकुही रोड 02+24 रे0 सु0 ब थावे 01+05    मौके पर वरीय पदाधिकारी रहे मौजूद स्टेशन अधीक्षक जलालपुर फिरोज आलम स0 उ0 नि 0 रे0 स0 बल थावे ए सो रिन  सी 0 से 0 ई0 कार्य तमकुही रोड   सी 0 से0  ई0 रे0 पथ तमकुही रोड  राकेश कुमार राव 

सी0 से0 ई0 विधुत थावे  सतेन्द साह   स्थानीय थाना  कुचायकोट के उमेश चौकीदार कुचायकोट से दीपक दुबे की रिपोर्ट.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 तेजस्वी प्रसाद यादव  का जन्मदिन स्लम बस्तियों में बच्चो के बीच मनाया गया। 


तेजस्वी प्रसाद यादव के जन्मदिन के शुभ अवसर पर स्लम बस्तियों में बच्चो के बीच कलम ,कॉपी,बांटा गया एबं केक काटा गया। 



सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट पटना के साथ राजा कुमार पुट्टू की रिपोर्ट। 


पटना सिटी 9 नवंबर 2020

बिहार विधानसभा में निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष एवं बिहार के भावी मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी का जन्मदिन आज राष्ट्रीय जनता दल पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के तत्वधान में  स्लम बस्ती के बच्चों के बीच शिक्षा का प्रसार एवं भाईचारा के संदेश के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्लम के गरीब बच्चों के बीच  केक काटकर राजद नेताओं ने कलम ,कॉपी ,पेंसिल आदि पठन-पाठन सामग्री वितरण किया।  इस अवसर पर पूर्व पार्षद सह पूर्व प्रदेश महासचिव बलराम चौधरी, वरिष्ठ राजद नेता मोहम्मद जावेद ,पूर्व निगम पार्षद धर्मेंद्र प्रसाद मुन्ना,पटना महानगर प्रवक्ता साबिर अली ,मोहम्मद

शाहिन अनवर, मोहम्मद शानू ,बबलू जायसवाल ,मोहम्मद टिंकल, मोहम्मद पिंकू ,भूषण माली ,कुंदन माली,देवेंद्र राय ,रवि कुमार ने कहा कि आने वाला कल समाज के पिछड़े शोषित एवं वंचित समाज के लिए नया सवेरा और बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार की नई उम्मीद लेकर आने वाला है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 श्रद्धा, भक्ति एवं लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत के सफल एवं सुचारु आयोजन सुनिश्चित कराने हेतु प्रमंडलीय आयुक्त, पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं जिला पदाधिकारी श्री कुमार रवि ने  पूजा समिति के प्रतिनिधियों एवं वार्ड काउंसिलर के साथ हिंदी भवन सभागार में बैठक की।


सिविल सर्जन पटना के द्वारा वर्तमान समय में पटना ज़िले में ख़ासकर पटना शहर में कोविड के लगातार संक्रमण के मामलों को देखते हुए छठ जैसे पर्व में अत्यधिक भीड़ को नियंत्रित करने की आवश्यकता पर बल दिया है तथा सार्वजनिक स्थलों पर कोविड संबंधी सावधानी एवं सजगता बनाए रखने का अनुरोध किया है। तदनुसार आगामी छठ पर्व के अवसर पर छठ घाटों पर पूजा के आयोजन के संबंध में पूजा समिति के प्रतिनिधियों से आवश्यक विचार विमर्श  तथा उनका सुझाव लिया गया।


बैठक में  पूजा समिति के करीब सभी प्रतिनिधियों ने कोरोना के वर्तमान दौर में छठ घाटों पर भीड़ भाड़ नहीं लगाने तथा सुरक्षित पूजा करने हेतु अपने-अपने घर पर ही छठ व्रतियों को पूजा का आयोजन करने संबंधी सुझाव दिए गए तथा इस आशय का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने की पद्धति एवं उपायों से अवगत कराया गया ताकि अधिकाधिक श्रद्धालु भक्तों को इस आशय से संबंधित जानकारी प्राप्त हो सके।साथ ही निम्न सुझाव भी प्राप्त हुए-


कोविड काल में पूजा की आस्था के साथ साथ सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए। 


यथासंभव घर पर ही छठपूजा का आयोजन किया जाना श्रेयस्कर होगा। 


विशेषकर बुजुर्ग व्यक्तियों एवं बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए उन्हें सुरक्षित रूप से घर पर रहने की आवश्यकता है। 


लोगों को घर पर पूजा का आयोजन करने संबंधी बातों का  सरकारी एवं गैर सरकारी स्तर पर

जागरूक करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।


नगर निगम के परिचालित सफाई वाहन पर जिंगल के माध्यम से वार्डवार  प्रचार प्रसार कराने का सुझाव दिया गया ।


अधिकाधिक श्रद्धालु भक्तों तक छठ व्रत के घर पर आयोजन करने हेतु मीडिया द्वारा जनहित में प्रचारित करने का सुझाव  दिया गया।


सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिंग, बैनर ,पोस्टर द्वारा भी प्रचार-प्रसार करने को कहा गया।


वार्ड काउंसलर द्वारा इस आशय के बारे में वार्डवार डोर टू डोर  लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता जताई गई।


घर पर छठ करने में असमर्थ व्रतियों को घाटों पर सशर्त  छठ व्रत करने संबंधी निर्णय लेने का सुझाव भी दिया गया।


कुछ प्रतिनिधि ने छोटे घाटों पर छठ व्रत के आयोजन के लिए बंद करने तथा बड़े पाट वाले घाटो पर आयोजन करने संबंधी सुझाव दिए गए ।


 छठ व्रत के अवसर पर सभी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर रोक लगाने का सुझाव दिया गया। 


 बैठक में बताया गया कि उच्च स्तरीय निर्णय प्राप्त होने पर उपर्युक्त प्रतिबंध के सम्बंध में निर्देश जारी किए जाएँगे। लेकिन तब तक घाटों पर तैयारी की जाए तथा व्रतियों को सुविधा अनुसार घर पर छठ करने के सम्बंध में प्रेरित किया जाए। यह भी अवगत कराया जाए कि नगर निगम के माध्यम से घर तक शुद्ध गंगा जल आपूर्ति की जाएगी। 


बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त ने छठ महापर्व की आस्था के साथ-साथ कोविड सुरक्षा का भी ध्यान रखना तथा कोरोना खतरा के बारे में भी लोगों को जागरुक एवं प्रेरित करने को कहा। 


आयुक्त ने पटना नगर निगम के नगर आयुक्त को छठ पर्व के अवसर पर साफ सफाई की सुदृढ़ व्यवस्था करने हेतु विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया।



अपने घरों में छठ करने वाले छठ व्रती के लिए घर तक टैंकर से गंगा जल उपलब्ध कराने हेतु प्लान बनाने तथा टीम गठित करने का निर्देश दिया गया।


साथ ही संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को प्लान बनाने तथा  वाहन के माध्यम से यथासंभव घर पर सुरक्षित पूजा करने संबंधी प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया ।


बैठक में नगर आयुक्त श्री हिमांशु शर्मा, उप विकास आयुक्त श्री रिची पांडेय, अपर समाहर्ता राजीव श्रीवास्तव सहित पूजा समिति के प्रतिनिधिगण तथा कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail

Regarding Announcement of Haj 2021 by Union Minister for Minority Affairs Shri Mukhtar Abbas Naqvi at Haj House, Mumbai today...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Regarding Announcement of Haj 2021 by Union Minister for Minority Affairs Shri Mukhtar Abbas Naqvi at Haj House, Mumbai today:






Mumbai, 07 Nov, 2020: Online application process for Haj 2021 starts today with Union Minister for Minority Affairs Shri Mukhtar Abbas Naqvi announcing Haj 2021 with significant changes keeping in view the Corona pandemic.


While announcing Haj 2021 at Haj House, Mumbai today, Shri Naqvi said that national-international Protocol Guidelines due to Pandemic Position will be implemented and followed strictly during the Haj 2021. The last date of applying for Haj 2021 is 10th December, 2020. The people can apply online, offline and through Haj Mobile App.


Shri Naqvi said that Haj 2021 is scheduled for June-July 2021, and the entire Haj process is being held according to the necessary guidelines issued by the Saudi Arabia Government and the Government of India in view of Corona Pandemic to ensure health and well-being of the people in India and Saudi Arabia. The Haj 2021 process has been chalked out after deliberations among Ministry of Minority Affairs, Ministry of Health, Ministry of External Affairs, Ministry of Civil Aviation, Haj Committee of India, Indian Embassy in Saudi Arabia and India’s Consul General in Jeddah and other agencies keeping in view all aspects of the pandemic challenges.


Shri Naqvi said that the arrangements for Haj 2021 have been made under special circumstances with special norms, rules and regulations, eligibility criteria, age restrictions, health and fitness requirements and other relevant conditions of the Saudi Arabia Government amid the Corona pandemic.  


Shri Naqvi said that the entire Haj travel process has been done with significant changes in view of the pandemic. These include accommodation, period of stay of pilgrims, transportation, health and other facilities both in India and Saudi Arabia.


Shri Naqvi said that all the necessary guidelines for Haj 2021 amid Pandemic position from the Saudi Arabia Government will be implemented strictly. There may be changes in age criteria for performing Haj due to the Corona pandemic. Each pilgrim will have to undergo Corona test 72 hours before Haj journey as per prevailing international air travel protocol.  Each pilgrim will have to submit a PCR test certificate issued by approved laboratory with a negative result before journey to Saudi Arabia.


Shri Naqvi said that keeping in view the Pandemic position and feedback received from Air India and other agencies, embarkation points for Haj 2021 have been reduced to 10. Earlier, there were 21 Haj embarkation points across the country. For Haj 2021, the 10 embarkation points are- Ahmedabad, Bengaluru, Cochin, Delhi, Guwahati, Hyderabad, Kolkata, Lucknow, Mumbai and Srinagar.  


Ahmedabad embarkation point will cover entire Gujarat; Bengaluru will cover entire Karnataka; Cochin (Kerala, Lakshadweep, Puducherry, Tamil Nadu, Andaman & Nicobar); Delhi (Delhi, Punjab, Haryana, Himachal Pradesh; Chandigarh, Uttarakhand, Rajasthan, western districts of Uttar Pradesh); Guwahati (Assam, Meghalaya, Manipur, Arunachal Pradesh, Sikkim, Nagaland); Kolkata (West Bengal, Odisha, Tripura, Jharkhand, Bihar); Lucknow (all parts of Uttar Pradesh except western parts); Mumbai (Maharashtra, Goa, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Daman & Diu, Dadra & Nagar Haveli) and Srinagar embarkation point will cover Jammu-Kashmir, Leh-Ladakh-Kargil.


The application filled for Haj 2020 by women under without “Mehram” (male companion) category is valid for Haj 2021 also. Besides new forms are also being accepted from the women, who wants to perform Haj 2021 without “Mehram”. All the women under “without Mehram” category will be exempted from the lottery system.


Royal Vice Consul General of Saudi Arabia in Mumbai, Mohammad Abdul Karim Al-Enazi; senior officials of Union Ministry of Minority Affairs; Haj Committee of India CEO Shri M. A. Khan and other dignitaries were present on the occasion.

Reporter - Shahid Alam Mumbai 

Read More»

thumbnail

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी द्वारा हज 2021 की घोषणा किये जाने की प्रेस विज्ञप्ति..

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी द्वारा हज 2021 की घोषणा किये जाने की प्रेस विज्ञप्ति:









मुंबई, 07 नवम्बर, 2020: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी द्वारा कोरोना चुनौतियों के मद्देनजर बड़े बदलावों के साथ हज 2021 की घोषणा के साथ ही आज से हज 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।


हज हाउस, मुंबई में हज 2021 की घोषणा करते हुए श्री नकवी ने कहा कि हज 2021 में पैंडेमिक पोजीशन के मद्देनजर राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय प्रोटोकॉल गाइडलाइन्स का मुस्तैदी से पालन किया जायेगा। हज 2021 के लिए आवेदन पत्र जमा किये जाने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2020 है। हज के लिए आवेदन, ऑनलाइन और मोबाइल एप्प के जरिये एवं ऑफलाइन माध्यम से किये जा सकेंगे।


श्री नकवी ने कहा कि हज 2021 जून-जुलाई के महीने में होना है। संपूर्ण हज प्रक्रिया, सऊदी अरब की सरकार एवं भारत सरकार द्वारा कोरोना आपदा के मद्देनजर तय किये जाने वाले पात्रता मानदंड, आयु मानदंड, स्वास्थ्य परिस्थिति एवं अन्य जरुरी दिशानिर्देशों के अनुसार हो रही है। लोगों की सेहत, सुरक्षा और सऊदी अरब सरकार के दिशानिर्देशों को प्राथमिकता देते हुए और अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, हज कमेटी, सऊदी अरब में भारतीय एम्बेसी, जेद्दा में भारतीय कॉन्सुल जनरल आदि द्वारा गहन मंत्रणा के बाद हज 2021 की संपूर्ण प्रक्रिया तय की गई है।


श्री नकवी ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए हज व्यवस्थाओं में बड़े पैमाने पर परिवर्तन किया गया है। इनमें भारत एवं सऊदी अरब में आवास, सऊदी अरब में हज यात्रियों के ठहरने की अवधि, यातायात, स्वास्थ्य एवं अन्य व्यवस्थाएं शामिल हैं।


श्री नकवी ने कहा कि हज 2021 के सम्बन्ध में सऊदी अरब सरकार द्वारा जारी अन्य दिशानिर्देशों का भी पालन किया जायेगा। आयु मानदंडों में कोरोना के कहर को देखते हुए बदलाव हो सकता है। अंतर्राष्ट्रीय हवाई सफर प्रोटोकॉल के तहत हज पर जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को हज यात्रा से 72 घंटे पहले कोरोना टेस्ट करवाना जरुरी होगा। नेगेटिव परिणाम आने पर ही हज यात्रा पर जाने की अनुमति दी जाएगी।


श्री नकवी ने कहा कि कोरोना पैंडेमिक पोजीशन और एयर इंडिया सहित विभिन्न एजेंसियों से प्राप्त फीडबैक के चलते इम्बार्केशन पॉइंट्स की संख्या जो पहले 21 थी वह हज 2021 के लिए 10 रहेगी। हज 2021 के लिए 10 इम्बार्केशन पॉइंट्स निर्धारित किये गए हैं- अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोच्चि, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और श्रीनगर। 


अहमदाबाद एम्बार्केशन पॉइंट से गुजरात के सभी हज यात्री; बेंगलुरु से (कर्नाटक के सभी हज यात्री); कोच्चि से (केरल, लक्षद्वीप, पुड्डुचेर्री, तमिलनाडु, अंडमान एवं निकोबार); दिल्ली से (दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तराखंड, राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश के पश्चिम क्षेत्र); गुवाहाटी से (असम, मेघालय, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, नागालैंड); हैदराबाद से (आँध्र प्रदेश, तेलंगाना); कोलकाता से (पश्चिम बंगाल, ओडिशा, त्रिपुरा, झारखण्ड, बिहार); लखनऊ से (पश्चिम उत्तर प्रदेश को छोड़ कर उत्तर प्रदेश के अन्य सभी क्षेत्र); मुंबई से (महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दमन और दीव, दादर व नगर हवेली) एवं श्रीनगर से (जम्मू-कश्मीर, लेह-लद्दाख-कारगिल) के हज यात्री यात्रा करेंगे। 


श्री नकवी ने कहा कि बिना "मेहरम" (पुरुष रिश्तेदार) के हज पर जाने वाली महिलाओं के हज 2020 के लिए किये गए आवेदन हज 2021 के लिए भी मान्य रहेंगे, इसके साथ नए आवेदन करने वाली महिलाओं को भी हज 2021 पर बिना लॉटरी के जाने की व्यवस्था की गई है। 


हज 2021 की घोषणा के अवसर पर मुंबई में सऊदी अरब के रॉयल वाईस कौंसल जनरल मोहम्मद अब्दुल करीम अल-एनाज़ी, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, हज कमेटी ऑफ इंडिया के सीईओ श्री एम. ए. खान एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

संवाददाता- शाहिद आलम मुंबई 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज सुबह 8:00 बजे  कोतवाली चौक के समीप सहायक थाना नवादा बाजार के एसआई नसीम खान के द्वारा  181 बोतल रॉयल स्टैग 375ml का और कैप्टन ब्लू 48 बोतल 750ml का और 153 बोतल कैप्टन ब्लू 375ml का और कैप्टन ब्लू 334 बोतल 180ml का टोटल 221 लीटर  शराब की जब्ती की गई चालक गिरफ्तार रामकृष्ण यादव पिता योगेंद्र यादव घर लोचनी थाना बसंतराय जिला गोड्डा झारखंड एक गाड़ी भी जब्ती की गई   प्याजो टेंपो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 10 जी 5281 को भी गिरफ्तार किया गया इंडिया न्यूज़ नेटवर्क से किशोर कुणाल का रिपोर्ट


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। बाँका नगर परिषद में चेयरमैन पद को लेकर  लगभग एक वर्ष से चला आ रहा उठा- पटक का खेल आज उस वक्त समाप्त हो गया जब समाहरणालय सभाकक्ष में नगर परिषद पदाधिकारी के उपस्थिति में चेयरमैन पद के चुनाव में पूर्व वाइस चेयरमैन संतोष कुमार सिंह निरबिरोध चुन लिए गए। 

         ज्ञात हो कि बाँका नगर परिषद क्षेत्र में कुल 26 सदस्य हैं ।इसमें से एक सदस्य अनिल सिंह जो पहले वाइस चेयरमैन थे, उनकी सदस्यता रद्द हो गया है। बचे 25 सदस्यों में 3 सदस्य किसी कारणवश अनुपस्थित 

 रहे। बचे 22 सदस्य चुनाव कक्ष उपस्थित थे और सभी ने संतोष कुमार सिंह के प्रति अपनी आस्था जताई और संतोष कुमार सिंह निरबिरोध चेयरमैन चुन लिए गए। सभाकक्ष में ही  नगर परिषद के पदाधिकारी ने श्री सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। 

         तत्पश्चात चेयरमैन संतोष कुमार सिंह ने बाहर लोगों को बताया कि यहाँ जो भी छुटे हुए कार्य हैं उसे शीघ्र पूरा किया जाएगा। फिर हमलोग  बैठक कर सभी पार्षदों से राय- मसविरा कर अन्य कार्यो में गति दी जाएगी। 

         संतोष कुमार सिंह के चेयरमैन बनने पर बाँका के उद्योगपति राजीव कुमार सिंह, कन्हैया डोकानियाँ, सहित धनंजय सिंह, विनोद साह, पुनेसर मंडल, विष्णु कुमार चक्रवर्ती,कुमार सेनापति, आलोक झा, समरेन्द्र प्रसाद, संजीव कुमार सिन्हा, मुबारक हुसैन आदि ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब बाँका नगर परिषद क्षेत्र का द्रुत गति से विकास होगा।  * के पी चौहान बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 रिपब्लिक भारत टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की हुई गिरफ्तारी के खिलाफ आईजेए बिहार नाम खोला मोर्चा

- बिहार के सभी जिलों में 

अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी के प्रदर्शन जारी


- इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन शाखा बिहार पीएम व गृह मंत्री और सीएम को दिया अल्टीमेटम 



पटना  रिपब्लिक भारत टीवी चैनल के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी महाराष्ट्र पुलिस के द्वारा किया गया है । जो कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है। यह बाते इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सम्राट ने कहा कि

स्वतंत्र प्रेस के लोग अगर आज अर्नब के समर्थन में खड़े नहीं होते हैं, तो आप राजनीतिक रूप से फासीवाद के समर्थन में हैं। आप भले ही उन्हें पसंद नहीं करते हों, आप उनको चाहे मान्यता नहीं देते हों, भले ही आप उनकी उपस्थिति को नजर अंदाज करते हों लेकिन अगर आप चुप रहे तो आप दमन का समर्थन करते हैं। अगर अगले शिकार आप होंगे, तो फिर कौन बोलेगा?'

 अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी तथा पत्रकारों पर बढ़ते अत्याचार के मुद्दे को लेकर पूरे मे जन आन्दोलन चलेगा।

प्रदेश उपाध्यक्ष  सह बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार मिथिलेश कुमार ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए हम सभी पत्रकारो को बड़ी से बड़ी कुर्बानियां क्यों नहीं देना पड़े। हम सभी अर्णब गोस्वामी की बाइज्जत रिहाई के लिए सड़क से लेकर सदन तक चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पूरे राज्य में संगठन के द्वारा चरनवद्ध तरीके से  धरना प्रदर्शन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि संगठन से जुड़े सभी सदस्य घटना के विरोध में काला बिल्ला लगा कर कार्य कर विरोध जताएंगे।मौके पर संगठन के वरिष्ठ सदस्य मनीष कुमार सहित प्रदेश इकाई  के 

उपाध्यक्ष.संतोष कुमार गुप्ता 

प्रदेश महासचिव.. सनोबर खान, प्रदेश कोषाध्यक्ष  नसीम रब्बानी ,विश्वनाथ गुप्ता, 

मलय नाथ मिश्रा सहित अन्य  पत्रकार नेताओं ने महाराष्ट्र सरकार के इस कारनामे को धिक्कारते हुए निंदा किया है। वही सदस्य राकेश रोशन,रणजीत कुमार सिन्हा,राजेन्द्र कुमार ,सुल्तान अख्तर सहित दर्जनों पत्रकारों ने केंद्र सरकार से हस्तक्षेप कर गोस्वामी की रिहाई की मांग की है।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top