माहे रमजान में 10 वर्ष के दिलनवाज और 6 वर्ष की इनकी बहन उमरा परवेज रोजा रख रही है,
संवादाता।
फैजुल शेख
रमजान के मुबारक महीने का दिन चल रहा है,इस मुबारक दिन बड़े हो या बच्चे अपनी तरफ से अल्लाह को खुश करने के लिये इबादत में लगे हुए हैं, मोहम्मद दिलनवाज खान उम्र 10 वर्ष इनकी छोटी बहन उमरा परवेज 6 वर्ष की है , यह तातारपुर भागलपुर के रहने वाले हैं,दोनों भाई बहन CE ACADEMY स्कूल भागलपुर में पढ़ाई कर रहे हैं दोनों बच्चे अपनी स्कूली शिक्षा के साथ रमजान के मुबारक दिनों में दोनों भाई बहन रोजा रखने के साथ कुरान की तिलावत और तस्बीह कर रहे है, इनके पिता परवेज खान और मां तमन्ना अपने बच्चों के रोजा रखने पर खुश है,इन दोनों का कहना हैं कि दुनियां की शिक्षा के साथ दिन की भी शिक्षा बच्चों में दिलाना बहुत ज़रूरी है,जिस से समाज में भाईचारा और प्रेम कायम रहे ,


0 comments: