thumbnail

मालदा मंडल द्वारा इको पार्क में श्रमदान अभियान का आयोजन.,

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मालदा मंडल द्वारा इको पार्क में श्रमदान अभियान का आयोजन

संवाददाता - शाहिद आलम




पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने आज मालदा के इको पार्क में श्रमदान अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य *स्वच्छता, पर्यावरणीय स्थिरता और हरे-भरे रेलवे परिवेश* को बनाए रखने की सामूहिक जिम्मेदारी को प्रोत्साहित करना था।


इस कार्यक्रम का नेतृत्व *मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (DRM), श्री मनीष कुमार गुप्ता* ने किया। इस अवसर पर मंडल के वरिष्ठ शाखा अधिकारियों, रेलवे कर्मचारियों और पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन (ERWWO), मालदा की सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


*पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन (ERWWO), मालदा की अध्यक्षा, श्रीमती मनीषा गुप्ता* ने भी स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेकर स्वच्छ और हरित पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया।


सभा को संबोधित करते हुए DRM श्री मनीष कुमार गुप्ता ने स्वच्छता और सतत विकास की संस्कृति को बढ़ावा देने में ऐसी पहलों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने रेलवे कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि समाज की एक साझा जिम्मेदारी है।


मालदा मंडल भविष्य में भी ऐसे अभियानों के आयोजन के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे अधिक से अधिक लोग स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित हो सकें।

Read More»

thumbnail

ज़ी टीवी और एण्डटीवी ने पेश किया अपना नया रियलिटी शो - ‘शादी मुबारक: फेरे और फन अनलिमिटेड‘!

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

ज़ी टीवी और एण्डटीवी ने पेश किया अपना नया रियलिटी शो - ‘शादी मुबारक: फेरे और फन अनलिमिटेड‘!

संवाददाता - शाहिद आलम








ज़ी टीवी और एण्डटीवी लेकर आ रहे हैं टेलीविजन पर शादी का सबसे बड़ा जश्न - ‘शादी मुबारक: फेरे और फन अनलिमिटेड‘। इसका प्रसाररण 22 मार्च से होगा। इस शो में पांच मशहूर इंफ्लुएंसर जोड़ियों की असली शादियों का सफर दिखाया जाएगा। इसमें प्यार, परिवार और भारतीय शादियों का भरपूर मजा होगा और आपको हंसी-मजाक, ढेर सारा ड्रामा और दिल को छू लेने वाले कई पल देखने को मिलेंगे।  


टेलीविज़न पर इस भव्य सेलिब्रेशन से पहले, शाॅपर्स स्टाॅप ने एक शानदार इवेंट में अपने खास वेडिंग कलेक्शन को पेश किया, जिसने शो के लिए परफेक्ट माहौल तैयार किया है। मार्क रॉबिन्सन द्वारा कोरियोग्राफ किए गए इस फैशन शो में हल्दी और मेहंदी के रंगीन परिधानों से लेकर शाही वेडिंग आउटफिट्स और डेस्टिनेशन वेडिंग के ट्रेंडी एवं खूबसूरत स्टाइल्स तक सबकुछ देखने को मिला। शो की पांच इंफ्लुएंसर जोड़ियां: सना ग्रोवर और स्वधीत चतुर्वेदी, हर्षित अरोड़ा और वंशिका गाबा, रुपाली हसीजा और विजय कांबले, डॉली शाह और शुभम चैरसिया, तथा प्रशांत कपूर और मनीता रल्हान भी रैंप पर नजर आईं। उन्होंने आधुनिक भारतीय शादियों की खूबसूरती को बखूबी पेश किया, जहां परंपरा और ट्रेंडी स्टाइल का बेहतरीन संगम देखने को मिला। 


आशीष सहगल, चीफ ग्रोथ ऑफिसर, ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड, ने इस नए शो को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा, ‘‘ज़ी हमेशा से भारतीय दर्शकों के लिए समृद्ध सांस्कृतिक और भावनात्मक रूप से जुड़ा मनोरंजन पेश करने में अग्रणी रहा है। हमारा नया शो ‘शादी मुबारक: फेरे और फन अनलिमिटेड‘ भारतीय शादियों की खूबसूरती, पारिवारिक रिश्तों और परंपराओं को सेलिब्रेट करने वाला एक शानदार प्रयास है। भारतीय शादियां भव्य, रंगीन और जोश से भरपूर होती हैं, और हमने शादी की इस पूरी यात्रा के रोमांच, ड्रामा और हास्य को दर्शकों तक सबसे प्रामाणिक तरीके से पहुंचाने की कोशिश की है। शाॅर्पस स्टॉप के साथ हमारी साझेदारी बिल्कुल सही मेल है, क्योंकि यह शो न सिर्फ एंटरटेनमेंट बल्कि वेडिंग फैशन ट्रेंड्स को भी खूबसूरती से जोड़ता है। मैं हमारे सभी स्पॉन्सर्स का स्वागत करता हूं और मुझे पूरा भरोसा है कि यह मंच ब्रांड्स के लिए लाखों दर्शकों से जुड़ने का एक बेहतरीन अवसर साबित होगा।‘‘ 


विष्णु शंकर, चीफ क्लस्टर ऑफिसर, एण्डटीवी, जिंग, बिग मैजिक और अनमोल ने शो को लेकर उत्साह जताते हुए कहा, ‘‘शादी मुबारकःफेरे और फन अनलिमिटेड’ सिर्फ एक रियलिटी शो नहीं, बल्कि भारत की सबसे प्रिय परंपरा का भव्य उत्सव है। कॉमेडी, ड्रामा और गहरी भावनाओं के अनूठे मिश्रण के साथ, यह शो भारतीय शादियों के जादू को खूबसूरती से समेटे हुए है। इसमें पांच अनोखी प्रेम कहानियों को दो रोमांचक एपिसोड्स में पेश किया जाएगा। इसके जरिये, हम दर्शकों को एक यादगार सफर पर ले जा रहे हैं। इसकी शुरूआत शनिवार को होगी और रविवार को एक शानदार ग्रैंड फिनाले के साथ इसका समापन होगा। यह निश्चित रूप से एक यादगार अनुभव होगा। शाॅपर्स स्टॉप के साथ हमारी साझेदारी इस शो के आकर्षण को और बढ़ाती है, इसमें शादी की मनोरंजन कहानियां और खूबसूरत वेडिंग वियर को दिखाया जाएगा। साथ मिलकर, हम एक भव्य अनुभव पेश कर रहे हैं, जिसमें प्यार और शादी के उत्सव को बढ़िया तरीके से दिखाया जाएगा।‘‘ 


लोकप्रिय इंफ्लुएंसर कपल हर्षित अरोड़ा और वंशिका गाबा ने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा, ‘‘हर दिन की छोटी-छोटी खुशियों को अपने फॉलोअर्स के साथ साझा करने से लेकर अपनी असली शादी को टेलीविजन पर देखने तक, यह सफर हमारे लिए किसी सपने से कम नहीं रहा! बतौर कंटेंट क्रिएटर्स, हम खास पलों को खुद से रचने के आदी हैं, लेकिन इस बार कैमरों ने हमारे असली जज्बात, हमारा प्यार और हमारे बड़े दिन की जादुई यादों को बिल्कुल वास्तविक अंदाज़ में कैद किया। हमारी फैमिली बहुत खुश है, और हमारी सोशल मीडिया कम्युनिटी भी इस पल को हमारे साथ जीने के लिए उतनी ही उत्साहित है! इस शो की पूरी टीम का दिल से धन्यवाद, जिन्होंने इसे मुमकिन बनाया। यह किसी भी कपल के लिए सच में एक सपना पूरा होने जैसा है!‘‘


प्रशांत कपूर और मनीता रल्हान ने कहा, ‘‘इंफ्लुएंसर होने के नाते हम अपनी जिंदगी के हर खास पल को ऑनलाइन शेयर करते हैं, लेकिन कभी नहीं कल्पना नहीं की थी कि हमारी शादी पूरे देश के सामने टेलीविजन पर आएगी! यह एक ऐसा सपना है, जिसके बारे में हमने सोचा भी नहीं था, और अब यह हमें और हमारे फॉलोअर्स को एक अनोखा अनुभव दे रहा है। हमारे फॉलोअर्स हमेशा हमसे हमारी शादी के अपडेट्स मांगते थे, और अब वे दिल को छू लेने वाले हर पल को हमारे साथ जी पाएंगे। हमारी फैमिली इस अनुभव को लेकर बेहद उत्साहित है, और इस शो ने हमारी शादी के सफर को और भी जादुई बना दिया है। हमारी प्रेम कहानी को अमर बनाने का यह खूबसूरत मौका देने के लिए हम शो के निर्माताओं का दिल से शुक्रिया अदा करते हैं!‘‘ 


डॉली शाह और शुभम चैरसिया ने कहा, ‘‘हमने हमेशा से अपने दर्शकों के साथ वास्तविक और ऐसा कंटेंट साझा करने में यकीन किया है, जिनके साथ वे जुड़ाव महसूस कर पायें, लेकिन यह अनुभव हमारी कल्पना से परे है। हमारी शादी जो पहले ही हमारे लिए एक सपना थी, अब टेलीविजन पर खूबसूरती से कैद किया गया एक उत्सव बन गई है। ऐसा लग रहा है, जैसे यह सब सपना है। हमारे फॉलोअर्स इस सफर में हमारे साथ रहे हैं, और अब वे हमारी भावनाओं, परंपराओं और इस जादुई पल को हमारे साथ जियेंगे। हमारे परिवार बेहद खुश (और थोड़ा स्टार-स्ट्रक भी) थे, और हम उन सभी का दिल से शुक्रगुजार करते हैं, जिन्होंने इसे हमारे निजी और डिजिटल सफर का एक यादगार पड़ाव बना दिया!‘‘ 


रूपाली हसीजा और विजय कांबले ने कहा, ‘‘सोशल मीडिया हमेशा से हमारे जीवन का एक बड़ा हिस्सा रहा है, लेकिन हमने कभी नहीं सोचा था कि हम अपने सबसे कीमती पल यानी कि अपनी शादी को इतने भव्य स्तर पर शेयर कर पाएंगे! यह हमारे लिए सिर्फ अपने परिवार के साथ नहीं, बल्कि अपनी पूरी ऑनलाइन कम्युनिटी के साथ अपने प्यार का जश्न मनाने का मौका है। हमारे फॉलोअर्स से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया दिल छू लेने वाली है, क्योंकि वे हमारी शादी के अनूठे सफर का हिस्सा बन गए हैं! हमारे परिवार के लोग भावुक और उत्साहित थे कि यह सब ऑन-स्क्रीन कैसे दिखेगा। हम शो के निर्माताओं के बेहद आभारी हैं, जिन्होंने हमारी शादी को एक ऐसा अनुभव बना दिया जिसे हम हमेशा संजोकर रखेंगे!‘‘‘ 


सना ग्रोवर और स्वधीत चतुर्वेदी ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारी शादी, जो हमारी जिंदगी के सबसे निजी एवं भावुक पलों में से एक है, उसे राष्ट्रीय टेलीविजन पर इतनी भव्यता से दिखाया जाएगा। हमारे परिवार बेहद उत्साहित थे और यह देखने के लिए उत्सुक भी थे कि सब कुछ कैसे होगा। इस अनमोल अवसर के लिए पूरी टीम का दिल से धन्यवाद, जिन्होंने हमारी प्रेम कहानी को एक खूबसूरत याद में बदल दिया, जिसे अब पूरी दुनिया देखेगी!‘‘ 


‘शादी मुबारक: फेरे और फन अनलिमिटेड‘ में प्यार, हंसी, और भव्य शादियों का आनंद लीजिए! 22 मार्च से हर शनिवार और रविवार, शाम 7ः30 बजे,

 सिर्फ ज़ी टीवी और एण्डटीवी पर!

Read More»

thumbnail

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से भागलपुर के मौलाना चक एवं तातारपुर रेलवे क्रॉसिंग़ रास्ते को पूर्व की तरह बहाल रखने की मांग रिजवान खान ने की

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से भागलपुर के मौलाना चक एवं तातारपुर रेलवे क्रॉसिंग़ रास्ते को पूर्व की तरह बहाल रखने की मांग रिजवान खान ने की 


संवादाता।फैजुल शेख 

भागलपुर, बिहार समाजिक कार्यकर्ता रिज़वान खान ने  प्रधानमन्त्री श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी से निवेदन करते हुए कहा है कि बिहार के भागलपुर शहर में भागलपुर जंक्शन के नज़दीक  मौलाना चक स्थित हज़रत शाहबाज मोहम्मद भागलपुरी रहमतुल्ला अलैय की दरगाह और मस्जिद जो लगभग 450 चार सौ पच्चास वर्ष पुरानी है, इनकी दरगाह पर मुगल बादशाह शाहजहां बादशाह बनने से पहले हज़रत शाहबाज मोहम्मद भागलपुरी रहमतुल्ला अलैय से मिलने आये थे, हज़रत शाहबाज मोहम्मद भागलपुरी रहमतुल्ला अलैय भागलपुर में वालियों के बादशाह हैं, इन के दरबार पर आने वाले हर की मुराद पूरी होती है,हज़रत के दरबार में हाजरी देने के लिये हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी धर्मों के लोग आते हैं,हज़रत शाहबाज मोहम्मद भागलपुरी रहमतुल्ला अलैय के दरबार में देश के माननीय रेल मंत्री, माननीय रेलराज्य मंत्री , कई केंद्रीय मंत्री, महामहिम राज्यपाल, बिहार के कई माननीय मुख्यमंत्री, बहुत सारे लोकसभा सांसद, राज्य सभा सांसद, विधायक भी अपनी हाजरी दे चुके है, हज़रत के दरगाह पर हर गुरुवार और शुक्रवार को बहुत ज्यादा संख्या में जनता अकीदतमंद की भीड़ लगती है , लोग दूर दूर से इन के दरबार में हाजरी देने आते है,हज़रत के वार्षिक उर्स पर लाखों की संख्या में भीड़ दरगाह में लगती है ,जिस में देश भर के लोग आते हैं, प्रधानमंत्री जी देश में अंग्रेजी हुकूमत ने जब दिल्ली से हावड़ा को राजधानी बनाने जारही थी तो उस समय दिल्ली से भागलपुर होते हुए हावड़ा जाने के लिए भागलपुर में रेल पटरी बिछाने और स्टेशन बनाने के लिये इनको जमीन की जरूरत पड़ी तो हज़रत शाहबाज मोहम्मद भागलपुरी रहमतुल्ला अलैय के खानदान के उस समय के सज्जादा नशी से अंग्रेजी शासन ने रेलवे लाइन बिछाने और स्टेशन बनाने के जमीन देने का आग्रह किया था, तो सज्जादा नशी ने अपने भागलपुर की तरक्की के लिये अपनी जमीन रेलवे पटरी बिछाने और स्टेशन बनाने के लिये दान कर दिया था, भागलपुर में रेल पटरी बिछने और स्टेशन बनने के सैंकड़ों वर्षों पहले से 1 एक रास्ता हज़रत शाहबाज मोहम्मद भागलपुरी रहमतुल्ला अलैय के गद्दी घर तातारपुर से मौलाना चक जाने के लिये बना हुआ था, 2 दूसरा रास्ता तातारपुर से मौलाना चक हज़रत शाहबाज मोहम्मद भागलपुरी रहमतुल्ला अलैय की दरगाह एवं मस्जिद जाने के लिए बना हुआ था, अंग्रेजी शासन ने तातारपुर और मौलाना चक के दोनों रास्तों पर रेल पटरी बिछा कर इसे रेलवे क्रॉसिंग़ रास्ता बना दिया था,जो अंग्रेजी हुकूमत के सैंकड़ों वर्षों क बाद भी दोनों रास्तों पर रेलवे क्रॉसिंग़ रास्ता आज भी मौजूद हैं,इन दोनों रेलवे क्रॉसिंग़ रास्ता से हर दिन 50 मोहल्ला की बड़ी आबादी  हजारों जनता के आने जाने का एक ही मुख्य रास्ता है, इस रास्ते से रोजाना हजारों की संख्या में जनता आती जाती है, अंग्रेजी हुकूमत ने भागलपुर में रेलवे पटरी बिछाने के समय भागलपुर जंक्शन स्टेशन और प्लेटफार्म रेलवे क्रासिंग के नज़दीक होने के कारण मानव सहित सुरक्षा गेट नहीं दिया था,जो अब तक वैसे ही दोनों रेलवे क्रॉसिंग़ रास्ता चल रहा है, इन दोनों रेलवे क्रॉसिंग़ का रास्ता लोगों के आने जाने से खराब होने पर रेलवे की ओर से जल्द ठीक नहीं किया जाता है , जनता के कहने पर रेलवे के अधिकारी का जब मन करता है, तब वह क्रासिंग रास्ता को ठीक करवाते हैं, महोदय नंबर 1  तातारपुर से मौलाना चक गद्दी जाने वाले रेलवे क्रॉसिंग रास्ते में 1965 के आसपास में रेलवे की ओर से फूट ओवर ब्रिज का बनाया गया था, जो कुछ वर्षों तक चला,लेकिन सीढ़ी का मेंटनेंस नहीं होने के कारण फुट ओवर ब्रिज खत्म होकर खत्म हो गया , नबर 2 तातारपुर से मौलाना चक हज़रत शाहबाज मोहम्मद भागलपुरी रहमतुल्ला अलैय की दरगाह मस्जिद पर जाने वाले रेलवे क्रॉसिंग़ रास्ता पर अगर माल गाड़ी काफी समय तक रूकी रहने पर रेलवे कर्मचारियों की तैनाती रहती थी, जिस से वह माल गाड़ी के डब्बा को रेलवे क्रॉसिंग़ रास्ता से पीछे हटाने का काम करते थे,,ताकि अकीदतमंद और श्रद्धालु मस्जिद दरगाह पर जाने वालों के साथ आम लोग भी अपने घर की ओर आसानी आ जा सकें,

अतः आप श्रीमान महोदय से हम आग्रह करते हुए मांग करते है कि भागलपुर जंक्शन के नज़दीक बने मौलाना चक,एवं तातारपुर  के दोनों रेलवे क्रॉसिंग़ रास्ता को यथावत बरकरार रखते हुए इस के रास्ते को पक्का कर इस पर मानव सहित सुरक्षा गेट लगवाने की कृपा करें,इस कार्य के लिये हम और पूरी जनता आप के सदा आभारी बने रहेंगे,

Read More»

thumbnail

Newly Constructed RPF Barrack Inaugurated at Malda....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Newly Constructed RPF Barrack Inaugurated at Malda

Reporter - Shahid Alam 


In a significant step towards strengthening security infrastructure and enhancing the well-being of Railway Protection Force (RPF) personnel, *Shri Manish Kumar Gupta, Divisional Railway Manager (DRM), Malda*, inaugurated the *newly constructed RPF Barrack* in Malda today.


The inauguration ceremony was graced by the presence of Divisional Security Commissioner Shri A.K. Kullu, along with other senior Branch Officers of Malda Division. The new barrack is equipped with modern facilities, ensuring a comfortable and secure environment for the RPF personnel who play a crucial role in safeguarding railway assets and ensuring passenger security.


Addressing the gathering, DRM Shri Manish Kumar Gupta emphasized the importance of providing better infrastructure for the RPF, acknowledging their dedication to maintaining law and order within railway premises. He reiterated the commitment of Malda Division towards improving security measures and welfare initiatives for railway staff.


Following the inauguration, an inspection of the new facility was conducted, during which *DRM/Malda* interacted with RPF personnel to understand their needs and concerns, further boosting their morale.

Read More»

thumbnail

सुरक्षित यात्रा हेतु मालदा मंडल द्वारा रेलवे ट्रैक के किनारे अग्नि सुरक्षा उपायों को किया गया सुदृढ़....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सुरक्षित यात्रा हेतु मालदा मंडल द्वारा रेलवे ट्रैक के किनारे अग्नि सुरक्षा उपायों को किया गया सुदृढ़

संवाददाता - शाहिद आलम


गर्मियों की शुरुआत के साथ ही सूखी घास और वनस्पति के कारण रेलवे ट्रैक के किनारे आग लगने का खतरा काफी बढ़ जाता है। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और रेल परिचालन को सुचारू बनाए रखने के लिए, पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने व्यापक अग्नि रोकथाम अभियान शुरू किया है।


*मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता* के नेतृत्व में *भागलपुर और जमालपुर* सहित संवेदनशील खंडों में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे की विशेष टीमें, मैनुअल और यांत्रिक उपकरणों से लैस होकर, रेलवे ट्रैक के किनारे से सूखी घास, झाड़ियों और वनस्पति को हटाने के कार्य में सक्रिय रूप से लगी हुई हैं।


अग्नि सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए रेलवे कर्मचारियों और रेलवे परिसरों के आसपास रहने वाले स्थानीय नागरिकों के बीच नियमित निरीक्षण और जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। साथ ही, संभावित अग्नि खतरों की पहचान और रोकथाम के लिए रेलवे ट्रैक की गश्त और निगरानी को तेज किया गया है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन और अग्निशमन विभाग के साथ घनिष्ठ समन्वय बनाया गया है।


रेलवे प्रशासन यात्रियों और आम जनता से अपील करता है कि वे रेलवे ट्रैक के पास जलती हुई सिगरेट फेंकने, कचरा जलाने या अन्य किसी भी ऐसी गतिविधि से बचें जिससे आग लगने की संभावना हो। साथ ही, रेलवे परिसर की स्वच्छता और सुरक्षा सुनिश्चित करने में स्थानीय समुदायों से सहयोग करने की भी अपील की जाती है।


मालदा मंडल एक सुरक्षित और संरक्षित रेलवे वातावरण बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे रेल परिचालन निर्बाध रूप से जारी रहे और यात्रियों को एक आरामदायक यात्रा अनुभव प्राप्त हो। यह पहल पूर्व रेलवे की सुरक्षा, दक्षता और जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करती है। रेलवे प्रशासन जनता से अनुरोध करता है कि वे रेलवे परिसर को स्वच्छ और अग्नि-मुक्त बनाए रखने में सहयोग करें।

Read More»

thumbnail

भागलपुर किऊल एवं भागलपुर साहेबगंज रूट पर अतिरित लोकल ट्रेन चलाने के साथ इन रुटो पर चल रही लोकल ट्रैनों में अतिरिक्त डब्बा जोड़ने के संबंध में।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भागलपुर किऊल एवं भागलपुर साहेबगंज रूट पर अतिरित लोकल ट्रेन चलाने के साथ इन रुटो पर चल रही लोकल ट्रैनों में अतिरिक्त डब्बा जोड़ने के संबंध में।


संवादाता।फैजुल शेख 

भागलपुर बिहार, समाजिक कार्यकर्ता रिज़वान खान ने रेल।मंत्री माननीय अश्विनी वैष्णव जी से निवेदन करते हुए कहा है कि भागलपुर किऊल एवं भागलपुर साहेबगंज रूट पर लोकल ट्रेनें जो चलाई जारही है,उस में बहुत कम डब्बा लगा हुआ है,जिस से इन ट्रैनों में यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा अधीक हो जाती है ,लोकल ट्रैनों में ज्यादातर मजदूर एवं रोजाना काम करने वाले लोग आते जाते है, लोकल ट्रेन में लोगों को बैठने की तो क्या खड़े होने की भी जगह नहीं मिलती है, ट्रेन में ज्यादा भीड़ होने के कारण बहुत सारे यात्रियों को अपनी यात्रा बीच में ही छोड़नी पड़ती है,सब से ज्यादा ट्रेन में बुजुर्ग महिला और पुरुष यात्रियों को उठाना में पड़ता है, महोदय भागलपुर किऊल एवं भागलपुर साहेबगंज रूट में लोकल ट्रैनों की संख्या भी बहुत कम है ,जिस से रेल यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना हर दिन करना पड़ रहा हैं, यात्रियों को लोकल ट्रेन के लिए स्टेशन में काफी इंतेज़ार करना पड़ रहा है ,

रिज़वान खान ने श्रीमान महोदय से आग्रह करते हुए मांग करते हैं कि भागलपुर किऊल एवं भागलपुर साहेबगंज रूट पर चल रही लोकल ट्रैनों में 20 डब्बा लगाया जाय,ताकि किसी भी यात्रियों को ट्रेन में सीट और जगह ना मिलने के कारण अपनी यात्रा को बीच में छोड़ना पड़े,साथ ही भागलपुर किऊल एवं भागलपुर साहेबगंज रूट पर हर एक घंटे पर लोकल ट्रेन चलाने की कृपा कि जाय, ताकी रेल यात्रियों अपनी ट्रेन के लिये स्टेशन पर लम्बा इंतेज़ार न करना पड़े,इस कार्य के लिये हम आप श्रीमान महोदय के सदा आभारी बने।

Read More»

thumbnail

बुनकर एवं उद्यमियों को मिला मार्केट प्लेस*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बुनकर एवं उद्यमियों को मिला मार्केट प्लेस

संवादाता।फैजुल शेख 













भागलपुर, 11 मार्च 2025. रेशम भवन के 54 स्टॉल्स को भागलपुर के बुनकर और उद्यमियों को मार्केट प्लेस के रूप में दिया गया। यह स्टॉल एक महीने के लिए निःशुल्क दिया जा रहा है, जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा तय किए गए किराए के आधार पर उनसे किराया लिया जाएगा।

    जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के कर कमलों से फीता काटकर इसका उद्घाटन किया गया।

यह स्टॉल एक महीने के लिए मुफ्त में दिया जा रहा है, जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा तय किए गए किराए के आधार पर उनसे किराया लिया जाएगा। इस अवसर पर, कुछ कागजी प्रक्रियाएं जैसे कि किराया नामा आदि भी बनवाए जाएंगे।

   यह पहल जिला प्रशासन द्वारा बुनकर और उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए की जा रही है। हस्तकरघा और पावर लूम बुनकरों को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा रेशम भवन में स्टॉल्स प्रदान किए जा रहे हैं।

   इस पहल का उद्देश्य हस्तकरघा और पावर लूम बुनकरों को अपने उत्पादों को बेचने के लिए एक उपयुक्त मंच प्रदान करना है, जिससे वे अपने व्यवसाय को बढ़ावा दे सकें और अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकें।

    इस अवसर पर बुनकरों एवं रेशम से जुड़े उद्यमियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि रेशम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उसके स्वरूप एवं डिजाइन में आमूल चूल परिवर्तन करना होगा। रेशम वस्त्र की मांग विश्व भर में है, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश इसका बहुत बड़ा बाजार है, इसके साथ ही इसे अन्य देशों में भी निर्यात किया जा सके, इस कदर इसे विकसित करने की जरूरत है। इसके लिए इसके स्वरूप और डिजाइन में परिवर्तन करना होगा। श्रावणी मेला के दौरान यहां लगभग 2 करोड़ श्रद्धालु आते हैं, उनके वस्त्र के लिए भी डिजाइन किया जा सकता है। यह रेशम बुनकरों एवं उद्यमी उद्यमियों को सोचने की जरूरत है। श्रावणी मेला के दौरान रेशम वस्त्र का अच्छा व्यवसाय किया जा सकता है। उन्होंने एसबीआई के अधिकारियों से भी इस संबंध में वार्ता की है कि रेशम से जुड़े व्यवसाय को सुल्तानगंज में बढ़ावा दिया जाए।

    इस अवसर पर संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि रेशम की मांग विश्व भर में है भागलपुर की पहचान रेशम से है, आज प्रतियोगिता का बाजार है इसलिए अपने रेशम वस्त्र उत्पाद और उसकी डिजाइन को बेहतर बनाना होगा।

    कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक उद्योग सुश्री खुशबू कुमारी ने किया। 


संयुक्त निदेशक ज्ञान संपर्क,

 भागलपुर।

Read More»

thumbnail

माहे रमजान में 10 वर्ष के दिलनवाज और 6 वर्ष की इनकी बहन उमरा परवेज रोजा रख रही है,

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

माहे रमजान में 10 वर्ष के दिलनवाज और 6 वर्ष की इनकी बहन उमरा परवेज रोजा रख रही है,

संवादाता।


फैजुल शेख 

रमजान के मुबारक महीने का दिन चल रहा है,इस मुबारक दिन बड़े हो या बच्चे अपनी तरफ से अल्लाह को खुश करने के लिये इबादत में लगे हुए हैं, मोहम्मद दिलनवाज खान उम्र 10 वर्ष इनकी छोटी बहन उमरा परवेज 6 वर्ष की है , यह तातारपुर भागलपुर के रहने वाले हैं,दोनों भाई बहन CE ACADEMY स्कूल भागलपुर में पढ़ाई कर रहे हैं दोनों बच्चे अपनी स्कूली शिक्षा के साथ रमजान के मुबारक दिनों में दोनों भाई बहन रोजा रखने के साथ कुरान की तिलावत और तस्बीह कर रहे है, इनके पिता परवेज खान और मां तमन्ना अपने बच्चों के रोजा रखने पर खुश है,इन दोनों का कहना हैं कि दुनियां की शिक्षा के साथ दिन की भी शिक्षा बच्चों में दिलाना बहुत ज़रूरी है,जिस से समाज में भाईचारा और प्रेम कायम रहे ,

Read More»

thumbnail

भागलपुर जंक्शन सेंट्रल केबिन मौलाना चक रेलवे क्रॉसिंग़ के पास अंडर पास पुल के निर्माण कि मांग रिजवान खान ने की।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर जंक्शन सेंट्रल केबिन मौलाना चक रेलवे क्रॉसिंग़ के पास अंडर पास पुल के निर्माण कि मांग रिजवान खान ने की।



संवादाता।


फैजुल शेख 


भागलपुर, बिहार समाजिक कार्यकर्ता रिज़वान खान ने माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी को पत्र लिखकर मांग की है के पूर्व रेलवे मालदा डिविजन के अंतर्गत में पड़ने वाले भागलपुर जंक्शन के सेंट्रल केबिन मौलाना चक का रेलवे क्रॉसिंग़ रास्ता देश की आजादी के समय से भीं पहले बना हुआ है, भागलपुर में रेल पटरी बिछाने और स्टेशन बनाने के लिये जमीन अंग्रेज़ी हुकूमत को हज़रत शाहबाज मोहम्मद राहमुल्ला अलैय भागलपुरी के खानदान की ओर से दी गई ,आज हज़रत के खानदान की दी गई हुई जमीन पर भागलपुर में रेल पटरी बिछी हुई है ,और भागलपुर जंक्शन स्टेशन बना हुआ है, भागलपुर जंक्शन सेंट्रल केबिन के सामने मौलाना चक रेलवे क्रॉसिंग़ रास्ता के दक्षिण ओर हज़रत शाहबाज मोहम्मद राहमुल्ला अलैय भागलपुरी की दरगाह और शाहजहांनी मस्जिद है,मौलाना चक रेलवे क्रॉसिंग़ रास्ता से हज़रत की दरगाह और मस्जिद में लोग हर समय आते जाते है, इसी मौलाना चक रेलवे क्रॉसिंग़ रास्ता से दक्षिण से उत्तर क्षेत्र की ओर से रोजाना हजारों आम लोगों का आना जाना हज़रत शाहबाज मोहम्मद के समय से बना हुआ है,जो आज भी जारी है ,इस मौलाना चक रेलवे क्रॉसिंग़ रास्ता पर अंग्रेजों के समय से कोई सुरक्षा गेट नहीं दिया गया था,आज भी इस रेलवे क्रॉसिंग़ से ऐसे ही लोगों का आना जाना बना हुआ है, महोदय मौलाना चक रेलवे क्रॉसिंग़ का रास्ता बहुत ही जरूरी हो गया है,इस रेलवे क्रॉसिंग़ रास्ता से मस्जिद दरगाह पर आने जाने वाले लोगों के साथ साथ भागलपुर की बहुत बड़ी आबादी का हर समय आना जाना होता है ,हम लोगों ने लगातार यह मांग करते आरहे हैं कि मौलाना चक रेलवे क्रॉसिंग़ रास्ता को दुरुस्त पक्का कर रेलवे गेट लगाया जाय,ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने से बचाव हो सके, साथ ही रेल एवं आम जन के जानमाल का नुकसान होने से रोका जासके , महोदय आप से हम विनती करते हुए मांग करते है कि मौलाना चक रेलवे क्रॉसिंग़ रास्ता के निकट अंडर पास पुल का जल्द से जल्द निर्माण करवाने की जाय, ताकी आम जनता को रेल पटरी रेलवे क्रॉसिंग़ का रास्ता पार कर के आने जाने किं ज़रूरत न पड़े,इस कार्य के लिये हम आपके सदा आभारी बने रहेंगे,

Read More»

thumbnail

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत भागलपुर में बैडमिंटन एवं तीरंदाजी प्रतियोगिता का होगा आयोजन*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत भागलपुर में बैडमिंटन एवं तीरंदाजी प्रतियोगिता का होगा आयोजन*


*राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी लेंगे भाग*


*सफलतापूर्वक प्रतियोगिता संपन्न करवाने को लेकर हुई बैठक*

संवादाता। फैजुल शेख 




फैजुल शेख 

भागलपुर 06 मार्च 2025, जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में *खेलो इंडिया यूथ गेम 2025* के अंतर्गत भागलपुर में बैडमिंटन (बालक एवं बालिका) तथा तीरंदाजी (बालक एवं बालिका) प्रतियोगिता का आयोजन 4 मई से 15 मई 2025 तक सैंडीस कंपाउंड में कराया जाएगा।

     प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी के साथ भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन, राष्ट्रीय खेल संघ, भारतीय खेल प्राधिकरण तथा खेल मंत्रालय के अधिकारी गण भागलपुर में पधारेंगे। भागलपुर के लिए यह गौरवमयी अवसर होगा।

      जिलाधिकारी ने बैठक में निर्देशित करते हुए कहा कि इस अवसर पर भागलपुर शहर एवं आयोजन स्थल की अच्छी तरह से साफ- सफाई कराई जाएगी ताकि ऐसा प्रतीत हो कि भागलपुर अपने आने वाले अतिथियों के स्वागत के लिए तैयार है। भागलपुर नगर निगम को यह जिम्मा दिया गया।

     इस दौरान शहर की यातायात व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे, ताकि खिलाड़ियों को एवं अतिथियों को आगमन स्थल से आयोजन स्थल तक आवागमन करने में सुगम सुविधा हो। 

    खिलाड़ियों एवं आगत अतिथियों का रेलवे स्टेशन, अवसान स्थल एवं खेल आयोजन स्थल पर बैंड बाजे और फूलों के गुलदस्ता के साथ पूरे गर्म जोशी से स्वागत किया जाएगा।

    आयोजन स्थल के लिए प्रकाश, ध्वनि प्रणाली  आवश्यक विद्युत उपकरण, बिजली आपूर्ति, हाई स्पीड नेट की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल और अस्थाई शौचालय की व्यवस्था, खिलाड़ियों एवं आगमन अतिथियों की सुरक्षा की व्यवस्था, खिलाड़ियों की पूर्ण उत्साह वर्धन करने हेतु पर्याप्त संख्या में दर्शकों की व्यवस्था, प्रतियोगिता का प्रचार प्रसार करने, आयोजन स्थल पर अस्थाई चिकित्सा दल की व्यवस्था, उनके अवसान हेतु प्रोटोकॉल के अनुसार कमरों की व्यवस्था, संपर्क पदाधिकारी नियुक्त करने, भीड़ प्रबंधन, वाहनों का आवागमन तथा पार्किंग की व्यवस्था करने हेतु अलग-अलग समिति बनाई गई ।

    बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक श्री शुभांक मिश्रा, अपर समाहर्ता श्री महेश्वर प्रसाद सिंह, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री धनंजय कुमार, जिला खेल पदाधिकारी श्री जय नारायण सिंह, सचिव, जिला बैडमिंटन संघ श्री सत्यजीत सहाय सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क,

      

Read More»

thumbnail

डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थि को कराया*गृह प्रवेश*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



 





*डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थि को कराया*गृह प्रवेश*

संवादाता। फैजुल शेख 


भागलपुर जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25, पूर्व में प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध लाभुक अमृता देवी, पंचायत खनकित्ता, प्रखंड सबौर द्वारा आवास का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। 

     5 मार्च 2025 को जिलाधिकारी, भागलपुर डॉ नवल किशोर चौधरी एवं उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह द्वारा चाबी हस्तानांतरित कर गृह प्रवेश कराया गया।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : संस्थापक दिवस के अवसर पर आज यानि 3 मार्च को लेकर एक तरफ जहां टाटा स्टील ने पूरी तैयारी कर ली है. वही पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने भी ट्रैफिक को लेकर नो एंट्री के समय में बदलाव कर दिया है. यह बदलाव 3 मार्च से लेकर 5 मार्च तक रहेगा। नए समय परिवर्तन के अनुसार दोपहर 3:00 बजे से लेकर रात्रि 12:00 बजे तक नो एंट्री तीन चार और पांच मार्च तक लागू रहेगा, जिसमें बसों को छोड़कर सभी भारी-वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक रहेगी।



वही ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे हैं और सुरक्षा को लेकर जुबली पार्क के आसपास के चौक चौराहो में भारी पुलिस बल की भी तैनाती रहेगी।इधर जुबली पार्क के गेट को भी 7 मार्च तक बंद रखा गया है,जिससे किसी भी प्रकार के वाहन प्रवेश न हो सके सिर्फ 5 मार्च तक ही पैदल दर्शनार्थी उसमें प्रवेश कर सकगे, जबकि 6 और 7 मार्च को लाइटिंग खोलने की सुरक्षा दृष्टिकोण से उसे पूरी तरह से बंद रखा गया है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : टाटा स्टील के संस्थापक जेएन टाटा की 186वीं जयंती की पूर्व संध्या पर जमशेदपुर में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने जुबली पार्क में श्रद्धांजलि अर्पित कर विद्युत सज्जा का उद्घाटन किया. इस दौरान चेयरमैन ने शहरवासियों को जेएन टाटा की जयंती की बधाई देते हुए कहा कि आज मुझे खुशी है, यह उनकी सोच का ही नतीजा है कि कंपनी लगातार ऊंचाइयों पर पहुंच रही है.


देश की आजादी से पहले स्टील उद्योग में औद्योगिक क्रांति लाने वाले दूरदर्शी जेएन टाटा की 186वीं जयंती पर टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने जमशेदपुर में विद्युत सज्जा का उद्घाटन किया. टाटा स्टील 3 मार्च को जेएन टाटा की जयंती को संस्थापक दिवस के रूप में मनाती है. हर साल शहर को आकर्षक रंग-बिरंगी लाइटिंग से सजाया जाता है.


आपको बता दें कि 3 मार्च 1839 को गुजरात में जन्मे जेएन टाटा बचपन से ही दूरदर्शी थे. सामाजिक, औद्योगिक और आर्थिक नीतियों में उनकी विशेष रुचि थी. उनके विजन ने भारत में इस्पात और ऊर्जा की नींव रखी. सौ साल से भी ज्यादा पुराना टाटा स्टील और जमशेदपुर शहर उनके सपनों का शहर है. हर साल 3 मार्च एक यादगार पल होता है. पूरे शहर के अलावा जुबली पार्क को खास तौर पर सजाया जाता है. पार्क में स्थापित जेएन टाटा की विशाल प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद 2 मार्च को लाइटिंग का उद्घाटन किया जाता है.


इधर, 186वीं जयंती की पूर्व संध्या पर जुबली पार्क में टाटा संस के चेयरमैन, टाटा स्टील के एमडी और जुस्को के एमडी समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे. चेयरमैन ने जैसे ही लाइटिंग का उद्घाटन किया, पूरा पार्क रंग-बिरंगी रोशनी में डूब गया. चेयरमैन और एमडी ने पार्क की विद्युत सजावट का अवलोकन किया. मौके पर टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने जेएन टाटा को श्रद्धांज


लि दी.

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top