*डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थि को कराया*गृह प्रवेश*
संवादाता। फैजुल शेख
भागलपुर जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25, पूर्व में प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध लाभुक अमृता देवी, पंचायत खनकित्ता, प्रखंड सबौर द्वारा आवास का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है।
5 मार्च 2025 को जिलाधिकारी, भागलपुर डॉ नवल किशोर चौधरी एवं उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह द्वारा चाबी हस्तानांतरित कर गृह प्रवेश कराया गया।




0 comments: