भागलपुर जंक्शन सेंट्रल केबिन मौलाना चक रेलवे क्रॉसिंग़ के पास अंडर पास पुल के निर्माण कि मांग रिजवान खान ने की।
संवादाता।
फैजुल शेख
भागलपुर, बिहार समाजिक कार्यकर्ता रिज़वान खान ने माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी को पत्र लिखकर मांग की है के पूर्व रेलवे मालदा डिविजन के अंतर्गत में पड़ने वाले भागलपुर जंक्शन के सेंट्रल केबिन मौलाना चक का रेलवे क्रॉसिंग़ रास्ता देश की आजादी के समय से भीं पहले बना हुआ है, भागलपुर में रेल पटरी बिछाने और स्टेशन बनाने के लिये जमीन अंग्रेज़ी हुकूमत को हज़रत शाहबाज मोहम्मद राहमुल्ला अलैय भागलपुरी के खानदान की ओर से दी गई ,आज हज़रत के खानदान की दी गई हुई जमीन पर भागलपुर में रेल पटरी बिछी हुई है ,और भागलपुर जंक्शन स्टेशन बना हुआ है, भागलपुर जंक्शन सेंट्रल केबिन के सामने मौलाना चक रेलवे क्रॉसिंग़ रास्ता के दक्षिण ओर हज़रत शाहबाज मोहम्मद राहमुल्ला अलैय भागलपुरी की दरगाह और शाहजहांनी मस्जिद है,मौलाना चक रेलवे क्रॉसिंग़ रास्ता से हज़रत की दरगाह और मस्जिद में लोग हर समय आते जाते है, इसी मौलाना चक रेलवे क्रॉसिंग़ रास्ता से दक्षिण से उत्तर क्षेत्र की ओर से रोजाना हजारों आम लोगों का आना जाना हज़रत शाहबाज मोहम्मद के समय से बना हुआ है,जो आज भी जारी है ,इस मौलाना चक रेलवे क्रॉसिंग़ रास्ता पर अंग्रेजों के समय से कोई सुरक्षा गेट नहीं दिया गया था,आज भी इस रेलवे क्रॉसिंग़ से ऐसे ही लोगों का आना जाना बना हुआ है, महोदय मौलाना चक रेलवे क्रॉसिंग़ का रास्ता बहुत ही जरूरी हो गया है,इस रेलवे क्रॉसिंग़ रास्ता से मस्जिद दरगाह पर आने जाने वाले लोगों के साथ साथ भागलपुर की बहुत बड़ी आबादी का हर समय आना जाना होता है ,हम लोगों ने लगातार यह मांग करते आरहे हैं कि मौलाना चक रेलवे क्रॉसिंग़ रास्ता को दुरुस्त पक्का कर रेलवे गेट लगाया जाय,ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने से बचाव हो सके, साथ ही रेल एवं आम जन के जानमाल का नुकसान होने से रोका जासके , महोदय आप से हम विनती करते हुए मांग करते है कि मौलाना चक रेलवे क्रॉसिंग़ रास्ता के निकट अंडर पास पुल का जल्द से जल्द निर्माण करवाने की जाय, ताकी आम जनता को रेल पटरी रेलवे क्रॉसिंग़ का रास्ता पार कर के आने जाने किं ज़रूरत न पड़े,इस कार्य के लिये हम आपके सदा आभारी बने रहेंगे,


0 comments: