भागलपुर किऊल एवं भागलपुर साहेबगंज रूट पर अतिरित लोकल ट्रेन चलाने के साथ इन रुटो पर चल रही लोकल ट्रैनों में अतिरिक्त डब्बा जोड़ने के संबंध में।
संवादाता।फैजुल शेख
भागलपुर बिहार, समाजिक कार्यकर्ता रिज़वान खान ने रेल।मंत्री माननीय अश्विनी वैष्णव जी से निवेदन करते हुए कहा है कि भागलपुर किऊल एवं भागलपुर साहेबगंज रूट पर लोकल ट्रेनें जो चलाई जारही है,उस में बहुत कम डब्बा लगा हुआ है,जिस से इन ट्रैनों में यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा अधीक हो जाती है ,लोकल ट्रैनों में ज्यादातर मजदूर एवं रोजाना काम करने वाले लोग आते जाते है, लोकल ट्रेन में लोगों को बैठने की तो क्या खड़े होने की भी जगह नहीं मिलती है, ट्रेन में ज्यादा भीड़ होने के कारण बहुत सारे यात्रियों को अपनी यात्रा बीच में ही छोड़नी पड़ती है,सब से ज्यादा ट्रेन में बुजुर्ग महिला और पुरुष यात्रियों को उठाना में पड़ता है, महोदय भागलपुर किऊल एवं भागलपुर साहेबगंज रूट में लोकल ट्रैनों की संख्या भी बहुत कम है ,जिस से रेल यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना हर दिन करना पड़ रहा हैं, यात्रियों को लोकल ट्रेन के लिए स्टेशन में काफी इंतेज़ार करना पड़ रहा है ,
रिज़वान खान ने श्रीमान महोदय से आग्रह करते हुए मांग करते हैं कि भागलपुर किऊल एवं भागलपुर साहेबगंज रूट पर चल रही लोकल ट्रैनों में 20 डब्बा लगाया जाय,ताकि किसी भी यात्रियों को ट्रेन में सीट और जगह ना मिलने के कारण अपनी यात्रा को बीच में छोड़ना पड़े,साथ ही भागलपुर किऊल एवं भागलपुर साहेबगंज रूट पर हर एक घंटे पर लोकल ट्रेन चलाने की कृपा कि जाय, ताकी रेल यात्रियों अपनी ट्रेन के लिये स्टेशन पर लम्बा इंतेज़ार न करना पड़े,इस कार्य के लिये हम आप श्रीमान महोदय के सदा आभारी बने।


0 comments: